व्यवसाय शुरू करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? - vyavasaay shuroo karate samay kin baaton ka dhyaan rakhana chaahie?

Author: Sakshi PandyaPublish Date: Tue, 25 Jun 2019 10:59 AM (IST)Updated Date: Mon, 01 Jul 2019 08:41 AM (IST)

छोटे बिजनेस की शुरुआत करने और उसे सफलतापूर्वक बरकरार रखने के लिए हमें क्या करना चाहिए। आइए उसी के बारे में जानते हैं

नई दिल्ली, पार्टनर कंटेंट। बिजनेस की शुरुआत करना, चाहे वह छोटा हो या बड़ा आसान काम नहीं है। इसमें पैसे के साथ-साथ समय और उर्जा की भरपूर खपत होती है। अगर आपने अपने बिजनेस की शुरुआत कर दी है तो यह आपके लिए एक सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है। लेकिन उस बिजनेस को बरकरार रख पाना एक बहुत ही बड़ी चुनौती है, जिसका सामना बहुत ही कम लोग कर पाते हैं। अब सवाल यह उठता है कि छोटे बिजनेस की शुरुआत करने और उसे सफलतापूर्वक बरकरार रखने के लिए हमें क्या करना चाहिए। आइए उसी के बारे में जानते हैं - 

रिसर्च है जरूरी : शुरुआती बिजनेस को आगे चलकर बरकरार न रख पाने की एक सबसे बड़ी वजह रिसर्च की कमी देखी गई है। कई बार लोग जोश-जोश में आकर या किसी को देखकर जल्दबाजी में बिजनेस करना शुरू कर लेते हैं। ऐसे में उन्हें आगे चलकर कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए यदि आप बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो सबसे पहले अपने समय का बहुत बड़ा हिस्सा रिसर्च पर लगाएं। क्योंकि आपका रिसर्च ही बताएगा कि आप अपने प्रोडक्ट या सर्विस को कितने समय के लिए मार्केट में सक्रिय रख सकते हैं।

पैसे का सही इस्तेमाल : यह बात सौ फीसदी सच है कि बिना कैपिटल आप बिजनेस की कल्पना भी नहीं कर सकते। लेकिन दूसरी ओर सच्चाई यह भी है कि बिजनेस में ज्यादा से ज्यादा पैसे लगाना भी सफलता की गारंटी नहीं है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने बिजनेस के नेचर को समझिए और जितना जरूरत हो उतना ही पैसा लगाइए। बिजनेस का स्वभाव हर पल बदलता रहता है। ऐसे में एक साथ इनवेस्ट करना समझदारी नहीं है। ऐसी परिस्थिति में आप किसी एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

समय देना : अगर आप बिजनेस की शुरुआत करने के बारे में सोच रहे हैं, तो यह तय है कि आपको अपने बिजनेस के लिए भरपूर समय देना होगा। क्योंकि शुरुआती दिनों में आपको कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा और इससे निपटने के लिए आपको भरपूर उर्जा भी लगानी पड़ेगी। इसके लिए आपके पास बेहतर टाइम मैनेजमेंट स्किल होना चाहिए, जो आपके बिजनेस के साथ-साथ आपकी सेहत के लिए एक अलार्म का काम करेगा। ऐसा इसलिए है, क्योंकि लोग अक्सर अपने काम में इतने बिजी हो जाते हैं कि अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान नहीं दे पाते।

टेक्नोलॉजी है अहम : आज के दौर को टेक्नोलॉजी का युग माना जाता है। इसलिए आज के समय में यदि आप सोच रहे हैं कि बिना तकनीक के इस्तेमाल से बिजनेस में सफल हो जाएंगे तो यह संभव नहीं है। देश में कई SME कंपनियां नवीनतम तकनीक को अपनाकर विकास की नई गाथा लिख रही हैं। अगर आप भी अपने छोटे बिजनेस की शुरुआत कर रहे हैं तो कुछ पैसा तकनीक के इस्तेमाल के लिए रखिए। क्योंकि तकनीक के इस्तेमाल से आप न केवल अपना समय बचा सकते हैं, बल्कि लागत कम करके लाभ भी कमा सकते हैं। कई कंपनियां तो ऐसी भी हैं, जो छोटे व्यपारियों को कंप्यूटर और दूसरे तकनीकी प्रोडक्ट कम दामों में देकर उनकी सहायता कर रही हैं। Dellउन्हीं में से एक है।

