मैट्रिक रिजल्ट 2022 कब आएगा JAC? - maitrik rijalt 2022 kab aaega jach?

Join Telegram

झारखण्ड एकैडमिक कॉउंसिल के द्वारा झारखण्ड बोर्ड 10वीं बोर्ड की लिखित परीक्षा 24 मार्च से 20 अप्रैल 2022 के मध्य संपन्न कराई जाएगी। बोर्ड परीक्षा संपन्न होने के बाद छात्रों का रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा।Jharkhand Board 10th Result 2022 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in

पर जारी किया जायेगा जहाँ से छात्र अपना रिजल्ट जाँच सकेंगे। इसके अलावा आप रिजल्ट जारी होने पर इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए लिंक के द्वारा भी अपना मैट्रिक रिजल्ट 2022 प्राप्त कर सकेंगे। रिजल्ट प्राप्त करने के लिए छात्रों को लॉगिन क्रेडेंशियल (रोल नम्बर एवं रोल कोड) दर्ज करना होगा तभी आप अपना परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। Jharkhand Board 10th Result 2022 से जुड़ी अधिक जानकारियों के लिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ सकते हैं।

jac board 10th result 2022 news today,

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की मैट्रिक परीक्षा समाप्त हो चुकी है. इंटर में सोमवार को अंतिम दिन भूगोल की परीक्षा होगी. परीक्षा समापन के साथ ही मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. कॉपियों को सुरक्षित स्ट्रांग रूम में रखा जायेगा. जिसके बाद उसे अन्यत्र गोपनीय स्थान पर भेजा जायेगा. वहीं शहर में बने मूल्यांकन केंद्रों

पर दूसरे जिले की कॉपियां मंगायी जायेंगी. हालांकि, अब तक मैट्रिक की कॉपियों का उठाव नहीं हो सका है. जिला शिक्षा विभाग की ओर से जैक से इसे लेकर पत्राचार किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, 28 अप्रैल तक जिले के विभिन्न मूल्यांकन केंद्रों पर कॉपियां पहुंचा दी जायेंगी. दो मई से मूल्यांकन का कार्य शुरू कर दिया जायेगा.

इस बार जिले में कुल छह केंद्रों पर 1050 शिक्षक-शिक्षिकाएं मैट्रिक व इंटर की. कॉपियों की जांच करेंगे. जिले के दो आजीवन ब्लैक लिस्टेड शिक्षक कॉपियों के मूल्यांकन से वंचित रहेंगे. जैक ने 25 मई तक कॉपियों का मूल्यांकन पूरा करने का लक्ष्य रखा है. जून माह में मैट्रिक के साथ ही इंटर के आर्ट्स, कॉमर्स व साइंस तीनों संकाय का रिजल्ट जारी होगा.

jharkhand board exam result 2022

मूल्यांकन केंद्रों पर धारा 144 लागू रहेगी. मूल्यांकन • कार्य के लिए एक बार प्रवेश करने के बाद शिक्षक को काम • खत्म करने के बाद ही गेट से बाहर निकलने दिया जायेगा. मूल्यांकन केंद्र पर औचक निरीक्षण भी किया जायेगी. किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई की जायेगी.

JAC 10th Result 2022: www.jac.nic.in 10th Result 2022

झारखण्ड बोर्ड JAC जारी करने जा रही (JAC मेट्रिक रिजल्ट ) ऑनलाइन अप्रैल या फिर मई के पहले हफ्ते में क्या आप को झारखण्ड बोर्ड एग्जाम रिजल्ट CGBSE Result 2022 का इंतजार है। यदि हाँ तो आप सभी छात्रों को बहुत जल्द ही जस १०थ रिजल्ट २०२२

पीडीऍफ़ फॉर्मेट में ऑनलाइन चेक करने का एक बार फिर से मोका मिलने जा रहा है। अगर आप में से कोई भी छात्र जस १०थ एग्जाम रिजल्ट २०२२ जाँच करने के बारे में चिंतित है तो आप यहाँ से jacresults.com से ऑनलाइन नाम वाइज रोल

