इलाहाबाद बैंक का असली नाम क्या है? - ilaahaabaad baink ka asalee naam kya hai?

Your “Aryavart Bank” has come into existence on 01.04.2019 with the amalgamation of “Gramin Bank of Aryavart” and “Allahabad U. P. Gramin Bank” vide Government of India Notification dated 25.01.2019 with share capital of 50% by Government of India, 15% by Government of Uttar Pradesh and 35% by Bank of India, the Sponsor Bank.

The Bank operates in 26 districts of Uttar Pradesh having Branch network of 1367 and Head office at Lucknow....more

खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से आप संतुष्ट हैं?

खबर की भाषा और शीर्षक से आप संतुष्ट हैं?

खबर के प्रस्तुतिकरण से आप संतुष्ट हैं?

खबर में और अधिक सुधार की आवश्यकता है?

केन्द्र सरकार के आठ महीने पहले बैंक विलय के फैसले का आज (बुधवार) से लागू हो जाएंगे। इसी कड़ी में प्रदेश की पहचान बनी इलाहाबाद बैंक का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा। यह अब इंडियन बैंक के नाम से पहचानी...

इलाहाबाद बैंक का असली नाम क्या है? - ilaahaabaad baink ka asalee naam kya hai?

Shivendra हिन्दुस्तान टीम, लखनऊ।Wed, 01 Apr 2020 08:37 AM

हमें फॉलो करें

ऐप पर पढ़ें

केन्द्र सरकार के आठ महीने पहले बैंक विलय के फैसले का आज (बुधवार) से लागू हो जाएंगे। इसी कड़ी में प्रदेश की पहचान बनी इलाहाबाद बैंक का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा। यह अब इंडियन बैंक के नाम से पहचानी जाएगी। इसी के साथ पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में भी अन्य बैंकों का विलय हो गया।

इलाहाबाद बैंक की विलय की लगभग सारी प्रक्रियाओं को पूरा कर लिया गया है। इलाहाबाद आफीसर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रामनाथ शुक्ला ने बताया कि एक अप्रैल से इलाहाबाद बैंक का विलय इंडियन बैंक में होना तय है। बैंक की ज्यादातर शाखाओं में अब इंडियन बैंक का लोगो और लेजर का इस्तेमाल किया जा रहा है।

वहीं, पंजाब नेशनल बैंक में ओरियंटल बैंक आफ कामर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक में सिंडीकेट बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया बैंक में आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक का विलय प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई। विलय के बाद पंजाब नेशनल बैंक अब अपनी 17.94 लाख करोड़ रुपये की रकम के साथ भारत में दूसरे नम्बर की बैंक बन गई है।

क्यों हुआ बैंकों का विलय
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि इससे पहले तीन बैंकों के विलय से फायदा हुआ, रिटेल लोन ग्रोथ में 25 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। 50 साल पहले जुलाई 1969 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 14 निजी बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया था।

अगला लेख पढ़ें

टैक्सपेयर्स के लिए अच्छी खबर! अगले साल ITR फॉर्म में बदलाव कर सकती है सरकार

अगला लेखटैक्सपेयर्स के लिए अच्छी खबर! अगले साल ITR फॉर्म में बदलाव कर सकती है सरकार

Allahabad BankMerger Of BanksIndian Bankअन्य..Allahabad Bank Became Indian BankPunjab National BankOriental Bank Of CommerceUnited Bank Of IndiaCanara BankSyndicate BankUnion BankOf India BankAndhra BankCorporation BankBanks Will Merge Today

इलाहाबाद बैंक का इंडियन बैंक के साथ विलय हो चुका है. ऐसे में अब बैंक के ग्राहकों के लिए बहुत सारी चीजें बदल गई हैं. 1 जुलाई, 2021 से बैंक का IFSC कोड यानी Indian Financial System Code बदल चुका है, ट्रांजैक्शन जारी रखने के लिए ग्राहकों को नया IFSC कोड अपडेट कराना होगा. इस विलय से ग्राहकों के लिए IFSC कोड के अलावा, मोबाइल बैंकिंग ऐप, चेक बुक और बैंक का पुराना पासबुक भी बदल चुका है.

