व्हात्सप्प क्यों नहीं चल रहा है - vhaatsapp kyon nahin chal raha hai

Meta की ओर से WhatsApp

WhatsApp Messenger मैसेजिंग ऐप है जिसे Android और अन्य स्मार्टफ़ोन पर मुफ़्त में डाउनलोड किया जा सकता है. WhatsApp आपके दोस्तों और परिवारजनों को मैसेज भेजने और पाने के लिए आपके फ़ोन के इंटरनेट कनेक्शन (4G/3G/2G/EDGE या वाई-फ़ाई, जो भी उपलब्ध हो) का उपयोग करता है. आप SMS के बजाए WhatsApp का इस्तेमाल करके अपने संपर्कों को कॉल कर सकते, मैसेज, फ़ोटो, वीडियो, दस्तावेज़ और वॉइस मैसेज भेज या पा सकते हैं.

WhatsApp का उपयोग क्यों करें:

कोई फ़ीस नहीं: WhatsApp आपके दोस्तों और परिवारजनों को मैसेज भेजने और पाने के लिए आपके फ़ोन के इंटरनेट कनेक्शन (4G/3G/2G/EDGE या वाई-फ़ाई, जो भी उपलब्ध हो) का उपयोग करता है, इसलिए आपको हर मैसेज या कॉल के लिए पैसे देने की ज़रूरत नहीं है.* WhatsApp का इस्तेमाल करने के लिए कोई सब्सक्रिप्शन फ़ीस भी नहीं है.

• मल्टीमीडिया: WhatsApp से फ़ोटो, वीडियो, दस्तावेज़ और वॉइस मैसेज भेजें और पाएँ.

• मुफ़्त कॉल्स: अगर आपका कोई जानकार दूसरे देश में रहता है, तो भी आप उन्हें WhatsApp से फ़्री में कॉल कर सकते हैं.* WhatsApp से कॉल करने के लिए आपके फ़ोन का इंटरनेट कनेक्शन इस्तेमाल किया जाता है, न कि आपके मोबाइल प्लान के कॉल मिनट. (कृपया ध्यान दें: डेटा शुल्क लग सकता है). अधिक जानकारी के लिए अपने प्रोवाइडर से संपर्क करें. आप WhatsApp से किसी भी आपातकालीन नंबर जैसे कि 100, 101 पर कॉल नहीं कर सकते हैं.)

• ग्रुप चैट: अपने दोस्तों या परिवारजनों का ग्रुप बनाकर सभी के साथ एक साथ चैट करने का लुत्फ़ उठाएँ.

• WhatsApp वेब: आप अपने कंप्यूटर के ब्राउज़र पर WhatsApp वेब में साइन इन करके मैसेज भेज सकते हैं.

• कोई अंतर्राष्ट्रीय शुल्क नहीं: दूसरे देश में रह रहे किसी व्यक्ति को WhatsApp से मैसेज भेजने की कोई फ़ीस नहीं है. दुनियाभर में रह रहे अपने दोस्तों, परिवारजनों से बिना अंतर्राष्ट्रीय SMS फ़ीस की चिंता किए चैट करें.

• यूज़रनेम और पिन की कोई ज़रूरत नहीं: आपको WhatsApp के लिए एक अलग यूज़रनेम या पिन बनाने की ज़रूरत नहीं है. WhatsApp चलाने के लिए बस आपके फ़ोन नंबर की ज़रूरत होती है, यह ठीक SMS की तरह ही काम करता है और आपके फ़ोन की एड्रेस बुक से आपके संपर्कों का फ़ोन नंबर लेता है.

• हमेशा लॉग-इन रहें: आप हमेशा WhatsApp में लॉग-इन रहेंगे और इसलिए आपको मिलने वाले मैसेज आप किसी भी वक्त देख सकते हैं. आपको यह चिंता करने की ज़रूरत नहीं होगी कि आप WhatsApp में लॉग-इन हैं या नहीं.

• अपने संपर्कों से तुरंत कनेक्ट करें: आपको अपने संपर्कों से तुरंत कनेक्ट कराने के लिए WhatsApp आपके फ़ोन की एड्रेस-बुक का इस्तेमाल करता है, जो संपर्क WhatsApp का इस्तेमाल कर रहे होंगे वे आपके WhatsApp में दिख जाएँगे.

• ऑफ़लाइन मैसेज: अगर आप फ़ोन बंद होने की वजह से या किसी भी अन्य वजह से समय पर मैसेज नहीं देख पाते, तो आपको चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं है. आप जब भी WhatsApp खोलेंगे आपको सभी नए मैसेज दिख जाएँगे.

• और भी बहुत कुछ: आप WhatsApp से अपनी लोकेशन शेयर कर सकते हैं, कॉन्टैक्ट की अदला-बदली कर सकते हैं, वॉलपेपर सेट कर सकते हैं, एक बार में एक से अधिक यूज़र्स को ब्रॉडकास्ट लिस्ट से मैसेज भेज सकते हैं आदि.

\*डेटा शुल्क लग सकता है. अधिक जानकारी के लिए अपने प्रोवाइडर से संपर्क करें.

