ज्यादा दवाई खाने से क्या होता है? - jyaada davaee khaane se kya hota hai?

जहाँ एक तरफ दवाइयां हमारी बिमारियों से उभरने में हमारी मदद करती है वहीँ दूसरी और ज्यादा दवाइयां खाने से यह हमारे शरीर को भी नुकसान पंहुचा सकती है. आज हम आपको ज्यादा दवाइयों के सेवन से होने वाले इन्ही नुकसानों के बारे में बताएँगे.  

1. ज्यादा दवाई खाने से आपको हार्ट-अटैक आ सकता है. 

2. लीवर भी कमजोर हो सकता है जिससे आपका भोजन जल्दी नहीं पच पाएगा. 

3. सिर का तेज़ी से बार-बार घूमना भी दवाईयों के साइड एफेक्ट्स के कारण होता है. 

4. आंखों की रोशनी कम हो जाना या बिल्कुल ही दिखाई ना देना भी दवाई का साइड एफेक्ट्स है. 

5. शरीर में कमजोरी महसूस आना भी दवाई ज्यादा खाने का रिजल्ट है. 

6. दिमाग बहुत ही धीमी गति से चलना भी ज्यादा दवाई लेने का ही असर है.

ज्यादा दवाई खाने से क्या होता है? - jyaada davaee khaane se kya hota hai?

  • 1/9

अगर आप कोई दवा ले रहे हैं तो इसके साथ कुछ सावधानियां भी रखनी जरूरी हैं. खान-पान की कुछ चीजें दवाओं के असर को कम कर देती हैं. अगर आप पहली बार किसी बीमारी की दवा ले रहे हैं तो अपने डॉक्टर से पूछ लें कि इसके साथ आपको किस तरह के एहतियात बरतने चाहिए. यहां हम आपको बता रहे हैं ऐसी ही कुछ चीजों के बारे में जिन्हें दवाइयों के साथ लेने से आपको बचना चाहिए. 
 

ज्यादा दवाई खाने से क्या होता है? - jyaada davaee khaane se kya hota hai?

  • 2/9

खट्टे फल- अगर आप कोई दवा खा रहे हों तो उस समय चकोतरा जैसे खट्टे फल खाने से बचें. ये फल दवाओं को शरीर के अंदर पहुंचाने वाली कोशिकाओं पर असर डालते हैं. खट्टे फल 50 से अधिक दवाओं को प्रभावित कर सकते हैं. ये फेक्सोफेनाडाइन (एलेग्रा) को बढ़ा देते हैं जिससे एलर्जी हो सकती है और दवाओं का असर भी कम होता है.
 

ज्यादा दवाई खाने से क्या होता है? - jyaada davaee khaane se kya hota hai?

  • 3/9

दूध- डेयरी प्रोडक्ट आपके शरीर में कुछ एंटीबायोटिक दवाओं का असर ठीक से नहीं होने देते हैं. दूध में पाए जाने वाले कैल्शियम, मैग्नीशियम जैसे मिनरल्स केसीन प्रोटीन के साथ मिलकर दवाइयों के असर को कम कर देते हैं. अगर आप एंटीबायोटिक ले रहे हैं तो उस समय दूध ना पिएं. 
 

ज्यादा दवाई खाने से क्या होता है? - jyaada davaee khaane se kya hota hai?

  • 4/9

डार्क चॉकलेट- अगर आप किसी बीमारी के लिए दवा ले रहे हैं तो उसके असर से शरीर को आराम मिलता है. शरीर को आराम मिलने से नींद भी अच्छी आती है. डार्क चॉकलेट खाने से शरीर में मिथाइलफेनाडेट बनता है जो शरीर को उत्तेजित कर देता है. अगर आप दवाइयां लेने के तुरंत बाद डार्क चॉकलेट खाते हैं तो इससे दवाओं का असर कम हो सकता है.
 

ज्यादा दवाई खाने से क्या होता है? - jyaada davaee khaane se kya hota hai?

  • 5/9

शराब- शराब पीने से दवाओं का असर बॉडी पर नहीं पड़ता है. खासतौर से ब्लड प्रेशर या दिल की बीमारी की दवाओं का असर बिल्कुल कम हो जाता है. इतना ही नहीं, दवाओं के कुछ इनग्रेडिएंट के साथ मिलने पर शराब के कई खतरनाक साइड इफेक्ट्स सामने आ सकते हैं.
 

