दुनिया का सबसे महंगा मोबाइल कंपनी कौन सी है? - duniya ka sabase mahanga mobail kampanee kaun see hai?

कीमत- 360 करोड़ रुपए Falcon Supernova iPhone 6 स्मार्टफोन की मैन्युफैक्चरिंग Apple कर रही है. हालांकि, इसकी डिजाइनिंग फैलकॉन ने की है. ये दुनिया का सबसे महंगा और लग्जरी फोन है. यह आईफोन 6 का कस्टमाइज मॉडल है. इसे 24 कैरेट गोल्ड से बनाया गया है, जिसमें हीरे लगे है, इसका केस भी रोज गोल्ड और प्लेटिनम से बनाया गया है.

अगर आप भी दुनिया के सबसे महंगे फोन के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख को ज़रूर पढ़ें। कीमत जानकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे।

Show

जब हम और आप कीमती फ़ोन के बारे में बात करते हैं या सोचते हैं तो ज्यादा से ज्यादा 1.50 लाख या 2 लाख रुपये तक के फ़ोन के बारे में सोचते हैं। इस रेंज में आईफ़ोन या सैमसंग या कुछ चुनिंदा फ़ोन के बारे में ही जिक्र होता है। लेकिन अगर आपसे यह बोला जाए कि किसी-किसी मोबाइल का दाम एक लग्जरी कार से भी अधिक है तो फिर आपका जवाब क्या हो सकता है?

जी हां, इस लेख में हम आपको उन फ़ोन के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके दाम 2-3 या 4 लाख नहीं बल्कि करोड़ों में है। इन फ़ोन का दाम सुनकर आप भी कुछ देर सोच में पड़ जाएंगे। आइए जानते हैं।

गोल्डविश ले मिलियन (Goldvish Le Million)

दुनिया का सबसे महंगा मोबाइल कंपनी कौन सी है? - duniya ka sabase mahanga mobail kampanee kaun see hai?

मोबाइल फोन अपने लक्जरी मोबाइल फोन के उत्पादों के लिए बहुत प्रसिद्ध है vertu मोबाइल फ़ोन को दुनिया के सबसे महंगे मोबाइल फोन की सूची में शामिल किया गया है। इस फोन में प्लेटिनम का उपयोग किया गया है और इसको बनाने में बहुत कम मशीन का प्रयोग किया गया है | कंपनी का दावा है कि एक मोबाइल में सुंदर हीरे के 200 टुकड़ो के साथ सजाया गया है  इस फोन की कीमत 88,000 डॉलर (55 लाख भारतीय रुपए) है।

9. iPhone Princess Plus

दुनिया का सबसे महंगा मोबाइल कंपनी कौन सी है? - duniya ka sabase mahanga mobail kampanee kaun see hai?

इस मोबाइल को मशहूर डिज़ाइनर Austria के Peter Aloisson ने डिज़ाइन किया है Peter Aloisson के अनुसार इस मोबाइल फोन में बेस्ट क्वालिटी के हीरे का प्रयोग किया गया है इस मोबाइल और iphone के बाकी के मोबाइल में ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिलता है इसलिए इसे दुनिया के 10 सबसे महंगे मोबाइल फोन में शामिल किया गया है | आप ऊपर इमेज में देख सकते है कि इसमें हीरे का बहुत खूबसूरती से यूज़ किया गया है इस मोबाइल की कीमत 176,400 डॉलर (11,113,200 भारतीय रुपए) रखी गयी है

8.BlackDiamond VIPN Smartphone

दुनिया का सबसे महंगा मोबाइल कंपनी कौन सी है? - duniya ka sabase mahanga mobail kampanee kaun see hai?

