गर्भवती महिला को सर्दी जुकाम हो तो क्या करना चाहिए? - garbhavatee mahila ko sardee jukaam ho to kya karana chaahie?

In this article

  • सर्दी-जुकाम किस वजह से होता है?
  • मुझे गर्भावस्था के दौरान ज्यादा खांसी-जुकाम क्यों हो रहा है?
  • क्या मुझे सर्दी-जुकाम होने से गर्भस्थ शिशु को नुकसान पहुंच सकता है?
  • मुझे कैसे पता चलेगा कि यह जुकाम है या फ्लू?
  • मैं जुकाम व खांसी से अपना बचाव कैसे कर सकती हूं?
  • गर्भावस्था में सर्दी-जुकाम, खांसी का उपचार कैसे किया जा सकता है?
  • जुकाम और खांसी से राहत के लिए कौन से घरेलू उपचार सही हैं?

सर्दी-जुकाम किस वजह से होता है?

200 से भी ज्यादा ऐसे विषाणु (वायरस) हैं जो सर्दी-जुकाम के लक्षण पैदा कर सकते हैं। किसी व्यक्ति के छींकने या खांसने से जो कीटाणु फैलते हैं, उनसे जुकाम होता है। ये कीटाणु हमारे हाथों या अन्य जगहों पर 24 घंटे तक जिंदा रह सकते हैं। जुकाम का वायरस आपके शरीर में नाक, मुंह या आंखों के जरिये प्रवेश कर सकता है।

इसके लक्षण करीब एक हफ्ते तक रहते हैं, हालांकि खांसी तीन हफ्तों तक रह सकती है। चूंकि सर्दी-जुकाम जीवाणु (बैक्टीरिया) की बजाय विषाणु की वजह से फैलता है, इसलिए एंटिबायोटिक दवाओं से भी फायदा नहीं होगा।
कई बार गले, नाक, कान या छाती में वायरल या बैक्टीरियल इनफैक्शन होने से भी सर्दी-जुकाम हो सकता है।
साइनस इनफेक्शन के संकेतों पर ध्यान दें जैसे कि बुखार और पीला, हरा या लाल श्लेम (म्यूकस)।

कुछ बैक्टीरियल संक्रमणों में एंटिबायोटिक की जरुरत हो सकती है, इसलिए यदि लक्षण और बिगड़ते जा रहे हों तो डॉक्टर को दिखाएं।

गर्भावस्था में यदि आपको तेज बुखार हो या गंभीर श्वासहीनता हो तो हमेशा डॉक्टर को दिखाएं।

मुझे गर्भावस्था के दौरान ज्यादा खांसी-जुकाम क्यों हो रहा है?

आपको गर्भावस्था के दौरान कभी न कभी सर्दी-जुकाम होने की संभावना रहती ही है, क्योंकि साल में दो या तीन बार जुकाम होना आम है।

साथ ही, जब आप गर्भवती होती हैं, तो आपकी प्रतिरक्षण प्रणाली में काफी बदलाव आता है। अब उसका मुख्य मकसद आपके गर्भ में पल रहे शिशु की रक्षा करना होता है। इस वजह से आपकी इनफेक्शन के खिलाफ प्रतिरक्षा सामान्य से कम हो जाती है।

छोटे बच्चों को जुकाम और भी ज्यादा होता है, इसलिए यदि आप उनके आसपास रहती हैं तो आपको ज्यादा बार सर्दी-खांसी हो सकती है।

क्या मुझे सर्दी-जुकाम होने से गर्भस्थ शिशु को नुकसान पहुंच सकता है?

सामान्य सर्दी-खांसी होने पर आपको चाहे कितनी भी असहजता महसूस हो, मगर इससे आपकी या शिशु की सेहत को नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए।

फिर भी, गर्भावस्था के किसी भी चरण में अपने स्वास्थ्य के बारे में आपकी कोई भी चिंता हो तो हमेशा डॉक्टर से बात करें।

मुझे कैसे पता चलेगा कि यह जुकाम है या फ्लू?

सर्दी-जुकाम और फ्लू में अंतर बता पाना हमेशा आसान नहीं होता। सर्दी-जुकाम व खांसी से आपकी स्थिति काफी तकलीफदेह हो सकती है, इसलिए हो सकता है आपको लगे कि यह फ्लू है।

सर्दी-जुकाम के साथ-साथ आपको निम्न लक्षण भी हो सकते हैं:

  • गले में दर्द
  • नाक बंद होना या बहना
  • छींक आना
  • खांसी होना

आपको अन्य लक्षण जैसे ​कि हल्का बुखार और सिरदर्द भी हो सकता है, हालांकि ये लक्षण इतने आम नहीं हैं।

सामान्यत: फ्लू जल्दी आता है, इससे बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, पसीना आना और थकान हो सकती है। यदि आप समझ न पा रही हों, तो जल्दी डॉक्टर को दिखाएं, क्योंकि गर्भावस्थ में फ्लू होना आपके और शिशु के लिए खतरनाक हो सकता है।

यदि आपको लगातार तीन हफ्तों तक खांसी रहे या लगातार हल्का बुखार रहे तो भी आपको डॉक्टर को दिखाना चाहिए। ये तपेदिक (टी.बी.) के लक्षण हो सकते हैं।

मैं जुकाम व खांसी से अपना बचाव कैसे कर सकती हूं?

