मोबाइल पर ट्रेन कैसे देखते हैं? - mobail par tren kaise dekhate hain?

क्या आप भी सीखना चाहते है की ट्रेन की लाइव लोकेशन कैसे पता करते है तो आज इस आर्टिकल में हम आपको सिखायेंग "train ka live location kaise dekhe"

आज बढ़ती टेक्नोलॉजी ने हमारे दैनिक जीवन को बहुत ही आसान बना दिया है। आज हम इंटरनेट के इस्तेमाल से कुछ भी पता कर सकते है। यहा तक की ट्रेन लेट होने पर आप उसकी लाइव लोकेशन भी पता कर सकते है की आपकी ट्रेन अभी कहा तक आई है।

अगर यह सब जानकारी आप पहले ही पता कर लेते है तो आपको घंटो तक रेलवे स्टेशन पर आकर इंतजार नहीं करना पड़ेगा। जिससे आपका कीमती समय बचेगा और आप परेशान भी नही होंगे।

इंडिया में ट्रैन लेट होना एक मामूली बात है, हर दिन करोड़ों रेल यात्रियों को इस समस्या से जूझना पड़ता है। लेकिन यदि आपको स्टेशन पर जाने से पहले ही पता चल जाए की आपकी Train अभी कहा है कही आपकी ट्रेन लेट तो नही है।

इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की कैसे आप किसी भी Train Ki Live Location पता कर सकते है। इंटरनेट पर बहुत से ऐसी एप्लीकेशन और वेबसाइट उपलब्ध है जो आपको किसी भी Train की Live Location बताने में मदद करती है।

इसलिए आज इस आर्टिकल में आपको स्क्रीनशॉट के साथ अच्छे से बताऊंगा की इन वेबसाइट और एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके कैसे आप train live location देख सकते है।

Train Ka Live Location Kaise Dekhe: ट्रैन कहा है कैसे पता करे

मोबाइल पर ट्रेन कैसे देखते हैं? - mobail par tren kaise dekhate hain?

किसी भी Train का Live location जानने के लिए पहले आपको उस ट्रेन का नंबर पता होना चाहिए। यदि आपने रिजर्वेशन करवा रखा है तो आपके पास जो टिकट है उस पर आपकी ट्रैन का नाम और नंबर दोनों लिखा होता है। इसके अलावा e-Ticket में भी ट्रेन नंबर दिया रहता है।

लेकिन अगर आपके पास रिजर्वेशन टिकट नहीं है तो आप गूगल पर ट्रेन का नाम लिखकर ट्रेन नंबर पता कर सकते है।

RailYatri App या Website से Train की Live Location पता करे

चलती ट्रेन का लाइव लोकेशन पता करने के लिए RailYatri बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है। आप अपनें सुविधानुसार इसका वेबसाइट या एप्लीकेशन इस्तेमाल कर सकते है। यह दोनो प्लेटफार्म Real Time GPS Location कार्यप्रणाली पर काम करता है। लोकेशन का सही पता बताने के लिए यह ट्रैन में बैठे लोगों का डाटा भी इस्तेमाल करता है जिससे आपको सही और सटीक जानकारी मिले।

इसको अपने मोबाइल में इस्तेमाल करने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर से इसके App को डाउनलोड कर सकते है, इसके साथ ही आप अपने  मोबाइल या कंप्यूटर ब्राउज़र  में RailYatri.in  पर जाकर भी इसे इस्तेमाल कर सकते है।

लेकिन हम आपको सुझाव देंगे आप https://www.railyatri.in/m वेबसाइट का इस्तेमाल करे क्योंकि ऐसी छोटी छोटी कामों के लिए ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है। ट्रेन का live location पता करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करे।

  • सबसे पहले ब्राउजर में railyatri.in वेबसाइट को ओपन करे।
  • अब पेज को थोड़ा स्क्रॉल करके नीचे करे जहा आपको train status का ऑप्शन दिखेगा आप उस पर क्लिक करे।

    मोबाइल पर ट्रेन कैसे देखते हैं? - mobail par tren kaise dekhate hain?


  • इसके बाद आप Train Name/Number के जगह ट्रेन का नाम या नंबर भरे।
  • इसके बाद From City/ Station के जगह स्टेशन नाम भरे जहा से ट्रेन स्टार्ट हुई है।
  • उसके बाद To City/ Station का नाम भरे जहा तक ट्रेन जायेगी।
  • उसके बाद नीचे search पर क्लिक करे।

    मोबाइल पर ट्रेन कैसे देखते हैं? - mobail par tren kaise dekhate hain?


