कैसे कागज को नुकसान पहुंचाए बिना कागज से बॉल पेन की स्याही को दूर करने के - kaise kaagaj ko nukasaan pahunchae bina kaagaj se bol pen kee syaahee ko door karane ke

कैसे कागज को नुकसान पहुंचाए बिना कागज से बॉल पेन की स्याही को दूर करने के - kaise kaagaj ko nukasaan pahunchae bina kaagaj se bol pen kee syaahee ko door karane ke
PDF डाउनलोड करें।

PDF डाउनलोड करें।

शायद आप अपने मैथ्स टेस्ट में मिले ख़राब ग्रेड को मिटाना चाहते हैं, या फिर इस्तेमाल की हुई किताब को साफ़ करना चाहते हैं | अगर आप ऐसे कलाकार हैं जो पेन और इंक का प्रयोग करता है, तो आपको ये जानने की इच्छा होगी की अपने आर्टवर्क को कैसे ठीक किया जाए | कुछ आसान घरेलु उत्पादों और सही तकनीक की मदद से, किसी भी कागज़ से अधिकांश इंक को मिटा पाना संभव है | वैसे तो इंक को पूर्ण रूप से निकाल पाना थोड़ा मुश्किल है, कई सारी तकनीकों के मेल से कागज़ को फिर से सफ़ेद बनाने की सम्भावना बढ़ जाती है |

  1. 1

    ब्रेक फ्लूइड की मदद से आसानी से कागज़ पर से पेन की इंक मिटायें: एक ड्रॉपर/ पिपेट से सिर्फ उसी स्थान पर ब्रेक फ्लूइड को लगायें और साफ़ कॉटन बड या स्वेब से उस पर अच्छे से मल दें |

  2. कैसे कागज को नुकसान पहुंचाए बिना कागज से बॉल पेन की स्याही को दूर करने के - kaise kaagaj ko nukasaan pahunchae bina kaagaj se bol pen kee syaahee ko door karane ke

    2

    एसीटोन से इंक मिटायें: अधिकांश नेल पोलिश रिमूवर में एसीटोन होता है, और उसकी मदद से कागज़ से इंक निकाली जा सकती है | थोड़ा सा एसीटोन कॉटन स्वेब पर लगायें, और जो इंक मिटाना चाहते हैं उसे रगड़ लें |[१]

    • ये अक्सर सामान्य बॉलपॉइंट इंक पर कारगर साबित होता है |
    • नीली इंक काली इंक से ज्यादा आसानी से मिटाई जा सकती है |

  3. कैसे कागज को नुकसान पहुंचाए बिना कागज से बॉल पेन की स्याही को दूर करने के - kaise kaagaj ko nukasaan pahunchae bina kaagaj se bol pen kee syaahee ko door karane ke

    3

    इंक को मिटाने के लिए रब्बिंग एल्कोहोल का प्रयोग करें: आप आइसोप्रोपिल (रब्बिंग) एल्कोहोल उस कागज़ पर लगायें जहाँ से आपको इंक को हटाना है | अगर थोड़ी सी ही इंक मिटानी है, तो कॉटन स्वेब का प्रयोग करें | अगर आप किसी कागज़ पर से अधिकांश इंक को मिटाना चाहते हैं, तो कागज़ को पांच मिनट के लिए एक छोटी वाशिंग ट्रे में भिगो कर रखें |[२]

    • इस तरीके के लिए किसी भी ब्रांड का आइसोप्रोपिल एल्कोहोल काम करेगा | लेकिन फिर ऐसी रब्बिंग एल्कोहोल नहीं चुनें जिसमें सेंट या डाई मोजूद हों |
    • ये ध्यान रहे की आप कागज़ के हर उस स्थान को ढक लें जिसे आप मिटाना नहीं चाहते हैं |

  4. कैसे कागज को नुकसान पहुंचाए बिना कागज से बॉल पेन की स्याही को दूर करने के - kaise kaagaj ko nukasaan pahunchae bina kaagaj se bol pen kee syaahee ko door karane ke

