मैदा का पुआ कैसे बनता है - maida ka pua kaise banata hai

About Us

Our mission at Cookpad is to make everyday cooking fun. Because we believe that cooking is key to a happier and healthier life for people, communities and the planet. We empower homecooks all over the world to help each other by sharing recipes and cooking tips.

मुख्यपृष्ठत्यौहार रेसिपीज़मैदा का मालपुआ रेसिपी - Maida Ka Malpua Recipe In Hindi

मैदा का मालपुआ रेसिपी (Maida Ka Malpua Recipe In Hindi)

मैदा का मालपुआ रेसिपी (Maida Ka Malpua Recipe In Hindi) कई तरह से बनाया जाता हैं ये यूपी ,बिहार की फेमस डिश हैं और यहाँ पर होली ,वसंत पंचमी ,दशहरा जैसे बहुत से फेस्टिवल में बनाया जाता हैं। 

सामग्री:- मैदा का मालपुआ रेसिपी (Maida Ka Malpua Recipe In Hindi) बनाने में लगने वाली सामग्री 

  • मैदा - 2 कटोरी
  • सूजी - 6 टेबल स्पून
  • चीनी - 1/2 कप या स्वादानुसार
  • घी -तलने के लिए 
  • दूध - 1/2 कप
  • पानी -1 कप
  • इलाइची पाउडर -1 टी स्पून
  • नारियल का बुरादा -1 टेबल स्पून
  • किशमिश -12 दाने
  • कुकिंग टाइम - 30 मिनट
  • कितने लोगों के लिए - 4

 इसे भी पढ़ें  :-  गेंहू के आटे का मालपुआ रेसिपी - Wheat Flour Or Genhu Ke Aate Ka Malpua Recipe In Hindi

विधि:- मैदा का मालपुआ रेसिपी (Maida Ka Malpua Recipe In Hindi) बनाने की विधि 

  1. मैदा का मालपुआ रेसिपी (Maida Ka Malpua Recipe In Hindi) बनाने के लिए हम सबसे पहले मैदा को छान लेंगे। और चीनी और दूध को एक में मिलाकर 30 मिनट लिए रख देंगे ताकि चीनी दूध में घुल जाये अब हम मैदा ,सूजी ,इलाइची पाउडर ,नारियल और किशमिश को साथ मिलाते हुए इकसार करें। 
  2. तथा 30 मिनट बाद दूध ,चीनी के घोल को मैदा में थोड़ा थोडा डालकर एक स्मूथ बेटर तैयार कर लेंगे। घोल में कोई गांठ नहीं होना चाहिए तथा घोल को अच्छे से फेंट लेंगे और घोल को 30 मिनट के लिए रख देंगे। ताकि वह अच्छे से फूल जाए मालपुए का घोल पकौड़े के घोल के जैसा होना चाहिए ना ज्यादा पतला ना ज्यादा गाढ़ा। 
  3. घोल में जरूरत के अनुसार मैदा कम या ज्यादा सकते हैं और घोल ज्यादा गाढ़ा होने पर थोड़ा पानी डालकर घोल को हल्का पतला कर लेंगे। क्योंकि घोल को रखने पर घोल गाढ़ा होता हैं। अब एक चपटी कढ़ाई को गैस पर रख कर गर्म करें तथा कढ़ाई में घी डालें और घी को मीडियम फ्लेम पर गर्म करेंगे।
  4. जब घी गर्म हो जाये तो गैस के फ्लेम को लो कर देंगे और अब एक चम्मच की सहायता से मालपुए के घोल को कढ़ाई में गोल करते हुए डालें तथा लो फ्लेम पर ही पकाये मालपुए के ऊपर तथा साइड से चारों तरफ से कलछी से गरम घी डालें तथा मालपुए को कलछी की सहायता से धीरे धीरे पलट कर दोनों साइड से पका लेंगे। 
  5. तथा मालपुए का कलर जब गोल्डन रेड हो जाये तो कलछी की सहायता से तले हुए मालपुए को गर्म घी से निकालकर एक प्लेट पर नैपकिन लगाकर प्लेट में मालपुए रखें।ताकि मालपुए का एक्स्ट्रा घी नैपकिन सोख जाये अब ऐसा करते हुए सारे मालपूये (Maida Ka Malpua Recipe In Hindi) बना लेंगे।अब हमारा मैदा का मालपुआ रेसिपी (Maida Ka Malpua Recipe In Hindi) बनकर तैयार हैं।  

नोट:- मैदा का मालपुआ रेसिपी (Maida Ka Malpua Recipe In Hindi) बनाने में ध्यान देने वाली बातें 

