जब किस्मत खराब हो तो शायरी - jab kismat kharaab ho to shaayaree

जब किस्मत खराब हो तो शायरी - jab kismat kharaab ho to shaayaree
bad kismat Shayari

1- वो गई भी वहां छोड़ कर मुझे, ज़रुरत थी उसकी सबसे ज्यादा जिस मोड़ पर मुझे।

जब किस्मत खराब हो तो शायरी - jab kismat kharaab ho to shaayaree

2- खुद को कोसने का बहाना मैं खोज लेता हूँ, कभी उस बेवफा को बुरा कहता हूँ कभी खुद की बुरी क़िस्मत को दोष देता हूँ।

जब किस्मत खराब हो तो शायरी - jab kismat kharaab ho to shaayaree
bad kismat Shayari in hindi

3- मेरे लिए वो कभी पूरा ना होने वाला खूबसूरत ख़्वाब थी, वो क़िस्मत वालों के लिए खुदा ने बनाई थी और मेरी क़िस्मत ही खराब रही।

जब किस्मत खराब हो तो शायरी - jab kismat kharaab ho to shaayaree

4- कभी कभी मैं अपने इस हाल की वजह समझ नहीं पाता, मेरी क़िस्मत ज्यादा बुरी थी की वो समझ नहीं आता।

जब किस्मत खराब हो तो शायरी - jab kismat kharaab ho to shaayaree
Bad kismat shayari in hindi

5- मेरी लकीरें भी कभी-कभी मुझसे चीख कर कहती है तू नहीं मैं ही गलत हूँ।

जब किस्मत खराब हो तो शायरी - jab kismat kharaab ho to shaayaree
kismat kharab shayari

6- मुक़द्दर की लिखावट का एक ऐसा भी कायदा हो, देर से किस्मत खुलने वालो का दुगना फायदा हो।

जब किस्मत खराब हो तो शायरी - jab kismat kharaab ho to shaayaree

7- मुकद्दर ही रूठा हुआ है मुझसे मैं तो वहां भी हार जाता हूँ जहाँ सब जीत जाते हैं।

जब किस्मत खराब हो तो शायरी - jab kismat kharaab ho to shaayaree

8- क़िस्मत से मैं उम्मीद भी तो तब रखूँ जब वो कहीं मेरा साथ दे कर मेरी इज़्ज़त रखे।

जब किस्मत खराब हो तो शायरी - jab kismat kharaab ho to shaayaree

9- क्यों करते हो मुक़द्दर पर भरोसा वो मौसम की तरह होता है कभी भी बदल सकता है।

जब किस्मत खराब हो तो शायरी - jab kismat kharaab ho to shaayaree

10- कमी मेरी मोहोब्बत में कोई ना निकलना कोई पूछे की वो क्यों ना मिल सके तो कह देना मेरी क़िस्मत ही खराब थी।

11- मोहोब्बत खेल ही किस्मत का था और हम यहाँ अपनी मोहोब्बत आज़मा रहे थे।

12- इतनी दुआ इतनी मन्नते कर चूका हूँ तेरे लिए की अब समझ नहीं आ रहा की तू खुदा को मंज़ूर नहीं की क़िस्मत को।

13- क़िस्मत की लकीरें इतनी नाराज़ है मुझसे की अक्सर मुझे वही ले जाती है जहाँ मैं जाना नहीं चाहता।

14- क़ीमत हमे वो दिन दिखा रही है की दिन में हमे रोज़ तारे दिखाई देते हैं।

जब किस्मत खराब हो तो शायरी - jab kismat kharaab ho to shaayaree
bad luck shayari

15- दिल मेरा आज भी अच्छा है बस क़िस्मत ही खराब है मेरी।

16- सीधे रास्तों पर भी टेढ़े मुँह गिर रहा हूँ ये खुदा की मार नहीं क़िस्मत की मार है।

17- मेरा हिस्सा भी मेरे हिस्से में नहीं आता अब इसके सिवाय और क्या ही कहूँ की किस्मत खराब है।

18- मेरे साथ रहने वाले बदल गए, मेरे हक़ में उछले हर सिक्के पलट गए अब ऐ क़िस्मत तुझसे मुझे कोई उम्मीद नहीं।

19- हाल बुरा कर दिया हर उस शख्स ने जो मुझे अच्छा लगता था समझ नहीं आता की मैं बुरा हूँ या मेरी क़िस्मत बुरी है।

जब किस्मत खराब हो तो शायरी - jab kismat kharaab ho to shaayaree
Bad kismat shayari in hindi

20- जो मुझे पसंद नहीं करते मुझे आदत भी उसकी पड़ी है, ऐ क़िस्मत तू कितनी बुरी है।

21- मेरी क़िस्मत ने मेरे संग सब गलत किया और मेरे अपनों ने कहा सही हुआ।

22- किस्मत में नहीं था ये सोचकर जिन्दगी भर खुद को तसल्ली देने से अच्छा है कि जिंदगी भर किस्मत से लड़ा जाए।