    4

    अपने इंक के दाग पर नींबू का जूस लगायें: एक 8 औंस के जार में थोड़ा सा नींबू का जूस निकाल लें | इस नींबू के जूस में कॉटन स्वेब डालें | फिर, आप कागज़ के जिस हिस्से को साफ़ करना चाह रहे हैं उस पर हलके से कॉटन को फहरायें |[३]

    • एसिड इंक को गायब कर देगा, पर वो कागज़ को भी ख़त्म कर देगा | नम्रता से काम लें, ख़ास तौर से जब आप पतले कागज़ से इंक हटा रहे हों |
    • भारी कागज़ इंक हटाये जाने के दबाव को हलके कागज़ के देखे बेहतर झेल पायेगा |

  5. कैसे कागज को नुकसान पहुंचाए बिना कागज से बॉल पेन की स्याही को दूर करने के - kaise kaagaj ko nukasaan pahunchae bina kaagaj se bol pen kee syaahee ko door karane ke

    5

    बेकिंग सोडा को मिला कर मिश्रित कर लें: उत्तम नतीजों के लिए इसे छोटे कांच के कटोरे में मिलाएं | एक साफ़, सफ़ेद कॉटन के कपड़े से इस मिश्रण को इंक लगे कागज़ पर लगायें | फिर इस मिश्रण को उस इंक पर लगायें जो आपको हटानी है |[४]

    • आप मिश्रण को कटोरे से कागज़ तक ले जाने के लिए एक पुराना टूथब्रश ढूंढ सकते हैं | ये तब काम करता है जब टूथब्रश के ब्रिस्सल्स सही सलामत हों, ज्यादा बिखर नहीं रहे हों |
    • इस कागज़ को सही से सूखने दें | बेकिंग सोडा को हटाने की ज़रुरत नहीं है | पानी सूख जायेगा, और बेकिंग सोडा अपने आप कागज़ पर से हट जायेगा |

  1. कैसे कागज को नुकसान पहुंचाए बिना कागज से बॉल पेन की स्याही को दूर करने के - kaise kaagaj ko nukasaan pahunchae bina kaagaj se bol pen kee syaahee ko door karane ke

    1

    एक आसान से ब्लेड से इंक हटा लें: ये तरीका प्रिंटेड इंक के लिए उत्तम रहता है और इसका इस्तेमाल तब किया जाता है जब सिर्फ कुछ अक्षर मिटाने होते हैं | ब्लेड को कागज़ के ऊपर सीधा रख के हलके से रगड़ें | ब्लेड को पेपर पर ज्यादा जोर से नहीं दबाएँ नहीं तो कागज़ की परतें हो जाएँगी |

  2. कैसे कागज को नुकसान पहुंचाए बिना कागज से बॉल पेन की स्याही को दूर करने के - kaise kaagaj ko nukasaan pahunchae bina kaagaj se bol pen kee syaahee ko door karane ke

    2

    ख़ास इंक का इरेज़र इस्तेमाल करें: अगर आप ऐसी इंक का प्रयोग कर रहे हैं जो आसानी से मिट सकती है, तो आप ऐसा करने के लिए इंक इरेज़र का प्रयोग कर सकते हैं | एरेज़ हो जाने वाली इंक खास तौर से नीली होगी, काली नहीं, और उसकी पैकेजिंग पर साफ़ 'एरेज़ेब्ल' लिखा होगा | वह अक्सर पेंसिल के आकार में पायी जाती है, जिसकी एक ओर इंक और दूसरी ओर इरेज़र लगा होता है |[५]

    • अगर आप को नहीं पता की आपकी एंक एरेज़ हो सकती है की नहीं, इंक इरेज़र से मिटा कर देख लें |
    • गम इरेज़र और रबर इरेज़र पेंसिल/ग्रेफाइट पर सही काम करते हैं, लेकिन इन्हें पेन के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है |
    • आप इंक को विनाइल इरेज़र की मदद से भी साफ़ कर सकते हैं, पर थोड़ा ध्यान दें | ये इरेज़र बहुत रूखा होता है और इंक जो आप हटा रहे हैं उसके साथ कागज़ को भी रगड़ सकता है |[६]

