गर्मी में पक्षियों के लिए पानी Status - garmee mein pakshiyon ke lie paanee status


पक्षी है मेरे घर में ये पड़ोसी को भी नहीं था पता
आज मैं घर में हूँ पूरे जहान को है ख़बर

-



'परिंदे'

परिंदे पर से नहीं अपनी ख़्वाहिशों से उड़ते जाते हैं।
लाख आती हैं मुश्किलें वो रास्ता तय करते जाते हैं।1।

हार के मुख से जीत निकाल बाज़ीगर कहलाते हैं।
तिनका-तिनका जोड़ अपना सबल नीड बनाते हैं।2।

लोग कहते है उन्हें सबसे कमजोर किंतु अपनी मानसिक
सुदृढ़ता से असंभव को भी वो संभव कर जाते हैं।3।

निर्बल होकर भी वो परिंदे बल की पराकाष्ठा दिखाते हैं।
हम जैसे विकसित जीव को जीवन जीना सिखलाते हौ।4।

हवा में बीच में ख़ुद को रोक कर मंजिल के पार जाते हैं।
ये परिंदे हमें जीवन का 'अभि' सही मोल समझाते हैं।5।

जल की महत्वता कोई इनसे पूछे, ये सर्वदा जल बचाते हैं।
व्यर्थ न करते कभी जल ये जल को सुरक्षित कर जाते हैं।6।

-



दिल पिंजरा नहीं घोंसला है उसका
पक्षी अपना हुआ तो लौट आएगा

-



प्यासे पक्षी तरस रहे हैं, शीत जल की तलाश में
भटक रहे हैं कोने-कोने, बुझाने अपनी प्यास वे!!

गर्मी से बेहाल हैं वो, थके हारे निराश हैं वो
भटक रहे हैं कोने-कोने, बुझाने अपनी प्यास वो!!

मानव का कर्तव्य है ये, प्यासा ना उनको रहने दे
झुलसाने वाली गर्मी में, शीत जल अर्पित करें!!

-



🍃निसर्ग संपदा🍃

चाहूल लागली उंच भरारीची
मज फुलपाखरू होऊनी उडू दे....

गंधले मन प्रेमाच्या सुगंधापरी
मज गुलाब होऊनी फुलू दे.....

ओढ लागली नव स्वातंत्र्याची
मज पक्षी होऊनी सैर भैर फिरू दे....

रंगले अंतरंग सप्तरंगी रंगात
मज नभी इंद्रधनू होऊनी रंगू दे.....

अवनीवरती गीत मधुर ऐकू येती
मज मोर पिसारा फुलवूनी थिरकू दे....

निसर्ग आनंदाच्या मनमोहक क्षणी
मज पाऊस होऊनी धो धो बरसू दे.....

-



इस मकर सक्रांति
मैं
नहीं चाहता कोई पतंग उड़ाना
मैं चाहता हूं कि
तुम उड़ा दो उस बेजुबां को
जो तुमने रखा हुआ है
कैद करके
बंद पिंजरे में

-



फिलहाल जब तक ताकत है,
हम जैसे-तैसे पक्षी को पिंजरे में रोके हुए हैं।
या यूँ भी कह सकते हैं कि समय से पहले
पक्षी उड़कर बाहर जाने की कोशिश तो कर रहा है,
लेकिन कालाबंध के कारण बाहर न निकलने से
खीझकर पिंजरे को भीतर से ही आहत किए जा रहा है।

-



नफरतों का आदी मैं
अपनाता कोई नहीं..
वक्त वक्त कीं बात है
मेरें बगैर मुक्ती नहीं..
😂😂😜

-


बढ़ता तापमान हम इंसानों की जान निकालने के लिए काफ़ी है. हमें तो ठंडे पानी, बर्फ़, जूस, पंखे, एसी की मदद से गर्मी से राहत मिल जाती है, लेकिन बेज़ुबान जानवरों के लिए गर्मी से निजात पाना बेहद मुश्किल होता है. इसलिए गर्मियों में जानवरों, परिंदों के लिए पानी रखने को कहा जाता है ताकि वो अपनी प्यास बुझा सकें.

गर्मी में पक्षियों के लिए पानी Status - garmee mein pakshiyon ke lie paanee status
Deccan Chronicle/Representational Image

गर्मी में पक्षियों के लिए पानी Status - garmee mein pakshiyon ke lie paanee status

  • IAS ने शेयर की वीडियो
  • पंछियों को पानी से नहला रहा है शख़्स

IAS ने शेयर की वीडियो 

परिंदों को गर्मी से राहत देने के लिए कई लोग बरतन में पानी भरकर बालकनी या आंगन में रखते हैं. ट्विटर पर एक ऐसे शख़्स का वीडियो सामने आया है जो हम सभी से एक कदम आगे निकल गया. परिंदों को गर्मी से राहत देने के लिए इस शख़्स ने जो किया वो न सिर्फ़ क़ाबिल-ए-तारीफ़ है बल्कि बेहद क्यूट भी है.

