पैरामेडिकल में कितने कोर्स होते हैं

What is Paramedical in Hindi: अगर आप एक स्टूडेंट है तो आपको भी अपने करियर को लेकर काफी जयादा चिंता होती होगी। जब हम स्कूल से collage में जाते है तभी से हम अपने career को लेकर काफी ज्यादा सोचने लगते है

क्योकि वही वो समय होता है जब हमें ये निर्णय लेना होता है की हमें आगे चलकर बनना क्या है और उसी से सम्बंधित पढाई में लग जाते है उसी को ध्यान में रखते हुए आज का हमारा टॉपिक है Paramedical in Hindi आज हम जानेंगे पैरामेडिकल क्या है।

आपने मेडिकल तो बहुत बार सुना होगा, परन्तु अगर आपने  पैरामेडिकल के बारे में नहीं जानते है तो आज हम इस पोस्ट में पैरामेडिकल के बारे में जानेंगे। और साथ ही ये भी जानेंगे कैसे हम पैरामेडिकल में आपने करियर को बना सकते है और इसके लिए हमें क्या करना होगा। तो चलिए हम सबसे पहले ये जान लेते है की आखिर पैरामेडिकल होता क्या है। What is Paramedical in Hindi

  • पैरामेडिकल क्या है What is Paramedical
    • पैरामेडिकल कोर्स की जानकारी Paramedical Course
    • सर्टिफिकेट कोर्स
    • डिप्लोमा कोर्स
    • बैचलर्स डिग्री कोर्स
    • पैरामेडिकल में नौकरी का अवसर Paramedical Scop
    • हमनें सीखा
    • पैरामेडिकल कोर्स कितने वर्ष का होता हैं?
    • पैरामेडिकल कोर्स फीस?
    • 10 वीं के बाद पैरामेडिकलकर सकते हैं?

पैरामेडिकल क्या है What is Paramedical

क्या आप अपने करियर को मेडिकल में बनना चाहते है या आप पहले ही मेडिकल के क्षेत्र में जॉब की तलाश में है तो यंहा आपका तलाश ख़तम हो जाएगी। क्योकि Medical Science की इस क्षेत्र में हर साल बहुत सारे Vacancy है | और हर साल इस क्षेत्र में इसका स्कोप बढ़ता ही जा रहा है। Paramedical Courses Job Oriented academic Programs है

अगर आप इस कोर्स को  कर लेते है तब आप एक Trained Heath Care Worker बन जाते है। और इस कोर्स को करने के बाद आप Diagnoses, Physio, Radio Graphic, Laboratory में Technician के रूप में काम कर सकते है।

MRI Technician, Radiology Assistant, Nursing Care Assistant, Dental Assistant, Operation Theater Assistant, बन सकते है। और जो स्टूडेंट इस कोर्स को करते है उन्हें पैरामेडिक कहा जाता है।


SDM Officers कैसे बनते है और एग्जाम कैसे देते है.

पैरामेडिकल कोर्स की जानकारी Paramedical Course

तो अभी तक तो हमने पैरामेडिकल क्या है इसके बारे में जाना है तो अब हम पैरामेडिकल के Courses और उनके Eligibility और Criteria के बारे में जानेंगे। Paramedical Course को आप 10वीं पढ़ने के बाद या 12वीं में बायोलॉजी से करने के बाद भी कर सकते है

इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए कुछ कॉलेज ऐसे है जिसमे एंट्रेंस टेस्ट होते है और कई कॉलेज ऐसे है जिसमे एडमिशन मेरिट के हिसाब से होता है।  पैरामेडिकल के अंदर तीन तरह के कोर्स आते है और इन कोर्सेज के समय 6 महीने से लेकर 2 साल तक होती है। अब हम इसके बारे में एक एक करके जानेंगे।

सर्टिफिकेट कोर्स

  • सर्टिफिकेट इन एक्स-रे तकनीशियन
  • सर्टिफिकेट इन लैब असिस्टेंट-तकनीशियन
  • सर्टिफिकेट इन डेंटल असिस्टेंट
  • सर्टिफिकेट इन ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट
  • सर्टिफिकेट इन नर्सिंग केयर असिस्टेंट
  • सर्टिफिकेट इन ईसीजी और सिटी स्कैन असिस्टेंट
  • सर्टिफिकेट इन डायलिसिस तकनीशियन
  • सर्टिफिकेट इन होम बेस्ड हेल्थ केयर
  • सर्टिफिकेट इन रूरल हेल्थ केयर
  • सर्टिफिकेट इन HIV एंड फैमिली एजुकेशन
  • सर्टिफिकेट इन नुट्रिशन एंड चाइल्ड केयर

डिप्लोमा कोर्स

  • डिप्लोमा इन फीसीओथ्रेपी
  • डिप्लोमा इन ऑक्यूपेशनल थेरेपी
  • डिप्लोमा इन ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी
  • डिप्लोमा इन डायलिसिस टेक्नोलॉजी
  • डिप्लोमा इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी
  • डिप्लोमा इन एक्स-रे टेक्नोलॉजी
  • डिप्लोमा इन रेडियोग्राफी
  • डिप्लोमा इन मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी
  • डिप्लोमा इन मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नोलॉजी
  • डिप्लोमा इन नर्सिंग केयर असिस्टेंट
  • डिप्लोमा इन ओफ्थल्मिक टेक्नोलॉजी
  • डिप्लोमा इन हियरिंग लैंग्वेज एंड स्पीच
  • डिप्लोमा इन एनेस्थीसिया टेक्नोलॉजी
  • डिप्लोमा इन डेंटल हीगेनिस्ट
  • डिप्लोमा इन रूरल हेल्थ केयर
  • डिप्लोमा इन कम्युनिटी हेल्थ केयर

