कीबोर्ड में फंक्शन की कौन सी होती है? - keebord mein phankshan kee kaun see hotee hai?

कीबोर्ड पर काम करते वक्त आप फंक्शन कीज देखते होंगे लेकिन कुछ लोगों को ये नहीं पता होता की इन कीज का काम क्या है। आज हम आपको एफ 1 से लेकर एफ 12 तक सभी कीज के फंक्शन बताने जा रहे हैं।

F1- इस की को प्रेस करने से स्क्रिन पर हेल्प विंडो खुल जाएगी।

F2- किसी फाइल या फोल्डर के नाम में बदलाव के लिए ये की दबाएं। इससे आपका फाइल या फोल्डर का नाम बदल सकते हैं।

F3- किसी भी एप में सर्च ओपन करने के लिए इस की का प्रयोग कर सकते हैं।

F4- किसी भी विंडो को बंद करने के लिए ALT+F4 की को प्रेस करें।

F5- इससे आप किसी भी वेबपेज को रिफ्रेश कर सकते हैं।

F6- किसी इंटरनेट ब्राउजर के एड्रेस बार पर जाने के लिए इस की का इस्तेमाल करें।

F7- एमएस वर्ड पर स्पेशल चेक और ग्रामर चेक करने के काम में ये की काम आती है।

F8- कंप्यूटर को ऑन करते वक्त बूट ऑप्शन में जाना चाहते हैं तो इस की का इस्तेमाल करें।

F9- एमएस डॉक्यूमेंट को रिफ्रेश करने और माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक में ईमेल के सेंड ऐंड रिसीव ऑप्शन के लिए ये कीज काम आती है।

F10- किसी भी ऐप में मेन्यू बार खोलने के लिए ये की काम आती है।

F11- ब्राउजर को फुल स्क्रीन या उससे बाहर आने के लिए आप इस की का इस्तेमाल करते हैं।

F12- एमएस वर्ड पर सेव एंड डायलॉग बाक्स को खोलने के लिए इस की का इस्तेमाल करें।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

  • Hindi News
  • Tech auto
  • Keyboard Function Keys F1 To F12 Explaine; Know All Keys Uses

नई दिल्ली2 वर्ष पहले

  • कॉपी लिंक

कीबोर्ड में फंक्शन की कौन सी होती है? - keebord mein phankshan kee kaun see hotee hai?

एक फुल साइज कीबोर्ड में 101 से लेकर 105 तक की (Key) होती है। हालांकि, कॉम्पैक्ट सिस्टम या लैपटॉप में इन Key की संख्या कम होती जा रही है। कीबोर्ड कितना भी छोटा हो उसमें अल्फाबेट के साथ फंक्शन Key जरूर होती है। ये 12 फंक्शन Key F1 से लेकर F12 तक होती है। हम आपको इन्ही फंक्शन Key के काम के बारे में बता रहे हैं।

कीबोर्ड की फंक्शन Key की डिटेल

F1 : जब कम्प्यूटर ऑन किया जाता है, उस वक्त इस बटन को दबाने पर सिस्टम के सेटअप में पहुंच जाते हैं। यहां से बूट प्रॉसेस या दूसरे सेटिंग्स को चेंज किया जा सकता है।

F2 : इस Key की मदद से आप किसी भी फाइल को रीनेम कर सकते हैं। खास बात है कि बहुत सारी फाइल का एक जैसा नाम करना हो तब सभी को सिलेक्ट करके इस की तो दबाने से नाम बदल सकते हैं। माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में इस Key को प्रेस करने पर फाइल का प्रिंट प्रिव्यू देख सकते हैं।

F3 : विंडोज में इस Key के इस्तेमाल से सर्च बॉक्स ओपन किया जाता है। यानी आप किसी फाइल या फोल्डर को सर्च कर सकते हैं। MS DOS में इसे प्रेस करने पर पहले टाइप की गई कमांड दोबारा टाइप हो जाती है।

F4 : माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में इस Key को प्रेस करने पर पिछला काम रिपीट हो जाता है, जैसे- जो शब्द पहले टाइप किया था वह फिर से हो जाएगा, जो शब्द बोल्ड किया है वह फिर से हो जाएगा।

F5 : कम्प्यूटर को रिफ्रेश करने के काम आता है। इससे फाइल ऑटो अरेंज हो जाती है। पावरपॉइंट में इसे प्रेस करने से स्लाइड शो शुरू होता है।

F6 : इसको प्रेस करने से विंडोज में खुले फोल्डर्स के कंटेंट दिखने लगते हैं। माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में खुले कई सारे डॉक्युमेंट्स को एक-एक करके देखने के लिए Control+Shift+F6 का इस्तेमाल किया जाता है।

F7 : माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में अगर इस Key को प्रेस करने के बाद कुछ भी टाइप करेंगे तो उस शब्द की स्पेलिंग चेक होने लगेगी।

F8 : माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में टेक्स्ट को सिलेक्ट करने के लिए इस Key का इस्तेमाल किया जाता है।