नंबर वाइज डाउनलोड करे, कियोंकि ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की 3.9 लाख छात्र ऑनलाइन जक मैट्रिक रिजल्ट २०२२ देखने के लिए वेट कर रहे है अगर आपमें से भी कोई इंतजार कर रहे है तो जाने JAC 10th Result 2022 कब तक आएगा।

Important Dates – Jharkhand Board 10th Result

Article category JAC 10th Result
Result 10th Class
Conducting authority Jharkhand Academic Council (JAC)
Board State Board
Date of exam Feb to March 2022
Date of result announcement May  2022
Mode of exam Offline
Location Jharkhand
Official website click here
JAC Portal click here

JAC 10th Result 2022: jharkhand board 10th result 2022

www.jac.nic.in Jharkhand Board Exam Result 2022 बहुत जल्द ही जारी किया जाएगा और साथ ही जस १०थ रिजल्ट जारी करने की तारिख का एलान करते हुए इसकी सुचना छात्रों को जक बोर्ड के ऑफिसियल पेज जक मेट्रिक रिजल्ट २०२२ जारी करते हुए बताया जाएगा की झारखण्ड बोर्ड १०थ रिजल्ट लिखित एग्जाम होने किए

कितने दिनों के बाद आएगा। लेकिन बोर्ड ने अभी ताकि कोई भी अधिकारिक सूचना एग्जाम रिजल्ट Jharkhand Board Exam Result 2022 के बारे में नहीं दिया है, परन्तु उम्मीद किया जा रहा है की बहुत जल्द ही इसकी जानकारी आम छात्रों तक दे दिया जाएगा। आप सभी छात्रों से अपील है की JAC 10th Result से जुडी सभी आवश्यक इनफार्मेशन के लिए मुख्य वेबसाइट को देखते रहे।

झारखण्ड बोर्ड 10 वीं रिजल्ट 2022: कब तक आएगा।

आगर आप ये जानना चाहते है की झारखण्ड बोर्ड १०थ रिजल्ट आने में अभी कितना समय बाकि रह गया है तो हम उन सभी भाइयों को हिंदी लेख के द्वारा सरल भाषा में बताना चाहते है की बोर्ड सबसे पहले एग्जाम आयोजन करती वार्षिक के आयोजन करने से पहले परीक्षा समय सारणी जारी करता है जिसके अनुसार लिखित परीक्षा आयोजित करती है

जिसमे कई लाख परीक्षार्थी उपस्थित होने की उम्मीद माना जा रहा है। जैसे झारखण्ड अकेडमिक कौंसिल इन सभी विषय के लिए बोर्ड एग्जाम पूरा करता है उसके बाद ही JAC 10th Result ऑनलाइन जारी करने के लिए 2 से 3 महीने की अवधि के बाद ही जस १०थ रिजल्ट २०२२ देखने को छात्रों को मिल सकता है। जैसे ही 10 वीं बोर्ड एग्जाम रिजल्ट जारी होगा सबसे पहले cgbseresult.in के माध्यम से आप तक पहुचाया जाएगा। इसलिए धियान से याद रखे।

www.jac.nic.in 10th Result 2022

झारखण्ड बोर्ड एग्जाम रिजल्ट 2022 खोज कर रहे परीक्षार्थी को बताना चाहता हूँ की झारखण्ड अकेडमिक परिषद ने 10वीं पर १२ विन कक्षा की परीक्षा का आयोजन करने के बाद से अभी तक किसी भी तरह की अधिसूचना जस बोर्ड १०थ रिजल्ट २०२२ www.jac.nic.in 10th result 2022 की जानकारी नहीं दिया है है मगर ऐसा उम्मीद है की इस हफ्ते में ऑफिसियल सुचना के द्वारा www.jac.nic.in 10th result की घोसना कर सकता है