बैचलर्स डिग्री कोर्स

  • बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी
  • बैचलर ऑफ ऑक्यूपेशनल थेरेपी
  • बीएससी इन ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी
  • बीएससी इन डायलिसिस टेक्नोलॉजी
  • बीएससी मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी
  • बीएससी इन एक्स रे टेक्नोलॉजी
  • बीएससी इन रेडियोग्राफी
  • बीएससी मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी
  • बीएससी मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नोलॉजी
  • बीएससी ओफ्थल्मिक टेक्नोलॉजी
  • बीएससी ऑडियोलॉजी एंड स्पीच थेरेपी
  • बीएससी ऑप्टोमेट्री
  • बीएससी एनेस्थीसिया टेक्नोलॉजी

पैरामेडिकल में नौकरी का अवसर Paramedical Scop

तो चलिए अब हम पैरामेडिकल के लिए क्या क्या अवसर है इसके बारे में जानते है जब आप  कोर्स को कम्पलीट कर लेते है तब आपको पैरामेडिक कहा जाता है। जब आप कोर्स कर लेते है उसके बाद आप गोवेर्मेंट और प्राइवेट दोनों सेक्टर में नौकरी कर सकते है।

इसमें  फील्ड में  जॉब की काफी ज्यादा स्कोप है आज के समय में पहले से काफी ज्यादा रिसर्च किये जा रहे है और हर दिन नई बीमारी की खोज भी हो रही है। ऐसे में  जितने भी मेडिकल फील्ड है उन्हें  प्रोफेशनल की आवश्कता पड़ती रहेगी।

इन सभी के आलवा आज जितने  ज्यादा हॉस्पिटल की संख्या बढ़ रही है. उतनी ही ज्यादा इसके स्कोप भी बढ़ रहे है। अब ये निर्भर करता है अपने किस लेवल की सर्टिफिकेट ली है। और सबसे महत्वपूर्ण इस फील्ड में आपका Experience बहुत ज्यादा मैटर करता है।

पैरामेडिकल में कितने कोर्स होते हैं
Paramedical College institute of nursing and paramedical

हमनें सीखा

तो आशा करता हूँ आपको What is Paramedical in Hindi के बारे में तो पता चल गया होगा। अगर आपको Paramedical in Hindi कोर्स अच्छा लगा है तो निचे कमेंट जरूर करें। और किसी भी प्रकार के सवाल आप निचे कमेंट करके पूछ सकते है।

अगर आपको ऐसी ही पोस्ट की जानकारी अपने मेल बॉक्स में चाहिए तो हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर करें। Paramedical in Hindi

पैरामेडिकल कोर्स कितने वर्ष का होता हैं?

आमतौर पर पैरामेडिकल में डिप्लोमा की डिग्री ६ महीनें से लेकर 2 वर्ष तक की होती हैं वही बैचलर की डिग्री 3 वर्ष से ४ वर्ष तक के होता है, ये आप पर निर्भर करता है आप कौन से डिग्री लेना चाहते हैं | 

पैरामेडिकल कोर्स फीस?

ये निर्भर करता है आप देश के किस कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं, क्योकि भारत में बहुत सारे पैरामेडिकल कॉलेज है, जहाँ आप एडमिशन ले सकते हैं, और आप जितने अच्छे कॉलेज में जायेंगे, वहां आपको अलग अलग फ्री स्ट्रक्चर देखने को मिलेंगे |

10 वीं के बाद पैरामेडिकलकर सकते हैं?

हम 10वीं के बाद भी प्रमेदिकल के कोर्स को कर सकते हैं, इसके लिए निम्न जानकारी इस पोस्ट में दिया गया हैं |

पैरामेडिकल कोर्स में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?

पैरामेडिकल के क्षेत्र में बीएससी MRIT कोर्स काफी प्रचलित है। इस कोर्स को कंप्लीट करने के बाद आप रेडियो टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आसानी से कैरियर बना सकते हैं। आप एक्सरे टेक्नीशियन, MRI टेक्नीशियन, सीटी स्कैन टेक्नीशियन के तौर पर लैब्स और हॉस्पिटल में आसानी से जॉब पा सकते है।

पैरामेडिकल से क्या होता है?

पैरामेडिकल, मेडिकल क्षेत्र के एक ऐसी शाखा है जिसमे स्टूडेंट्स को आपातकालीन रोगी को संभालना, मरीजों का रोग डायग्नोसिस करना जैसे स्टूल, यूरिन, ब्लड, आदि टेस्ट करना, रेडियोलोजी, एमआरआई, यूएसजी, ईसीजी, इत्यादि के बारे में बारीकी से शिखाई जाती है

पैरामेडिकल नर्सिंग क्या होता है?

पैरामेडिकल एक मेडिकल कोर्स है जिसे करने वाला विद्यार्थी अस्पताल में एक सहायक चिकित्सक के रूप में कार्य करता है जो मूल रूप से प्राथमिक चिकित्सा और ट्रॉमा सेवाएं प्रदान करता है। इसके आलावा इमरजेंसी स्थिति में मेडिकल केयर प्रोवाइडर के रूप में कार्य करता है।

पारा मेडिकल में क्या क्या करना पड़ता है?

पैरामेडिकल एक जॉब ओरिएंटेड एकेडमिक प्रोग्राम है। पैरामेडिकल कोर्स में आपको सिखाया जाता है कि कैसे आप स्वास्थ्य विभाग में अच्छे से काम कर सके। पैरामेडिकल कोर्स करनेवालों को पैरामेडिक्स कहा जाता है जो स्वास्थ्य विभाग में मेडिकल टीम को सपोर्ट का काम करते है।