कृष्ण भगवान को कौन से फूल प्रिय है? - krshn bhagavaan ko kaun se phool priy hai?

हिंदू धर्म में पूजा पाठ में फूलों का विशेष महत्व है. मान्यता है कि भगवान को फूल अर्पित करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. सभी देवताओं को कुछ फूल विशेष प्रिय होते हैं. हम आपको बता रहे हैं कि किस भगवान को कौन सा फूल प्रिय होता है.

भगवान गणेश गणेश भगवान प्रथम पूजनीय देव हैं. भगवान गणेश को दूर्वा सबसे अधिक प्रिय है. गणेश भगवान की पूजा में तुलसी निषेध होती है. तुलसी को छोड़कर आप कोई भी फूल भगवान गणेश को चढ़ा सकते हैं.

भगवान शिव भगवान शिव को धतूरे के फूल,  हरसिंगार, व नागकेसर के सफेद पुष्प, सूखे कमल गट्टे, कनेर, कुसुम, आक, कुश के फूल प्रिय होते हैं.

भगवान शिव की पूजा में तुलसी और केवड़े का पुष्प नहीं चढ़ाना चाहिए.

भगवान विष्णु

भगवान विष्णु को तुलसी सबसे अधिक प्रिय है. तुलसी के अलावा विष्णु भगवान को कमल, मौलसिरी, जूही, कदंब, केवड़ा, चमेली, अशोक, मालती, वासंती, चंपा, वैजयंती के पुष्प भी चढ़ाए जाते हैं.

विष्णु जी की पूजा में आक, धतूरा, शिरीष, सहजन, सेमल, कचनार और गूलर निषेध हैं.

भगवान श्री कृष्ण

भगवान श्री कृष्ण को कुमुद, करवरी, चणक, मालती, पलाश व वनमाला के फूल प्रिय होते हैं. उनकी पूजा में ये फूल चढ़ाने चाहिए.

भगवती गौरी मां भगवती को बेला, सफेद कमल, पलाश, चंपा के फूल प्रिय होते हैं. भगवान शंकर को चढ़ने वाले सभी फूल मां को अतिप्रिय होते हैं.

माता लक्ष्मी मां लक्ष्मी का सबसे प्रिय कमल का फूल है. मां को लाल गुलाब और पीले फूल भी पसंद होते हैं.

हनुमान जी हनुमान जी की पूजा में आप अपनी इच्छा के अनुसार किसी भी फूल का इस्तेमाल कर सकते हैं. लाल फूल, गेंदा फूल हनुमान जी को प्रिय होते हैं.

भगवान श्री राम और माता सीता भगवान श्री राम और माता सीता को आपनी पसंद के अनुसार कोई भी फूल अर्पित कर सकते हैं.

मां सरस्वती मां सरस्वती को सफेद और पीले रंग के फूल अतिप्रिय होते हैं. मां सरस्वती की पूजा में सफेद गुलाब का इस्तेमाल करना चाहिए.

यह भी पढ़ें:

कुछ ही पल में कोरोना टेस्ट के नतीजे देने वाली तकनीक बनाने में जुटे भारत और इजराइल के वैज्ञानिक

कृष्ण जी को कौन सा फूल चढ़ाया जाता है?

भगवान श्री कृष्ण को कुमुद, करवरी, चणक, मालती, पलाश व वनमाला के फूल प्रिय होते हैं. उनकी पूजा में ये फूल चढ़ाने चाहिए. भगवती गौरी मां भगवती को बेला, सफेद कमल, पलाश, चंपा के फूल प्रिय होते हैं.

कान्हा जी को कौन सा फूल पसंद है?

भगवान श्री हरि विष्णु विष्णु जी को कमल, मौलसिरी, जूही, कदम्ब, केवड़ा, चमेली, अशोक, मालती, वासंती, चंपा, वैजयंती के फूल बेहद प्रिय हैं.

कृष्ण को कौन सा वृक्ष प्रिय था?

पूरे मधुबन में कदम्ब का वृक्ष कृष्ण को बहुत प्रिय था

श्री कृष्ण भगवान की प्रिय वस्तु क्या थी?

सिर पर मुकुट, मुकुट में मोर पंख, पीतांबर, बांसुरी और वैजयंती की माला. ऐसे अद्भूत रूप को जो एकबार देख लेता था, वो उसी का दास बनकर रह जाता था. ये तो हम सभी जानते हैं कि श्रीकृष्ण को दूध, दही और माखन बहुत प्रिय था लेकिन इसके अलावा भी उन्हें बहुत कुछ पसंद था.