विशेषण आश्रित उपवाक्य कौन से होते हैं? - visheshan aashrit upavaaky kaun se hote hain?

उपवाक्य वाक्य का अंश होता है जिसमें उद्देश्य और विधेय होते हैं। अतः पदों का ऐसा समूह जिसका अपना अर्थ हो, जो सामान्यतः एक वाक्य का भाग हो तथा जिसमें उद्देश्य एवं विधेय सम्मिलित हो, उपवाक्य कहलाता है।

Show

उपवाक्य के प्रकार

उपवाक्य के मुख्यतः दो प्रकार होते हैं।

  • प्रधान उपवाक्य
  • आश्रित उपवाक्य

1. प्रधान उपवाक्य

जो उपवाक्य वाक्य से अलग होकर भी पूरा अर्थ प्रकट करें उसे प्रधान उपवाक्य कहते है।

2. आश्रित उपवाक्य

जो उपवाक्य मुख्य वाक्य के बिना पूरा अर्थ ना दे उसे आश्रित उपवाक्य कहते हैं।

उदाहरण :-

  • यदि बस आ जाए तो मैं चलूंगा।

उपर दिए गए वाक्य में तो मैं चलूंगा प्रधान उपवाक्य है तथा यदि बस आ जाए आश्रित उपवाक्य है।

आश्रित उपवाक्य के प्रकार

आश्रित उपवाक्य तीन प्रकार के होते हैं।

(i). संज्ञा उपवाक्य

जो आश्रित उपवाक्य प्रधान उपवाक्य की क्रिया की विशेषता बताता है, उसे क्रिया विशेषण उपवाक्य कहते हैं। इसमें जब, जहां, जिधर, ज्यों आदि शब्दों का प्रयोग होता है।

इसे सुनेंरोकेंआश्रित उपवाक्यों को पहचानना अत्यन्त सरल है। जो उपवाक्य कि, जिससे कि, ताकि, ज्यों ही, जितना, ज्यों, क्योंकि, चूँकि, यद्यपि, यदि, जब तक, जब, जहाँ तक, जहाँ, जिधर, चाहे, मानो, कितना भी आदि शब्दों से आरम्भ होते हैं वे आश्रित उपवाक्य हैं। इसके विपरीत, जो उपवाक्य इन शब्दों से आरम्भ नहीं होते वे प्रधान उपवाक्य हैं।

जब तुम जाओगे तभी मैं जाऊंगा कौन सा उपवाक्य है?

इसे सुनेंरोकें(ग) क्रिया विशेषण आश्रित उपवाक्‍य l.

पढ़ना:   भूतों को कैसे देखा जा सकता है?

आश्रित उपवाक्य क्या होता है?

इसे सुनेंरोकेंआश्रित उपवाक्य दूसरे उपवाक्य पर आश्रित होता है। आश्रित उपवाक्य क्योंकि, कि, यदि, जो, आदि से आरंभ होते हैं। मोदी जी ने कहा कि अच्छे दिन आएँगे। इस वाक्य में “कि अच्छे दिन आएँगे।” आश्रित उपवाक्य है क्योंकि यह उपवाक्य “मोदी जी ने कहा” उपवाक्य पर आश्रित है।

आश्रित उपवाक्य के भेद कौन कौन से हैं?

आश्रित उपवाक्य तीन प्रकार के होते हैं- -संज्ञा-आश्रित उपवाक्य

  • (Noun Subordinate Clause) -विशेषण-आश्रित उपवाक्य
  • (Adjective Subordinate Clause) -क्रियाविशेषण-आश्रित उपवाक्य
  • जैसे- ‘मोहन ने कहा कि मैं पढूँगा’
  • जैसे- ‘वह विद्यार्थी जो कल अनुपस्थित था, बीमार है।
  • जैसे- जब पानी बरसता है, तब झींगुर बोलते हैं।
  • आश्रित वाक्य के कितने भेद होते हैं?

    इसे सुनेंरोकेंपहचान : सामान्यत: यह आश्रित उपवाक्य योजक शब्द “कि” से जुड़ा रहता है अर्थात ‘संज्ञा-उपवाक्य’ की पहचान यह है कि इस उपवाक्य के पूर्व “कि” होता है। (2) विशेषण-आश्रित उपवाक्य (Adjective Subordinate Clause)- यह उपवाक्य पूरी तरह विशेषण की तरह कार्य करता है, उसे विशेषण-आश्रित उपवाक्य कहते हैं।

    पढ़ना:   बी आई का सबसे छोटा रिचार्ज कितने का है?

