हनुमान जी के 12 नाम बताएं - hanumaan jee ke 12 naam bataen

क्या आपकों पता है हनुमान जी के 12 नाम कौन कौन से हैं (Hanuman ji ke 12 naam), यदि आप हनुमान जी के भक्त है तो आपकों इसे जरूर जानना चाहिए.

अंजनी पुत्र बजरंगबली या हनुमान जी के नाम लगभग सभी को मालूम है लेकिन कुछ ख़ास ही लोगों को उनके 12 नामों के बारे में पता है.

हनुमान जी के 12 नाम का स्मरण करने से इंसान को ना सिर्फ उम्र में वृद्धि होती है बल्कि समस्त सांसारिक सुखों की प्राप्ति भी होती है.

बजरंगबली के 12 नाम का निरंतर जप करने वाले इंसान को जीवन में सभी संकटों से मुक्ति मिल जाती हैं और साथ ही सभी प्रकार की मनोकामनाएं पूरी हो जाती है.

प्रभु श्रीराम के भक्त हनुमानजी के 12 नामों को जप करने से वे हमें दसों दिशाओं एवं आकाश-पाताल से रक्षा करते हैं. चलिए अब हनुमानजी के 12 अचूक नाम को जानते हैं.

अनुक्रम दिखाएँ

हनुमान जी के 12 नाम कौन कौन से हैं? (Hanuman Ji Ke 12 Naam)

हनुमान जी के 12 नामों को जप करने से फ़ायदे

हनुमान जी के 12 नाम हिंदी और अंग्रेज़ी में

हनुमान जी के कितने नाम हैं?

हनुमान जी के 12 चमत्कारी नाम कौन कौन से हैं?

हनुमान जी के 12 नाम कौन कौन से हैं? (Hanuman Ji Ke 12 Naam)

हनुमान जी के 12 नाम बताएं - hanumaan jee ke 12 naam bataen
  1. ॐ हनुमान
  2. ॐ अंजनी सुत
  3. ॐ वायु पुत्र
  4. ॐ महाबल
  5. ॐ रामेष्ठ
  6. ॐ फाल्गुण सखा
  7. ॐ पिंगाक्ष
  8. ॐ अमित विक्रम
  9. ॐ उदधिक्रमण
  10. ॐ सीता शोक विनाशन
  11. ॐ लक्ष्मण प्राण दाता
  12. ॐ दशग्रीव दर्पहा

हनुमान जी के 12 नामों को जप करने से फ़ायदे

  • सुबह उठते ही हनुमान जी के बारह नामों को 11 बार लेनेवाला व्यक्ति दीर्घायु होता है.
  • श्रीराम के भक्त हनुमानजी के 12 नामों को निरंतर जप करने वाले व्यक्ति को दसों दिशाओं एवं आकाश पाताल से रक्षा करते हैं.
  • हनुमान जी के 12 नामों को दोपहर में लेनेवाला व्यक्ति धनवान होता है. साथ ही दोपहर संध्या के समय नाम लेनेवाला व्यक्ति पारिवारिक सुखों से तृप्त होता है.
  • जय श्री राम, जय बजरंगबली….नाम जपने से सब मंगल ही मंगल होगा.
  • रात्रि को सोते समय ये नाम लेने से विरोधी परास्त होते हैं और शत्रु शांत होते हैं.
  • व्यक्ति की सभी प्रकार की मनोकामनाएं पूरी हो जाती है और सभी संकटों से मुक्ति मिल जाती हैं.
  • अंजनी पुत्र बजरंगबली (हनुमान जी) के नामों का प्रयोग प्रातकाल, रात्रि में सोने के पूर्व, किसी नए कार्य के आरम्भ के पूर्व या यात्रा के पूर्व करें.

हनुमान जी के 12 नाम हिंदी और अंग्रेज़ी में

हनुमान जी के 12 नाम (हिंदी में)12 Names of God Hanumanॐ हनुमानOm Hanumanॐ अंजनी सुतOm Anjani Sutॐ वायु पुत्रOm Vayu Sutॐ महाबलOm Mahabalॐ फाल्गुण सखाOm Phalguna Sakhaॐ रामेष्ठOm Rameshthaॐ पिंगाक्षOm Pingakshaॐ अमित विक्रमOm Amit Vikramॐ उदधिक्रमणOm Uddhikaranॐ सीता शोक विनाशनOm Sita Shok Vinashanॐ लक्ष्मण प्राण दाताOm Lakshman Prandataॐ दशग्रीव दर्पहाOm Dashgriva Darpaha

हनुमान जी के कितने नाम हैं?

