सिस्टर डे को हिंदी में क्या कहते हैं? - sistar de ko hindee mein kya kahate hain?

कहते हैं कि बहनें सबसे अच्छी दोस्त होती हैं जिनके साथ आप बड़े होते हैं और वे आपकी जरूरत के समय में आपका उतना ही ध्यान करती हैं, जितना वे आपसे लड़ती हैं। बहनों के बीच विशेष रिश्ते का सम्मान करने के लिए, राष्ट्रीय बहन दिवस हर साल अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है। इस साल ये 7 अगस्त यानी आज मनाया जा रहा है। ऐसे में बहनों को प्याज जताने और स्पेशल फील कराने के लिए यहां देखें शारयी और विश। 

सिस्टर्स डे विश इन हिंदी (Hindi mein Sisters Day Wish)

1) आप हमेशा एक अद्भुत बहन रही हैं, और मैं आपको अपने जीवन में पाकर खुद को भाग्यशाली मानता हूं। 
हैप्पी सिस्टर्स डे!

2) आप मेरे जीवन में सबसे जरूरी हैं, तुम मेरी आदर्श हो। 
हैप्पी सिस्टर्स डे!

सिस्टर डे को हिंदी में क्या कहते हैं? - sistar de ko hindee mein kya kahate hain?

3) आपने मेरे लिए जो कुछ भी किया है उसके लिए मैं आपको कभी भी पर्याप्त धन्यवाद नहीं दे सकता। 
हैप्पी सिस्टर डे।

4) तुम एक महान बहन हो क्योंकि तुम बिल्कुल मेरी तरह हो। मेरे रहस्यों को अपने पास सेफ रखने के लिए धन्यवाद। 
हैप्पी सिस्टर्स डे!

बहनों के लिए शायरी (Beheno ke liye shayari)

1) बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो कोई गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फिके पड़ जाते हैं,
पर भाई बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।
हैप्पी सिस्टर्स डे!

सिस्टर डे को हिंदी में क्या कहते हैं? - sistar de ko hindee mein kya kahate hain?

2) कभी हमसे लड़ती है,
कभी हम से झगड़ती हैं,
लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को,
समझने का हुनर भी बहन रखती है।
हैप्पी सिस्टर्स डे!

3) भगवान ने जब दुनिया को बनाया होगा,
तब इस बात से जरुर घबराया होगा,
कैसे ख्याल रखूंगा मैं इन कुड़ियों का
तब उसने सब बहनों के लिए भाई बनाया होगा!
हैप्पी सिस्टर्स डे।

4)  मांगी थी दुआ हमने रब से देना मुझे 
एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे।
उस खुदा ने दे दी एक प्यारी सी बहन
और कहा 'सम्भालों ये अनमोल है सबसे'।
हैप्पी सिस्टर्स डे!

हिंदी में बहन के लिए शॉर्ट लाइन

- गुस्से में कही बातें भी जहर न लगे,
भाई-बहन के रिश्ते को कभी नजर ना लगे
हैप्पी सिस्टर्स डे!

-जमाने भर के रिश्तों से मुझे क्या लेना-देना,
बस इतना ही काफी है कि बहन मेरे साथ है...
हैप्पी सिस्टर्स डे!

-भाई-बहन के रिश्ते की अहमियत को समझता हूं,
तू हमेशा खुश रहे, यही दुआ मैं रब से करता हूं...
हैप्पी सिस्टर्स डे!

-अपने हो या पराये वो सबसे रिश्ता जोड़ लेती है,
बहन तो भाई के लिए सारा दौलत छोड़ देती है...
हैप्पी सिस्टर्स डे!
 

- ऐ खुदा, मेरी दुआ में असर इतना रहे,
मेरी बहन का दामन हमेशा खुशियों से भरा रहे...
हैप्पी सिस्टर्स डे!

सिस्टर डे का मतलब क्या होता है?

सिस्टर डे का इतिहास बता दें सिस्टर्स डे मनाने की शुरुआत संयुक्त राज्य अमेरिका में Deborah Tannen ने की थी. इस दिन को आप न केवल अपने सगी बहन बल्कि अपने Sister-in-law और Cousins आदि के साथ भी मना सकते हैं. आपकी बहन आपके जीवन में जो खुशी लाती है यह दिन उसे प्यार की सराहना करने और उसे स्वीकार करने का दिन है.

विश्व बहन दिवस कब है 2022?

तो आपको बतादे की सिस्टर्स डे कब है – हर साल हर साल अगस्त के पहले रविवार को राष्ट्रीय बहन दिवस यानी नेशनल सिस्टर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है और इस साल भी यानी की 2022 में सिस्टर्स डे 7 अगस्त को मनाया जायेगा।

बेस्ट सिस्टर डे कब है?

बता दे कि 7 अगस्त को सिस्टर्स डे मनाया जाता है. ऐसे में आप इस दिन को और खास बनाने के लिए अपनी बहनों को प्यार भरे संदेश भेज सकते हैं. अब सवाल यह है कि आप कौन से संदेश अपनी बहनों को भेजें तो आज का हमारा लेख इसी विषय पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप सिस्टर्स डे पर क्या भेज सकते हैं.

सिस्टर डे विश कैसे करें?

आप हमेशा एक अद्भुत बहन रही हैं, और मैं आपको अपने जीवन में पाकर खुद को भाग्यशाली मानता हूं। हैप्पी सिस्टर्स डे!.
आप मेरे जीवन में सबसे जरूरी हैं, तुम मेरी आदर्श हो। ... .
आपने मेरे लिए जो कुछ भी किया है उसके लिए मैं आपको कभी भी पर्याप्त धन्यवाद नहीं दे सकता। ... .
तुम एक महान बहन हो क्योंकि तुम बिल्कुल मेरी तरह हो।.