  3. कैसे कागज को नुकसान पहुंचाए बिना कागज से बॉल पेन की स्याही को दूर करने के - kaise kaagaj ko nukasaan pahunchae bina kaagaj se bol pen kee syaahee ko door karane ke

    3

    इंक को सैंडपेपर की मदद से हटा देना: एक छोटा सेंडिंग ब्लॉक और ट्रिपल ओउघ्ट (000) सैंडपेपर ले लें | अगर इंक हटाने की प्रक्रिया में आपको सैंडपेपर को जितना एक छोटा सेंडिंग ब्लाक या आपकी उँगलियाँ इजाज़त दें उससे ज्यादा सावधानी से इस्तेमाल करना है, तो उसका छोटा सा टुकड़ा काट कर पेंसिल के इरेज़र की तरफ को लगा लें | सावधानी से इस इंक के कागज़ को अपने सैंडपेपर से छोटे घुमावदार तरीके से रगड़ दें |[७]

    • ध्यान रहे की सैंडपेपर को इनकी सतह पर रगड़ते समय ज्यादा दबाव नहीं डाल दें |
    • कागज़ पर फूंक मारें ताकि गंदगी, इंक, या कागज़ के कोई भी निशान हों वो हट जाएँ और आप अपनी प्रगति का जायजा ले सकें |

  4. कैसे कागज को नुकसान पहुंचाए बिना कागज से बॉल पेन की स्याही को दूर करने के - kaise kaagaj ko nukasaan pahunchae bina kaagaj se bol pen kee syaahee ko door karane ke

    4

    एक फाइन ग्रिट ग्राइंडर की मदद से कागज़ से इंक हटा लें: ग्राइंडर आम तौर पर एक सैंडपेपर की सतह को दबाव से लगाने का वो तरीका है जिससे हाथ के बजाय बेहतर तरीके से पेपर सैंड हो सकता है | ड्रेमेल (Dremel) प्रकार का मिनी ग्राइंडर जिसका ग्राइंडिंग हेड छोटा और गोल है वो इस्तेमाल के लिए उपयुक्त है |[८]

    • सैंडर का इस्तेमाल किताबों के छोरों पर लगी इंक को छुटाने के लिए खास तौर से बताया जाता है |
    • सैंडर अक्सर कागज़ की सतह के लिए बहुत रूखा होता है, हांलाकि अगर कागज़ मज़बूत है तो कोई बात नहीं |

  1. कैसे कागज को नुकसान पहुंचाए बिना कागज से बॉल पेन की स्याही को दूर करने के - kaise kaagaj ko nukasaan pahunchae bina kaagaj se bol pen kee syaahee ko door karane ke

    1

    करेक्शन फ्लूइड लगाना: हांलाकि करेक्शन फ्लूइड इंक को मिटा नहीं पायेगा, वो इंक को ऐसे ढक देगा जैसे की वो मिट गयी हो | करेक्शन फ्लूइड, कई सारे ब्रांड नेम्स में मिलता है जैसे "Liquid Paper" या "Wite-Out", काफी गहरा होता है, सफ़ेद रंग का होता है, और वो कागज़ पर गलती से लगे निशानों और धब्बों को मिटा सकते हैं | करेक्शन फ्लूइड सामान्य तौर पर एक छोटे, स्पंज पर लगे एप्लीकेटर से लगाया जाता है |

    • करेक्शन फ्लूइड सूखा, कसा हुआ और टुकड़ों में बटा हुआ हो सकता है | लगाने से पहले देख लें की करेक्शन फ्लूइड की घनिष्टता सही है की नहीं |
    • करेक्शन फ्लूइड लगाने के बाद थोड़ी देर तक गीला रहेगा | ध्यान रहे की आप किसी और सतह से इस लिक्विड को संपर्क में नहीं आने दें |