    उपवाक्य के कितने प्रकार होते हैं?

    इसे सुनेंरोकेंवह उपवाक्य जो प्रधान या मुख्य (Principal) उपवाक्य की संज्ञा या कारक के रूप में सहायता करे, उसे संज्ञा उपवाक्य कहते हैं। दूसरे शब्दों में- जो गौण उपवाक्य प्रधान उपवाक्य का उद्देश्य (कर्ता), कर्म या पूरक बनकर संज्ञा अथवा सर्वनाम के स्थान पर प्रयुक्त हो, वह संज्ञा उपवाक्य कहलाता है।

    इनमें से कौन सा आश्रित उपवाक्य का भेद नहीं है?

    इसे सुनेंरोकेंसंज्ञा सर्वनाम विशेषण

    आश्रित उपवाक्य के कितने भेद हैं भेदों के नाम एक एक उदाहरण के साथ बताइए?

    इसे सुनेंरोकें(1) संज्ञा उपवाक्य(Noun Clause)- जो आश्रित उपवाक्य संज्ञा की तरह व्यवहृत हों, उसे ‘संज्ञा-उपवाक्य’ कहते हैं। दूसरे शब्दों में- जो गौण उपवाक्य प्रधान उपवाक्य का उद्देश्य (कर्ता), कर्म या पूरक बनकर संज्ञा अथवा सर्वनाम के स्थान पर प्रयुक्त हो, वह संज्ञा उपवाक्य कहलाता है।

    उपवाक्य क्या होते हैं?

    इसे सुनेंरोकेंऐसा पदसमूह, जिसका अपना अर्थ हो, जो एक वाक्य का भाग हो और जिसमें उदेश्य और विधेय हों, उपवाक्य कहलाता हैं। उपवाक्यों के आरम्भ में अधिकतर कि, जिससे ताकि, जो, जितना, ज्यों-त्यों, चूँकि, क्योंकि, यदि, यद्यपि, जब, जहाँ इत्यादि होते हैं।

    पढ़ना:   * महाभारत काल में परिवार का मुखिया क्या कहलाता था *?

    सलीम इंजीनियर क्यों बनना चाहता है?

    इसे सुनेंरोकेंइंजीनियर बनना मेरा सपना इसलिए भी है क्योंकि मैं इस पद तक इसलिए नहीं पहुचना चाहता हूँ ताकि मुझे पद पैसा और शौहरत मिले. बल्कि मैं अपने मस्तिष्क का सही उपयोग करते हुए देश की आर्थिक प्रगति में अपना योगदान दे सकू. देश के सरंचनात्मक ढाँचे के निर्माण में इंजिनियर का अहम योगदान होता हैं.

    उपवाक्य की परिभाषा, प्रकार, भेद – उपवाक्य MCQ प्रश्न : क्या आप उपसर्ग से सम्बंधित जानकारियां हासिल करना चाहते हैं, और उसके लिए आप किसी अच्छे लेख की खोज कर रहे हैं, तो इस पृष्ट के माध्यम से हमने आपको इस विषय में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराई हैं, जैसे उपसर्ग क्या है, इसके कितने प्रकार होते हैं, उदाहरण, और आप इसे अच्छे से समझ लें उसके लिए कुछ अभ्यास प्रश्न भी हमने इस पोस्ट में डाले हैं. आप पोस्ट को अच्छे से पढ़ें और सभी सम्बंधित जानकारियां हासिल करें. उपवाक्य की परिभाषा

    उपवाक्य की परिभाषा, प्रकार, भेद – उपवाक्य MCQ प्रश्न

    उपवाक्य क्या है?

