हैडर क्या है उदाहरण सहित समझाइए? - haidar kya hai udaaharan sahit samajhaie?

पेज के सबसे ऊपरी हिस्से को हैडर कहा जाता हैं हैडर पेज के टॉप मार्जिन में जोडा जाता है। इसमें Page number, number of pages, date time, auto text आदि को जोडा जाता है। इसकी टूलबार की सहायता से इसको manage किया जाता है।

Footer

पेज के सबसे नीचे वाले हिस्से को फुटर कहते हैं यह पेज के निचले हिस्से में होता है। अर्थात् यह पेज के Bottom margin में लगाया जाता है। इसका प्रयोग footnote, page number, number of pages डालने के लिए किया जाता हैं|

Header And Footer In MS Word | Header and Footer kya hai | add Header and Footer in ms word | insert Header and Footer in ms word | What is Header and Footer | MS Word  में हैडर और फुटर क्या है |हैडर एंड फुटर इन्सर्ट कैसे करे

हैडर डॉक्यूमेंट पेज के सबसे टॉप का भाग होता है जिसमे डॉक्यूमेंट का नाम , डेट , टाइम , पेज नंबर आदि जानकारी लिखी जाती है  फुटर पेज के सबसे निचले हिस्से में होता है

Header – पेज के सबसे ऊपर के भाग को हैडर कहा जाता है हैडर पेज के टॉप में जोड़ा जाता है हैडर डॉक्यूमेंट का नाम , डेट , टाइम , पेज नंबर आदि लिखने के लिए उपयोग किया जाता है

फुटर –  फुटर पेज का सबसे निचला भाग होता है फुटर को पेज के निचले भाग में जोड़ा जाता है

हैडर एंड फुटर इन्सर्ट करने के लिए आपको कुछ आसान से स्टेपो को फॉलो करना होगा

Insert Header

सबसे पहले आपको Ms Word ओपन करना है

इसके बाद आपको insert  tab  में क्लिक करना है और Header विकल्प में क्लिक करना है जैसे की चित्र में दर्शाया गया है

हैडर क्या है उदाहरण सहित समझाइए? - haidar kya hai udaaharan sahit samajhaie?
Header And Footer In MS Word

आप जैसे ही क्लिक करते है आपके सामने हैडर के अलग – अलग फॉर्मेट  प्रदर्शित होने लगते है यदि आपको खाली हैडर इन्सर्ट करना है तो आप blank  में क्लिक करे या फिर आप दूसरे प्रकार के हेडर फॉर्मेट  को इन्सर्ट कर सकते है

यदि आप हैडर में कुछ एडिट करना चाहते है तो आपको Edit Header में क्लिक करना होगा 

यदि आप हैडर को हटाना चाहते है तो आपको Remove Header में क्लिक करना है जैसा की चित्र में दर्शाया गया है

हैडर क्या है उदाहरण सहित समझाइए? - haidar kya hai udaaharan sahit samajhaie?
Header And Footer In MS Word

हैडर में डेट और टाइम कैसे इन्सर्ट करे insert  date  and  time  in  header 

हैडर में डेट और टाइम सेट करने के लिए सबसे पहले हैडर में डबल क्लिक करना है और अपने हैडर को अनलॉक करना है आप जैसे ही अनलॉक करते है आपके सामने बहुत से ऑप्शन प्रदर्शित होने लगते है हैडर में डेट और टाइम सेट करने के लिए Date & Time वाले विकल्प में क्लिक करना है

हैडर क्या है उदाहरण सहित समझाइए? - haidar kya hai udaaharan sahit samajhaie?

आप जैसे ही क्लिक करते है आपके सामने एक डायलॉग बॉक्स ओपन होता है जिसमे डेट एंड टाइम के अलग- अलग प्रकार दिए होते है आपको किसी एक प्रकार को चुनना है और OK पर क्लिक करना है

हैडर क्या है उदाहरण सहित समझाइए? - haidar kya hai udaaharan sahit samajhaie?
Header And Footer In MS Word

इसके बाद यदि आप हैडर में पेज नंबर जोड़ना चाहते है तो आपको पेज नंबर वाले विकल्प में क्लिक करना है आप जैसे ही क्लिक करते है आपके सामने पेज नंबर लिखने के लिए अलग अलग प्रकार प्रदर्शित होते है आपको यदि टॉप में पेज नंबर लिखना है तो आपको Top of page वाले विकल्प में क्लिक करना होगा जैसे की चित्र में दर्शाया गया है 

हैडर क्या है उदाहरण सहित समझाइए? - haidar kya hai udaaharan sahit samajhaie?
Header And Footer In MS Word