आपको सर्दी-जुकाम होने की आशंका तब ज्यादा होती है जब आप ऐसे व्यक्ति को छुएं जिसे पहले से सर्दी-खांसी हो। या फिर उनके द्वारा हाल ही में छुई हुई चीजों जैसे कि फोन या दरवाजे का हैंडल आदि को छूने के बाद अपनी नाक या आंख पर हाथ लगाने से यह वायरस आप तक पहुंच सकता है। इसलिए ​स्वच्छता के नियमों को अपनाकर आप सर्दी-जुकाम को फैलने से रोक सकती हैं।

आप सर्दी-जुकाम व खांसी से हमेशा तो नहीं बच सकतीं, मगर इसकी कोशिश जरुर कर सकती हैं, जैसे कि:

  • हल्के गर्म साबुन के पानी से अपने हाथ बीच-बीच में धोती रहें, विशेषकर यदि आप ऐसे व्यक्ति के आसपास रही हों, जिन्हें सर्दी-खांसी हो।
  • अपनी नाक और आंख न छूएं, खासकर यदि आप कहीं बाहर हों तो।
  • यदि संभव हो तो ऐसे व्यक्ति से दूर रहें, जिन्हें सर्दी-जुकाम हो। हालांकि, सर्दी-खांसी से पूरी तरह बचना तो मुश्किल है, क्योंकि लक्षण सामने आने से कुछ दिन पहले से भी यह वायरस फैल सकता है।
  • सर्दी-खांसी से ग्रस्त व्यक्ति को खांसते और छींकते समय मुंह पर टिश्यू लगाना चाहिए, फिर इस टिश्यू को कूड़ेदान में फेंक कर अपने हाथ धो लेने चाहिए। खांसने और छींकने से फैले कीटाणु हवा में बने रह सकते हैं।
  • यदि आपने कोई गंदा टिश्यू उठाया है तो अपने हाथ धो लें।
  • अपने घर और दफ्तर में सफाई बनाई रखें।
  • अपनी चम्मच, छुरी, कांटा, कप या प्लेट ऐसे व्यक्ति से साथ सांझा न करें, जिसे जुकाम-खांसी हो।
  • तौलिये भी सांझा न करें - केवल अपना तौलिया इस्तेमाल करें या हाथ पौंछने के लिए कागज के तौलियों का इस्तेमाल करें।

विटामिन सी अनुपूरक लेने से आप सर्दी-खांसी से बच तो नहीं सकती हैं, मगर इससे जुकाम की प्रबलता और इसकी समयावधि कम जरुर हो सकती है। सर्दी-खांसी होते ही जिंक अनुपूरक लेना शुरु करने से भी इसका असर कम समय तक रहता है। हालांकि, इस बारे में डॉक्टर से बात करें, वे आपको उचित अनुपूरक लेने की सलाह दे सकती हैं। बिना डॉक्टरी सलाह के कोई भी दवा या अनुपूरक न लें।

स्वस्थ जीवनशैली, विविध संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और पर्याप्त मात्रा में तरल का सेवन आपको सर्दी-खांसी से यथासंभव सुरक्षा प्रदान करता है। आप संतुलित आहार ले रही होंगी तो आपको अपने आहार से सभी जरुरी विटामिन और खनिज मिल रहे होंगे। यदि आप ​निश्चित न हों कि आपको जरुरी पोषण मिल रहा है या नहीं, तो डॉक्टर से बात करें।

जब भी जरुरत महसूस हो तो आराम करें और तनाव कम से कम लें।

आप कुछ हल्के व्यायाम भी कर सकती हैं। इससे रक्त संचरण बेहतर होगा और इनफेक्शन से लड़ने में मदद मिलेगी।

यदि आप धूम्रपान करती हैं, तो इसे छोड़ दें। यह आपके शिशु के लिए हानिकारक है और साथ ही यह आपकी प्रतिरक्षण प्रणाली को भी क्षति पहुंचाता है। हर्बल औषधियां जैसे कि एकिनिशिया आदि सर्दी-जुकाम से बचने और प्रतिरक्षण क्षमता बढ़ाने के लिए काफी लोकप्रिय है। मगर, इनमें से कुछ हर्बल उपचार आपके या गर्भस्थ शिशु के लिए नुकसानदेह हो सकते हैं।

गर्भावस्था में सर्दी-जुकाम, खांसी का उपचार कैसे किया जा सकता है?