    “पदों का ऐसा समूह, जिसमें वाक्य के सारे गुण हों सिर्फ आकांक्षा शेष रह जाए और इसी कारण से उनका स्वतंत्र रूप से प्रयोग नहीं हो; वाक्य के साथ हो, ‘उपवाक्य’ कहलाता है।”

    उपवाक्य वाक्य का अंग होता है। यह अर्थ बोध की क्षमता रखते हुए भी स्वतंत्र रूप से (वाक्य की भाँति) प्रयुक्त नहीं होता है। नीचे लिखे उदाहरणों को देखें और सोचें कि क्या इनके ऐसे प्रयोग से काम चल पाएगा ?
    (a) मैंने आपसे कहा था कि ………… । क्या ?
    (b) जबतक आप नहीं आते तब तक ………..। क्या ?
    (c) वह नौकर भाग गया, जो कल आया था।

    तो वाक्य पूर्ण हो जाता है, यानी कोई आकांक्षा शेष नहीं रह पाती है। हमने देखा कि शेष अंश अधूरे वाक्य को पूरा कर रहा है। वह शेष अंश ही उक्त वाक्यों में उपवाक्य है।

    उपवाक्य की परिभाषा

    GK, GS, Maths, Reasoning Quiz के लिए टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करें - Join

    साधारणतया उपवाक्य दो प्रकार के होते हैं-
    मुख्य या प्रधान उपवाक्य और आश्रित उपवाक्य।
    जो उपवाक्य अर्थ का प्रमुख आधार सुनिश्चित करता है, ’प्रधान उपवाक्य‘ कहलाता है और लंबे वाक्यों में जो उपवाक्य स्वतंत्र रूप से पूर्ण अर्थबोध नहीं करा सकते और जो मुख्य वाक्य के आश्रित होते हैं, उन्हें ’आश्रित उपवाक्य‘ कहते हैं। जैसे-
    हमारा उदेश्य रहता है कि हम आत्मनिर्भर हों।
    प्रधान उपवाक्य आश्रित उपवाक्य
    वह हमारा मित्र है, जो भाषण कर रहा है।

    उपवाक्य MCQ

    जिस उपवाक्य की क्रिया मुख्य हो, उसे ही मुख्य उपवाक्य मानना चाहिए। वाक्य में मुख्य क्रिया को पहचानने का सबसे आसान तरीका यही है कि मिश्रवाक्य को (मिश्रवाक्य में ही आश्रित अंश हुआ करता है।) सरल वाक्य में रूपांतरित करके देखें कि वाक्य का कौन-सा भाग ज्यों-का-त्यों रह जाता है। जो भाग ज्यों-का-त्यों रह जाता है, वही मुख्य उपवाक्य होगा। जैसे-
    मैंने सोचा भी नीं था कि आज वह भी आएगा।
    इस वाक्य का सरल रूप होगा-
    आज वह भी आएगा इस बारे में मैंने सोचा भी नहीं था।
    हम देख रहे हैं कि ’मैंने सोचा भी नहीं था’-यह ज्यों-का-त्यों रह गया है। इस कारण यही अंश प्रधान या मुख्य उपवाक्य होगा।

    नीचे लिखे वाक्यों में प्रयुक्त प्रधान उपवाक्यों को छाँटकर लिखें: (ब्ण्ठण्ैण्म् में आए वाक्य)

    1. मुझे विश्वास है कि आप मान जाएँगे।
    2. मोहन ने मुझसे कहा था कि वह बहुत दुखी है।
    3. जो भाषण कर रहा है, वह हमारा मित्र हैं
    4. मैंने उसे पुकारकर कहा कि अभी उधर मत जाओ।
    5. इन्हें क्षमा करें; क्योंकि इनसे अनजाने में भूल हुई है।
    6. आप यहाँ में मुखिया हैं, कौन नहीं जानता ?
    7. माता जब भी अपने एकमात्र पुत्र को देखती है तो उसका हृदय स्नेह से भर जाता है।
    8. जो संतोषी होते हैं, वे कभी धन-संबंधी चिंताओं से पीड़ित नहीं होते।
    9. जो व्यक्ति मधुरभाषी होता है, उसे सभी चाहते हैं।
    10. मैंने वृंदावन देखा है, जहाँ कृष्ण रासलीला किया करते थे।

    उपवाक्य किसे कहते हैं?