बता दें कि Dell ने कंप्यूटर रिफ्रेस प्रोग्राम के तहत पुराने कंप्यूटर को नए कंप्यूटर में बदलने की व्यवस्था की है। यह व्यवस्था दूसरे तकनीकी प्रोडक्ट के लिए भी है। Dell का मकसद है कि इससे आपकी ग्रोथ में किसी भी तरह की रुकावट न हो। अगर आप अपने तकनीकी प्रोडक्ट को अपग्रेड करवाते हैं तो आपको आकर्षक एक्सचेंज वैल्यू मिलेगा, और इसके कई फायदे हैं जैसे, इसके मूल्य पर दो गुना ज्यादा लाभ मिलेगा, अपग्रेड कराने पर कोई परेशानी नहीं होगी और डाटा सुरक्षित रहेगा व बेकार पड़े इलेक्ट्रोनिक समान से निजात मिलेगा। इसके अलावा इनके विश्वसनीय पार्टनर Cashifyऔर Yaantraहै। Dellपहला और इकलौता ऐसा ब्रांड है जो एक्सचेंज और अपग्रेड पर 2X फायदे देता है। Dell दूसरे तकनीकी ब्रांड्स के लिए भी ये ऑफर दे रहा है।

मार्केटिंग: तकनीक के अलावा आपको कुछ पैसा मार्केटिंग पर भी खर्च करना चाहिए। क्योंकि प्रचार के बिना आपके बिजनेस की गाड़ी रफ्तार नहीं पकड़ सकती है। बता दें कि आपके छोटे व्यवसाय या बिजनेस की सफलता के लिए मार्केटिंग आवश्यक है, खासकर यदि आप एक ऐसे क्षेत्र में काम कर रहे हैं, जहां पहले से ही एक ही तरह के प्रोडक्ट या सर्विस देने वाले व्यापारी मौजूद हों।

किसी भी बिजनेस की सफलता के लिए समय और धीरज की जरूरत होती है। आपको अपने बिजनेस को भरपूर समय देना होगा। अगर आप तकनीक के साथ-साथ अपना पूरा समय देते हैं व सही समय पर इनवेस्ट करते हैं तो आपको आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता।

लेखक - शक्ति सिंह

ये आर्टिकल DELL के साथ पार्टनर कॉन्टेंट का हिस्सा है और ये जागरण न्यू मीडिया के संपादकीय विचारों को नहीं दर्शाता

Edited By: Sakshi Pandya

कहते हैं की नौकरी से केवल घर की दाल रोटी चल सकती है लेकिन सपने पूरे नहीं हो सकते। यदि व्यक्ति को अपने सपने पूरे करने हों तो उसे बिजनेस करना चाहिए। यद्यपि वर्तमान में यह कहावत कुछ हद तक ही सटीक बैठती है वह इसलिए क्योंकि वर्तमान में लोग नौकरी करके भी न सिर्फ पैसे कमा रहे हैं बल्कि अपने सपने भी पूरे कर रहे हैं। लेकिन इस प्रकार की ये नौकरीयाँ मुट्ठी भर लोगों के पास ही उपलब्ध रहती हैं बाकी लोगों पर उपर्युक्त दी गई कहावत सटीक बैठती है।

यही कारण है की अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रत्येक वर्ष भारत में हजारों लोग बिजनेस करने की ओर अग्रसित होते हैं। और वे जानना चाहते हैं की उन्हें खुद,का बिजनेस शुरू करने से पहले ऐसी किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए जिनका अनुसरण करके वे अपने बिजनेस के असफल होने के जोखिम को कुछ हद तक कम कर सकें। क्योंकि एक आंकड़े के मुताबिक भारत में प्रत्येक दस नए बिजनेस में से केवल एक बिजनेस ही ऐसा है जो सफल होता है।

बाकी नौ के नौ बिजनेस पांच सालों के भीतर भीतर असफल हो जाते हैं। यही कारण है की अकसर बिजनेस करने का इच्छुक उद्यमी यही जानने की ओर प्रयत्नशील रहता है की उसे बिजनेस करने से पहले किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। या ऐसी कौन सी जरुरी चीजें हैं जो उद्यमी को खुद का बिजनेस शुरू करने से पहले करनी चाहिए।

व्यवसाय शुरू करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? - vyavasaay shuroo karate samay kin baaton ka dhyaan rakhana chaahie?