जिसका हमें और आप को बेसब्री से इंतजार हैयदि आप को www.jac.nic.in 10th result 2022 चेक करना है तो बिलकुल सही जगह पर पहुच चुके हम प्रकार से जस १०थ रिजल्ट www.jac.nic.in 2022 की जानकारी देने का प्रयास करता हु झारखण्ड बोर्ड के द्वारा जैसी ही कोई घोषणा होगा सबसे पहले हमारी टीम www.jac.nic.in 2021 जांचने के बारे में सूचना देने का प्रयास करेगा और दिए हुए लिंक को क्लीक करके पीडीऍफ़ में जक बोर्ड १०थ रिजल्ट २०२२ चेक किया जा सकता है।

Jac.nic.in 10th Result 2022

झारखण्ड बोर्ड जिसे झारखण्ड अकेडमिक कौंसिल रांची के नाम से जाना जाता है, हर वार की तरह इस साल भी लिखित में परीक्षा पूरा कर लिया है जिसमे बहुत बड़ी तादाद में स्टूडेंट के सामिल होने के बाद अब वे इस विषय को लेकर चिंता में है की जस १०थ रिजल्ट की घोषणा को लेकर बहुत चिंतित है अब इस बात को लेकर बहुत जियादा परेशान होने की जरूरत नहीं है

जस १०थ रिजल्ट JAC के म मुख्य साईट jac.nic.in 2022 से घोषित करने के लिए अब से आगे आने वाले किसी भी दिन इसकी जानकारी दिया जा सकता है, जस १०थ रिजल्ट के लेटेस्ट अपडेट यहाँ से प्राप्त करें,

झारखंड बोर्ड 10वीं बोर्ड 2022 रिजल्ट डेट: चेक करें JAC परिणाम 2022

  • संस्था का नाम: झारखण्ड अकेडमिक कौंसिल रांची
  • एग्जाम का नाम: JAC 10 वीं बोर्ड एग्जाम रिजल्ट 2022
  • परीक्षा डेट: फ़रवरी 2022
  • JAC परिणाम: मई 2022
  • मुख्य वेबसाइट: jac.nic.in- jharresults.nic.in
  • Jac 10th Result 2022 यहाँ से देखे कब जारी होगा।

मित्रो जैसा की आप सभी 10 वीं हाई स्कूल एग्जाम में भाग लेने के बाद से ही जस १०थ रिजल्ट २०२२ पीडीऍफ़ में डाउनलोड के लिए सोचा है तो उम्मीद की तारिख आप को बता रहे है की कब तक झारखण्ड बोर्ड रिजल्ट घोषित किया जएगा ऐसा उम्मीद है की अप्रैल के लास्ट हफ्ते या फिर मई के पहले चरण में जस रिजल्ट ऑनलाइन आ जाएगा जिसका हमें

और आप को इंतजार है, चलते चलते हम जानेंगे की किस प्रकार से ऑनलाइन jacresults.com 2022 से देखा जाएगा| आप को इस बात की जानकारी होना चाहिए की अभी तक बोर्ड के किसी भी ऑफिसियल साईट से कोई अधिकारिक सूचना या फिर न्यूज़ पेपर हो या फिर कोई सूत्र हो किसी भी तरह आहट http://jacresults.com/ जारी करने के साईट मिल पा रहा है Jac 10th Result 2022 जांचने के लिए थोडा प्रतीक्षा करें,

jac.nic.in 2022 रिजल्ट चेक करने की कार्यविधि:

  • प्रथम में अधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पेज खोलें
  • आब आप यहाँ पर चेक करें check direct links 10 वीं परिणाम झारखण्ड बोर्ड
  • अब यहाँ से आप के सामने एक पेज दिखाई देगा।
  • जहाँ पर आप को कुछ आवश्यक डिटेल्स डालने के लिए कहा जाएगा।
  • उधारण के लिए Roll Number Roll Code.
  • अब यहाँ सबमिट बटन पर सिक करें,
  • और अब अपना परीक्षा परिणाम देखे।
  • अब आप इसे अपने जरूरत के अनुसार सेव करके प्रिंट करें