    आश्रित उपवाक्य तीन प्रकार के होते हैं-
    1. संज्ञा उपवाक्य: वह उपवाक्य, जो संज्ञा की तरह प्रयुक्त हो यानी किसी-न-किसी काम या नाम को इंगित करे, ‘संज्ञा उपवाक्य’ कहलाता है।
    संज्ञा उपवाक्य प्रायः ‘कि’ से जुड़ा रहता है।

    उपवाक्य की परिभाषा

    नीचे लिखे वाक्यों में प्रयुक्त संज्ञा उपवाक्यों को रेखांकित करें-

    1. प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं इस्तीफा देना चाहता हूँ।
    संज्ञा उपवाक्य
    2. हम सभी जानते हैं कि अभी विश्व में आर्थिक मंदी है।
    3. आपको यह जानकर दुःख होगा कि आडवाणी इस बार भी चुनाव हार गए।
    4. मुझे विश्वास है कि आप जरूर आएँगे।
    5. रहीम बोला कि मैं कल हैदराबाद जा रहा हूँ
    6. मेरे जीवन का लक्ष्य है कि में अध्यापक बनूँ।
    7. रमेश ने कहा था कि कोलकाता में काफी गरीबी नहीं है।
    8. गीता में कहा गया है कि कर्म पर ही मनुष्य का अधिकार है।
    9. वह कहने लगा कि आज नहीं चल पाऊँगा।
    10. मैं जानता हूँ कि वह क्या चाहता है।

    2. विशेषण उपवाक्य: जब कोई उपवाक्य, मुख्य वाक्य की किसी संज्ञा के विशेषण का काम करे तब उसे ‘विशेषण उपवाक्य’ कहते हैं। विशेषण उपवाक्यों को ‘जो’, ‘जैसा’, ‘जितना’, ‘जब’, ‘जहाँ’, ‘जिसे’ इत्यादि शब्दों से आरंभ करते हैं और मुख्य वाक्यों में उसने नित्य संबंधी शब्द लाते हैं। जैसे-
    वह अपने विद्यार्थी को जो भाग गया था, बहुत मानता है।
    विशेषण उपवाक्य
    कभी-कभी ये नित्य शब्द लुप्त भी रते हैं। जैसे-
    जिसकी लाठी उसकी भैंस।

    संज्ञा उपवाक्य किसका भेद है?

    निम्नलिखित वाक्यों में प्रयुक्त विशेषण उपवाक्यों को रेखांकित करें:

    1. जो व्यक्ति गुणी होता है, उसे सभी चाहते हैं।
    2. वह पुस्तक, जो आप चाहते हैं, लाइब्रेरी में नहीं है।
    3. जो संतोषी होते हैं, वे कभी धन-संबंधी चिंताओं से पीड़ित नहीं होते।
    4. वह अध्यापक था, जो कल यहाँ आया था।
    5. मुझे एक व्यक्ति मिला, जो बहुत पढ़ा-लिखा था।
    6. वह बीमार ठीक हो गया, जो कल अस्पताल में मिला था।
    7. जो पढ़ा-लिखा नहीं है, उसका जीवन व्यर्थ है।
    8. जो सदा सत्य बोलता है, उसी की जीत होती है।
    9. जो छात्र परिश्रमी होता है, वह सदा सफल होता है।
    10. जहाँ दो नदियाँ मिलती है, उस स्थान को संगम कहते हैं।
    11. जिस रोगी के हाथ में पट्टी बँधी है, वह बस दुर्घटना में घायल हुआ था।

    उपवाक्य की परिभाषा

    3. क्रियाविशेषण उपवाक्य: जो उपवाक्य, प्रधान उपवाक्य की क्रिया के बारे में कोई सूचना दे यानी उसके काल, स्थान, रीति, परिमाण बताए, उसे ‘क्रियाविशेषण उपवाक्य’
    कहते हैं। जैसे-
    (a) ज्योंही मैं स्टेशन पहुँचा, त्योंही गाड़ी खुल चुकी थी।
    (b) जहाँ तुम पढ़ते थे वहीं मैं भी पढ़ता था।
    (c) मैंने वैसे ही किया जैसा आपने बताया था।
    (d) जैसे-जैसे आमदनी बढ़त जाती है, वैसे-वैसे खर्च भी बढ़ता है।
    (e) यदि मैंने पढ़ा होता तो अवश्य सफल होता है।

    क्रियाविशेषण उपवाक्यों को जब, जहाँ, जिधर, ज्यों, यद्यपि, कि आदि शब्दों से आरम्भ करते हैं। इस कारण से उपर्युक्त वाक्यों में क्रियाविशेषण उपवाक्य हुए-
    (a) ज्योंही मैं स्टेशन पहुॅचा।
    (b) जहाॅ तुम पढ़ते थे।
    (c) जैसा आपने बताया था।
    (d) जैसे-जैसे आमदनी बढ़ती है और
    (e) यदि मैंने पढ़ा होता।