23- ख़ुशक़िस्मत हो तुम जो हम रो रहे हैं तुम्हारे लिए बदक़िस्मत हो जाओगे जो कोई हमे हँसाने वाला मिल जाएगा।

24- मेरी किस्मत और दिल की कभी नहीं बनी क्यूंकि जो भी दिल में होता है वो मेरी क़िस्मत में कभी नहीं होता।

25- मेरी मेहनत और बुरी क़िस्मत लड़ते बहुत है पर नाजाने कैसे किस्मत हमेशा जीत कर मुझे हरा देती है।

इन्हे भी पढ़े :-

  • बुरा वक्त quotes in hindi
  • best of luck shayari
  • Dhokebaaz dost shayari
  • 50 बेहतरीन हौसला पर शायरी

किस्मत खराब शायरी

1- खोना चाहता मैं तुझे किसी क़ीमत में नहीं, मगर क्या करूँ जब तू क़िस्मत में नहीं।

2- मेरी बदक़िस्मती देखो मैं उसे चाहता हूँ जिसकी चाहत सिर्फ क़िस्मत वालों की क़िस्मत में है।

3- माना मैं बदक़िस्मत हूँ जो तू मेरी क़िस्मत में नहीं मगर मैं तेरी क़िस्मत में नहीं तो तू भी कोई खुश क़िस्मत नहीं।

4- मैं तो चलता रहा ताउम्र मंज़िल की तलाश में पर कम्बख्त मेरी क़िस्मत ही नहीं चली।

5- चारा होते हुए भी बेचारा है वो, क्या करे भला क़िस्मत का मारा हूँ वो।

6- क़िस्मत का लिखा तो सभी के नाम आ जाता है मगर इतिहास वो लिखता है जो म्हणत करता है।

7- वो मेरे साथ क्या होगा भला मेरे साथ तो मेरी क़िस्मत भी नहीं।

8- क़िस्त सिक्का और वक़्त पर कभी भरोसा मत करना ये तीनों कभी भी पलट सकते हैं।

9- क़िस्मत की एक जीत से बेहतर मैं म्हणत से हारना पसंद करूंगा।

10- क़िस्मत का लिखा पढ़ने से बेहतर है की पढ़ लिया जाए और कुछ कर लिया जाए।

11- मैं सब कुछ पाकर भी बदक़िस्मत हूँ, और तुझे पाने वाला सब कुछ खोकर भी खुश क़िस्मत है।

12- क़िस्मत पर भरोसा वो करे जो क़िस्मत के भरोसे बैठा हो, हम तो कर्मठ है कुछ करामात करेंगे।

13- मेरी लकीरें मुझे उस मोड़ पर ला कर खड़ा कर देती है, जहाँ से समझ ही नहीं आता की जाना कहाँ है।

14- क़िस्मत और मेहनत में बस इतना सा फ़र्क़ है की किस्मत कभी कभी साथ देगी और मेहनत हमेशा साथ देगी।

15- अगली बार खुदा से जब क़िस्मत लखऊंगा तो सब बाद में लिखूंगा पहले उसमे तेरा नाम लिखवाउबगा।

16- जो क़िस्मत के मारे होते हैं वही वक़्त के मारे होते हैं, फिर ना ऐसो की कोई कश्ती होती है और ना ऐसों के कोई किनारे होते हैं।

17- ना जाने किस किस्म की है ये क़िस्मत मेरी, मेरा वो भी खो जाता है जो सभी को मिल जाता है।

18- मेरी क़िस्मत के हक़ में फिर भला आया ही क्या जो तुझपर हक़ जताने का हक़ मुझे नहीं मिला।

19- मेहनत का सिक्का हर दूकान में चलता है और किस्मत के सिक्के सिर्फ उन्ही दुकानों पर चलते हैं जहाँ क़िस्मत चलती है।

20- भरोसा खुद पर है और खुदा पर है, बाकी ना फिर क़िस्मत पर है ना दुआ पर है।

21- क़िस्मत का लिखा तो कुत्ते को भी मिलता है, मैं तो वो ढूंढना चाहता हूँ जो मैं पाना चाहता हूँ।

22- ये मर्ज़ तो नज़र भी नहीं आता, सच बदक़िस्मती से बड़ी कोई बीमारी नहीं।

23- क़िस्मत के भरोसे वही बैठते है जिन्हे खुद पर भरोसा नहीं होता।

24- बदक़िस्मती के दलदल से कोई भला कैसे निकले, ना कोई सहारा है ना कोई हमारा है अब तू ही बता खुदा अब कैसे निकले।

25- क़िस्मत की लकीरों के जंजाल में रह गए, हम अमीरों की बस्ती में रहते हुए भी फ़क़ीरों के हाल में रह गए।

जब किस्मत खराब हो तो शायरी - jab kismat kharaab ho to shaayaree

Manish mandola is a co-founder of bookmark status. He is passionate about writing quotes and poems. Manish is also a verified digital marketer (DSIM) by profession. He has expertise in SEO, GOOGLE ADS and Content marketing.