विश्व का सबसे बड़ा रेलवे प्लेटफार्म कौन सा है? - vishv ka sabase bada relave pletaphaarm kaun sa hai?

नेपाल से सटा पूर्वी उत्‍तर प्रदेश का एक शहर गोरखपूर अपनी एक नई उपलब्धि की वजह से दुनिया में अपना नाम रोशन करने वाला है. यहां दुनिया का सबसे लंबा रेलवे प्‍लेटफॉर्म बन कर तैयार हो रहा है. इसकी लंबाई 1355 मीटर होगी.

अभी तक दुनिया का सबसे लंबा प्‍लेटफॉर्म पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में है, जिसकी लंबाई 1072 मीटर है.

गोरखपुर में बन रहे प्‍लैटफार्म के तैयार हो जाने के बाद यहां 26 बोगियों वाले दो ट्रेनों को एक साथ खड़ा किया जा सकेगा. यह प्‍लेटफॉर्म 7 अक्‍टूबर 2013 से चालू हो जाएगा.

स्‍टेशन प्रबंधक इस उपलब्धि को गिनिज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकार्ड में दर्ज कराने की कोशिश कर रहे हैं. गोरखपूर को पूर्वी उत्‍तर प्रदेश की राजधानी भी कहा जाता है और यह पूर्वोत्‍तर रेलवे का मुख्‍यालय भी है.

गोरखपुर से रोजना तकरीबन 170 ट्रेनों का आवागमन होता है.

दुनिया के 5 सबसे लंबे रेलवे प्‍लेटफॉर्म
-गोरखपुर, उत्‍तर प्रदेश, 1300 मीटर

-खड़गपुर, वेस्‍ट बंगाल, 1072 मीटर

-स्‍टेट स्‍ट्रीट सेंटर सबवे स्‍टेशन शिकागो, यूएसए, 1067 मीटर

-ड्यूनेडिन रेलवे स्‍टेशन, ड्यूनेडिन, ओटागो, न्‍यूजीलैंड, 1000 मीटर

-शेरिटन शटल टर्मिनल, फोकेस्‍टन, युनाइटेट किंगडम, 791 मीटर

Vishwa Ka Sabse Bada Platform Kahan Hai

GkExams on 12-05-2019

विश्व का सबसे बड़ा रेलवे प्लेटफार्म भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के गोरखपुर में है इससे पहले पश्चिम बंगाल के खड़कपुर रेलवे स्टेशन का प्लेटफॉर्म दुनिया का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म था जिसकी लंबाई 1072 मीटर है लेकिन अब यह प्लेटफार्म दूसरे नंबर पर आ गया है।

सम्बन्धित प्रश्न



Comments Soni on 02-03-2022

Wise ka sabse bda plit form kon sa h

Divakar singh on 05-06-2021

Bharat mein kul kitne Jile Hain

Shalini on 22-08-2020

World ka sabse bada Indian railway platform kon sa hai or kha hai

Mohit Singh Haryal on 13-06-2020

Hubli station...

Shyamnarayan on 29-09-2019

Vishw ka shbash bada palte form

RAJU Ahirwar on 12-05-2019

Visb ki sabse bad I nadi kaha per ha or konsi ha

Deepak.chauhan on 12-05-2019

Sabsa.bada.madip

Antriksh Tripathi on 29-04-2019

Vishwa Ki Sabse Badi nadi

hariom on 28-11-2018

gorakhpur

Arvind yadav on 24-10-2018

Vishwa ka sabse bada railway platform Kharagpur hai

raj on 07-10-2018

sabse bada platform kaha ःhai

लातेल दास on 19-09-2018

कैदा

विश्व का सबसे बड़ा रेलवे प्लेटफार्म कौन सा है? - vishv ka sabase bada relave pletaphaarm kaun sa hai?

गोरखपुर रेलवे स्टेशन। - फोटो : अमर उजाला।

इस बात को तो आप जानते ही होंगे कि गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म का नाम विश्व के सबसे लंबे प्लेटफार्म के रूप में दर्ज है, लेकिन शायद आपको इस बात की जानकारी नहीं हो कि विश्व के सबसे लंबे 10 प्लेटफॉर्मों में से दो अपने उत्तर प्रदेश में ही हैं। साथ ही गर्व करने वाली बात यह भी है कि विश्व के 10 सबसे लंबे प्लेटफार्म में से छह अपने देश में हैं और क्रमवार सबसे लंबे तीन प्लेटफार्म भारत के ही हैं। पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह का कहना है कि विश्व का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म गोरखपुर रेलवे स्टेशन का होना यह हमारे लिए गर्व की बात है।