    नीचे लिखे वाक्यों में प्रयुक्त क्रियाविशेषण उपवाक्यों को रेखांकित करें:

    1. जहाँ-जहाँ वह गया, उसका बहुत सम्मान हुआ।
    2. यदि परिश्रम करोगे तो अवश्य सफल होंगे।
    3. मैं भी वहीं जा रहा हूं, जहाॅ से तुम आए हो।
    4. जब पूछोगे तब बता दूंगा।
    5. जब भी मैं वहां गया, उसने मेरा सत्कार किया।
    6. जहाॅ-जहाॅ वह जाता है, वहाॅ कोई-न-कोई समस्या खड़ी कर देता है।
    7. माता जब भी अपने एकमात्र पुत्र को देखती है तब उसका हदय स्नेह से भर जाता है।
    8. जब मैं स्टेशन पहुँचा तब रेल छुट चुकी थी।
    9. मैं ज्योंही घर पहुँचा, वर्षा होनी लगी।
    10. जैसा बोओगे वैसा ही काटोगे।
    11. जहां कभी बंजर था, वहाँ अब सुन्दर वन है।
    12. जहां तक दृष्टि जाती है, वहां अंधेरा-ही-अंधेरा हैं।
    13. ज्योंही किसी ने घंटी बजाई, चोर भाग गया।

    विशेषण आश्रित उपवाक्य कौन से होते हैं? - visheshan aashrit upavaaky kaun se hote hain?

    महत्वपूर्ण उपवाक्य MCQ

    अभ्यास – 1

    निम्नलिखित वाक्यों में प्रयुक्त उपवाक्यों को चुनकर उसके प्रकार बताएं-
    1. बिपिन ने, जो कार्ड छपवाए, वे शादी के लिए थे।
    2. उस बहू को बुलाओ, जिसने नीली साड़ी पहन रखी है।
    3. विनीता ऐसे चल रही थी, जैसे बीमारी हो।
    4. यदि वह आए, तुम छिप जाना।
    5. छोटू ने एक खिलौना खरीदा, जो बैटी चलता है।
    6. अध्यापक ने बताया कि कल छुट्टी है।
    7. यदि वर्षा नहीं हुई तो फसल नष्ट हो जाएगी।
    8. जब मजदूरो ने गड्ढ़ा खोदा तब वे चले गए।
    9. रास्ते में भीड़ थी इसलिए मैंने यात्रा रद्द कर दी।
    10. जैसे ही गार्ड ने झंडी दिखाई, गाड़ी चल पड़ी।
    11. वे आजादी चाहते हैं, जो मिल नहीं सकी।
    12. अजहब सिखाता है कि परस्पर वैर मत रखो।
    13. जातिवाद, जो सामाजिक संकीर्णता को बढ़ाता है, राष्ट्रीय एकता के लिए काधक है।
    14. आतंकवाद विश्वव्यापी समस्या है, क्योंकि यह आमजनों में आमजनों में दहशत पैदा करता है।
    15. जिसका मुझे भय था, वही हुआ।
    16. मैंने उस व्यक्ति को देखा, जो पीड़ा से कराह रहा था।
    17. वह छात्र पास हो गया, जो कल तक चिंतित था।
    18. मेरा सोचना कि वह अच्छा आदमी है, गलत निकला।
    19. जो मेहनत करता है, उसे अवश्य सफलता मिलती है।
    20. जो लोग परिश्रम करते हैं, उन्हें अधिक समय तक निराश नहीं होना पड़ता।
    21. मुझे विदित हुआ है कि तुम परीक्षा में प्रथम आए हो।
    22. यही वह छात्र है, जिसने स्वर्ण पदक जीता है।
    23. वह अस्वस्थ है इसलिए आज नहीं आएगा।
    24. जैसे ही कली खिली कि सारा उपवन महकने लगा।
    25. मैं बार-बार आग्रह कर रहा हूँ कि आप अपने तर्कों से खंडन करें।
    26. जो ईमानदार है, वही इस सम्मान का अधिकारी है।
    27. वहाँ एक व्यक्ति रहता है, जिसे अपार सम्पति है।
    28. जब तुम मेरे घर आए तब मैं ननिहाल में था।
    29. जहाँ तुम जाते हो, वहीं मैं भी जाता हूँ।
    30. ऐसा काम करो कि पाँचों उँगलियाँ घी में हो।
    31. जैसे ही ओबामा आए, दिल्ली युवतती हो गई।
    32. यह सच है कि लड़की निर्दोष है।
    33. इसे इतनी जिम्मेदारी मत दो कि निभा ही नहीं सके।
    34. तुम इतनी सुन्दर हो कि सभी तुम्हें ही देखते हैं।