  1. मैदा का मालपुआ रेसिपी (Maida Ka Malpua Recipe In Hindi) बनाने के लिए हम मैदा का यूज़ करते हैं पर हम मैदा को स्किप कर गेंहूँ के आटे से भी मालपुआ बना सकते हैं।
  2. मालपुआ में सूजी मिलाने से पुए में थोड़ा कुरकुरापन आता हैं ,इसलिए हम सूजी को मिलते हैं आप चाहें तो सूजी को स्किप भी कर सकते हैं।मालपुआ को धीमी आंच पर ही पकायें तेज आंच पर पुआ अंदर से कच्चा ही रह जायेगा। 
  3. मालपुआ को चपटी कढ़ाई या पैन में ही बनाये तथा नॉन स्टिक पैन या कढ़ाई का ही यूज़ करें क्योंकि एल्मुनियम वाली कढ़ाई में मालपुआ नीचे जाकर चिपक जाता हैं तथा चपटी कढ़ाई में एक साथ दो से तीन पुआ बनता हैं और नान स्टिक कढ़ाई में पुए नीचे चिपकते नहीं हैं। 
  4. मैदा के मालपुआ में आप अपने टेस्ट के अनुसार 1 से 2 टेबल स्पून चीनी कम या ज्यादा कर सकते हैं। पर बहुत ज्यादा चीनी ना डालें ,नहीं तो मालपुए बनाने में परेशानी होगी होगी ,पुआ कढ़ाई में फैल जायेगा।
  5. कढ़ाई में पुए का घोल डालकर पुए के किनारे से घी को पुए के ऊपर डालें और जब पुआ खिल या फूल जाये तो पुए को पलट कर दोनों साइड से सेकते हुए पुए के बीच में कलछी से दो से तीन बार दबा दें ,पुआ फिर से फूल जायेगा और बीच से भी अच्छा पक जायेगा।

Rate It:

Average:5/5 (1 Votes)

sweet gulgule recipe -पुआ सबका पसंदीदा और झटपट बनने वाला मीठा भोजन है यह ज्यादातर आटे का बनता है लेकिन इसमें एक समस्या आती है की इसमें तेल बहुत ज्यादा भर जाता है जिससे इसका मजा कम हो जाता है हम इसे सूजी और मैदा से बनाते हैं जिससे यह बहुत कुरकुरा बनता है और स्वाद भी बहुत बनता है और खास बात इसमें तेल भी नहीं जाता है जिससे यह लगभग आयल फ्री रहता है तो हम इसे बनाना शुरू करते हैं

पुआ बनाने के लिए सामग्री / Ingredients for sweet gulgule recipe

सामग्री
मैदा – 1 कप ( 150 ग्राम )
सूजी – 1/2 कप ( 70 ग्राम )
चीनी – 1/2 कप ( 70 ग्राम )
नारियल का बुरादा – 1/4 कप
इलायची पाउडर – 1 टी स्पून
दूध – 1+1/4 कप
तलने के लिए रिफाइंड तेल

1- सबसे पहले एक बाउल में हम एक कप मैदा डालेंगे

मैदा का पुआ कैसे बनता है - maida ka pua kaise banata hai

2-आधा कप सूजी डालेंगे

मैदा का पुआ कैसे बनता है - maida ka pua kaise banata hai

3- आधा कप चीनी डालेंगे

मैदा का पुआ कैसे बनता है - maida ka pua kaise banata hai

4- 1/4 कप नारियल का बुरादा और 1 टी स्पून इलायची पाउडर डालेंगे

मैदा का पुआ कैसे बनता है - maida ka pua kaise banata hai

5- सभी को अच्छे से मिक्स कर लेंगे

6 – अब हम इसमें थोडा थोडा दूध डालकर इसका एक मीडियम थिकनेस का घोल बना लेंगे दूध एक साथ ज्यादा न डालें नहीं तो इसमें lumps पड़ जायेंगे मुझे इस घोल में एक कप + 2 टेबलस्पून दूध लगा है

मैदा का पुआ कैसे बनता है - maida ka pua kaise banata hai

7- अब इस घोल को ढककर 30 मिनट के लिए रख देंगे जिससे सूजी अच्छे से फुल जायेगी 30 मिनट के बात इस घोल को हम चेक करेंगे अगर बहुत गाढ़ा है तो दो टेबलस्पून दूध और मिला देंगे

मैदा का पुआ कैसे बनता है - maida ka pua kaise banata hai

8- पुआ का घोल तैयार है अब हम पुआ तलेंगे

9- अब हम पुआ तलने के लिए गैस चालू करके मीडियम फ्लेम पर एक कड़ाही में रिफाइंड तेल डालेंगे तेल जब अच्छे से गरम हो जाए तब हम इसमें पुआ का पेस्ट डालेंगे

10- एक बड़े चम्मच से पुआ का घोल एक साथ जितना बड़ा पुआ बनाना है उतना डाल देंगे अगर आपको बड़ा पुआ बनाना है तो बड़े चम्मच से घोल एक साथ एक जगह डालें और छोटा बनाना है तो छोटे चम्मच का प्रयोग करें