  2. कैसे कागज को नुकसान पहुंचाए बिना कागज से बॉल पेन की स्याही को दूर करने के - kaise kaagaj ko nukasaan pahunchae bina kaagaj se bol pen kee syaahee ko door karane ke

    2

    इंक को करेक्शन टेप से ढक लें: अगर आपको इंक को वर्टीकल या हॉरिजॉन्टल धारियों में हटाना है, करेक्शन टेप ऐसा कर पाना मुमकिन बनाता है | टेप की एक तरफ कागज़ जैसी दिखती है, जबकि दूसरी, चिपकने वाली होती और वह आपके कागज़ पर आसानी से चिपक जाती है | करेक्शन टेप अक्सर सफ़ेद रंग की होती है, पर कागज़ के रंग से मिलती जुलती टेप भी मिल जाती है |

    • अगर आप ध्यान से देखेंगे तो आप मूल कागज़ पर करेक्शन टेप को देख पाएंगे |
    • अगर आप करेक्शन टेप वाले कागज़ को स्कैन या कॉपी करवाएंगे, तो पाठक को करेक्शन टेप शायद दिखाई नहीं देगी |

  3. कैसे कागज को नुकसान पहुंचाए बिना कागज से बॉल पेन की स्याही को दूर करने के - kaise kaagaj ko nukasaan pahunchae bina kaagaj se bol pen kee syaahee ko door karane ke

    3

    इंक के दाग को कागज़ से ढक दें: अगर आप इंक की ड्राइंग का एक हिस्सा मिटाना या बदलना चाहते हैं, तो कई बार सबसे आसान हल है उसे कागज़ के टुकड़े से ढक देना | एक साफ़ कागज़ ढूँढें जो आपके कागज़ से मिलता जुलता हो, और आपकी गलती को ढकने लायक आकार का एक टुकड़ा काट लें | इस गलती पर नए कागज़ को चुपका लें | अब इस नयी सतह पर अपनी ड्राइंग को फिर से बना लें |[९]

    • ये ध्यान रहे की कागज़ के छोर सतह पर सही से दबे हुए हैं, और वह पहली सतह पर मुड़े हुए नहीं हों |
    • ध्यान से देखने वाला पहले वाले कागज़ में बनी गलती को देख पायेगा, लेकिन ये इस पर निर्भर है की वह कागज़ को कितने ध्यान से देख रहा है |
    • अगर आप मूल कागज़ से कॉपी या स्कैन करना है, तो आपके बदलाव को देख पाना और मुश्किल हो जायेगा |

  4. कैसे कागज को नुकसान पहुंचाए बिना कागज से बॉल पेन की स्याही को दूर करने के - kaise kaagaj ko nukasaan pahunchae bina kaagaj se bol pen kee syaahee ko door karane ke

    4

    अपनी फैली इंक को छुपा दें: अगर आप पेन और इंक से काम कर रहे थे, और गलती से कुछ इंक फैल गयी है, तो आपका पहला ख्याल होगा इस गलती को मिटा देना | अगर आपकी फैली इंक को ठीक करने के लिए ऊपर लिखे कोई भी तरीके उपयुक्त नहीं है, तो आप अपनी गलती को छुपाने के लिए उसमें अन्य चीज़ें जोड़ सकते हैं, जैसे बैकग्राउंड या कलर |[१०]

    • इंक के ऊपर ओपेक (Opaque) रंग का इस्तेमाल भी इस गलती को छुपा सकता है |
    • अगर आपने अपनी मूल डिजाईन के बाहर गलती से ड्राइंग कर दी है, तो अपनी इस डिजाईन को थोड़ा सजाने की सोचें | अगर आप ऐसा करते हैं, तो ऐसा लगेगा की आप पहले से ही इसे ऐसा बनाना चाहते थे!

