रहीम ने मछली को सच्ची प्रेमिका क्यों कहा है? - raheem ne machhalee ko sachchee premika kyon kaha hai?

रहीम ने मछली को सच्ची प्रेमिका क्यों कहा है? - raheem ne machhalee ko sachchee premika kyon kaha hai?

Raheem Ke Dohe CBSE Class 7 Important Questions: Free PDF Download

Important Questions for CBSE Class 7 Hindi Vasant Chapter 11  are available here in the downloadable pdf format. Our experts prepare these important questions considering the latest CBSE Class 7 syllabus. We have provided important questions along with the answers; students can refer to the solutions anytime they are stuck while solving the questions independently. Also, there is a high chance that some of these questions may be asked in the exam as experts have prepared these questions after thoroughly analysing the previous year's question papers. So, CBSE Class 7 students must practice all these questions to score high marks in Class 7 exams. 

Class 7 students can download Hindi Vasant Chapter 7- Raheem Ke Dohe free pdf with a single click on the link below.

List of Chapters Covered In CBSE Class 7 Hindi  Vasant

Here, we have provided a list of all the chapters covered in the Class 7 Hindi Vasant textbook. We advise you to prepare all the chapters thoroughly and score good marks on the final exams.

Chapter 1: हम पंछी उन्मुक्त गगन के

Chapter 2: दादी माँ

Chapter 3: हिमालय की बेटियां

Chapter 4: कठपुतली

Chapter 5: मीठाईवाला

Chapter 6: रक्त और हमारा शरीर

Chapter 7: पापा खो गए

Chapter 8: शाम एक किशान

Chapter 9: चिड़िया की बच्ची

Chapter 10: अपूर्व अनुभव

Chapter 11: रहीम की दोहे

Chapter 12: कंचा

Chapter 13: एक तिनका 

Chapter 14: खानपान की बदलती तस्वीर  

Chapter 15: नीलकंठ

Chapter 16: भोर और बरखा

Chapter 17: वीर कुवर सिंह

Chapter 18: संघर्ष के कराण मैं तुनुकमिजाज हो गया धनराज              

Chapter 19: आश्रम का अनुमानित व्यय

Chapter 20: विप्लव गायन

Do you need help with your Homework? Are you preparing for Exams?

Study without Internet (Offline)

Download PDF

Download PDF of Important Questions For CBSE Class 7 Hindi Vasant Chapter 11 - Raheem Ke Dohe

FAQs on Important Questions For CBSE Class 7 Hindi Vasant Chapter 11 - Raheem Ke Dohe

1. What does Rahim's ke Dohe teach us?

Rahim ke Dohe teaches us that we should support our friends in happiness and sorrow. We should have a spirit of charity. Just as nature is always benevolent to us, in the same way, we should help others. Rahim k he also teaches us that we should spend our accumulated money on public welfare, like a tree and a lake.

2. As per Raheem ke Dohe, who does not consume their fruit?

According to Raheem Ke Dohe, the tree does not consume its fruit.

3. Why does the tree not consume its fruit?

Trees do not consume their fruit because they are charitable. They always prefer to donate to the needy.

4. In Raheem ke, Dohe “ What are clouds compared to?

In Raheem ke Dohe, clouds are been compared with rich people.

5. According to Raheem Ke Dohe, what happens when people become richer?

According to Raheem ke Dohe, when people become richer, they start finding different ways to build relationships.

Share this with your friends

रहीम के दोहे

प्रश्न / उत्तर

प्रश्न-1जल मछलियों का साथ कब छोड़ देता?

उत्तर - जबमछलियाँजालमेंफसजातीहैंतबजलउनका साथछोड़देताहै।

प्रश्न-2सच्चा मित्र कौन होता है?

उत्तरसगे-संबंधी रूपी संपति कई प्रकार के रीति-रिवाजों से बनते हैं। पर जो व्यक्ति आपके मुश्किल के समय में आपकी मदद करता है या आपको मुसीबत से बचाता है वही आपका सच्चा मित्र होता है।

प्रश्न-3 पेड़ और सरोवर का उदाहरण देकर रहीम जी क्या समझाना चाहते हैं?

उत्तर - पेड़औरसरोवरकाउदाहरणदेकररहीमजीसमझानाचाहतेहैंकिजिस प्रकारपेड़अपनेऊपरलगाहुआफलकभीनहींखाताहैऔरसरोवरअपनापानीस्वंय नहींपीताहैउसीप्रकारसज्जनव्यक्तिभीअपनाइक्कठाकियाहुआधनस्वंयपर खर्चकरकेदूसरोंकेभलेकेलिएउपयोगमेंलाताहै। 

प्रश्न-4निम्नलिखितशब्दोंके प्रचलित-हिंदीरूपलिखिए-

जैसे-परे-पड़े (रे, ड़े)

उत्तर(i) बिपति – विपत्ति

(ii)  बादर – बादल

(iii)  मछरी – मछली

(iv)  सीत –     शीत

प्रश्न-5नीचेदिएउदाहरणपढ़िए-

() बनतबहुतबहुरीत।

() जालपरे जलजातबहि।

उपर्युक्तउदाहरणोंकीपहलीपंक्तिमेंकाप्रयोगकईबारकियागया हैऔरदूसरीमेंकाप्रयोग।इसप्रकारबार-बारएकध्वनिकेआनेसे भाषाकीसुंदरताबढ़जातीहै।वाक्यरचनाकीइसविशेषताकेअन्यउदाहरणखोजकरलिखिए।

उत्तर – 1. चारूचंद्रकीचंचलकिरणें (यहाँवर्णकीआवृतिबार-बारहुईहै)

2. रघुपति राघवराजाराम (यहाँवर्णकीआवृतिबार-बारहुईहै)

प्रश्न-6रहीम ने क्वार के मास में गरजने वाले बादलों की तुलना ऐसे निर्धन व्यक्तियों से क्यों की है जो पहले कभी धनी थे और बीती बातों को बताकर दूसरों को प्रभावित करना चाहते हैं? दोहे के आधार पर आप सावन के बरसने और गरजने वाले बादलों के विषय में क्या कहना चाहेंगे?

