जॅक १०थ रिजल्ट २०२२ कैसे चेक करें? - jaik 10th rijalt 2022 kaise chek karen?

हिंदी न्यूज़ करियरJAC 10th 12th Result 2022: झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे जारी, jacresults.com पर चेक करें रिजल्ट

JAC 10th 12th Result 2022: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ( जैक )  झारखंड बोर्ड मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट जारी हो गया है। यहां चेक करें छात्र अपना रिजल्ट

जॅक १०थ रिजल्ट २०२२ कैसे चेक करें? - jaik 10th rijalt 2022 kaise chek karen?

JAC 10th 12th Result 2022: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ( जैक )  झारखंड बोर्ड मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट आज जारी हो गया है।

JAC 10th Result 2022:  देखें झारखंड मैट्रिक रिजल्ट

जैक रिजल्ट जारी होने पर विद्यार्थी अपना परिणाम jacresults.com या jac.jharkhand.gov.in पर चेक कर सकते हैं।  झारखंड बोर्ड मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू हुई थीं। मैट्रिक की परीक्षाएं 20 अप्रैल तक जबकि इंटर की परीक्षाएं 25 अप्रैल तक चलीं। मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 6,80,446 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। मैट्रिक के लिए सभी जिलों में कुल 1256 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इसमें 3,99,010 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इंटरमीडिएट के लिए 680 केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 2,81,436 छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

JAC 10th 12th Result 2022: यूं चेक कर सकेंगे जैक रिजल्ट 
स्टेप 1- सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jacresults.com या jac.jharkhand.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2- वेबसाइट के होमपेज पर 10वीं के छात्र JAC Matric Result लिंक पर और 12वीं के छात्र Inter Result लिंक पर क्लिक करें। 
स्टेप 3- जेएसी रिजल्ट पेज आपकी स्क्रीन पर आएगा। 
स्टेप 4- अब अपना रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें। 

पिछले वर्ष (2021) कोरोना महामारी के चलते जैक 10वीं 12वीं परीक्षा का आयोजन नहीं हो सका था। 10वीं 12वीं कक्षा के छात्रों का परिणाम वैकल्पिक मूल्यांकन नीति के आधार पर जारी किया गया था। पिछले वर्ष जैक 10वीं बोर्ड परीक्षा में 95.93 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। मैट्रिक (10वीं) बोर्ड में 4,33,571 बच्चों ने भाग लिया था, जिसमें से 4,15,924 परीक्षार्थी पास हुए हैं। 2,70,931 फर्स्ट डिवीजन, 113924 सेकेंड डिवीजन और 11009 विद्यार्थी थर्ड डिवीजन से पास हुए थे। वहीं जैक 12वीं रिजल्ट की बात करें तो साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट एक ही दिन जारी कर दिया गया। साइंस स्ट्रीम में 86.89 फीसदी, कॉमर्स में 90.33 फीसदी और आर्ट्स में 90.71 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए। कक्षा 12वीं की मूल्यांकन नीति में 11वीं कक्षा के अंकों को आधार बनाया गया था। 11वीं परीक्षा में मिले अंक से 80 प्रतिशत दिये गये जबकि 20 अंक इंटरनल एसेसमेंट के आधार पर दिए गए। 

जॅक १०थ रिजल्ट २०२२ कैसे चेक करें? - jaik 10th rijalt 2022 kaise chek karen?