घर में बरकत के लिए क्या करना चाहिए? - ghar mein barakat ke lie kya karana chaahie?

द्वार-देहरी पूजा : घर की वस्तुओं को वास्तु के अनुसार रखकर प्रतिदिन घर को साफ और स्वच्छ कर प्रतिदिन देहरी पूजा करें। घर के बाहर देली (देहली या डेल) के आसपास स्वस्तिक बनाएं और कुमकुम-हल्दी डालकर उसकी दीपक से आरती उतारें। इसी के साथ ही प्रतिदिन सुबह और शाम को कर्पूर भी जलाएं और घर के वातावरण को सुगंधित बनाएं।

जो नित्य देहरी की पूजा करते हैं, देहरी के आसपास घी के दीपक लगाते हैं, उनके घर में स्थायी लक्ष्मी निवास करती है। घर के बाहर शुद्ध केसर से स्वस्तिक का निर्माण करके उस पर पीले पुष्प और अक्षत चढ़ाएं। घर में लक्ष्मी का आगमन होगा।

अगले पन्ने पर बारहवां उपाय...

घर में बरकत के लिए क्या करना चाहिए? - ghar mein barakat ke lie kya karana chaahie?
maa lakshmi

Highlights

  • एक कांच के पात्र में या कटोरी में थोड़ा-सा मोटा नमक लें और उस कटोरी में नमक के साथ चार-पांच लौंग भी रखें
  • इसे आप घर के किसी भी एक कोने में रख सकते हैं
  • इस उपाय को करने से धन की आवक शुरू होगी

कई बार कई कोशिशों के बावजूद घर में बरकत नहीं रहती। वास्तु शास्त्र में आज हम बात करेंगे घर में पैसों की प्राप्ति और बरकत के बारे में। एक कांच के पात्र में या कटोरी में थोड़ा-सा मोटा नमक लें और उस कटोरी में नमक के साथ चार-पांच लौंग भी रखें। इसे आप घर के किसी भी एक कोने में रख सकते हैं।

इस उपाय को करने से धन की आवक शुरू होगी और घर की चीज़ों में बरकत भी बनी रहेगी। कांच की कटोरी में नमक रखने से जहां एक तरफ घर में धन की कमी दूर होगी तो दूसरी तरफ पूरा घर एक अलग ही सुगंध से महक उठेगा और घर में सुख-शांति बनी रहेगी। इसके अलावा यदि बाथरूम संबंधी कोई वास्तु दोष है तो कटोरी में क्रिस्टल नमक लेकर बाथरूम में ही किसी ऐसी जगह पर रख दें जहां पर किसी के हाथ उस पर न पड़े और कुछ-कुछ दिनों में कटोरी में से नमक को बदल दें।

ये भी पढ़ें-

वाकई चमत्कारी है ये पौधा, घर में लगाकर देखें जमकर बरसेगा पैसा

वास्तु टिप्स: नमक मिलाकर पानी से भरे गिलास को इस दिशा में रखें, बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा

Samudrik Shastra: छोटे कान वाले व्यक्तियों का ऐसा होता है स्वाभाव, क्या आप इससे वाकिफ हैं?

कोर्ट कचहरी के मामलों से चाहिए छुटकारा तो इस मंदिर में लगाइए अर्जी, मां देंगी जीत का आशीर्वाद

Latest Lifestyle News

डीएनए हिंदी: ज्योतिष शास्त्र में धन की देवी मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करने के कई प्रभावी उपाय बताए गए हैं. कहा गया है कि ये उपाय घर में सुख-समृद्धि लाने में मदद करते हैं. साथ ही इन्हें अपनाकर देवी लक्ष्मी की कृपा भी आपपर हमेशा बनी रहेगी. 