विश्व के 10 सबसे लंबे प्लेटफॉर्म
1. गोरखपुर (यूपी) है, प्लेटफार्म लंबाई 4483 फीट यानी 1366.33 मीटर।
2. कोल्लम (केरल) स्टेशन है, प्लेटफार्म लंबाई 3873 फीट यानी 1180.5 मीटर।
3. खड़गपुर (पश्चिम बंगाल) स्टेशन है, प्लेटफार्म लंबाई 3519 फीट यानी 1072.5 मीटर।
4. शिकागो (यूएस) का स्टेट स्ट्रीट सब-वे है, प्लेटफार्म लम्बाई 3501 फीट यानी 1067 मीटर (नार्थ अमेरिका में सबसे लंबा प्लेटफॉर्म)।
5. बिलासपुर (छत्तीसगढ़) स्टेशन है, प्लेटफार्म लंबाई 2631 फीट यानी 802 मीटर।
6. शेरेटन शटल टर्मिनल फोकस्टोन (यूके) का है, प्लेटफॉर्म लम्बाई 2595 फीट यानी 791 मीटर. यूरोप का सबसे लम्बा स्टेशन।
7. झांसी (यूपी) है, प्लेटफॉर्म लम्बाई 2526 फीट यानी 770 मीटर।
8. पर्थ (वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया) का ईस्ट पर्थ रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म लंबाई 2526 फीट यानी 770 मीटर, ऑस्ट्रेलिया का सबसे लम्बा स्टेशन।
9. कैलगूर्ली स्टेशन (वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया), प्लेटफॉर्म की लंबाई 2493 फीट यानी 760 मीटर।
10. सोनपुर स्टेशन (बिहार) प्लेटफॉर्म लंबाई 2421 फीट यानी 738 मीटर।

गोरखपुर से छिन जाएगा सबसे बड़े रेलवे प्लेटफॉर्म का खिताब, देश में यहां बन रहा दुनिया का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म

News Nation Bureau | Edited By : Dalchand Kumar | Updated on: 06 Jun 2020, 12:55:54 PM

विश्व का सबसे बड़ा रेलवे प्लेटफार्म कौन सा है? - vishv ka sabase bada relave pletaphaarm kaun sa hai?

गोरखपुर से छिन जाएगा सबसे बड़े रेलवे प्लेटफॉर्म का खिताब (Photo Credit: फाइल फोटो)

नई दिल्ली:  

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर रेलवे स्टेशन (Gorakhpur Railway Station) की पहचान देश के साथ-साथ दुनिया के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन के रूप में होती है. गोरखपुर रेलवे स्टेशन की लंबाई 1366.4 मीटर (4,483 फीट) है, जिसे भारत तथा दुनिया का सबसे लंबा रेलवे स्टेशन माना जाता है. लेकिन अब गोरखुपर रेलवे स्टेशन से यह खिताब छिनने वाला है. भारत में एक और दुनिया का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म बनने जा रहा है, जो गोरखपुर को भी पछाड़ देगा. यह प्लेटफॉर्म कर्नाटक के हुबली रेलवे स्टेशन पर बनाया जा रहा है, जिसका कार्य जल्द ही पूरा हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: भारत इटली को पछाड़ कोविड-19 से सबसे अधिक प्रभावित छठा देश बना, मामले 2.36 लाख के पार

हुबली स्टेशन, दक्षिण पश्चिम रेलवे (एसडब्ल्यूआर) जोन का मुख्यालय है. रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यहां बन रहा प्लेटफार्म भारत और दुनिया के सबसे बड़े गोरखपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म से भी बड़ा होगा. एसडब्ल्यूआर की ओर से हुबली के प्लेटफॉर्म नंबर-1 का विस्तार किया जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि प्लेटफॉर्म को विस्तारित किए जाने की योजना पर काम हो रहा है.

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने दिवाला कानून में किया संशोधन, डिफाल्ट के नए मामलों में 6 महीने तक नहीं होगी कार्रवाई 

अधिकारियों के अनुसार, यह प्लेटफॉर्म हुबली और बेंगलुरु के बीच दोहरीकरण कार्य के हिस्से के रूप में तैयार किया जा रहा है. इस प्लेटफॉर्म नंबर-1 को 10 मीटर चौड़ाई और 550 मीटर लंबाई से बढ़ाकर 1400 मीटर लंबा किया जाएगा. सिग्नलिंग, इलेक्ट्रिकल और अन्य कार्यों को शामिल करते हुए यार्ड रिमॉडलिंग के काम पर करीब 90 करोड़ रुपये खर्च हो सकते हैं.

यह वीडियो देखें: 

First Published : 06 Jun 2020, 12:55:54 PM

For all the Latest India News, Download News Nation Android and iOS Mobile Apps.

विश्व का सबसे बड़ा प्लेटफार्म कौन सा है?

नेपाल से सटा पूर्वी उत्‍तर प्रदेश का एक शहर गोरखपूर अपनी एक नई उपलब्धि की वजह से दुनिया में अपना नाम रोशन करने वाला है. यहां दुनिया का सबसे लंबा रेलवे प्‍लेटफॉर्म बन कर तैयार हो रहा है. इसकी लंबाई 1355 मीटर होगी. अभी तक दुनिया का सबसे लंबा प्‍लेटफॉर्म पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में है, जिसकी लंबाई 1072 मीटर है.

पूरे विश्व में सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौन सा है?

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर रेलवे स्टेशन (Gorakhpur Railway Station) की पहचान देश के साथ-साथ दुनिया के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन के रूप में होती है. गोरखपुर रेलवे स्टेशन की लंबाई 1366.4 मीटर (4,483 फीट) है, जिसे भारत तथा दुनिया का सबसे लंबा रेलवे स्टेशन माना जाता है.

दुनिया का नंबर 1 रेलवे स्टेशन कौन सा है?

1. गोरखपुर जंक्शन, उत्तर प्रदेश ये भारत तथा दुनिया का सबसे लंबा रेलवे स्टेशन है।

भारत का सबसे बड़ा प्लेटफार्म कहाँ पर है?

अभी तक दुनिया का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में था। इसकी लंबाई 1072.5 मीटर है। री-मॉडलिंग के काम के बाद गोरखपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 और 2 की संयुक्त लंबाई 1366.4 हो गई है, जो कि दुनिया की सबसे बड़ी है।