1. उत्पाद या सेवा का आकलन करें:

ध्यान रहे दुनिया में वही चीज या सेवा बिकती है जिसकी लोगों को आवश्यकता हो यानिकी वह किसी न किसी रूप में लोगों की कुछ न कुछ सहायता कर रही हो। इसलिए खुद का बिजनेस शुरू करने से पहले उद्यमी को उसके द्वारा उत्पादित किये जाने वाले उत्पाद या दी जाने वाली सर्विस का आकलन किया जाना अति आवश्यक है।

इसमें उद्यमी को खुद से कुछ प्रश्न जैसे उसका उत्पाद या सेवा लोगों की किस तरह से मदद करेगा? और ऐसे कौन से लोग होंगे जो उसके उत्पाद या सेवा को खरीदेंगे? और वह अपने बिजनेस का परिचालन कैसे करेगा? ताकि उसका बिजनेस वित्तीय तौर पर मजबूत स्थिति में आ सके। क्योंकि उद्यमी द्वारा अपने ग्राहकों को प्रदान की जाने वाली उत्पाद या सेवा के बलबूते ही उद्यमी खुद की कमाई कर पाने में सक्षम हो पायेगा। इसलिए खुद का बिजनेस करने से पहले व्यक्ति को अपने द्वारा उत्पादित उत्पाद या सेवा का आकलन करना चाहिए।     

2. बाजार को पूर्ण रूप से समझें और ग्राहक पर ध्यान दें:

दुनिया में ऐसी कम्पनियों के अनेकों उदाहरण मिल जायेंगे जिनके पास सबसे अच्छा उत्पाद या सेवा नहीं है। या फिर वे बाजार में पहले नंबर पर नहीं हैं लेकिन इन सबके बावजूद वे बहुत सफल हैं। क्योंकि उन्हें अच्छी तरह से विदित है की ग्राहकों को दी जाने वाली सेवा या उत्पाद कितनी भी अच्छी हो, लेकिन यदि सेल्स एवं मार्केटिंग रणनीति बाजार एवं ग्राहकों के अनुरूप नहीं होगी तो उद्यमी को बिजनेस में अधिक सफलता मिलने की संभावना नहीं है।

इसलिए बिजनेस शुरू करने से पहले उत्पाद की आंतरिक अवधारणा के प्रमाण प्राप्त करने के लिए आप बहुत से संभावित ग्राहकों से बात कर सकते हैं। लेकिन कभी कभी ग्राहक भी यह स्पष्ट नहीं करते हैं की वे चाहते क्या हैं? इसलिए इस विषय पर सोशल मीडिया के द्वारा प्रतिक्रियाएं लेने के लिए एक फेसबुक पेज बनाया जा सकता है। और बिजनेस करने से पहले आंशिक ग्राहक एवं बाजार को अच्छी तरह समझा जा सकता है।            

3. छोटे से शुरू करने का प्लान बनायें:

जैसा की इस लेख में हम पहले भी बता चुके हैं की नए बिजनेस में सफलता की दर केवल 10% ही है बाकी 90% बिजनेस ऐसे हैं जो पांच सालों के भीतर भीतर बंद होने की कगार पर पहुँच जाते हैं। इसलिए ध्यान रहे बिजनेस शुरू करने से पहले छोटे स्तर पर इसे शुरू करने की योजना बना लें। ताकि यदि बिजनेस में असफलता भी हाथ लगी तो उद्यमी को बहुत अधिक नुकसान न उठाना पड़े।