F9 : माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक में ई-मेल भेजने या रिसीव करने के लिए इस Key का इस्तेमाल किया जाता है। कई लैपटॉप में इसकी मदद से स्क्रीन की ब्राइटनेस को भी कंट्रोल किया जा सकता है।

F10 : किसी भी सॉफ्टवेयर में काम करते हुए इस Key को दबाते ही मेन्यू खुल जाता है। इसके अलावा Shift के साथ F10 प्रेस करने पर यह माउस के राइट क्लिक का काम करता है।

F11 : इंटरनेट ब्राउजर्स में फुल स्क्रीन व्यू करने के लिए इस Key का इस्तेमाल किया जाता है।

F12 : माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में इस Key प्रेस करने से Savs As का ऑप्शन खुल जाता है। Shift के साथ F12 प्रेस करने पर माइक्रोसॉफ्ट फाइल सेव हो जाती है।

कंप्यूटर और लैपटॉप आज के समय में इतना जरुरी डिवाइस हो गया है की मानो इसके बिना आज के समय में कोई काम नहीं हो सकता चाहे वो बैंक का काम हो , पढना हो या फिर किसी भी दुसरे तरीके का काम हो जो इन्टरनेट से जुड़ा हो बिना कंप्यूटर के आप ये सब काम नहीं कर सकते , लेकिन अगर आप कंप्यूटर या लैपटॉप यूज़ करते है तो ऐसे में आपको कंप्यूटर के फंक्शन कीज (Function keys) के बारे में जरुर पता होना चाहिए ये 12 फंक्शन कीज f1 से f12 तक इन सभी के आखिर क्या यूज़ (use) है ये आपको जरुर पता होना चाहिए

वैसे तो इन फंक्शन कीज के हर सॉफ्टवेर या एप्लीकेशन में अलग अलग यूज़ है लेकिन में आपको इस्नके मेन फंक्शन के बारे में बताऊंगा हिद्नी में की आखिर इनका कंप्यूटर के विंडोज में क्या यूज़ है आइये एक एक कर के जान लेते है इन फंक्शन कीज (Function keys) के बारे में

कीबोर्ड में फंक्शन की कौन सी होती है? - keebord mein phankshan kee kaun see hotee hai?

f1 फंक्शन की(key) का यूज़ :  ये कंप्यूटर का सबसे पहला फंक्शन की है जिसे हम f1 कहते है अगर आप अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में f1 key को press करते है तो ये आपको हेल्प सेण्टर ओपन करके देगा यानि की अगर आपको किसी सॉफ्टवेर के बारे में जानना है तो उदहारण है लिए अगर आपने माइक्रोसॉफ्ट वर्ड ओपन कर रखा है और आपके इस सॉफ्टवेर के बारे में कुछ जानकारी और हेल्प चाहिए तो आप f1 प्रेस कर के हेल्प सेण्टर ओपन कर सकते है

f2 फंक्शन की(key) का यूज़ : इस फंक्शन के यूज़ से आप समय बचा सकते है अगर आप किसी फोल्डर का नाम रीनेम करना चाहते है यानि की नाम बदल के दूसरा नाम रखना चाहते है तो ऐसे में आपको फोल्डर पे राईट क्लिक करना होता है यूज़ बाद आपको रीनेम पे क्लिक करना होता है जबकि अगर आप किसी फोल्डर पे क्लिक करके सीधा अपने कीबोर्ड में f2 प्रेस करेंगे तो आपको रीनेम मिल जायेगा और आप फोल्डर का नाम आसानी से रीनेम कर सकते है

f3 फंक्शन की (key) का यूज़ : इस फंक्शन को प्रेस करके आप विंडो सर्च मेनू ला सकते हो यानि के अगर आपको कोई सॉफ्टवेर या एप्लीकेशन अपने कंप्यूटर में सर्च करना है तो ये आप f3 प्रेस कर के कर सकते है इसके साथ ही अगर आप कुछ सर्च करना चाहते है कोई वेबपेज या डॉक्यूमेंट में स्पेसिफिक वर्ड तो आप f3 फंक्शन कीज(Function keys) प्रेस कर के सर्च कर सकते है

f4 फंक्शन की(key) का यूज़ : इस फंक्शन कीज (function keys) का यूज़ आप ऑल्ट(alt) के साथ कर सकते है अगर आप alt+f4 दबाये तो आपके कंप्यूटर में जो भी एप्लीकेशन सामने खुला हुआ है वो बन हो जायेगा इसके साथ ही अगर आप डेक्सटॉप पे जाके alt+f4 प्रेस करते है तो ये आपको शट डाउन (Shut Down) का आप्शन दिखा देगा जिसे आप अपने कंप्यूटर को बंद या फिर रीस्टार्ट कर सकते है

f5 फंक्शन की (key) का यूज़ : इस की(key) के यूज़ से आप अपने लैपटॉप या फिर कंप्यूटर को कंटिन्यू रिफ्रेश कर सकते है और अगर आपने कोई वेबसाइट ओपन कर रखा है और आप पेज रीलोड करना चाहते है तो आप f5 प्रेस कर के पेज को रीलोड कर सकते है

