विश्व में कुल कितने पर्वत है? - vishv mein kul kitane parvat hai?

विश्व के पर्वत,प्रकार और उनकी सूची का अध्धयन :-

पर्वत , ऊपर उठी हुई स्थलाकृति होती है पूरी पृथ्वी का लगभग 1 / 5 भाग पर्वतों से आच्छादित है ।
पर्वतों में विश्व की कुल जनसंख्या का 1 / 10 भाग निवास करता है । पर्वत केवल जमीन पर ही नहीं पाए जाते हैं बल्कि ये समुद्रों एवं महासागरों में भी विशाल गहराइयों में स्थित है ।
एक कॉर्डिलेरा एक विशाल पर्वत श्रृंखला होती है , जैसे कि एंडीज पर्वत श्रृंखला ( दक्षिण अमेरिका ) ।

पर्वत श्रृंखला ( Mountain Range ) :-

पर्वतों के समूह को पर्वत श्रृंखला के नाम से जाना जाता है , जैसे कि हिमालय ।

पर्वत कटक ( Mount Ridge ) :-

पृथ्वी की सतह का संकरा एवं ऊपर उठा हुआ भाग पर्वत रिज कहलाता है , जैसे की पहाड़ियों की एक श्रृंखला या किसी घाटी से विभाजित पर्वतों की श्रृंखला ।

पर्वत चोटी ( Mountain Peak ) :-

किसी पर्वत के सबसे ऊंचे भाग को पर्वत चोटी के नाम से जाना जाता है ।

पर्वत तंत्र ( Mountain System ) :-

किसी एक काल में निर्मित या आकार एवं बनावट में बिल्कुल समान पर्वत श्रृंखला ओ को पर्वत तंत्र कहते हैं ।

महत्वपूर्ण तथ्य :-

पानी के भीतर पायी जाने वाली सबसे उच्च पर्वत श्रृंखला माउना की है । इसी प्रकार पानी के भीतर पाई जाने वाली सबसे लंबी पर्वत श्रृंखला अटलांटिक महासागर में पाई जाती है ।
विश्व की सबसे लंबी पर्वत श्रृंखला एंडीज दक्षिण अमेरिका है ।
विश्व की लगभग सभी प्रमुख नदियों का उद्गम पर्वतों से ही होता है ।
हमारे सौरमंडल का सबसे ऊंचा पर्वत ओलंपस मोन्स ( Olympus Mons ) हैं जो मंगल ग्रह में स्थित है ।
विश्व का सबसे ऊंचा पर्वत , माउंट एवरेस्ट प्रतिवर्ष लगभग 4 मिमी. ऊपर बढ जाता है इसका कारण पृथ्वी की सतह पर होने वाली विवर्तनिक प्लेटों की गतिविधियां है ।
विश्व के सबसे ऊंचे पर्वत माउंट एवरेस्ट का नामकरण 1856 में जॉर्ज एवरेस्ट के नाम पर किया गया है जॉर्ज एवरेस्ट, एक ब्रिटिश पुरातत्ववेत्ता ( a British Surveyor General ) थे ।

पर्वतों के प्रकार ( Type of Mountains )

पर्वत मुख्यतया पांच प्रकार के होते हैं :-
1. वलित पर्वत
2. ज्वालामुखीय पर्वत
3 . भ्रंश पर्वत
4. गुंबदाकार पर्वत
5. पठारीय पर्वत ।

1. वलित पर्वत ( Fold Mountains ) :-

ये सबसे सामान्य पर्वत के प्रकार है । विश्व की सबसे लंबी पर्वत श्रृंखलाये, वलित पर्वत ही है इसके उदाहरण है: एंडीज ( दक्षिण अमेरिका ) , रॉकीज (उत्तरी अमेरिका) , हिमालय ( एशिया ) , यूराल ( रूस ) , आल्प्स ( यूरोप ) इत्यादि ।

2. ज्वालामुखीय पर्वत ( Volcanic Mountains ) :-

इन पर्वतों का निर्माण ज्वालामुखी गतिविधियों के कारण होता है । इसके उदाहरण है किलिमंजारो ( अफ्रीका ) , माउंट फ्यूजीयामा ( जापान ) , माउंट रेइनर ( अमेरिका ) इत्यादि ।

3. भ्रंश पर्वत ( Fault-block Mountains or Block Mountains ) :-

इन पर्वतों का निर्माण तब होता है, जब पृथ्वी की सतह पर स्थित भ्रंश या दरार ( Faults or Cracks ) पर दबाव पड़ता है तथा वहां स्थित पृथ्वी का हिस्सा ऊपर उठ जाता है । इसके उदाहरण हैं : सिएरा नेवादा( उत्तरी अमेरिका ) और हार्ज ( जर्मनी ) इत्यादि ।

4. गुंबदाकार पर्वत ( Dome Mountains ) :-

इन पर्वतों का निर्माण तब होता है , जब बड़ी मात्रा में ज्वालामुखीय उद्गार या लावा , पृथ्वी की सतह पर एकत्रित होकर ठंडा हो जाता है तथा एक गुंबद का आकार ग्रहण कर लेता है इसके उदाहरण है : ब्लैक हिल (अमेरिका) एरिडॉक (अमेरिका) इत्यादि ।

5. पठारीय पर्वत ( Plateau Mountaime ) :-

पठारीय पर्वत का निर्माण तब होता है, जब पृथ्वी में विभिन्न प्रकार की आंतरिक गतिविधियां होती है इसके उदाहरण हैं :- न्यूजीलैंड के पर्वत , कैट्सकिल ( अमेरिका ) इत्यादि ।