हनुमानजी के लगभग 108 नाम बताए जाते हैं. वैसे प्रमुख रूप से रामभक्त हनुमानजी के 12 चमत्कारी नाम बताए जाते हैं.

हनुमान जी के 12 चमत्कारी नाम कौन कौन से हैं?

श्री हनुमानजी के नाम यह है : ॐ हनुमान, ॐ अंजनी सुत, ॐ वायु पुत्र, ॐ महाबल, ॐ फाल्गुण सखा, ॐ रामेष्ठ, ॐ पिंगाक्ष, ॐ अमित विक्रम, ॐ उदधिक्रमण, ॐ सीता शोक विनाशन, ॐ लक्ष्मण प्राण दाता, ॐ दशग्रीव दर्पहा।

हनुमान जी के नाम

प्रभु श्रीराम के भक्त हनुमानजी के 12 नामों के बारे में इस लेख में जानकारी दी गई है. व्यक्ति को प्रति दिन इन नामों को जप करना चाहिए.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. हिंदीकुल (Hindikul) इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

हनुमान जी के 12 नाम वाला मंत्र Hanuman 12 Names in Hindi hanuman 12 naam in hindi हनुमानजी के 12 नाम संस्कृत में हनुमान जी के मंत्र


Table Of Contents

show

  • हनुमान जी के 12 नाम वाला मंत्र
  • बजरंगबलि हनुमान जी के 12 चमत्कारी नाम
  • हनुमान जी के 12 नाम जपने के फायदे

हनुमान जी के 12 नाम वाला मंत्र

बजरंग बलि हनुमान जी के बहुत से नाम है ऐसे में आज हनुमान जी के 12 नाम वाला नाम मंत्र के बारे में जानकारी दे रहे है। हनुमान जी के 12 नाम का स्मरण या जप करने से बहुत से फायदे होंगे, इसलिए बजरंग बली हनुमान जी के नाम स्मरण करना चाहिए। Hanuman 12 Names in Hindi

यह पढ़े:

  • दीपावली क्यों मनाया जाता है जाने इतिहास
  • रामनवमी क्यों मनाया जाता है का इतिहास

बजरंगबलि हनुमान जी के 12 चमत्कारी नाम

नाम की संख्याहनुमान जी के 12 चमत्कारी नाम1ॐ हनुमान2ॐ अनजनी सुत3ॐ वायु पुत्र4ॐ महाबल5ॐ रामेष्ठ6ॐ फाल्गुण सखा7ॐ पिंगाक्ष8ॐ अमित विक्रम9ॐ उदधिक्रमण10ॐ सीता शोक विनाशन11ॐ लक्ष्मण प्राण दाता12ॐ दशग्रीव दर्पहाHanuman 12 Names in Hindi

हनुमान जी के 12 नाम जपने के फायदे

अभी आपको हनुमान जी 12 नाम हिंदी में (Hanuman 12 Names in Hindi) में बताया गया है लेकिन हनुमान जी के 12 नाम जपने के फायदे क्या है आइये जाने

हनुमानजी के 12 नाम कौन कौन से हैं?

प्रस्तुत है बजरंग बली के 12 चमत्कारी नाम :.
ॐ हनुमान.
ॐ अंजनी सुत.
ॐ वायु पुत्र.
ॐ महाबल.
ॐ रामेष्ठ.
ॐ फाल्गुण सखा.
ॐ पिंगाक्ष.
ॐ अमित विक्रम.

हनुमानजी के 10 नाम कौन कौन से हैं?

तो आइए जानें हनुमान जी के नामों की महिमा के बारे में....
हनुमान.
अंजनीसुत.
वायुपुत्र.
रामेष्ट.
फाल्गुनसखा.
पिंगाक्ष.
अमितविक्रम.

हनुमानजी के 11 नाम कौन कौन से हैं?

हनुमानजी के 12 नाम हनुमान, अंजनीसुत, वायुपुत्र, महाबल, रामेष्ट, फाल्गुण सखा, पिंगाक्ष, अमित विक्रम, उदधिक्रमण, सीता शोक विनाशन, लक्ष्मण प्राणदाता और दशग्रीव दर्पहा हैं

हनुमान जी का वास्तविक नाम क्या है?

* बहुत कम लोग जानते हैं कि हनुमान जी के बचपन का नाम मारुति था, जो दरअसल उनका सबसे पहला व असली नाम था। * देवी अंजना के पुत्र होने से इन्हें अंजनी पुत्र व आंजनेय भी कहा जाता है। तो वही पिता केसरी के नाम से भी इन्हें जाना जाता हैं।