f6 फंक्शन की (key) का यूज़ : अगर आप लैपटॉप में f6 press करते है तो इससे आप आवाज को कम कर सकते है और अगर आप ब्राउज़र पे कोई वेबसाइट ओपन कर रहे है और आप डायरेक्टली यूआरएल पे जाना चाहते है तो आप f6 प्रेस कर के सीधा यूआरएल एड्रेस बार में जा सकते है

f7 फंक्शन की (Key) का यूज़ : इस फंक्शन की (key) की मदद से आप वॉल्यूम बढ़ा सकते है अगर आप लैपटॉप में यूज़ कर रहे है तो , f7 फंक्शन की का यूज़ ज्यादातर एमएस वर्ड(Ms Word) में यूज़ किया जाता है अगर आपको एमएस वर्ड में स्पेल्लिंग चेक करना है तो आप f7 प्रेस कर के चेक कर सकते है

f8 फंक्शन की(key) का यूज़ : इस फंक्शन की का यूज़ कर के आप सेफ मोड का आप्शन शो कर सकते है अगर आपको सेफ मोड में जाना है तो आपको इसके लिए विंडो बूट टाइम पे f8 प्रेस कर के सेफ मोड सेलेक्ट कर सकते है

f9 फंक्शन की (key) का यूज़ : इस की(key) का विंडोज में तो कोई यूज़ नहीं है लेकिन इसका ज्यादातर यूज़ एमएस वर्ड में यूज़ किया जाता है शिफ्ट और ऑल्ट कीवर्ड के साथ

f10 फंक्शन की(key) का यूज़ : इसका भी कंप्यूटर के विंडोज में कुछ यूज़ नहीं है अगर आप विंडो में f10 प्रेस करेंगे तो कुछ भी नहीं होगा इसका यूज़ एमएस वर्ड में किया जाता है अगर आप एमएस वर्ड में शिफ्ट और f10 दबायेंगे (shift+f10) तो आपको वर्ड में शोर्टकट दिखा देगा जैसे की कॉपी पेस्ट इत्यादि

f11 फंक्शन की(key) का यूज़ : इस फंक्शन की(function keys) का यूज़ कर के आप ब्राउज़र को फुल स्क्रीन मोड में यूज़ कर सकते है

f12 फंक्शन की(key) का यूज़ : अगर आप लैपटॉप में f12 की(key) को प्रेस करते है तो आपके लैपटॉप में फ्लाइट मोड ओन हो जायेगा अगर आप कीबोर्ड में f12 प्रेस करते है तो कुछ भी नहीं होगा तो इसका यूज़ एमएस वर्ड में फाइल को सेव करने के लिए यूज़ किया जा सकता है

[alert-announce]
कंप्यूटर में वेबसाइट ब्लॉक (Computer website block) कैसे करे
टोर ब्राउज़र (Tor Browser) क्या है कैसे यूज़ करे कंप्यूटर लैपटॉप और मोबाइल में
टीम व्यूअर (Team Viewer) कंप्यूटर में कैसे यूज़ करे
[/alert-announce]

कीबोर्ड में कितने फंक्शन की होते हैं?

एक फुल साइज कीबोर्ड में 101 से लेकर 105 तक की (Key) होती है। हालांकि, कॉम्पैक्ट सिस्टम या लैपटॉप में इन Key की संख्या कम होती जा रही है। कीबोर्ड कितना भी छोटा हो उसमें अल्फाबेट के साथ फंक्शन Key जरूर होती है। ये 12 फंक्शन Key F1 से लेकर F12 तक होती है।

F1 से F12 तक की की क्या कहलाती है?

कंप्यूटर की-बोर्ड पर सबसे ऊपर मौजूद F1 से लेकर F12 कुंजियों को 'फंक्शन की' कहते हैं। ये ऐसी कुंजियां हैं जिनसे कोई अक्षर टाइप नहीं होता। असल में इन्हें की-बोर्ड के जरिए कंप्यूटर या उसके ऑपरेटिंग सिस्टम को खास तरह के निर्देश देने के लिए बनाया गया है।

कीबोर्ड की फंक्शन की क्या होती है?

फंक्शन की क्या हैं? फंक्शन की कीबोर्ड में ऊपर की तरफ लाइन में लगे हुए कुछ स्पेशल बटन होते है। इनका उपयोग कंप्यूटर की ऑपरेटिंग सिस्टम को कमांड देने के लिए भी किया जाता है। उदाहरण के लिए F1 फंक्शन की का उपयोग ज्यादातर कई प्रोग्राम में हेल्प के लिए किया जाता है।

F2 फंक्शन की का उपयोग क्या है?

F2 Function Key Uses in Hindi F2 Function Key का इस्तेमाल कई कार्यों के लिए किया जाता हैं. Files और Folders को Rename करना, MS Word में Document का Print Preview देखने के लिए, MS Excel में Active Cell को Edit करने के लिए किया जा सकता हैं. इनके अलावा CMOS Setup भी Enter किया जा सकता हैं.