कहने का अभिप्राय यह है की यदि संभव हो तो शुरूआती दौर में उद्यमी को केवल उतने ही पैसों से बिजनेस शुरू करने की सोचनी चाहिए जितने पैसे वह आसानी से निवेश कर सके। बैंक या वित्तीय संस्थानों से ऋण लेकर, या किसी फंडिंग स्रोत की मदद लेकर बिजनेस नहीं करना चाहिए। हाँ जब आपको बिजनेस चलाते हुए कुछ समय बीत जाता है और आपको लगता है की आप इसे आगे बढ़ा सकते हैं। तो तब आप किसी ऋण या फंडिंग स्रोत की मदद ले सकते हैं। इसलिए बिजनेस को छोटे से शुरू कर बड़ा करने की योजना बनायें।    

4. अपनी शक्ति, कौशल एवं उपलब्ध समय को समझें:

बिजनेस शुरू करने से पहले जिस प्रकार का आप बिजनेस शुरू करने जा रहे हैं क्या उसके लिए आप एकदम तैयार है। इस कसौटी पर खुद को तौलने के लिए अपनी शक्ति, कौशल एवं अपने पास उपलब्ध समय को समझें। शक्ति से हमारा आशय उद्यमी की उस बिजनेस के प्रति मजबूत इच्छाशक्ति से है ।   

5. एक उपदेशक पायें:

ध्यान रहे बिजनेस करने वाला व्यक्ति चाहे कितना भी सेल्फ मोटीवेटेड हो लेकिन बिजनेस में कई मौके ऐसे आते हैं जब उसका भी आत्मविश्वास खुद पर से डिग सकता है । और इस स्थिति में वह हारकर बिजनेस को बंद करने जैसा कदम उठा सकता है। इसलिए यदि आप चाहते हैं की आप बिजनेस में आने वाले कठिन से कठिन समय में भी आत्मविश्वास से ओत प्रोत रहें तो आपको खुद का बिजनेस शुरू करने से पहले किसी ऐसे उपदेशक की तलाश करनी होगी ।

जिन्हें स्टार्टअप से सम्बंधित उचित अनुभव हो और वह आपके अन्दर उठ रही चिंगारी को ज्वाला में तब्दील कर पाने में सक्षम हो। अक्सर लोग इस तरह के उपदेशको/गुरुओं के पास तब जाते हैं जब उनके बिजनेस में कोई ऊँच नीच हो जाती है जिस कारण वे इतने तनाव में रहते हैं की एक प्रभावी उपदेशक या बिजनेस मेंटर के लिए भी उन्हें दुबारा बिजनेस की ओर उत्साहित करना बड़ा कठिन हो जाता है। इसलिए उद्यमी को चाहिए की वह खुद का बिजनेस शूरू करने से पहले ही किसी अच्छे बिजनेस मेंटर से दीक्षा प्राप्त करे।   

6. बिजनेस प्लान बनायें:

जैसा की हम सबको विदित है की एक बिजनेस शुरू करना कठिन एवं जोखिम भरा होता है इसलिए चाहे बिजनेस कितना ही छोटा क्यों न हो, उसकी योजना लिखित में बना लेना बेहतर होता है। यह एक ऐसा दस्तावेज होता है जिसमें बिजनेस में आने वाली अनुमानित लागत एवं कमाई का उल्लेख तो होता ही होता है। साथ में अनुमानित परिणामों एवं लक्ष्यों का भी उल्लेख होता है जिससे समय समय पर उद्यमी को पता चलता रहता है की उसका बिजनेस ठीक दिशा में जा रहा है या नहीं।

यही कारण है की एक बिजनेस प्लान उद्यमी के आईडिया को ठोस रूप से जमीन पर उतारने में मदद करेगा और जहाँ भी जरुरी हो उद्यमी समय के आधार पर इसमें बदलाव कर सकता है। इसलिए खुद का बिजनेस शुरू करने से पहले एक प्रभावी बिजनेस प्लान अवश्य बनायें ।

  7. अपने बिजनेस के प्रति जूनून रखें:

ध्यान रहे किसी भी उद्यमी को किसी की देखादेखी के चलते कोई भी बिजनेस शुरू नहीं करना चाहिए बल्कि आप वही बिजनेस शुरू करें जिसे आप हर हाल में शुरू करना चाहते हैं । यानिकी जिस काम के प्रति आपमें जूनून सवार हो।