हालाकि ये मोबाइल फेनसिअट मोबाइल की सूची में शामिल नहीं है लेकिन इसकी कीमत इसे सबसे महंगे मोबाइल में शामिल करती है | इस मोबाइल में सिर्फ दो हीरे का यूज़ किया गया है जिसमे एक हीरे को नेविगेशन बटन और दुसरे हीरे को मोबाइल के बेक साइड पर लगाया गया है | इस फोन की कीमत 300,000 डॉलर (लगभग 189,00,000 भारतीय रुपए) है।

7. Vertu Signature Cobra

दुनिया का सबसे महंगा मोबाइल कंपनी कौन सी है? - duniya ka sabase mahanga mobail kampanee kaun see hai?
वैसे इसके नाम से ही जाहिर है कि इस मोबाइल में शांप की डिजाईन का यूज़ किया गया है वेरतू कोबरा दुनिया के सबसे महंगे मोबाइल फोन में सातवे नंबर आता है। इस मोबाइल को फ्रांसीसी जौहरी द्वारा बनाया गया है अगर इसकी खूबसूरती की बात करे तो इसमें नाशपाती के कट सा डायमंड, वन राउंड सफेद हीरा , और 439 माणिक का उपयोग किया गया है इसकी कीमत 310,000 डॉलर (लगभग 19,530,000 भारतीय रुपए)

6. Gresso Luxor Las Vegas Jackpot

दुनिया का सबसे महंगा मोबाइल कंपनी कौन सी है? - duniya ka sabase mahanga mobail kampanee kaun see hai?

इस मोबाइल को 2005 में स्विट्ज़रलैंड में बनाया गया था जिसमे 180 ग्राम ठोस सोने का यूज़ किया गया है इसके पीछे साइड दुनिया की सबसे मंहगी लकड़ी का यूज़ किया गया है और ये लकड़ी करीब 200 साल पुरानी है जो कि अफ्रीका में पायी जाती है इसकी बटन नीलमणि क्रिस्टल से बनाई गयी है इस मोबाइल की कीमत 1 मिलियन डॉलर (65,880,450 भारतीय रूपये) रखी गयी है

5. Diamond Crypto Smartphone

दुनिया का सबसे महंगा मोबाइल कंपनी कौन सी है? - duniya ka sabase mahanga mobail kampanee kaun see hai?
इस स्मार्ट फोन को लक्जरी सामान निर्माता पीटर Aloisson द्वारा डिजाइन किया गया था जो कि विंडोज सीई पर आधारित है इस मोबाइल की डिज़ाइन इसे दुनिया के सबसे मंहगे मोबाइल की सूची में शामिल करती है इस मोबाइल में एक कवर में 50 हीरे, जिनमें से 10 दुर्लभ नीले हीरे हैं के साथ सजा हुआ है इसके अलावा, इसमें सोने का भी बहुत अच्छे तरीके से यूज़ किया गया है  इसकी कीमत लगभग 1.3 मिलियन डॉलर (लगभग 85,644,585 भारतीय रुपए ) रखी गयी है |

4.GoldVish Le Million

दुनिया का सबसे महंगा मोबाइल कंपनी कौन सी है? - duniya ka sabase mahanga mobail kampanee kaun see hai?

इस मोबाइल की डिजाईन आपको बाकि के मोबाइल से बहुत अलग है जिसे आप उपर इमेज में देख सकते है इस मोबाइल को Emmanuel Gueit द्वारा डिजाईन किया गया है Emmanuel Gueit मोबाइल के आलावा लग्जेरी वाच और ज्वेलरी भी डिजाईन करते है इस मोबाइल को भी स्विट्ज़रलैंड में डिजाईन किया गया था | सितम्बर 2006 में इसे सबसे मंहगे मोबाइल गिनीज वर्ल्ड ऑफ़ रिकॉर्ड की सूची में भी शामिल किया गया था इस मोबाइल में सफ़ेद सोने और 20 carats हीरे का यूज़ किया गया है | कीमत 1.3 मिलियन डॉलर (लगभग 85,644,585 भारतीय रुपए )

3.iPhone 3G King’s Button

दुनिया का सबसे महंगा मोबाइल कंपनी कौन सी है? - duniya ka sabase mahanga mobail kampanee kaun see hai?
दुनिया का तीसरा सबसे महंगा मोबाइल फोन में अभी भी iPhone का मोबाइल 3G King’s Button शामिल है इस मोबाइल को भी ऑस्ट्रिया के पीटर Aloisson ने ही डिजाइन किया है इस मोबाइल में 138 हीरों का यूज़ किया है जो कि इसकी खूबसूरती को और भी बढ़ाते है इसके आलावा इसके होम स्क्रीन बटन में 6.6 केरेट हीरे का यूज़ किया गया है इस मोबाइल की कीमत 2.4 मिलियन डॉलर (लगभग 158,065,080 भारतीय रुपए ) रखी गयी है।