उत्तरक्वार के मास में जो बादल आसमान में होते हैं वे सक्रिय नहीं होते। उन बादलों के पास पानी नहीं होता इसलिए केवल गरज कर ही रह जाते हैं, बरसते नहीं हैं। उसी प्रकार जो निर्धन हो गए हैं उनके पास धन नहीं होता वे केवल पुरानी बातें करते रहते हैं, कुछ कर नहीं पाते हैं। इसलिए कवि ने दोनों में समानता दिखाई है।दोहे के आधार पर सावन के बरसने वाले बादल धनी और क्वार के गरजने वाले बादल निर्धन कहे जा सकते हैं।

प्रश्न-7पाठ में दिए गए दोहों की कोई पंक्ति कथन है और कोई कथन को प्रमाणित करने वाला उदाहरण। इन दोनों प्रकार की पंक्तियों को पहचान कर अलग-अलग लिखिए।

उत्तर -उदाहरण वाले दोहे

(i) तरूवर फल नहिं खात है, सरवर पियत न पान। (उदाहरण)

   कहि रहीम परकाज हित, संपति-सचहिं सुजान|| (कथन)

(ii) थोथे बादर क्वार के, ज्यों रहीम घहरात। (उदाहरण)

   धनी पुरूष निर्धन भए, करें पाछिली बात|| (कथन)

(iii) धरती की-सी रीत है, सीत घाम औ मेह। (उदाहरण)

   जैसी परे सो सहि रहे, त्यों रहीम यह देह|| (कथन)

कथन वालेदोहे

(1) कहिरहीमसंपतिसगे, बनतबहुतबहुरीत।

  बिपतिकसौटीजेकसे, तेईसाँचेमीत||

(2) जालपरेजलजातबहि, तजिमीननकोमोह।

     रहिमनमछरी नीरको, तऊछाँड़तिछोह||

प्रश्न-8नीचेदिएगएदोहोंमेंबताईगईसच्चाइयों कोयदिहमअपनेजीवनमेंउतारलेंतोउनकेक्यालाभहोंगे? सोचिएऔरलिखिए-

() तरुवरफल……………….सचहिंसुजान||

() धरतीकी-सी……………….यहदेह||

उत्तर -  (क) अर्थ- रहीम दास जी इन पंक्तियों में कहते हैं जिस प्रकार पेड़ अपने ऊपर फले हुए फल को कभी नहीं खाते हैं, तालाब कभी अपने अन्दर जमा किये हुए पानी को कभी नहीं पीता है उसी प्रकार सज्जन व्यक्ति भी अपना इक्कठा किये हुआ धन से दूसरों का भला करते हैं।

इस दोहे में बताई गई सच्चाई को यदि हम अपने जीवन में उतार लें तो हमारे मन में परोपकार की भावना आएगी और हमारे मन से लोभ तथा मोह चला जाएगा। लोगों में कटुता, द्वेष तथा विषमता कम होगी और सदभाव बढ़ेगा। इस तरह समाज में एक अच्छा बदलाव आएगा।

(ख) अर्थ- इस दोहे में रहीम दास जी ने धरती के साथ-साथ मनुष्य के शरीर की सहन शक्ति का वर्णन किया है। वह कहते हैं कि इस शरीर की सहने की शक्ति धरती समान है। जिस प्रकार धरती सर्दी-गर्मी वर्षा की विपरित परिस्थितियों को झेल लेती है। उसी प्रकार मनुष्य का शरीर भी जीवन में आने वाले सुख-दुःख को सहने की शक्ति रखता है।

इस दोहे में बताई गई सच्चाई को यदि हम अपने जीवन में उतार लें तो हममें सहनशीलता आएगी और हम आने वाले कष्ट के लिए हमेशा तैयार रहेंगे, हमें दुख की अनुभूति कम होगी।

रहीम के दोहे में क्या जल मछली से प्रेम करता है?

कठिन समय में जो मित्र हमारी सहायता करता है, वही हमारा सच्चा मित्र होता है। 2. जाल परे जल जात बहि, तजि मीनन को मोह।। रहिमन मछरी नीर को, तऊ न छाँड़ति छोह।। ... Quick Resources..

सच्चा मित्र कौन होता है class 7?

उत्तर: रहीम दास जी कहते है, कि सच्चा मित्र वह है जो आपके बुरे वक्‍त में भी आपके पास और आपका साथ दे ।

मछली किसका मोह नहीं छोड़ती है?

Solution : मछली पानी का मोह नहीं छोड़ पाती है।

रहीम के दोहे कविता के अनुसार मछली और जल दोनों में किसका प्रेम अनन्य हैं और क्यों?

हरि आप हरो जन री भीर ।