    समास किसे कहते हैंअलंकार किसे कहते हैं?उपसर्गOnline Test in Hindiपर्यायवाची शब्द किसे कहते हैं?प्रत्यय

    निर्देश: सही विकल्पों को चुनकर लिखिए-

    Ques 1: किस प्रकार के वाक्य में उपवाक्य निश्चित रूप से रहता ही है

    • सरल वाक्य
    • मिश्र वाक्य
    • संयुक्त वाक्य
    • उक्त तीनों

    मिश्र वाक्य

    Ques 2: संज्ञा उपवाक्य प्रायः जुड़ा रहता है-

    • ‘कि’ से
    • ‘जो’ से
    • ‘जब’ से
    • ‘जिस’ से

    ‘कि’ से

    Ques 3: उपवाक्य कितने प्रकार के होते हैं ?

    • दो
    • तीन
    • चार
    • छह

    तीन

    उपवाक्य MCQ का अभ्यास करें

    Ques 4: आश्रित उपवाक्य निर्भर करता है-

    • प्रधान उपवाक्य पर
    • गौण उपवाक्य पर
    • उद्देश्य पर
    • विधेय पर

    प्रधान उपवाक्य पर

    Ques 5: संज्ञा उपवाक्य कहा जाता है-

    • वह आश्रित उपवाक्य, जिसका प्रयोग प्रधान उपवाक्य कि क्रिया के कर्म के रूप में होता है।
    • वह वाक्य, जिसमें उपवाक्य नहीं हो।
    • वह वाक्य, जिसमें आश्रित उपवाक्य नहीं हो।
    • वह उपवाक्य, जिसमें कर्म लुप्त रहे।

    वह आश्रित उपवाक्य, जिसका प्रयोग प्रधान उपवाक्य कि क्रिया के कर्म के रूप में होता है।

    Ques 6: निम्नलिखित में से उपवाक्य का भेद है-

    • संज्ञा उपवाक्य
    • विशेषण उपवाक्य
    • क्रियाविशेषण उपवाक्य
    • उक्त तीनों

    उक्त तीनों

    Ques 7: निम्नलिखित में संज्ञा उपवाक्य का उदाहरण है-

    • कम खाओ, गम खाओ।
    • पिताजी पहले ही आ चुके हैं।
    • मुझे विश्वास है कि आप दीपावली पर अवश्य आएंगे।
    • आप आए, बहार आई।

    मुझे विश्वास है कि आप दीपावली पर अवश्य आएंगे।

    Ques 8: विशेषण उपवाक्य प्रायः जुड़ा रहता है-

    • ‘ज्यों’ से
    • ‘जब’ से
    • ‘जहाँ’ से
    • ‘जो’ से

    ‘जो’ से

    उपवाक्य MCQ का अभ्यास करें

    Ques 9: विशेषण उपवाक्य से आशय है-

    • जो उपवाक्य, मुख्य उपवाक्य की संज्ञा की विशेषता बतलाए।
    • जो उपवाक्य, मुख्य उपवाक्य के अधीन हो।
    • जो उपवाक्य आश्रित नहीं हो।
    • जो उपवाक्य, मुख्य उपवाक्य पर आश्रित हो।

    जो उपवाक्य, मुख्य उपवाक्य की संज्ञा की विशेषता बतलाए।

    Ques 10: वही व्यक्ति सफल होता है, जो परिश्रमी होता है।
    इस वाक्य में रेखांकित उपवाक्य है-

    • संज्ञा उपवाक्य
    • सर्वनाम उपवाक्य
    • क्रियाविशेषण उपवाक्य
    • विशेषण उपवाक्य