---------------------------------------------------------
आप हमसे कभी भी संपर्क कर सकते हैं. हम आपकी मदद करने के लिए हमेशा तैयार हैं. अगर आप हमें फ़ीडबैक देना चाहते हैं या किसी सवाल या समस्या का हल चाहते हैं, तो कृपया हमें इस पते पर ईमेल करें:

या फिर हमें Twitter पर फ़ॉलो करें:

http://twitter.com/WhatsApp
@WhatsApp
---------------------------------------------------------

वॉट्सएप क्यूँ नहीं चल रहा है | Whatsapp Kyu Nahi Chal Raha Hai: आज 4 अक्टूबर को व्हाट्सएप फेसबुक पर इंस्टाग्राम के सभी Server बंद हो गए हैं. इसकी वजह से कोई भी Message एप चालू नहीं है इसलिए सभी मैसेंजर आप इस वक्त के लिए बंद है.

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे वेबसाइट पर इस वेबसाइट पर हम आपको बताने वाले आज व्हाट्सएप क्यों नहीं चल रहा तो अगर आप भी देखना चाहते व्हाट्सएप ना चलने के क्या कारण है. आज के दिनों में हर व्हाट्सएप यूज करता है लेकिन आज एकदम से व्हाट्सएप बंद हो चुका है. आप सभी को पता नहीं चल रहा कि नहीं आप किस वजह से हो रही है. तो अगर आप जानना चाहते हैं कि वॉट्सएप क्यूँ नहीं चल रहा है, Whatsapp Kyu Nahi Chal Raha Hai तो इस पोस्ट को पढ़ें.

  • वॉट्सएप क्यूँ नहीं चल रहा है | Whatsapp Kyu Nahi Chal Raha Hai
  • WhatsApp Web क्या है

तो इसमें किसी का भी व्हाट्सएप चालू नहीं हो रहा है, इंस्टाग्राम चालू नहीं हो रहा है तो कृपया घबराएं नहीं कुछ देर बाद जब Server ठीक हो जाएंगे तब आपका भी व्हाट्सएप चालू हो जाएगा.

तो चलिए जानते कि आखिर WhatsApp Web और Whatsapp क्यों नहीं चल रहा. तो आपको बता देती व्हाट्सएप बहुत बड़ी कंपनी है और इस व्हाट्सएप के बहुत बड़े यूजर है जो हररोज व्हाट्सएप को यूज करते हैं. और आज भारत में मौसम भी खराब हुआ है बहुत जगह बारिश हो रही है यह भी इसका कारण हो सकता है कि व्हाट्सएप भारत में अभी नहीं चल रहा.

WhatsApp Web क्या है

तो जानते हैं कि व्हाट्सएप पर क्या है तो आपको बता दें कि व्हाट्सएप व्हाट्सएप का ही एक ड्रेस टॉप वर्जन है जो कि लैपटॉप कंप्यूटर में यूज किया जाता है लेकिन आज कुछ समय पहले ही व्हाट्सएप पर ने काम करना बंद किया है.

और इसी के साथ व्हाट्सएप के अन्य प्रोडक्ट जैसे कि इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज काम करना बंद कर दिए हैं अभी तक इसके बारे में कोई भी पुष्टि नहीं की गई है. बहुत सारी न्यूज़ पर यही न्यूज़ आ रही है कि आखिर व्हाट्सएप क्यों नहीं चल रहा है और हर आदमी परेशान है क्योंकि अचानक से व्हाट्सएप बंद होना पहली बार हुआ है इसलिए यह कह नहीं जा सकता कि आखिर क्या कारण है whatsapp बंद होने के

इसे जरुर पढ़े –

  • WhatsApp किस देश का है 
  • Mobile Se Online Paise Kaise Kamaye
  • Telegram Se Paise Kaise Kamaye in Hindi
  • Youtube से पैसे कैसे कमाए 

व्हात्सप्प क्यों नहीं चल रहा है - vhaatsapp kyon nahin chal raha hai
Whatsapp Kyu Nahi Chal Raha Hai

मोबाइल में व्हाट्सएप क्यों नहीं चल रहा है क्या कारण है?

अगर वेबसाइट खुल रही है लेकिन WhatsApp नहीं खुल रहा, तो अपने मोबाइल प्रोवाइडर और सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर से संपर्क करके यह पता लगाएँ कि APN और राउटर सही तरीके से कॉन्फ़िगर हैं या नहीं, ताकि नॉन-वेब ऐप्स और सॉकेट कनेक्शन को ऐक्सेस मिल सके. आप किसी दूसरे नेटवर्क से भी कनेक्ट करके देख सकते हैं.

यूट्यूब क्यों नहीं आ रहा है?

आपके इंटरनेट कनेक्शन में कोई समस्या हो सकती है. पक्का करें कि दूसरी वेबसाइट सामान्य तरीके से खुल रही हों. अगर आप Google app के किसी डोमेन पर हैं, तो ऐसा हो सकता है कि आपके डोमेन के एडमिन ने YouTube चालू न किया हो.