2.Supreme Goldstriker iPhone 3G 32GB

दुनिया का सबसे महंगा मोबाइल कंपनी कौन सी है? - duniya ka sabase mahanga mobail kampanee kaun see hai?
दुनिया में दूसरा सबसे महंगा मोबाइल फोन iPhone का , सुप्रीम गोल्डस्ट्राइकर iPhone 3 जी है जिसकी कीमत 3,200,000 डॉलर (लगभग 210,817,440  भारतीय रुपए) रखी गयी है। इस मोबाइल को साइड और बेकसाइड सोने से सजाया गया है इसके आलावा इसके फ्रंट स्क्रीन के चारो तरफ 1 केरेट और होम स्क्रीन बटन के लिए 7 केरेट हीरे का उपयोग किया गया है जो इसकी खूबसूरती में चार चाँद लगाते है |

1. Diamond Rose iPhone 4 32GB

दुनिया का सबसे महंगा मोबाइल कंपनी कौन सी है? - duniya ka sabase mahanga mobail kampanee kaun see hai?

दुनिया का सबसे मंहगा मोबाइल Diamond Rose iPhone 4 है जिसे Stuart Hughes ने डिजाईन किया था इसकी कीमत भी बहुत ज्यादा लगभग 8 मिलियन डॉलर (लगभग 526,960,000 भारतीय रुपए) है इस फ़ोन में 100 कैरट के 500 बेशकीमती हीरे लगे हुए है तथा इस फ़ोन की बेक साइड गुलाब से गोल्ड से बनी हुई है और इसपर एप्पल का लोगो 53 डायमंड्स से बनाया गया है | इनके अतिरिक्त इसका फ्रंट नेविगेशन बटन, प्लैटिनम से बना है जिसमे 8 कैरट का डायमंड लगा हुआ है |

  • TAGS
  • most expensive mobile in the world
  • दुनिया का सबसे महंगा मोबाइल

Share

WhatsApp

Twitter

Telegram

Facebook

Pinterest

Linkedin

Email

MakeHindi

https://www.makehindi.com

MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

दुनिया के सबसे महंगे मोबाइल कौन सा है?

दुनिया का सबसे महंगा फोन Falcon Supernova iPhone 6 Pink Diamond Edition है, जिसकी कीमत 48.5 मिलियन डॉलर (करीब 395 करोड़ रुपये) है। Falcon Supernova ने iPhone 6 को कस्टमाइज किया है जो ऐप्पल ने साल 2004 में लॉन्च किया था। कंपनी ने आईफोन को 24 कैरेट गोल्ट से डेकोरेट किया है।

2022 का सबसे महंगा फोन कौन सा है?

दुनिया का सबसे महंगा मोबाइल कौन सा है 2022 में? (duniya ka sabse mahanga phone kaun sa hai) हम आपको दुनिया का सबसे महंगा फोन कौन सा है इसकी लिस्ट बताने जा रहे है आप सभी लिस्ट नीचे देख सकते है। पहले नंबर पर दुनिया का सबसे मंहगा मोबाइल Falcon Supernova iPhone 6 है।

भारत की सबसे महंगी मोबाइल कंपनी कौन सी है?

वनप्लस 10 प्रो वॉल्कैनिक ब्लैक और एमराल्ड फॉरेस्ट कलर में खरीदा जा सकेगा. यह भारत में कंपनी का सबसे महंगा स्मार्टफोन है. इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 71999 रुपये है वहीं दूसरे वैरिएंट की कीमत 66999 रुपये है.

एक करोड़ वाला मोबाइल कौन सा है?

4. Golt wish le million: ये Smartphone नहीं बल्कि एक फीचर फोन है जिसे पूरी तरह से हाथ से डिजाइन किया गया है। इस फोन को व्हाइट गोल्ड से बनाया है और इसपर 120 कैरेट के हीरे लगे हुए हैं।