यह भी पढ़ें

  • इलाहाबाद बैंक का असली नाम क्या है? - ilaahaabaad baink ka asalee naam kya hai?
    भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत लेकिन बाहरी कारक विकास अवरोधक बनेंगे: शक्तिकांत दास
  • इलाहाबाद बैंक का असली नाम क्या है? - ilaahaabaad baink ka asalee naam kya hai?
    भारतीय करेंसी नोटों पर महात्मा गांधी के अलावा किस-किसकी तस्वीर छपती हैं...?
  • इलाहाबाद बैंक का असली नाम क्या है? - ilaahaabaad baink ka asalee naam kya hai?
    बैंकों ने पिछले पांच वर्षों में 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक फंसे कर्ज बट्टे खाते में डाले: सीतारमण

बता दें कि दोनों बैंकों का विलय 1 अप्रैल, 2020 को ही हो गया था. बैंक कई महीनों से नए बदलावों तो लेकर ग्राहकों को जागरूक कर रहा है, लेकिन अभी तक सभी ग्राहकों का ट्रांजिशन नहीं हो पाया है. और अब नया IFSC कोड भी लागू हो गया है. बैंक का IFSC कोड 'IDIB' से शुरू होगा.

क्या हैं नए बदलाव और कैसे अपनाना है इन्हें?

- जिन लोगों का इलाहाबाद बैंक में अकाउंट रहा है, उन्हें अब ऑनलाइन बैंकिंग के लिए इंडियन बैंक का ऐप indOASIS डाउनलोड करना पड़ेगा.

- ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग के लिए इस लिंक http://indianbank.net.in का इस्तेमाल कर सकेंगे.

- अब बैंक का IFSC कोड 'ALLA' की बजाय 'IDIB' से शुरू होगा.

- आप या तो नए IFSC कोड के लिए अपने होम ब्रांच जाकर जानकारी मांग सकते हैं या फिर www.indianbank.in/amalgamation इस लिंक पर जाकर कोड पता कर सकते हैं.

- इसके अलावा ग्राहक अपने रजिस्टर्ड नंबर से 92688 01962 मोबाइल नंबर पर SMS कर सकते हैं और एक मैसेज के जरिए उन्हें अपना IFSC कोड पता चल जाएगा. आपको इस फॉर्मेट में मैसेज करना होगा- IFSC<SPACE><OLD IFSC>

- इलाहाबाद बैंक के ग्राहक 1800 425 00000‬ इस कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

- इंडियन बैंक के ब्रांचों पर नई चेकबुक और पासबुक मिलने लगी हैं, आप वहां जाकर अपना नया प्रति ले सकते हैं. 

Allahabad BankIndian Bank ifsc code

टिप्पणियां

पढ़ें देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरें अब हिन्दी में (Hindi News) | शिक्षा समाचार (Education News), शहर (City News), बॉलीवुड, चुनाव 2022 और राजनीति के समाचार at NDTV.in

इंडियन बैंक का दूसरा नाम क्या है?

यह अब इंडियन बैंक के नाम से पहचानी... केन्द्र सरकार के आठ महीने पहले बैंक विलय के फैसले का आज (बुधवार) से लागू हो जाएंगे। इसी कड़ी में प्रदेश की पहचान बनी इलाहाबाद बैंक का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा। यह अब इंडियन बैंक के नाम से पहचानी जाएगी।

इलाहाबाद बैंक बदलकर क्या रखा गया?

इलाहाबाद बैंक का इंडियन बैंक के साथ विलय हो चुका है. 1 जुलाई, 2021 से बैंक का IFSC कोड यानी Indian Financial System Code बदल चुका है, ट्रांजैक्शन जारी रखने के लिए ग्राहकों को नया IFSC कोड अपडेट कराना होगा. Allahabad Bank का Indian Bank से 1 अप्रैल, 2020 को विलय हो चुका है.

इलाहाबाद बैंक का नाम क्या रख दिया गया है?

अब ये शाखाएं इंडियन बैंक के नाम से जानी जाएंगी. कर्मचारी भी इलाहाबाद बैंक की बजाय अब इंडियन बैंक के नाम से पहचाने जाएंगे.

इलाहाबाद बैंक को क्या कहते हैं?

2021 में एकर इंडियन बैंक के साथे विलय हो गइल। ... इलाहाबाद बैंक.