मैदा का पुआ कैसे बनता है - maida ka pua kaise banata hai

11- गैस का फ्लेम मीडियम से हाई रखें और पुआ जब एक तरफ से पकने लगे तब इसे पलट दें और दूसरी तरफ से पक्काएं यह तब तक पकान है जब तक पुआ पर एक सुनहरा सा कलर न आ जाए ( पुए लो फ्लेम पर न पकाएं नहीं तो पुओं में तेल भर जाएगा और हार्ड भी बनेंगे )

मैदा का पुआ कैसे बनता है - maida ka pua kaise banata hai

12- पुआ बनकर तैयार हैं आप इसे फीकी खीर के साथ एन्जॉय करें

मैदा का पुआ कैसे बनता है - maida ka pua kaise banata hai

इस रेसीपी की वीडियो

मारी अन्य रेसिपी

1- बिना दूध बिना खोये गाजर का हलवा बनाने की विधि

तो आपने sweet gurgle recipe को पढ़ा आप इसे घर पर जरूर बनाकर देखें बहुत अच्छे बनते हैं और नयी नयी रेसिपी का notification फ्री में पाने के लिए नीचे दिख रहे लाल घंटी के बटन को दबाकर subscribe कर लें धन्यवाद्

मैदा का पुआ कैसे बनता है - maida ka pua kaise banata hai

sweet gulgule recipe -पुआ सबका पसंदीदा और झटपट बननेवाला मीठा भोजन है यह ज्यादातर आटे का बनता है लेकिन इसमें एक समस्या आती है कीइसमें तेल बहुत ज्यादा भर जाता है जिससे इसका मजा कम हो जाता है मैं इसे सूजीऔर मैदा से बनती हूँ जिससे यह बहुत कुरकुरा बनता है और स्वादभी बहुत बनता है और खास बात इसमें तेल भी नहीं जाता है जिससे यह लगभग आयल फ्री रहता है तोहम इसे बनाना शुरू करते हैं

Course Side Dish

Cuisine Indian

  • 1 कप ( 150 ग्राम ) मैदा
  • 70 ग्राम ( 1/2 कप ) सूजी
  • 70 ग्राम ( 1/2 कप ) चीनी
  • 1/4 कप नारियल का बुरादा
  • 1 टी स्पून इलायची पाउडर
  • 1+1/4 कप दूध
  • तलने के रिफाइंड तेल

  • अच्छे गुलगुले बनाने के लिए गुलगुले का घोल फूलने के लिए कम से कम 30 मिनट और अधिक से अधिक 3 घंटे का समय दें

1- सबसे पहले एक बाउल में हम एक कप मैदा डालेंगे

2-आधा कप सूजी डालेंगे

3- आधा कप चीनी डालेंगे

4- 1/4 कप नारियल का बुरादा और 1 टी स्पून इलायची पाउडर डालेंगे

5- सभी को अच्छे से मिक्स कर लेंगे

6 - अब हम इसमें थोडा थोडा दूध डालकर इसका एक मीडियम थिकनेस का घोल बना लेंगे दूध एक साथ ज्यादा न डालें नहीं तो इसमें lumps पड़ जायेंगे मुझे इस घोल में एक कप + 2 टेबलस्पून दूध लगा है

7- अब इस घोल को ढककर 30 मिनट के लिए रख देंगे जिससे सूजी अच्छे से फुल जायेगी 30 मिनट के बात इस घोल को हम चेक करेंगे अगर बहुत गाढ़ा है तो दो टेबलस्पून दूध और मिला देंगे

8- पुआ का घोल तैयार है अब हम पुआ तलेंगे

9- अब हम पुआ तलने के लिए गैस चालू करके मीडियम फ्लेम पर एक कड़ाही में रिफाइंड तेल डालेंगे तेल जब अच्छे से गरम हो जाए तब हम इसमें पुआ का पेस्ट डालेंगे

10- एक बड़े चम्मच से पुआ का घोल एक साथ जितना बड़ा पुआ बनाना है उतना डाल देंगे अगर आपको बड़ा पुआ बनाना है तो बड़े चम्मच से घोल एक साथ एक जगह डालें और छोटा बनाना है तो छोटे चम्मच का प्रयोग करें

11- गैस का फ्लेम मीडियम से हाई रखें और पुआ जब एक तरफ से पकने लगे तब इसे पलट दें और दूसरी तरफ से पक्काएं यह तब तक पकान है जब तक पुआ पर एक सुनहरा सा कलर न आ जाए ( पुए लो फ्लेम पर न पकाएं नहीं तो पुओं में तेल भर जाएगा और हार्ड भी बनेंगे )

12- पुआ बनकर तैयार हैं आप इसे फीकी खीर के साथ एन्जॉय करें