    विशेषण उपवाक्य

    Ques 11: क्रियाविशेषण उपवाक्य से अभिप्राय है-

    • जो उपवाक्य प्रधान उपवाक्य की क्रिया की विशेषता बताए।
    • जो उपवाक्य स्वयं विशेष्य हो।
    • जिस उपवाक्य में क्रियाविशेषण हो।
    • इनमें से कोई नहीं

    जो उपवाक्य प्रधान उपवाक्य की क्रिया की विशेषता बताए।

    Ques 12: निम्नलिखित वाक्यों में से किसमें क्रियाविशेषण उपवाक्य का प्रयोग हुआ है-

    • जब मैं छोटा था, पढ़ने में तेज था।
    • जब मै चेन्नई गया, तो समदंर देखा।
    • जब तुम मेरे पास आए, तब मैं स्वस्थ नहीं था।
    • जब जिसने जो कुछ कहा, मैंने विरोध नहीं किया।

    जब तुम मेरे पास आए, तब मैं स्वस्थ नहीं था।

    Ques 13 : क्रियाविशेषण उपवाक्य प्रायः जुड़ा रहता है-

    • ‘जब’ से
    • ‘जो’ से
    • ‘कि’ से
    • ‘कि’ और ‘की’

    ‘जब’ से

    Ques 14: निम्न में से कालसूचक क्रियाविशेषण उपवाक्य का उदाहरण है-

    • जब मैं स्कूल पहुॅचा तब वर्षा हो रही थी।
    • यदि तुम भी आ जाओ तो अच्छा हो।
    • तुम इतना परेशान क्यों हो रहे हो, जब मैं हूं ही ?
    • कहो तो में भी तुम्हारे साथ हो लूँ |

    जब मैं स्कूल पहुॅचा तब वर्षा हो रही थी।

    Ques 15: “उसने कहा कि मैं मेहनती हूॅ।” इसमें किस उपवाक्य का प्रयोग हुआ है ?

    • संज्ञा उपवाक्य
    • विशेषण उपवाक्य
    • क्रियाविशेषण उपवाक्य
    • किसी उपवाक्य का नहीं

    संज्ञा उपवाक्य

    Ques 16: मैंने एक बाइक खरीदी, जो बैटी से भी चलती है। इसमें आश्रित उपवाक्य है-

    • मैंने एक बाइक खरीदी
    • जो बैटी से भी चलती है
    • उपर्युक्त दोनों
    • इनमें से कोई नहीं

    जो बैटी से भी चलती है

    Ques 17: “यह सच है कि तुम निर्दोष नहीं हो” मे प्रधान उपवाक्य है

    • यह सच है
    • तुम निर्दोष नहीं हो
    • यह यच है कि
    • उपर्युक्त सभी

    यह सच है

    Ques 18: इनमें से किसका स्वतंत्र प्रयोग हो सकता है ?

    • उपवाक्य
    • वाक्य
    • पदबंध
    • तीनों

    वाक्य

    Ques 19: “तुमने कहा था कि वह सुसंस्कृत है” इस वाक्य में योजन है-

    • कहा
    • वह
    • सुसंस्कृत
    • कि

    कि

    Ques 20: “वह पुस्तक मुझसे खो गई, जो कभी आपने दी थी’’-इसमें उपवाक्यों को जोड़नेवाला पद है-

    • कभी
    • पुस्तक
    • जो
    • आपने

    जो

    उपवाक्य MCQ का अभ्यास करें

    Ques 21: ‘जो कमाएगा, वही खाएगा’ में प्रधान उपवाक्य है-

    • जो कमाएगा
    • वही खाएगा
    • कमाएगा वही
    • तीनों में से कोई नहीं

    जो कमाएगा

    Ques 22: संज्ञा उपवाक्य में क्या रहता है ?

    • उद्देश्य
    • विधेय
    • उद्देश्य का विस्तार
    • सभी

    सभी

    Ques 23: किस प्रकार का अव्यय दो उपवाक्यों को जोड़ता है ?

    • संयोजन
    • निपात
    • क्रियाविशेषण
    • विस्मदयादिबोधक

    संयोजन

    Ques 24: उपवाक्यों में वाक्य का कौन-सा गुण अनुपस्थित रहता है ?

    • आकांक्षा
    • आसन्ति
    • योग्यता
    • सभी

    आकांक्षा

    Ques 25: उपवाक्य किसका अंग होता है ?