झारखण्ड बोर्ड 10वीं रिजल्ट में उपलब्ध जानकारी

झारखण्ड एकेडमिक काउंसिल के द्वारा जारी किये जाने वाले कक्षा 10वीं के रिजल्ट में कई जानकारियां दी गई होती हैं जो कि निम्नवत हैं-

  • छात्र का नाम
  • रोल नंबर
  • रोल कोड
  • एनरॉलमेंट नंबर
  • जन्म तारीख
  • माता – पिता का नाम
  • विषयों के नाम
  • विषयों का कोड
  • कुल अंक
  • प्राप्त अंक
  • पर्सेंटेज
  • रिजल्ट का स्टेटस

Jharkhand Board Result 2022

जैसा की आप सभी छात्रों या उनके अभिभावक को पता है की जस 10वी 12वीं के पाठ्यकम आर्ट्स साइंस /कॉमर्स से समाधित पाठ्यक्रम से जुडी विषय केलिए हर साल दो बार एग्जाम का आयोजन किया जाता करता पहले दोर में देखा जाए तो फवरी से मार्च और दुसरे बार में कम्पार्टमेंट परीक्षा अगस्त से सितम्बर में आयोजित होने जा रही जिसमे कई लाख अभिअर्थी को सामिल होने की शंका है और साथ ही उन्हें जस १०थ रिजल्ट के बारे में पता करने के लिए मुख्य वेब पेज को देखे।

Jharkhand Board Exam Result 2022:

अगर किसी भी छात्र भाइयों को किसी भी प्रकार की आवश्यक जक मैट्रिक रिजल्ट २०२१ जानकारी प्राप्त करने के लिए दिए पते से सम्पर्क करे या फिर सम्पर्क नंबर पर कॉल करके भी अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है।

झारखंड में मैट्रिक का रिजल्ट कब निकलेगा 2022?

उत्तर - झारखंड एकेडमिक काउंसिल (jharkhand academic council) के द्वारा जेएसी कक्षा 10 रिजल्ट 2022 (JAC 10th Result 2022) 21 जून, 2022 को दोपहर 2:30 बजे जारी कर दिया जाएगा।

झारखंड 10 बोर्ड रिजल्ट कब आएगा?

बोर्ड का नाम
परीक्षा का नाम
रिजल्ट की तारीख़
झारखंड बोर्ड
10th
24 मई 2019
झारखंड बोर्ड
10th
12 जून 2018
झारखंड बोर्ड
Matric
20 जून 2017
झारखंड बोर्ड
10वीं
20 अप्रैल 2016 at 2:00 PM
Jharkhand Board Result 2022 (झारखंड बोर्ड 10वीं/12वीं रिजल्ट 2022)www.abplive.com › Exam Results › Jharkhand Board Exam Resultsnull

झारखंड बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट कैसे देखें?

रोल नंबर से रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- jacresults.com या jac.jharkhand.gov.in पर जाएं. वेबसाइट की होमपेज पर 10वीं के छात्र JAC Matric Result लिंक पर क्लिक करें. JAC रिजल्ट पेज आपकी स्क्रीन पर आएगा. अब अपना रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.

झारखंड 8 बोर्ड का रिजल्ट कब निकलेगा?

जेएसी यानी झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से झारखंड बोर्ड क्लास 8वीं रिजल्ट 2022 के सभी छात्रों के लिए परिणाम को रिलीज कर दिया गया है। कुछ हालिया अपडेट्स से इसका इशारा मिला था कि JAC 8वीं के रिजल्ट डेट आधिकारिक तौर पर 27 जुलाई को जारी हो सकता है जोकि सही साबित हुआ।