ज्यादा दवाई खाने से क्या होता है? - jyaada davaee khaane se kya hota hai?

  • 6/9

मुलेठी- मुलेठी का इस्तेमाल कुछ लोग पाचन के लिए हर्बल उपचार के तौर पर करते हैं. इसमें पाया जाने वाला ग्लाइसीरिजिजिन साइक्लोस्पोरिन सहित कुछ दवाओं के असर को कम कर देता है. इसके अलावा, अगर आप ट्रांसप्लांट कराने की कोई दवा ले रहे हैं तो भी मुलेठी का सेवन ना करें.
 

ज्यादा दवाई खाने से क्या होता है? - jyaada davaee khaane se kya hota hai?

  • 7/9

आयरन सप्लीमेंट- अगर आप हाइपोथायरायडिज्म की दवा या फिर मल्टीविटामिन की कोई गोली ले रहे हैं तो ये जरूर देख लें कि इसमें आयरन है या नहीं. अगर आपको आयरन सप्लीमेंट की जरूरत है तो रेगुलर दवाओं के साथ इसे ना लें. दोनों दवाओं के बीच के समय के अंतर के बारे में अपने डॉक्टर से पूछें.
 

ज्यादा दवाई खाने से क्या होता है? - jyaada davaee khaane se kya hota hai?

  • 8/9

एंटी एपिलेप्टिक दवाएं- ये दवाएं मिर्गी के दौरे को कम करती हैं लेकिन अगर आप कोई गर्भनिरोधक गोली ले रहीं हैं तो ये दवाएं ना लें. स्टडीज के अनुसार, एंटी एपिलेप्टिक दवाएं प्रेग्नेंसी रोकने की दवाओं की क्षमता को कम करती हैं और इससे कई तरह के साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं.
 

ज्यादा दवाई खाने से क्या होता है? - jyaada davaee khaane se kya hota hai?

  • 9/9

विटामिन K- अगर आप ब्लड क्लॉट्स को रोकने वाली दवाएं लेते हैं तो अपने विटामिन K की मात्रा को लेकर सावधान रहें. ये आपके खून को पतला कर सकता है, आपकी दवाओं का असर कम कर सकता है और बल्ड क्लॉट के खतरे को और बढ़ा सकता है. ब्रोकली, ब्रसेल्स स्प्राउट्स, केल और पालक में विटामिन K में सबसे ज्यादा पाया जाता है. अपनी दवाओं के साथ इन चीजों को कम खाएं.
 

ज्यादा दवा खाने से क्या नुकसान?

लिवर पर इसका बुरा असर पड़ता है। इसलिए अगर आप अल्कोहल लेते हैं तो दवाई प्रिस्क्राइब करते समय डॉक्टर को जरूर बताएं, क्योंकि शराब कई दवाओं के असर को खत्म कर सकता है या बहुत ज्यादा भी कर सकता है। इसमें आपको बीपी कंट्रोल करने के लिए दी गई दवाएं भी शामिल हैं।

ज्यादा दवा गोली खाने से क्या होता है?

ये फल दवाओं को शरीर के अंदर पहुंचाने वाली कोशिकाओं पर असर डालते हैं. खट्टे फल 50 से अधिक दवाओं को प्रभावित कर सकते हैं. ये फेक्सोफेनाडाइन (एलेग्रा) को बढ़ा देते हैं जिससे एलर्जी हो सकती है और दवाओं का असर भी कम होता है. दूध- डेयरी प्रोडक्ट आपके शरीर में कुछ एंटीबायोटिक दवाओं का असर ठीक से नहीं होने देते हैं.

बिना बीमारी के दवा खाने से क्या होता है?

स्वयं के डॉक्टर बनकर जरा सी तकलीफ में दवाएं ले लेते हैं। वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. अतुल कुलश्रेष्ठ के अनुसार शरीर के किसी समस्या में खुद से दवाई लेना सबसे बड़ी गलती होती है। कई बार ऐसा करने से जरा सा रोग भयानक रूप ले लेता है।

Kisi दवा का असर कैसे खत्म करें?

दवाइयां गर्म होती हैं, जिस वजह से कई लोगों को पेट की समस्या हो जाती है। अगर आप पेनकिलर लेते हैं तो आपको कब्ज हो सकता है। इसके लिए आप हरी सब्जियों का सेवन कर सकते हैं। अगर आपको दस्त लग जाएं तो दवा लेने के समय तक हल्का खाना खाएं और बाहर का खाने से बचें।