सबसे पहले आपको MS word ओपन करना है इसके बाद आपको insert  tab  में क्लिक करना है और Footer विकल्प में क्लिक करना है जैसे की चित्र में दर्शाया गया है

हैडर क्या है उदाहरण सहित समझाइए? - haidar kya hai udaaharan sahit samajhaie?
Header And Footer In MS Word

आप जैसे ही क्लिक करते है आपके सामने Footer के अलग – अलग फॉर्मेट  प्रदर्शित होने लगते है यदि आपको खाली Footer इन्सर्ट करना है तो आप blank  में क्लिक करे या फिर आप दूसरे प्रकार के Footer फॉर्मेट  को इन्सर्ट कर सकते है

यदि आप Footer में कुछ एडिट करना चाहते है तो आपको Edit Footer में क्लिक करना होगा 

यदि आप Footer को हटाना चाहते है तो आपको Remove Footer में क्लिक करना है

हैडर क्या है उदाहरण सहित समझाइए? - haidar kya hai udaaharan sahit samajhaie?
Header And Footer In MS Word

फुटर में डेट और टाइम सेट करने के लिए सबसे पहले फुटर में डबल क्लिक करना है और अपने फुटर को अनलॉक करना है

हैडर क्या है उदाहरण सहित समझाइए? - haidar kya hai udaaharan sahit samajhaie?

आप जैसे ही अनलॉक करते है आपके सामने बहुत से ऑप्शन प्रदर्शित होने लगते है फुटर में डेट और टाइम सेट करने के लिए डेट एंड टाइम वाले विकल्प में क्लिक करना है

हैडर क्या है उदाहरण सहित समझाइए? - haidar kya hai udaaharan sahit samajhaie?

आप जैसे ही क्लिक करते है आपके सामने एक डायलॉग बॉक्स ओपन होता है जिसमे डेट एंड टाइम के अलग- अलग प्रकार दिए होते है आपको किसी एक प्रकार को चुनना है और OK पर क्लिक करना है

हैडर क्या है उदाहरण सहित समझाइए? - haidar kya hai udaaharan sahit samajhaie?
Header And Footer In MS Word

इसके बाद यदि आप फुटर में पेज नंबर जोड़ना चाहते है तो आपको पेज नंबर वाले विकल्प में क्लिक करना है आप जैसे ही क्लिक करते है आपके सामने पेज नंबर लिखने के लिए अलग अलग प्रकार प्रदर्शित होते है आपको यदि आप नीचे पेज नंबर लिखना चाहते है तो आपको Bottom of page वाले विकल्प में क्लिक करना होगा जैसे की चित्र में दर्शाया गया है 

हैडर क्या है उदाहरण सहित समझाइए? - haidar kya hai udaaharan sahit samajhaie?

इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से अपने वर्ड डॉक्यूमेंट में हैडर और फुटर जोड़ सकते है

दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको MS Word  में हैडर और फुटर क्या है के बारे में बताया है यदि आपको हमारी पोस्ट पसंद आयी हो तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर  करे

हैडर क्या है उदाहरण सहित?

Header :- पेज के सबसे ऊपरी हिस्से को हैडर कहा जाता हैं हैडर पेज के टॉप मार्जिन में जोडा जाता है। इसमें Page number, number of pages, date time, auto text आदि को जोडा जाता है। इसकी टूलबार से हैडर से फुटर में फुटर से हैडर में जा सकते हैं | स्क्रोल करके भी इस कार्य को किया जा सकता है।

हैडर और फुटर क्या है उदाहरण सहित समझाइए?

हैडर एवं फुटर किसी डॉक्यूमेंट के टॉप मार्जिन एवं बॉटम मार्जिन का वह क्षेत्र होता है जो हर पेज पर दिखाई होता है। हैडर एवं फुटर में सामान्यतः डॉक्यूमेंट का नाम, पेज नंबर, लोगो आदि जानकारी प्रदर्शित की जाती है।

हैडर का क्या उपयोग होता है?

हेडर का मतलब जैसे 10 पेज का एक डॉक्यूमेंट तैयार करना हैं और उसमें हर एक पेज का हेडिंग एक ही शब्द लिखना हैं तो उसके लिए Header का उपयोग किया जाता हैं.

हैडर और फुटर में क्या अंतर है?

यदि उसी पेज में काम करते वक्त यदि दूसरे पेज आ जाता है और दूसरे पेज में सेट लोगो है तो पेज के ऊपरी भाग हैडर तथा पेज के नीचे वाले भाग को फुटर कहते है