14 साल के बच्चों की हाइट कैसे बढ़ाए - 14 saal ke bachchon kee hait kaise badhae

बच्‍चों की हाइट यानि कद पर कई चीजों का असर पड़ता है जैसे कि पर्यावरण, डाइट और एक्‍सरसाइज। बच्‍चे की हाइट कितनी बढ़नी है, यह सबसे ज्‍यादा उसके जीन पर निर्भर करता है। मां-बाप की हाइट पर ही बच्‍चे की 60 से 80 पर्सेंट हाइट निर्भर करती है।

जीन को लेकर आप कुछ नहीं कर सकते हैं लेकिन कम उम्र से ही बच्‍चे को सही पोषण और आहार देकर कुछ इंच तक बच्‍चे का कद जरूर बढ़ा सकते हैं।

​कब से बढ़ती है हाइट

14 साल के बच्चों की हाइट कैसे बढ़ाए - 14 saal ke bachchon kee hait kaise badhae

एक साल के होने के बाद हर साल बच्‍चे की दो इंच हाइट बढ़ती है। प्‍यूबर्टी यानि 12 से 14 साल की उम्र में हर साल हाइट 4 इंच तक बढ़ती है। इस फेज के बाद कद बढ़ना बंद हो जाता है। अगर आप अपने बच्‍चे की हाइट बढ़ाना चाहते हैं, तो उसकी लाइफ से कुछ आदतों को बिल्‍कुल दूर कर दें।

यह भी पढ़ें : बच्‍चे की हाइट बढ़ाने के लिए रोज करवाएं ये काम, तेजी से बढ़ेगा कद

​पौष्टिक आहार खिलाना है जरूरी

14 साल के बच्चों की हाइट कैसे बढ़ाए - 14 saal ke bachchon kee hait kaise badhae

वयस्‍क या बच्‍चों दोनों के लिए संतुलित और पौष्टिक आहार लेना बहुत जरूरी है। बच्‍चे के मस्तिष्‍क और शारीरिक विकास के लिए सभी पोषक तत्‍वों से युक्‍त दो बार स्‍नैक्‍स और 3 बार भोजन दें।

अगर आपका बच्‍चा खाने में आनाकानी करता है तो उसे सही पोषण देने के लिए अलग-अलग तरह की चीजें खिलाएं। उसके खाने में ताजे फल, साबुत अनाज, डेयरी उत्‍पाद और प्रोटीन से युक्‍त चीजें खिलाएं। बच्‍चे को शुगर और प्रोसेस्‍ड फूड न खिलाएं।

​सप्‍लीमेंट से दूर रखें

14 साल के बच्चों की हाइट कैसे बढ़ाए - 14 saal ke bachchon kee hait kaise badhae

बच्‍चों को पर्याप्‍त पोषण देने के लिए कुछ पेरेंट्स उन्‍हें सप्‍लीमेंट्स भी देने लगते हैं जबकि असल में इनकी जरूरत नहीं होती है। सप्‍लीमेंट्स बच्‍चों को तभी देने चाहिए जब उसमें किसी पोषक तत्‍व की कमी हो या उसकी ग्रोथ ठीक से न हो रही हो।

आप पहले खाने से बच्‍चे को पोषक तत्‍व प्रदान करने की कोशिश करें। अगर इससे आवश्‍यक न्‍यूट्रिशियन की पूर्ति नहीं हो पाती है, तो डॉक्‍टर की सलाह पर सप्‍लीमेंट्स दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें : उम्र के हिसाब से नहीं बढ़ रही है बच्चे की लंबाई, इन बातों पर दें ध्यान

​एक्‍सरसाइज

14 साल के बच्चों की हाइट कैसे बढ़ाए - 14 saal ke bachchon kee hait kaise badhae

बच्‍चों को कम उम्र से ही रोज एक्‍सरसाइज करने की आदत दिखाना अच्‍छी बात है। फिजीकली एक्टिव रहने से कई तरह के लाभ मिलते हैं जिसमें कद बढ़ना भी शामिल है।

बच्‍चों को स्‍ट्रेचिंग, योग और मेडिटेशन से भी शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहने में मदद मिलती है। एक्‍सरसाइज से रीढ़ की हड्डी स्‍ट्रेच होती है जिससे बच्‍चे के पोस्‍चर में भी सुधार होता है।