  • अब आप थोड़ी देर लगभग 1 मिनट इंतजार करे। फिर यह वेबसाइट आपको ट्रेन का live location बता देगा।

IRCTC (ixigo) App से ट्रैन का Live Status पता करे

IRCTC का दूसरा नाम ixigo है। ट्रेन का live location पता करने के लिए Ixigo एक बहुत ही अच्छा ऐप हैं। इसके सहायता से आप ट्रेन की लाइव लोकेशन देख सकते है। इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड करे। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर फ्री में उपलब्ध है।

  • सबसे पहले ixigo App को डाउनलोड करके ओपन करे।

    मोबाइल पर ट्रेन कैसे देखते हैं? - mobail par tren kaise dekhate hain?


  • अब आप अपने सुविधानुसार इस्तेमाल करने के लिए भाषा को चुने और CONTINUE पर क्लिक करे। (मैने यहां English को चुना)
  • उसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर डालकर continue पर क्लिक करे ( आप अपने Google अकाउंट या Facebook अकाउंट से भी लॉगिन कर सकते है)

    मोबाइल पर ट्रेन कैसे देखते हैं? - mobail par tren kaise dekhate hain?


  • उसके बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाने पर आप इसके होम पेज पर चले जायेंगे।
  • अब आप Running status पर क्लिक करे।

    मोबाइल पर ट्रेन कैसे देखते हैं? - mobail par tren kaise dekhate hain?


  • अब आप From के बॉक्स में उस स्टेशन का नाम लिखे जहा से ट्रेन स्टार्ट हुई है।
  • फिर To के बॉक्स में उस स्टेशन का नाम लिखे जहा तक ट्रेन जाने वाली है।
  • उसके बाद Train Number डालकर proceed पर क्लिक करे।

    मोबाइल पर ट्रेन कैसे देखते हैं? - mobail par tren kaise dekhate hain?


  • उसके बाद यह ऐप आपको ट्रेन की लाइव लोकेशन बता देगी।

निष्कर्ष - दोस्तो आज हमने ट्रेन का live location कैसे पता करते है इसके बारे में बताया है। उम्मीद करता हु यह आर्टिकल "train ka live location kaise dekhe" पढ़ने के बाद आप अच्छे से सिख गए होगे ट्रेन का live लोकेशन कैसे देखते है। आप कमेंट करके जरूर बताएं यह जानकारी आपको कैसी लगी है! धन्यवाद...

किसी भी ट्रेन की लाइव लोकेशन कैसे देखें?

ट्रेन का live location पता करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करे। सबसे पहले ब्राउजर में railyatri.in वेबसाइट को ओपन करे। अब पेज को थोड़ा स्क्रॉल करके नीचे करे जहा आपको train status का ऑप्शन दिखेगा आप उस पर क्लिक करे। इसके बाद आप Train Name/Number के जगह ट्रेन का नाम या नंबर भरे।

ट्रेन को कैसे ट्रैक करें?

Google Maps के माध्यम से मोबाइल पर लाइव ट्रेन रनिंग स्टेटस कैसे चेक करें.
स्टेप 1: सबसे पहले अपने फ़ोन में Google Maps ऐप को ओपन करें।.
स्टेप 2: सर्च बार में अपना डेस्टिनेशन स्टेशन डालें।.
स्टेप 3: अब इसके बाद Train आइकन पर टैप करें।.
स्टेप 4: अब आपको Route के ऑप्शन पर जाना होगा, और वहाँ ट्रेन का आइकन है।.

ऑनलाइन ट्रेन कैसे चेक करें?

ये है – https://www.railyatri.in/live-train-status और https://erail.in/train-running-status. इसके अलावा अब भारतीय रेलवे का नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (NTES) का ऑफिसियल ऐप भी आ गया है जिससे उपयोगकर्ता ट्रेन की स्टेटस मैप पर लाइव देख सकते है। साथ ही ट्रेन की लाइव स्टेशन लोकेशन भी देख सकते है।

कौन सी ट्रेन किस प्लेटफार्म पर आएगी कैसे पता करें?

वहीं बिना इंटरनेट वाले मोबाइल से आप 139 पर एसएमएस करके ट्रेल और प्लेटफॉर्म की जानकारी हासिल कर सकते हैं। इससे आपको पहले ही पचा चल जाएगा कि ट्रेन किस प्लेटफॉर्म पर आने वाली है, जिससे आपको परेशानी नहीं होगी और समय बचेगा।