प्रभावी साबित होंगे ये उपाय 

  • घर में पूजा करते समय कपूर जरूर जलाएं. यह नकारात्‍मक ऊर्जा को खत्‍म करके सकारात्‍मकता लाता है.   
  • इसके अलावा शाम के समय पूजा में सरसों के तेल का दीपक लगाएं और उसमें लौंग भी डाल दें. ऐसा करना बहुत शुभ माना जाता है. 
  • जब भी रोटी सेंकें तो पहले तवे पर दूध के छींटें मारें और पहली रोटी गाय को दें. ऐसा करने से मां लक्ष्‍मी प्रसन्‍न होती हैं और घर में बरकत आती है. 
  • हर रोज पक्षियों को दाना डालें. ऐसा करने से करियर और तरक्‍की के बीच आ रहीं सारी बाधाएं दूर हो जाती हैं और जीवन में सुख-समृद्धि आती है. 
  • इन सब से अलग सप्ताह में एक बार घर में गूगल का धुआं करना बहुत शुभ माना गया है. इससे मन प्रसन्न होता है और घर में सकारात्‍मकता आती है. 
  • हर गुरुवार को तुलसी के पौधे को दूध चढ़ाएं. इससे आर्थिक स्थिति में तेजी से सुधार होता है. 
  • मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करने के लिए शुक्रवार का दिन बेहद खास माना गया है. ऐसे में शुक्रवार की रात मां लक्ष्‍मी की विधि-विधान से पूजा करके उन्‍हें दूध से बनी मिठाई का भोग लगाएं. इससे मां लक्ष्‍मी प्रसन्‍न होकर खूब धन देती हैं.
  • साथ ही शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं. इससे शनि और मंगल ग्रह शुभ फल देते हैं. 

ये भी पढ़ें- Samudra Shastra: दांतों के बीच है गैप तो भाग्यशाली हैं आप, जानिए क्या कहते हैं शास्‍त्र

ये भी पढ़ें- Vastu Tips: किचन से लेकर बाथरूम तक इन नियमों का ख्याल रखना बेहद जरूरी, गलतियां कर सकती हैं भारी नुकसान

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो थोड़ी ही मेहनत में इतना धन कमा लेते हैं, जितने की उन्होंने स्वयं कभी कल्पना नहीं की होती। वहीं कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो मेहनत बहुत करते हैं, पैसा भी काफी कमाते हैं, लेकिन फिर भी घर में धन नहीं आ पाता या बरकत नहीं होती या घर में धन नहीं रुक पाता।

कुल मिलाकर दुनिया में कुछ लोगों के पास बहुत सा धन है और कुछ ऐसे भी हैं जिनके पास बिलकुल नहीं या यूं कहें की उन्हें अपने परिवार का भरण पोषण करने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा होता है।

MUST READ : July 2020- इस माह इन दो ग्रहों का परिवर्तन भी रहेगा भारी

घर में बरकत के लिए क्या करना चाहिए? - ghar mein barakat ke lie kya karana chaahie?

ऐसे होगी आपके घर में धन की वृद्धि...
पंडित सुनील शर्मा के अनुसार यदि आपके साथ भी कुछ ऐसी ही स्थिति है कि पैसा घर तक आता है और कहां चला जाता है पता ही नहीं चलता, यानि रुकता नहीं है। जिसके कारण कड़ी मेहनत करने के बाद भी हाथ खाली का खाली रहता है। तो आपके घर में बरकत लाने के कुछ खास उपाय हैं, जो आपकी मदद कर सकते हैं...

सुंदर मिट्टी का बर्तन :
: इस उपाय के तहत एक सुन्दर मिट्टी का बर्तन लाये, उसमे कुछ सोने और चांदी के सिक्के लाल कपड़े में बांध कर डालें।
: उसके बाद उस बर्तन को गेहूं या चावल से भर दें।
: इस बर्तन को घर के वायव्य कोण यानी उत्तर-पश्चिम दिशा में रख दें।
: माना जाता है कि इस उपाय को करने से घर में धन से संबंधित परेशानियां नहीं आतीं।

धन लाभ के अवसर तक पहुंचने का उपाय :
: वहीं यदि आपके सामने धन लाभ के अवसर बने हुए हैं, पर आप उन तक नहीं पहुंच पा रहे। तो इसके लिए गोपी चन्दन की नौ डलियां लेकर केले के पेड़ पर टांग दें।
: ध्यान रखें डालियों को पीले धागे से ही बांधना है।
: माना जाता है कि ऐसा करने से घर में धन का आगमन होगा है।

MUST READ : जुलाई 2020 में कौन-कौन से हैं तीज त्यौहार, जानें दिन व शुभ समय

घर में बरकत के लिए क्या करना चाहिए? - ghar mein barakat ke lie kya karana chaahie?