  5. कैसे कागज को नुकसान पहुंचाए बिना कागज से बॉल पेन की स्याही को दूर करने के - kaise kaagaj ko nukasaan pahunchae bina kaagaj se bol pen kee syaahee ko door karane ke

    5

    कागज़ को ट्रेस करें और फिर शुरू करें: हाँ ये भी है, की इससे इंक साफ़ नहीं होगी, पर ये बिलकुल वैसे काम करेगा जैसा गलती को मिटाना करता | अगर इनमें से कोई भी तरीका अपनाने के बाद भी आपके कागज़ से इंक नहीं छूटता है, तो मूल पेज के ऊपर एक साफ़ कागज़ लगा दें | पूरे कागज़ को ट्रेस करें, और सिर्फ उस हिस्से को छोड़ दें जिसे आप मिटाना चाहते हैं | इस नए कागज़ पर अपने करेक्शन कर के छोड़ दें |[११]

    • ये तरीका थोड़ा मुश्किल है, पर अगर आप पेन और इंक से आर्टवर्क बना रहे हैं तो ये सबसे बेहतर तरीका है |
    • इस तरह से अपने कागज़ को ठीक करने से एक नया कागज़ बन जायेगा, जैसे उस पर कोई गलती कभी हुई ही नहीं |

सलाह

  • अगर आपको चिंता है की कोई आपके चेक (चेक वाशिंग) से इंक मिटा सकता है, तो जेल पेन्स का प्रयोग करें | ये इंक हटाने के तरीके जेल पेन्स के साथ प्रयोग नहीं हो सकते हैं |[१२]
  • साफ़ करते समय अगर कोई स्थान है जिसे आप बचाना कहते हैं तो उसे पहले से ढक लें | मास्किंग टेप लगाना या उसे कागज़ से ढकने से आप गलती से भी उस इंक को नहीं हटायेंगे जिसे आप छोड़ना चाहते थे |
  • चौल्क भी कागज़ पर से इंक हटाने में सक्षम रहती है |

चेतावनी

  • अगर आप किसी किताब के पन्नों में से इंक निकालना चाहते है, तो याद रखें की इंक हटाने से कागज़ को भी नुकसान पहुँच सकता है | अपनी किताब के छोटे से हिस्से में पहले तरीका आजमा लें और उसके बाद ही बढ़े स्थान पर जाएँ |
  • ये ध्यान रखें की चेक से इंक हटाना गैर कानूनी है |

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २६,४१४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?

लिखे हुए को कैसे मिटाएं?

अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, myactivity.google.com पर जाएं. अपनी गतिविधि के ऊपर, मिटाएं पर टैप करें. शुरू से लेकर अब तक पर टैप करें. मिटाएं पर टैप करें.

पेन की स्याही कैसे मिटाएं?

कपड़ों से इंक या स्‍याही के दाग हटाने के 5 आसान हैक्‍स.
टूथपेस्‍ट टूथपेस्‍ट से आप इंक के निशान हटा सकती हैं। ... .
दूध कपड़े के जिस हिस्‍से में इंक लग गई है, उतने हिस्‍से को रात भर के लिए दूध में डिप करके रख दें। ... .
अल्कोहल अल्‍कोहल की मदद से भी कपड़े पर लगे इंक के दाग रिमूव किए जा सकते हैं। ... .
शेविंग क्रीम ... .
नमक और नींबू.

कैसे कागज को नुकसान पहुँचाए बिना कागज से बॉल पेन की स्याही को दूर करने के?

आप मिश्रण को कटोरे से कागज़ तक ले जाने के लिए एक पुराना टूथब्रश ढूंढ सकते हैं | ये तब काम करता है जब टूथब्रश के ब्रिस्सल्स सही सलामत हों, ज्यादा बिखर नहीं रहे हों |.
इस कागज़ को सही से सूखने दें | बेकिंग सोडा को हटाने की ज़रुरत नहीं है | पानी सूख जायेगा, और बेकिंग सोडा अपने आप कागज़ पर से हट जायेगा |.

पेन की स्याही कैसे बनती है?

Description.
439K Likes..
6,265,251 Views..
2021 Jul 12..