निवास शब्द से आप क्या समझते हैं? - nivaas shabd se aap kya samajhate hain?

खोजे गए परिणाम

Show

सहेजे गए शब्द

"निवास" शब्द से संबंधित परिणाम

निवास

किसी स्थान पर बसने या रहने की क्रिया अथवा भाव

निवास करना

रहना, किसी स्थान पर रहने की क्रिया करना

आरोग्य-निवास

ऐसा स्थान, जो साधारणतः स्वास्थ्य रक्षा के लिए विशेष उपयुक्त हो, और इसी लिए लोग जहाँ स्वास्थ्य-सुधार के उद्देश्य से जाकर कुछ समय तक रहते हों

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में निवास के अर्थदेखिए

निवास

nivaas•نِواس

स्रोत: संस्कृत

वज़्न : 121

निवास के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी स्थान पर बसने या रहने की क्रिया अथवा भाव
  • रहने की जगह, आवास, मकान, घर, ठिकाना
  • भौगोलिक दृष्टि से ऐसा स्थान जहाँ किसी जाति के जीव रहते हैं या कोई वनस्पति होती हो
  • कुछ समय तक ठहरने या विश्राम करने का स्थान

निवास शब्द से आप क्या समझते हैं? - nivaas shabd se aap kya samajhate hain?

सचित्र संदर्भ

क्या ऐसा कोई चित्र है जो इस शब्द को अधिक परिभाषित करे?

आप स्वतंत्र भाव से चित्र अपलोड कीजिए जो अर्थ को और अधिक स्पष्ट करे अधिक जानिए

English meaning of nivaas

Noun, Masculine

  • dwelling place, residence, abode, house
  • dwelling, residing
  • passing the night
  • residence

نِواس کے اردو معانی

اسم, مذکر

  • سکونت، قیام
  • رات گزارنا
  • جگہ، رہنے کی جگہ، ٹھکانا، مراد : مکان، گھر(عموماً) شب باشی کا مقام

सूचनार्थ: औपचारिक आरंभ से पूर्व यह रेख़्ता डिक्शनरी का बीटा वर्ज़न है। इस पर अंतिम रूप से काम जारी है। इसमें किसी भी विसंगति के संदर्भ में हमें पर सूचित करें। या सुझाव दीजिए

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए

(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)

मैं रेख़्ता को अपने चित्रों को उपयोग करने के लिए अधिकृत करता/करती हूँ और उसके कॉपीराइट के लिए स्वयं उत्तरदायी हूँ।

प्रश्न 3. "आयकर का भार करदाता की निवास स्थिति पर निर्भर करता है।" सविस्तार समझाइए।

उत्तर- 

निवासीय स्तर का निर्धारण

करदाता की निवास स्थिति आयकर दायित्व को उत्पन्न करती है। इसके अनुसार प्रत्येक श्रेणी के करदाता को उसकी भारतवर्ष की कुल आय पर कर-निर्धारण वर्ष में लागू वित्त अधिनियम के अनुसार आयकर देना होता है।

आयकर अधिनियम की धारा 6  के अनुसार करदाताओं को उनके निवासस्थान के आधार पर निम्नलिखित तीन भागों में बाँटा जा सकता है

(1) सामान्य निवासी (Resident),

(2) असाधारण निवासी (Not Ordinarily Resident), तथा

(3) अनिवासी (Non-resident) |

(1) एक व्यक्ति करदाता का निवास-

स्थान आयकर अधिनियम की धारा 6(1) के अनुसार एक व्यक्ति करदाता के निवासीय स्तर को तीन श्रेणियों में विभाजित किया जा सकता है-

निवासी-

एक व्यक्ति करदाता को गत वर्ष में उसी समय निवासी माना जाएगा जबकि वह निम्नलिखित शर्तों में से कम-से-कम एक शर्त पूरी करता हो I

निवास शब्द से आप क्या समझते हैं? - nivaas shabd se aap kya samajhate hain?

(क) वह भारत में गत वर्ष में कुल मिलाकर 182 दिन या उससे अधिक दिन रहा हो।

(ख) वह गत वर्ष से पूर्व 4 वर्षों में कुल मिलाकर कम-से-कम 365 दिन भारत में रहा हो और गत वर्ष में वह कम-से-कम 60 दिन भारत में रहा हो।

अपवाद

(अ) जो भारत का नागरिक है, यदि गत वर्ष में किसी भारतीय समुद्री जहाज के कर्मीदल के सदस्य के रूप में विदेश जाता है अथवा वह व्यक्ति विदेश में सेवा कार्य के लिए भारत से गत वर्ष में जाता है, तो उपर्युक्त (ख) को पूरा करने के लिए उसे गत वर्ष में 60 दिन की बजाय कम-से-कम 182 दिन भारत में रहना आवश्यक है।

(ब) जो भारत का नागरिक है अथवा भारतीय मूल का व्यक्ति है, यदि वह व्यक्ति भारत के बाहर रह रहा है और गत वर्ष में भारत में भ्रमण पर आता है, तो उपर्युक्त शर्त (ख) को पूरा करने के लिए उसे गत वर्ष में 60 दिन की बजाय कम-से-कम 182 दिन भारत में रहना आवश्यक है।

अतिरिक्त शर्ते–

वास्तव में एक व्यक्ति को निवासी बनाने के लिए उपयुक्त (क) और (ख) शर्तों में से कोई एक शर्त पूरी करने के साथ-साथ निम्न शर्ते भी पूरी करनी होती हैं-

(i) वह गत वर्ष से पूर्व के 10 वर्षों में कम-से-कम 2 वर्ष भारत में निवासी के रूप में रहा हो।