क्योंकि खुद का बिजनेस शुरू करने के बाद व्यक्ति के पास अपने परिवार इत्यादि को देने के लिए शायद वक्त की कमी पड़ सकती है इसलिए कभी कभी वह खुद को बेहद अकेला महसूस कर सकता है । इसलिए ध्यान रहे यदि आपका अपने बिजनेस के प्रति जूनून नहीं होगा तो आपका जीवन काफी कठिन बन सकता है। इसलिए बिजनेस शुरू करने से पहले यह अवश्य जान लें की आप जो करने जा रहे हैं उसके प्रति आपका जूनून है या नहीं।   

8. किसी बिजनेस पार्टनर को ढूंढें:

पार्टनरशिप में बिजनेस करने से जिम्मेदारियाँ एवं जोखिम दोनों बंट जाते हैं इसलिए खुद का नया बिजनेस शुरू करने से पहले कोई उपयुक्त पार्टनर अवश्य तलाशें। पार्टनरशिप से न केवल जिम्मेदारियाँ एवं जोखिम कम किये जा सकते हैं बल्कि नए नए विचारों के आवागमन को भी बढ़ावा मिलता है। इसलिए बिजनेस शुरू करने से पहले यदि कोई बेहतर पार्टनर मिल जाय तो बिजनेस की दृष्टि से अच्छा रहता है।  

9. कॉर्पोरेट लॉयर से सलाह लें:

कल्पना कीजिये की आपका बिजनेस अच्छा चलने लगा है और बीच में कोई अधिकृत व्यक्ति आपसे आकर कहता है की आपने यह काम नहीं किया, और आपको पेनल्टी या बिजनेस बंद करने की चेतावनी देकर चला जाता है । उस समय आप यही सोचेंगे की काश उस समय यह काम भी नियम कानूनों के मुताबिक कर दिया होता तो आज ऐसा नहीं होता।

कहने का अभिप्राय यह है की भले ही पेनल्टी इत्यादि चुकता करके आप अपने बिजनेस को बचा लेते हैं लेकिन इस बात से आपकी मन: शान्ति डिस्टर्ब होती है जिसका सीधा असर आपके बिजनेस पर पड़ता है। इसलिए बेहतर यही है की बिजनेस शुरू करने से पहले किसी कॉर्पोरेट लॉयर से सलाह अवश्य लें । ताकि बिजनेस सम्बन्धी सभी लीगल कार्य जैसे लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन, परमिशन सभी कुछ कानून एवं नियमों के मुताबिक हों।

बिजनेस रजिस्ट्रेशन या बिजनेस शुरू करने से पहले अपने बिजनेस के लिए डोमेन नाम अवश्य बुक करा लें। क्योंकि बिजनेस स्टार्ट करने के बाद हो सकता है की आपको आपके बिजनेस के मुताबिक डोमेन न मिले ।

चूँकि वर्तमान में किसी भी तरह के बिजनेस की ऑनलाइन उपस्थिति बेहद जरुरी हो गई है इसलिए बिजनेस कर रहे उद्यमी को अपने बिजनेस की वेबसाइट बनानी ही बनानी होगी । और इसके लिए उसे उसके बिजनेस के नाम के मुताबिक डोमेन नाम की आवश्यकता होगी इसलिए बेहतर यही होता है की बिजनेस शुरू करने से पहले डोमेन नाम अवश्य बुक करा लें।

यह भी पढ़ें

  • खुद का बिजनेस कैसे शुरू करें.
  • खुद के उद्योग को सफल बनाकर सफलता को बरकरार कैसे रखें.
  • बिजनेस में असफल होने के मुख्य कारण.           

इनका नाम महेंद्र रावत है। इनकी रूचि बिजनेस, फाइनेंस, करियर जैसे विषयों पर लेख लिखना रही है। इन विषयों पर अब तक ये विभिन्न वेबसाइटो एवं पत्रिकाओं के लिए, पिछले 7 वर्षों में 1000 से ज्यादा लेख लिख चुके हैं। इनके द्वारा लिखे हुए कंटेंट को सपोर्ट करने के लिए इनके सोशल मीडिया हैंडल से अवश्य जुड़ें।