कम्प्यूटर के विभिन्न प्रकार एवं घटक क्या है? - kampyootar ke vibhinn prakaar evan ghatak kya hai?

जिस की सहायता से कंप्यूटर कार्य करते है उन्हें कंप्यूटर के घटक कहते है।

कम्प्यूटर सिस्टम के प्रमुख घटक निम्नलिखित है –

  1. इनपुट (Input)
  2. प्रोसेस (Process)
  3. आउटपुट (Output)
  4. मेमोरी (Memory)

इनपुट डिवाइसेस (Input Devices) : –  मानवीय निर्देशों को कंप्यूटर के समझने योग्य संकेतों में परिवर्तित करने के लिए जिन युक्तियों का प्रयोग किया जाता है उन्हें इनपुट युक्तियाँ कहते है। जैसे – की -बोर्ड (Keyboard), माउस (Mouse) आदि।

सी.पी.यू -(C.P.U.) :- सी.पी.यू. (Control Processing Unit) का कार्य दिये गये डाटा को प्रोसेस करके उससे आउटपुट रूप में सूचनाऐं/परिणाम प्रदर्शित करना होता है।

CPU को मुख्यतया तीन भागों में बांटा गया है।

  1. कन्ट्रोल यूनिट (Control Unit)
  2. अर्थ मैटिक लॉजिक यूटिन (Arithmetic Logical Unit)
  3. मैमोरी (Memory)

(1) कन्द्रोल यूनिट (Control Unit) : कन्ट्रोल यूनिटि कम्प्यूटर की आन्तरिक क्रियाओं को संचालित करके, उन्हें नियन्त्रित करती है। तत्पश्चात इन क्रियाओं का ए.एल.यू (A.L.U.) तथा मैमोरी में आदान-प्रदान करती है।

(2) अर्थ मैटिक लॉजिक यूनिट (A.L.U.) : जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है, कि यह यूनिट साभी प्रकार के अर्थ मैटिक और लॉजिकल क्रियायें करती है। ए.एल.यू कन्ट्रोल यूनिट से डाटा तथा निर्देशों को प्राप्त करके उन्हें क्रियान्वित करता है। तत्पश्चात् डाटा तथा निर्देशों को सूचना के रूप में मैमोरी में भेज देता है।

(3) मैमोरी : मैमोरी मुख्यतः दो प्रकार की होती है।

  1. मुख्य मैमोरी (Main Memory) : इस मैमोरी को Main Memory भी कहा जाता है। यह दो प्रकार की होती है।
    1. RAM (Random Access Memory)
    2. ROM (Read Only Memory)
  2. सहायक मैमोरी (Auxiliary Memory): सहायक मैमोरी उसमें बाहर चुम्बकीय माध्यमों जैसे- हार्ड डिस्क (Hard Disk), फ्लॉपी डिस्क (Flopy Disk), चुम्बकीय टेप (Magnatic Tap) आदि के रूप में होती है।

सीपीयू की गति को प्रभावित करने वाले कारक

  1. शब्द परास (Word Length)
  2. कंप्यूटर घडी (System Clock)
  3. समानान्तर गणना (Parallel Processing)
  4. कैश मेमोरी (Cache Memory) – इसके द्वारा मेमोरी यूनिट तथा कम्प्यूटर की गति से बीच समन्वय स्थापित किया जाता है। इससे कम्प्यूटर की गति में वृद्धि होती है।

इन्हें भी जरूर पढ़ें -

  • क्या होता है तीन तलाक ?
  • आंग्ल-सिख युद्ध
  • भारत के राज्य और उनकी राजधानियाँ 2019
  • भारत की रिफाइनरियां के नाम एवं राज्य की सूची
  • रेगुलेटिंग एक्ट 1773 ( Regulating Act 1773 )
  • दिल्ली सल्तनत के पतन के कारण

कंप्यूटर के विभिन्न प्रकार एवं घटक क्या है?

Computer ke Ghatak in Hindi.
इनपुट यूनिट (Input Unit) कीबोर्ड (Keyboard) और माउस (Mouse) कंप्यूटर के इनपुट यूनिट है. ... .
सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (Central Processing Unit/ CPU) ... .
स्टोरेज यूनिट (Storage Unit) ... .
आउटपुट यूनिट (Output Unit).

कंप्यूटर के 6 मुख्य घटक क्या हैं?

कम्प्यूटर के घटक.
हार्डवेयर.
सॉफ्टवेयर SOFTWARE मुख्य रूप से तीन TYPES (प्रकार) के होते है, जो इस तरह है। SYSTEM SOFTWARE (सिस्टम सॉफ्टवेयर) APPLICATION SOFTWARE (एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर) (प्रोगरामिंग सॉफ्टवेयर) PROGRAMMING SOFTWARE..
DATA (डाटा) संख्यात्मक डाटा चिन्हात्मक डाटा.
INFORMATION (सूचना).

कंप्यूटर के 4 मुख्य घटक क्या हैं?

इस ब्लॉग पोस्ट में चार मुख्य कंप्यूटर हार्डवेयर घटक शामिल होंगे: इनपुट डिवाइस, प्रोसेसिंग डिवाइस, आउटपुट डिवाइस और मेमोरी (स्टोरेज) डिवाइस । सामूहिक रूप से, ये हार्डवेयर घटक कंप्यूटर सिस्टम बनाते हैं।

कंप्यूटर के 3 घटक क्या हैं?

इसमें कंप्यूटर के तीन प्रमुख घटक शामिल हैं जिनकी चर्चा ऊपर की गई है: मेमोरी यूनिटनियंत्रण इकाईअंकगणित और तार्किक इकाई