विश्‍व के पर्वत की सूची :-

पर्वत का नामजगहसबसे ऊंची चोटीऊंचाईलम्बाईकार्डिलेरा डि लॉस एण्डीजपश्चिमी दक्षिण अमेरिकाएकांकागुआ69607200रॉकी पर्वत श्रेणीपश्चिमी उत्तरी अमेरिकामाउण्ट एलबर्ट44004800हिमालय, काराकोरम, हिंदुकुशदक्षिणी मध्य एशियामाउण्ट एवरेस्ट88483800ग्रेट डिवाइडिंग रेंजपूर्वी ऑस्ट्रेलियाकोस्यूस्को22283600ट्रान्स अंटार्कटिका पर्वतअंटार्कटिकामाउण्ट किकपैट्रिक45293500ब्राजीलियन अटलाण्टिक तटीय श्रेणीपूर्वी ब्राजीलपिको डिबैण्डेरिया28903000पश्चिमी सुमात्रा-जावा श्रेणीप. सुमात्रा तथा जावाकेरिण्टजी38052900एल्यूशियन रेंजअलास्का तथा उ.पू. प्रशांत महासागरशिशैल्डिन28612650तियान शानदक्षिणी मध्य एशियापीके पोबेडा74392250सेण्ट्रल न्यू गिनीया रेंजइरियन जया पापुआ, न्यू गिनीजायाकुसुमु48832000अल्टाई माउण्टेंसमध्य एशियागोरा बेलुखा45052000यूराल पर्वत श्रेणीमध्य रूसगोरा नैरोड्याना18942000कमचटका स्थित श्रेणीपूर्वी रूसचेव्सकाया सोपका48501930एटलस पर्वतउत्तरी पश्चिमी अफ्रीकाजेबेल टाउब्काल41651930बर्खोयन्सक पर्वतपूर्वी रूसगोरा मासखाया29591610पश्चिमी घाटपश्चिमी भारतअनाईमुदी26941610सियरा माद्रे ओरिएण्टलमैक्सिकोओरीजाबा56991530जैग्रोस पर्वत श्रेणीईरानजॉर्ड कुह45471530स्कैण्डीनेवियन रेंजपश्चिमी नार्वेगैलढ़ोपिजेन24701530इथियोपिन उच्चभूमिइथियोपियारास डासन46001450पश्चिमी सियरा माद्रेमेक्सिकोनेवाडो डि कोलिमा42651450मलागासी श्रेणीमेडागास्कर द्धीपमारामोकोट्रो28761370ड्रेकेन्सबर्गदक्षिण, पूर्व अफ्रीकाथवानाएन्टलेन्याना34821290चेर्सकोगो खेबेटपूर्वी रूसगोरा पोबेडा31471290काकेशसजार्जियाएलब्रुश(प. चोटी)56331200अलास्का श्रेणीअलास्का(सं.रा. अमेरिका)माउण्ट मैकिन्ले(दक्षिणी चोटी)61931130असम म्यांमार श्रेणीअसम, प. म्यांमारहकाकाबो राजी58811130कास्केड रेंजउ.प.सं.रा. अमेरिका, कनाडामाउण्ट रेनियर43921130सेण्ट्रल बोर्नियों रेंजमध्य बोर्नियोकीनाबालू41011130हामाट ऐश शामद.पश्चिमी अरेबियाजेबेल हाधार37601130एपेनीजइटलीकोर्नों ग्रैण्डे29311130एल्पेशियन्सपूर्वी सं.रा. अमेरिका, कनाडामाउण्ट मिचेल20371130अल्पा या आल्पसमध्यवर्ती यूरोपमाउण्ट ब्लैंक48071050सियरा माद्रे डेल सुरमेक्सिकोटियोटेपेक3703965खेबेट कोलिम्स्की (कोलिमा श्रेणी)पूर्वी रूस……….2221965

✻ विश्व के पर्वत,प्रकार और उनकी सूची PDF Download

पीडीएफ को देखें :-

सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें

Download Pdf

पूरी दुनिया में कितने पर्वत है?

पृथ्वी पर कम-से-कम 109 पर्वत हैं जिनकि ऊँचाई समुद्रतल से 7,200 मीटर (23,622 फ़ुट) से अधिक है। इनमें से अधिकांश भारतीय उपमहाद्वीप और तिब्बत की सीमा पर स्थित हैं, और कुछ मध्य एशिया में हैं।

भारत में कुल कितने पर्वत है?

भारत में दुनिया के कुछ प्रमुख पर्वत श्रृंखलाएं है जो दुनिया में सबसे ऊंची बताई जाती है। भारत में प्रमुख रूप से सात पर्वत श्रंखला है जिनकी चोटियाँ 1000 मीटर से अधिक हैं।

पूरी दुनिया का सबसे बड़ा पर्वत कौन है?

माउंट एवरेस्ट नेपाली में सगरमाथा कही जाने वाली यह चोटी दुनिया की सबसे ऊंची चोटी है. 1955 में भारत ने इसका सर्वे किया और ऊंचाई 8,848 मीटर बताई. ब्रिटिश सर्वेयर सर जॉर्ज एवरेस्ट के सम्मान में इस चोटी को माउंट एवरेस्ट नाम दिया गया.

पर्वत के कितने नाम है?

पर्वत ५ प्रकार के होते ह:.
वलित पर्वत.
भ्रंशोत्थ पर्वत या ब्लॉक पर्वत.
होर्स्ट पर्वत.
ज्वालामुखी पर्वत.
अवशिष्ट पर्वत.