मटर की सब्जी कैसे बनाते हैं - matar kee sabjee kaise banaate hain

मटर की सब्जी कैसे बनाते हैं - matar kee sabjee kaise banaate hain

जानिए कैसे बनाएं साबुत मटर की सब्जी

साबुत मटर की सब्जी रेसिपी: आलू मटर की सब्जी का स्वाद तो सभी ने चखा है लेकिन साबुत मटर की सब्जी का स्वाद तो अपने आप में अलग ही है। मटर की सब्जी खाने में बेहद ही लाजवाब होती है। आमतौर पर मटर की की सब्जी उत्तर प्रदेश में काफी लोकप्रिय है। इस सब्जी को आप लंच या डिनर में कभी भी बनाकर खा सकते हैं।

साबुत मटर की सब्जी बनाने के लिए सामग्री: इस सब्जी को रोजमर्रा के मसालों से ही तैयार किया जाता है। इस सब्जी में हींग का तड़का लगते ही पूरे घर में इसकी महक आने लगती है जिससे सबके मुंह में पानी आ जाता है।

साबुत मटर की सब्जी को कैसे सर्व करें: सब्जी में ग्रेवी आप अपने हिसाब से रख सकते हैं। अगर आपको ज्यादा ग्रेवी पसंद है तो आप इस बढ़ा सकते हैं अगर गाढ़ी पसंद है तो इसमें पानी न डालें। इसे आप चावल या रोटी के साथ सर्व कर सकते हैं।

मटर की सब्जी कैसे बनाते हैं - matar kee sabjee kaise banaate hain

साबुत मटर की सब्जी की सामग्री

  • 500 मटर
  • 2 टेबल स्पून तेल
  • 1/8 टी स्पून हींग
  • 1 टी स्पून जीरा
  • 2-3 साबुत लाल मिर्च
  • स्वादानुसार नमक
  • 1 टी स्पून चाट मसाला
  • 1 टी स्पून अमचूर
  • 2 टेबल स्पून हरा धनिया

1.

मटर को धो लें और इसका पानी निकाल लें।

2.

कड़ाही में तेल गर्म करें और इसमें हींग, जीरा और साबुत मिर्च डालें।

3.

जब जीरा चटकने लगे तो इसमें मटर और नमक डालें।

4.

मटर में मसाले डालकर अच्छे से मिलाएं, ढककर इसे धीमी आंच पर पकाएं। इसे पकने में 10 सं 20 मिनट का समय लग सकता है, मटर कितनी फ्रेश है यह इस बात पर निर्भर करता है।

5.

इसमें चाट मसाला और आमचूर पाउडर डालें।

6.

इसे अच्छे मिलाएं हरे धनिए से गार्निश करके सर्व करें।

रेसिपी नोट

साबुत मटर की सब्जी के अलावा आप उत्तर प्रदेश की एक और लोकप्रिय सब्जी मटर का निमोना भी बना सकते हैं।

Hare matar ki sabji:- नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं बहुत ही कम सामग्री में बनने वाली मटर की चटकारेदार सब्जी की रेसिपी। जिसे बनाना बहुत ही आसान है और यह खाने में बहुत स्वादिष्ट लगती है। आइए दोस्तों मटर की सब्जी बनाते हैं।

मटर की सब्जी कैसे बनाते हैं - matar kee sabjee kaise banaate hain

आवश्यक सामग्री / Ingredients

  • 1 कटोरी मटर
  • 1 मुट्ठी हरी धनिया
  • 3 हरी मिर्च
  • 1/2 इंच अदरक का टुकड़ा
  • 1 छोटी चम्मच जीरा
  • 1 चुटकी हींग
  • 5 लहसुन की कलियां
  • 1 बारीक कटा हुआ टमाटर
  • 1 चम्मच बारीक कटा हुआ लहसुन
  • 1/2 चम्मच नींबू का रस
  • 1 बारीक कटी हुई प्याज
  • 1 छोटा चम्मच चाट मसाला पाउडर
  • 1/2 छोटा चम्मच धनिया पाउडर
  • 1/2 छोटी चम्मच गरम मसाला
  • स्वादानुसार नमक
  • 2 बड़े चम्मच तेल
  • 1 बड़ा चम्मच आलू भुजिया

हरे मटर की सब्जी बनाने की विधि / how to make hare matar ki sabji

  • हरे मटर की सब्जी बनाने के लिए सबसे पहले एक मिक्सर जार में हरा धनिया, लहसुन, अदरक हरी मिर्च, 1 चम्मच आलू भुजिया और 2 बड़े चम्मच पानी डालकर सभी चीजों को अच्छे से चटनी की तरह पीसकर तैयार कर लें।
  • अब एक पैन में 2 चम्मच तेल गर्म करें।
  • हींग, जीरा और बारीक कटा हुआ लहसुन डालकर हल्का सा भून ले।
  • बारीक कटा हुआ प्याज डालकर प्याज के हल्का गुलाबी होने तक भून लें।
  • अब इसमें मटर के दाने डालकर मिक्स करें और थोड़ा नमक डालकर ढक्कन लगाकर मीडियम फ्लेम में 2 मिनट तक पकाएं।
  • तय समय के बाद ढक्कन हटाकर चेक करें आप देखेंगे कि मटर हल्की सॉफ्ट हो गई होगी।
  • कटा हुआ टमाटर डालकर टमाटर से हल्का सॉफ्ट होने तक पकाएं।
  • अब तैयार की हुई हरे धनिया की चटनी डालकर मिक्स करें और दो से तीन चम्मच पानी और स्वाद के अनुसार नमक डालकर मिक्स करें।
  • चाट मसाला पाउडर, धनिया पाउडर और गरम मसाला पाउडर डालकर मिक्स करें
  • अब मीडियम फ्लेम में 3 मिनट तक पकाये।
  • अब गैस बंद कर दे और 1/2 चम्मच नींबू का रस डालकर मिक्स करें।
  • हरे मटर और हरे धनिया की बहुत ही चटपटी सब्जी बनकर तैयार है।
  • इसे एक सर्विंग प्लेट में निकाल ले, और चिली फ्लेक्स से गार्निश करे।
  • इस गरमा गरम सब्जी को रोटी, पूरी या पराठे के साथ खाएं, यह सबको बहुत पसंद आएगी।

मटर में क्या क्या डालते हैं?

मटर और काजू का पेस्ट, टैगी टमाटर और सुगंधित मसालों का उपयोग करके बनाया हुआ मटर टमाटर सभी को बेहद पसंद आएगा, खासकर जब गर्म पराठों और रायते के साथ परोसा जाएगा। अगर खाने में प्रोटीन और आयरन की आवश्यकता हो तो पालक मटर पनीर खाना चाहिए जो प्रोटीन और आयरन युक्त समृद्ध है।

साबुत मटर क्या है?

आमतौर पर मटर की की सब्जी उत्तर प्रदेश में काफी लोकप्रिय है। इस सब्जी को आप लंच या डिनर में कभी भी बनाकर खा सकते हैं। साबुत मटर की सब्जी बनाने के लिए सामग्री: इस सब्जी को रोजमर्रा के मसालों से ही तैयार किया जाता है। इस सब्जी में हींग का तड़का लगते ही पूरे घर में इसकी महक आने लगती है जिससे सबके मुंह में पानी आ जाता है।