​लटकने की आदत

14 साल के बच्चों की हाइट कैसे बढ़ाए - 14 saal ke bachchon kee hait kaise badhae

आपने भी अपने बचपन में सुना होगा कि लटकने से हाइट बढ़ती है। ये बात बिलकुल सही है। लटकने से रीढ़ की हड्डी खिंचती है जिसस कद बढ़ता है। रोज ये एक्‍सरसाइज करने से समय के साथ बच्‍चे की हाइट बढ़ सकती है। इससे मांसपेशियां भी मजबूत होती हैं।

​अच्‍छी नींद आती है

14 साल के बच्चों की हाइट कैसे बढ़ाए - 14 saal ke bachchon kee hait kaise badhae

लोग अक्‍सर नींद को ज्‍यादा महत्‍व नहीं देते हैं और उन्‍हें यह भी पता नहीं होता है कि उन्‍हें ज्‍यादातर स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याएं अच्‍छी नींद न लेने की वजह से ही होती हैं। सभी के लिए 7 से 8 घंटे की नींद लेनी जरूरी होती है।

बच्‍चे ज्‍यादा एक्टिव रहते हैं इसलिए उन्‍हें वयस्‍कों से ज्‍यादा नींद की जरूरत होती है। बच्‍चे को समय पर सुलाएं और कोशिश करें कि उसे रात को अच्‍छी नींद आए। बच्‍चे को नींद आने में दिक्‍कत हो रही है तो डॉक्‍टर को दिखाएं।

इस आर्टिकल को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्‍लिक करें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

हर बच्‍चे की डेवलपमेंट अलग होती है। कोई बच्‍चा हेल्‍दी होता है, तो कोई दुबला, किसी का कद छोटा होता है, तो किसी का लंबा। लेकिन अगर आपके बच्‍चे की हाइट अपनी उम्र के हिसाब से कम है, तो इसे बढ़ाने के लिए आप अभी काफी कुछ कर सकते हैं।

जी हां, कहते हैं कि एक उम्र के बाद हाइट बढ़नी बंद हो जाती है लेकिन इससे पहले आप कद को लंबा करने के लिए बहुत कुछ कर सकते हैं। यहां हम आपको ऐसी 5 एक्‍सरसाइज के बारे में बता रहे हैं, जो आपके बच्‍चे की हाइट को बढ़ाने में मददगार साबित होंगी।

हैंगिंग एक्‍सरसाइज

14 साल के बच्चों की हाइट कैसे बढ़ाए - 14 saal ke bachchon kee hait kaise badhae

हाइट बढ़ाने के लिए लटकना सबसे बेहतरीन एक्‍सरसाइज है। ये हाथों की ताकत को बढ़ाती है और शरीर के ऊपरी हिस्‍से की मांसपेशियों को उत्तेजित करती है। इससे बॉडी को टोन करने और शेप देने में भी मदद मिलती है। टोन और शेप आने से हाइट बढ़ने में भी मदद मिल सकती है।

यह भी पढ़ें : बच्चों को खिलाएं ये 5 सुपर फूड्स, तो तेजी से बढ़ेगी लंबाई

​टू टचिंग

14 साल के बच्चों की हाइट कैसे बढ़ाए - 14 saal ke bachchon kee hait kaise badhae

पीठ और पिंडलियों की मांसपेशियों को उत्तेजित करने के लिए टू टचिंग सबसे आसान एक्‍सरसाइज है। इससे जांघों की मांसपेशियों की मालिश होती है। बच्‍चे से टू टचिंग एक्‍सरसाइज करने के लिए कहें। कम उम्र से ही बच्‍चा ये एक्‍सरसाइज करेगा, तो उसकी हाइट जल्‍दी बढ़ जाएगी।

कोबरा पोज

14 साल के बच्चों की हाइट कैसे बढ़ाए - 14 saal ke bachchon kee hait kaise badhae

इस पोज को करने के लिए पेट के बल लेट जाएं और धीरे-धीरे अपने शरीर के ऊपरी हिस्‍से को ऊपर उठाएं। जितना हो सके शरीर को झुका कर रखें ताकि शरीर की कोशिकाओं के बढ़ने की क्षमता में इजाफा हो। इससे कद बढ़ने में मदद मिलती है।

