क्या सैमसंग गैलेक्सी mo1 अच्छा है? - kya saimasang gaileksee mo1 achchha hai?

  • Hindi News
  • Tech
  • Gadgets News
  • samsung galaxy m01 core with android go launched in india know price specifications

naina gupta | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Jul 27, 2020, 4:53 PM

अगर आपका बजट कम है लेकिन आप बड़े ब्रैंड की चाहत रखते हैं तो नया Samsung Galaxy M01 Core अच्छा विकल्प है। सोमवार को सैमसंग ने देश में अपना सबसे किफायती हैंडसेट लॉन्च कर दिया।

क्या सैमसंग गैलेक्सी mo1 अच्छा है? - kya saimasang gaileksee mo1 achchha hai?
सबसे सस्ता Samsung Galaxy M01 Core भारत में लॉन्च

नई दिल्ली
Samsung Galaxy M01 Core स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। देश में यह सैमसंग का सबसे किफायती हैंडसेट है। गैलेक्सी एम01 कोर कंपनी के मौजूदा गैलेक्सी एम01 और गैलेक्सी एम01एस स्मार्टफोन वाली कैटिगरी में हैं। नया गैलेक्सी एम01 कोर कंपनी द्वारा पिछले हफ्ते इंडोनेशिया में लॉन्च हुए गैलेक्सी ए01 कोर का रीब्रैंडेड वर्जन लगता है। नए हैंडसेट में गूगल का ऐंड्रॉयड गो ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।

Samsung Galaxy M01 Core: कीमत
सैमसंग गैलेक्सी एम01 कोर के 1 जीबी रैम व 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत 5,499 रुपये है। वहीं 2 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट 6,499 रुपये में आता है। हैंडसेट ब्लैक, ब्लू और रेड कलर में मिलेगा। स्मार्टफोन को देश में सैमसंग के रिटेल स्टोर्स के अलावा सैमसंग इंडिया ई-स्टोर और बड़े ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा। फोन की बिक्री 29 जुलाई से शुरू होगी।

Airtel ग्राहकों को मिल रहा 1GB फ्री डेटा, जानें डीटेल

Samsung Galaxy M01 Core: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी एम01 कोर ऐंड्रॉयड गो पर चलता है जिसके ऊपर वन यूआई दी गई है। फोन में डार्क मोड इंटिग्रेशन और इंटेलिजेंट इनपुट्स व इंटेलिजेंट फोटोज जैसे फीचर्स हैं। इस हैंडसेट में 5.3 इंच एचडी+ TFT डिस्प्ले और क्वाड-कोर मीडियाटेक 6739 प्रोसेसर दिया गया है। रैम 1 जीबी व 2 जीबी है। जबकि स्टोरेज के लिए 32 जीबी का विकल्प मिलता है। इनबिल्ट स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

Samsung Galaxy A21s के दाम में कटौती की खबर, जानें नया दाम

गैलेक्सी एम01 कोर में 8 मेगापिक्सल सिंगल रियर कैमरा है जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है। फ्रंट में 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे विकल्प दिए गए हैं। फोन को पावर देने के लिए 3000mAh की बैटरी है जिससे 11 घंटे तक का टॉक टाइम मिलने का दावा किया गया है।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

रेकमेंडेड खबरें

देश-दुनिया की बड़ी खबरें मिस हो जाती हैं?

धन्यवाद