    • उद्देश्य का
    • विधेय का
    • पदबंध का
    • वाक्य का

    वाक्य का

    Ques 26: जो उपवाक्य अर्थ का प्रमुख आधार सुनिश्चित करता है, वह कहलाता है-

    • प्रधान उपवाक्य
    • आश्रित उपवाक्य
    • क्रियाविशेषण उपवाक्य
    • विशेषण उपवाक्य

    प्रधान उपवाक्य

    Ques 27: किस उपवाक्य की क्रिया ही मुख्य मानी जाती है ?

    • प्रधान उपवाक्य
    • विशेषण उपवाक्य
    • संज्ञा उपवाक्य
    • क्रियाविशेषण उपवाक्य

    प्रधान उपवाक्य

    Ques 28: रूपांतरित रूप में भी नहीं बदलता है-

    • विशेषण उपवाक्य
    • संज्ञा उपवाक्य
    • आश्रित उपवाक्य
    • प्रधान उपवाक्य

    प्रधान उपवाक्य

    Ques 29: आश्रित उपवाक्य कितने प्रकार के होते हैं ?

    • दो
    • तीन
    • चार
    • असंख्य

    तीन

    Ques 30: इनमें से किस विशेषण उपवाक्य में नित्य शब्द लुप्त है-

    • जिसकी लाठी, उसकी भैंस।
    • वह अपने नौकर को-जो भाग गया-बहुत मानता था।
    • मुझे ऐसा कोई नहीं मिला, जो अनपढ़ हो।
    • किसकी मजाल है, जो इधर आँख उठाकर भी देखे।

    जिसकी लाठी, उसकी भैंस।

    Ques 31: जो उपवाक्य, प्रधान उपवाक्य की क्रिया के बारे में कोई सूचना दे, कहलाता है-

    • संज्ञा उपवाक्य
    • विशेषण उपवाक्य
    • क्रियाविशेषण उपवाक्य
    • उक्त तीनों उपवाक्य

    क्रियाविशेषण उपवाक्य

    Ques 32: निम्नलिखित वाक्यों में से किसमें कोई उपवाक्य नहीं है-

    • आओ, तुम्हें एक गीत सुनाऊँ
    • जाओ, फिर कभी मत आना
    • कहो, कैसे आना हुआ
    • इनमें से कोई नहीं

    इनमें से कोई नहीं

    उपवाक्य MCQ का अभ्यास करें

    Ques 33: उसने पूछा था कि कुड़माई हो गई। इसमें किस प्रकार का उपवाक्य है ?

    • सर्वनाम उपवाक्य
    • विशेषण उपवाक्य
    • दोनों उपवाक्य
    • इनमें से कोई नहीं

    इनमें से कोई नहीं

    Ques 34: कष्ट तो तब होता है, जब कोई अपनों से ही धोखा खाता है। इस वाक्य में किस प्रकार के आश्रित उपवाक्य का प्रयोग हुआ है ?

    विशेषण आश्रित उपवाक्य कौन से होते है?

    आश्रित उपवाक्य के भेद (ख) विशेषण उपवाक्य- जो आश्रित उपवाक्य प्रधान उपवाक्य की किसी संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताता है, उसे विशेषण उपवाक्य कहते हैं, जैसे- यह वही आदमी है, जिसने कल मुझे थप्पड़ मारा था ।

    आश्रित उपवाक्य कितने प्रकार के होते हैं?

    Solution : आश्रित उपवाक्य तीन प्रकार के होते हैं : <br> (i) संज्ञा उपवाक्य (ii) विशेषण उपवाक्य (iii) क्रिया विशेषण उपवाक्य

    Question जो आश्रित उपवाक्य क्रियाविशेषण की तरह प्रयुक्त होते है उसमे कौन उपवाक्य होता है?

    जो आश्रित उपवाक्य क्रियाविशेषण की तरह प्रयुक्त होते हैं उसमें कौन उपवाक्य होता है? जो आश्रित उपवाक्य क्रिया-विशेषण की तरह प्रयुक्त होते हैं उसमें क्रिया-विशेषण उपवाक्य होता है। इस तरह के वाक्य में अधिकतर जब, जहां, जिधर, ज्यों, यद्यपि इत्यादि शब्द आते हैं।