यह भी पढ़ें : उम्र के हिसाब से नहीं बढ़ रही है बच्चे की लंबाई, इन बातों पर दें ध्यान

रस्‍सी कूदना

14 साल के बच्चों की हाइट कैसे बढ़ाए - 14 saal ke bachchon kee hait kaise badhae

रस्‍सी कूदना एक मजेदार एक्टिविटी होती है। इस एक्टिविटी से हाइट बढ़ाने में काफी मदद मिलती है। कूदने से सिर से लेकर पैर तक की कोशिकाएं ट्रिगर होती हैं और कोशिकाएं एक्टिव भी होती हैं। इस तरह की एक्‍सरसाइज बॉडी की ग्रोथ और हाइट बढ़ाने के लिए बेहतरीन होती हैं।

इस आ‍र्टिकल को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए क्‍लिक करें

​संतुलित आहार भी है जरूरी

14 साल के बच्चों की हाइट कैसे बढ़ाए - 14 saal ke bachchon kee hait kaise badhae

हाइट बढ़ाने के लिए सही पोषण भी आवश्‍यक होता है। बच्‍चे के खाने में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, फैट और कई तरह के विटामिन होने चाहिए। आप उसे जंक फूड से भी दूर रखने की कोशिश करें। हरी पत्तेदार सब्जियों के साथ कैल्शियम और पोटैशियम से युक्‍त खाद्य पदार्थ रखें।

सिंपल कार्ब जैसे कि पिज्‍जा और केक से दूरी ही अच्‍छी है। बच्‍चे की ग्रोथ पर जिंक का बहुत प्रभाव रहता है इसलिए बच्‍चे को बीज और मूंगफली खाने को दें क्‍योंकि इनमें जिंक बहुत होता है। संतुलित आहार न सिर्फ बच्‍चे को हेल्‍दी रखेगा बल्कि उसकी हाइट को बढ़ाने में भी मदद करेगा।

इस तरह आप एक्‍सरसाइज और डाइट की मदद से अपने बच्‍चे की हाइट को सही समय पर बढ़ा सकते हैं।

यह भी पढ़ें : लटकने से सच में बढ़ती है बच्‍चों की हाइट, झुकी कमर तक हो जाती है ठीक

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

14 साल के बच्चे की लंबाई कितनी होनी चाहिए?

दो साल के मेल बच्चे की जो लंबाई है वयस्क बच्चों की लंबाई उससे दोगुनी होनी चाहिए। जबकि 18 महीने की बेबी गर्ल अगर ढ़ाई फुट की हैं तो 14-15 साल में उसकी लंबाई 5 फुट होनी चाहिए

क्या 14 साल के बाद हाइट बढ़ सकती है?

बचपन में लड़कियों की हाइट काफी तेजी से बढ़ती है और जैसे ही वह प्यूबर्टी में पहुंचती हैं, उनकी ग्रोथ फिर से काफी ज्यादा होती है. 14 से 15 साल की उम्र में या मेंस्ट्रुएशन की शुरुआत होने पर लड़कियों की हाइट तेजी से बढ़नी रुक जाती है.

14 साल के बच्चे अपनी हाइट कैसे बढ़ाए?

साथ ही शलगम में कैल्शियम होता है जो हड्डियों की हेल्‍थ के लिएबहुत अच्‍छा होता है। इससे हाइट बढ़ाने में मदद मिलती है। 'शलजम, उन सब्जियों में से एक जो ग्रोथ हार्मोन से भरपूर होती है जो बच्‍चों की लंबाई को सामान्य रूप से बढ़ाने में मदद करती है।

15 साल के बच्चे की हाइट कैसे बढ़ेगी?

बच्‍चे की हाइट बढ़ाने के लिए रोज करवाएं ये काम, तेजी से बढ़ेगा कद.
हैंगिंग एक्‍सरसाइज हाइट बढ़ाने के लिए लटकना सबसे बेहतरीन एक्‍सरसाइज है। ... .
​टू टचिंग पीठ और पिंडलियों की मांसपेशियों को उत्तेजित करने के लिए टू टचिंग सबसे आसान एक्‍सरसाइज है। ... .
कोबरा पोज ... .
रस्‍सी कूदना ... .
​संतुलित आहार भी है जरूरी.