पंछियों को पानी से नहला रहा है शख़्स

IAS अवनीश शरन ने ट्वीटर पर ये वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में एक शख़्स कुर्सी पर बैठा पाइप से पानी डालते नज़र आ रहा है. ये शख़्स अपनी गाड़ी या बागीचे में नहीं बल्कि परिंदों को पानी से नहलाता नज़र आया. कुर्सी पर ये शख़्स आराम से बैठा है और परिंदें पानी में खेल-कूद रहे हैं. IAS सरन ने वीडियो के कैप्शन में लिखा. 'पक्षियों को भी इस गर्मी से राहत चाहिए.'

पक्षियों को भी इस गर्मी से राहत चाहिए.❤️ pic.twitter.com/ooDieIzZJb

— Awanish Sharan (@AwanishSharan) April 10, 2022

 गर्मी की वजह से कई बार पक्षी दम तोड़ देते हैं. ऐसे में इस वरिष्ठ नागरिक से हम सभी कुछ सीख सकते हैं. वीडियो को 1 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है और इस पर 10 हज़ार से ज़्यादा लाइक्स आ चुके हैं.

वीडियो पर ट्विटर की प्रतिक्रिया-  

कुछ चीजों को देख के ही कितना सुकून मिलता है सर

— 🇮🇳SACHIN KUMAR SINGH 🇮🇳 (@sachu1403) April 10, 2022

Beautiful things he is doing, so caring 💗

— Rohit Parekh (@rohitparekh6) April 11, 2022

Great humanity.. Save Birds

— V N Chary (@VNChary19) April 10, 2022

The best video on the internet today❣️

— Akshat Sharma (@aksshatttt) April 10, 2022

Dua karenge ki chacha ki umra lambi Ho jaaye pakshiyon Ko Pani dene ke liye nahlane ke liye

— Shahid Ali (@ShahidA05082581) April 10, 2022

He's doing God's work

— Rachana Pradhan (@RachanaPradha12) April 10, 2022

गर्मी में पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था कैसे करें?

गर्मी में अपने घरों के बाहर, छतों पर पानी के बर्तन रखें और हो सके तो छतों पर पक्षियों के लिए छाया की व्यवस्था भी करेंपक्षियों के शरीर में इलेक्ट्रोलाइट की मात्रा संतुलित रहे, इसके लिए पानी मे गुड़ की थोड़ी मात्रा मिलानी चाहिए। इससे गर्मी में तापमान से राहत मिलती है और शरीर में पानी की कमी नहीं होती।

गर्मियों में पक्षियों के लिए क्या करना चाहिए?

इस तपती गर्मी में पेड़ों की लगातार कमी और सूखते जल स्रोत की वजह से पक्षी और अन्य जानवर आश्रय और दाना पानी की तलाश में इधर उधर भटकते रहते हैं। हमें पक्षियों के लिए बरामदों या कहीं सुरक्षित जगह पर छायादार आश्रय स्थल बना कर पानी और कुछ भोजन का भी प्रबंध कर देना चाहिए। ताकि उन्हें पानी की तलाश में भटकना न पड़े।

पक्षियों को पानी पिलाने से क्या फायदा होता है?

यह आपके घर की खुशहाली में वृद्धि करता है। जो लोग नियमित तौर पर पक्षियों को पानी पिलाते हैं उन्हें जल्द ही संतान की प्राप्ति होती है। इसलिए नि:संतान दम्पतियों को पक्षियों के लिए दाना,पानी रखने की सलाह दी जाती है। अगर आप नियमानुसार पक्षियों के लिए पानी का टोकरा रखते हैं तो आपको नए घर की प्राप्ति भी होती है।

हम पक्षियों का ध्यान कैसे रख सकते हैं?

तो वहीं पक्षियों के लिए भी शिकारी जानवरों और पक्षियों से सुरक्षित रखते हुए ऐसे स्थान पर दाने की व्यवस्था कर दें। जिससे उन्हें खाने की तलाश में ज्यादा दूर न जाना पड़े। - घर के बाहर या बालकनी में छांव वाली जगह पर बर्तन में पानी भरकर रखें। - पानी गर्म हो जाने पर समय-समय पर उसे बदलते रहें।