सफ़ेद कपड़े का झंडा :
: इसके तहत शुक्ल पक्ष के पहले बुधवार के दिन एक सफेद कपड़े का झंडा लें और फिर इसे पीपल के पेड़ पर लगाएं।
: माना जाता है कि ऐसा करने से आकस्मिक खर्चे और हानि की संभावना खत्म हो जाने के साथ ही आकस्मात धन प्राप्ति के संयोग भी बनते हैं।

साबुत मूंग और नमक :
: इस उपाय के तहत एक हांडी में सवा किलो हरी साबुत मूंग की दाल भरें।
: जबकि दूसरी हांडी में सवा किलो नमक भरें।
: अब दोनों हांडियों को अपने घर में रख दें।
: यह उपाय बुधवार के दिन करें।
: माना जाता है इसे करने से धन में वृद्धि होती है।

देवी लक्ष्मी का उपाय :
: किसी भी मंदिर में मां देवी लक्ष्मी के समक्ष नौ बत्तियों का दीपक जलाएं।
: दीपक घी का ही होना चाहिए।
: माना जाता है कि आप जिस दिन से यह उपाय शुरु करेंगे, उसी दिन से धन लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।

इन बातों का रखें खास ध्यान...
इन समस्त उपायों के संबंध में पंडित शर्मा का कहना है कि इसमें कुछ ध्यान रखने योग्य खास बातें भी हैं, जो मान्यता के अनुसार इस प्रकार हैं...
: कोई भी दो उपाय एक साथ नहीं करने है। दो उपाय एक साथ करने से उनका फल नहीं मिलता है।
: एक दिन में एक ही उपाय करिए।
: सभी उपाय सूर्योदय के बाद और सूर्यास्त से पहले ही करने हैं।
: यदि संभव हो तो यह उपाय शुक्ल पक्ष में ही करने चाहिए।
: इन सभी उपायों को पूरी श्रद्धा के साथ करें, तभी आपको फायदा पहुंचेगा।

घर में कौन सी चीज रखने से बरकत होती है?

इन 6 चीजों का दर्शन बहुत ही शुभ फलदायी, घर में रखने से होती है....
1/7. 6 चीजें जो आपके घर को खुशियों से भर देती हैं ... .
2/7. मोर पंख ... .
3/7. पारद शिवलिंग ... .
4/7. श्रीयंत्र ... .
ऐसी और तस्वीरें देखेंडाउनलोड ऐप.
5/7. दक्षिणावर्ती शंख ... .
6/7. तुलसी ... .
7/7. नृत्य गणपति.

घर में पैसा न रुके तो क्या उपाय करना चाहिए?

जिन लोगों के घर में पैसा नहीं रुकता है वे नियमित रूप से अपने घर में चंदन की धूपबत्ती या अगरबत्ती जरूर जलाएं. चंदन की महक से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और घर में हमेशा धन की देवी मां लक्ष्मी का वास रहता है. इससे अलावा नियमित रूप से किसी चैरिटेबल हॉस्पिटल में दवाइयों का या धन का दान करें.

पर्स में क्या रखने से लक्ष्मी आती है?

पीपल के पत्ते कराते हैं धन लाभ मान्‍यता है कि दिन में मां लक्ष्‍मी पीपल के पत्‍ते में वास करती हैं। इसलिए पीपल का पत्ता जेब में रखने से मां लक्ष्‍मी की कृपा मिलती है। ध्‍यान रखें कि जब भी पत्ता पर्स में रखें तो सबसे पहले उसे गंगाजल से पवित्र कर लें। इसके बाद कुमकुम से उस पर 'श्री' लिखकर पत्ता पर्स में रख लें।

घर में धन की वर्षा कैसे होती है?

श्रीसूक्त का पाठ करने से घर की आर्थिक तंगी दूर हो जाती है। रोजाना श्री सूक्त का पाठ करने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है। 6. लक्ष्मी सूक्त का पाठ करने से भी मां लक्ष्मी का घर में वास होता है, इससे घर की दरिद्रता दूर होती है घर में धन वर्षा होती है।