(ii) वह गत वर्ष से पूर्व के 7 वर्षों में कुल मिलाकर कम-से-कम 730 दिन भारतवर्ष में रहा हो।

असाधारण निवासी-

यदि कोई व्यक्ति निवासी की (क) और (ख) में से कम-से-कम एक शर्त पूरी कर देता हो, परन्तु निम्न दोनों शर्तों में से कम-से-कम एक भी शर्त पूरी नहीं करता हो, वह असाधारण निवासी कहलाएगा।

(i) वह गत वर्ष से पूर्व के 10 वर्षों में से 9 वर्ष भारत में अनिवासी के रूप में रहा हो।

(ii) वह गत वर्ष से पूर्व के 7 वर्षों में कुल मिलाकर 729 दिन या इससे कम भारत में अवश्य रहा हो।

अनिवासी–

यदि कोई व्यक्ति निवासी के शीर्षक में दी हुई आधारभूत शर्ते (क) और (ख) में से कोई शर्त पूरी न करता हो, तो वह अनिवासी कहलाएगा।

(2) हिन्दू अविभाजित परिवार का निवास स्थान-

एक हिन्दू अविभाजित परिवार का निवासीय स्तर उसके प्रबन्ध एवं नियन्त्रण तथा उसके कर्ता के निवासीय स्तर द्वारा निर्धारित होता है। आयकर अधिनियम की धारा 6(2) के अनुसार एक हिन्दू अविभाजित परिवार की निवासीय स्थिति गत वर्ष में निम्न प्रकार हो सकती है-

निवासी-

एक हिन्दू अविभाजित परिवार गत वर्ष में उस समय निवासी होगा जबकि उसका प्रबन्ध तथा नियन्त्रण पूर्णतया भारत में स्थित हो तथा उसका कर्त्ता एक व्यक्ति करदाता सम्बन्धी शर्तों के आधार पर गत वर्ष में निवासी माल गया हो।

असाधारण निवासी-

एक हिन्दू अविभाजित परिवार गत वर्ष में अगर निवासी होगा, यदि उसका कर्ता एक व्यक्ति करदाता सम्बन्धी शर्तों के आधा गत वर्ष में अनिवासी हो तथा उसके व्यवसाय का प्रबन्ध तथा नियन्त्रण पार अथवा आंशिक रूप से भारत में स्थित हो।

  अनिवासी-

एक हिन्दू अविभाजित परिवार को गत वर्ष में उस पर अनिवासी माना जाता है जबकि उसका प्रबन्ध पूर्णतया भारत के बाहर से किया जाता हो।

(3) फर्म तथा व्यक्तियों के अन्य समुदाय का निवास स्थान

एक फर्म तथा व्यक्तियों के अन्य समुदाय की स्थिति गत वर्ष में निवासी तथा अनिवासी की हो सकती है अर्थात् गत वर्ष में यह कभी भी असाधारण निवासी नहीं होते। आयकर अधिनियम की धारा 6(2) के अनुसार इनकी निवासीय स्थिति निम्न प्रकार हो सकती है-

निवासी-

गत वर्ष में फर्म या व्यक्तियों के अन्य समुदाय की स्थिति उस समय निवासी की होती है जबकि उसका प्रबन्ध तथा नियन्त्रण पूर्णतया अथवा आंशिक रूप से भारत में स्थित हो।

अनिवासी-

गत वर्ष में फर्म या व्यक्तियों के अन्य समुदाय अनिवासी माने जाते हैं जबकि उनका प्रबन्ध तथा नियन्त्रण पूर्णतया भारत से बाहर स्थित हो।

(4) कम्पनियों का निवास स्थान-

आयकर अधिनियम की धारा 6(3) के अनुसार कम्पनी गत वर्ष में निवासी या अनिवासी ही हो सकती है अर्थात् उसकी स्थिति कभी भी असाधारण निवासी की नहीं होती। निवासीय स्तर को निम्नलिखित दो भागों में विभाजित किया जा सकता है-

निवासी-

एक कम्पनी भारत में गत वर्ष में निवासी होगी, यदि-

(i) वह एक भारतीय कम्पनी है अर्थात् उस कम्पनी का रजिस्ट्रेशन भारत में हुआ हो।

(ii) गत वर्ष में उसका प्रबन्ध तथा नियन्त्रण पूर्णतया भारत में ही स्थित हो।

अनिवासी-

यदि कोई कम्पनी निवासी सम्बन्धी शर्तों को पूरा करने में असमर्थ रहे, तो उसे अनिवासी कहेंगे।

निवासी से आप क्या समझते हैं?

(3) एक व्यक्ति के अलावा किसी अन्य व्यक्ति दोनों राज्यों, ठेका राज्य के सक्षम अधिकारियों के संपर्क के एक निवासी है अनुच्छेद 1 के प्रावधानों के कारण समावेश के व्यक्ति की जगह, जगह को ध्यान में रखते हुए आपसी समझौते द्वारा प्रश्न व्यवस्थित करने के लिए प्रयास करेगा कहां के प्रभावी प्रबंधन और किसी भी अन्य प्रासंगिक कारकों.

निवास का दूसरा अर्थ क्या है?

आवेदक छत्तीसगढ़ का निवासी होना चाहिए.

निवास शब्द का अर्थ क्या है * 1 Point?

हिंदी शब्दकोश | राजभाषा विभाग | गृह मंत्रालय | भारत सरकार

भारत में निवासी का क्या अर्थ है?

निवासी व्यक्तियों के साथ खाते सँयुक्त रूप से “पूर्ववर्ती व्यक्ति या उत्तरजीवी व्यक्ति' के आधार पर धारित किए जा सकते हैं ।