यदि आपको सर्दी-खांसी है, तो एंटिबायोटिक्स से फायदा नहीं होगा। आप परेशान न हों, जब भी थकान महसूस हो आराम करें, अच्छा पौष्टिक भोजन खाएं और जलनियोजित रहने के लिए पर्याप्त पानी पीएं।

बहती या बंद नाक
बंद नाक से आपको काफी असहजता हो सकती है। इसके लिए आप भाप ले सकती हैं या नमक के पानी का स्प्रे नाक में डाल सकती हैं। आप डॉक्टर से ऐसी वेपर रब के बारे में पूछ सकती हैं जिसका इस्तेमाल गर्भावस्था में सुरक्षित हो। पैरासिटामोल की दवा लेने से भी बहती या बंद नाक से राहत मिल सकती है। मगर डॉक्टर द्वारा बताई गई सही खुराक ही आपको लेनी चाहिए।

यदि आप गर्भावस्था में कोई डिकंजेसटेंट दवा (टैबलेट, सिरप या नाक में डालने वाला स्प्रे) लेना चाहें, तो पहले डॉक्टर से बात कर लें। प्रेगनेंसी में अक्सर इनके इस्तेमाल की सलाह नहीं दी जाती। डिकंजेसटेंट रक्त वाहिकाओं को संकरा कर देते हैं, जिससे बंद या बहती नाक से राहत मिलती है। मगर ये आपकी अपरा की रक्त वाहिकाओं को भी संकरा कर सकती हैं। कुछ डिकंजेसटेंट को शिशुओं में दिल, कान या पेट से जुड़े विकारों से भी जोड़ा गया है।

दवा की दुकान पर मिलने वाली कई सर्दी-खांसी की ऑल-इन-वन दवाएं कई दवाओं का मिश्रण होती हैं, जिनमें डिकंजेटेंट भी शामिल हैं। इसलिए गर्भावस्था में इन्हें लेने से पहले हमेशा डॉक्टर से पूछ लेना चाहिए।

हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि खांसी की दवाएं कितनी प्रभावी हैं, मगर आप ग्लिसरीन पर आधारित कोई सामान्य दवा आजमा सकती हैं। यदि आप कोई कफ सिरप या गोली (लॉज़ेंजज) लेना चाहे, तो डॉक्टर से ऐसे विकल्प पूछें जो प्रेगनेंसी में लेना सुरक्षित हों।

बुखार या दर्द
आप पैरासिटामोल ले सकती हैं, क्योंकि ये गर्भावस्था में सुरक्षित रहती है। गर्भावस्था में पैरासिटामोल समेत कोई भी दवा लेने के लिए अपनी डॉक्टर की सलाह और खुराक का पालन करें। आप पैरासिटामोल कम समयावधि के लिए ही लें।

हालांकि, अक्सर दर्द निवारक के तौर पर पैरासिटामोल लेने की सलाह दी जाती है, मगर यह उतनी प्रभावी हो यह जरुरी नहीं। जब आपको सर्दी-जुकाम हो तो पैरासिटामोल बंद या बहती नाक से राहत दिला सकती है मगर शायद सिरदर्द में इतनी प्रभावी न हो।

यदि आपको हल्का सिरदर्द हो तो पर्याप्त मात्रा में तरल पदार्थ लें और खूब आराम करें। बेहतर है कि गर्भावस्था में डॉक्टर की सलाह के बिना एस्पिरिन का सेवन न करें।

यदि आप गर्भावस्था की पहली या दूसरी तिमाही में हैं, तो आईबूप्रोफेन लेने से पहले अपनी डॉक्टर से बात कर लें। ऐसा इसलिए क्योंकि आईबूप्रोफेन लेने की सलाह आमतौर पर नहीं दी जाती। तीसरी तिमाही में तो आईबूप्रोफेन नहीं लेनी चाहिए, क्योंकि यह गर्भस्थ शिशु के लिए सुरक्षित नहीं होती।

यदि आपने गर्भवती होने का पता चलने से पहले इनमें से कोई दवा ली थी, तो ज्यादा चिंतित न हों। इनसे जुड़े खतरे बहुत गंभीर नहीं होते और शायद शिशु पर इनका असर भी नहीं होगा। आप इस बारे में डॉक्टर को बताएं और वे आपको सही सलाह और आश्ववासन दे सकेंगी।

कुछ महिलाएं होम्योपैथिक दवाओं को प्रभावी मानती हैं। यदि आप होम्योपैथिक उपचार लेना चाहें, तो हमेशा रजिस्टर्ड और प्रशिक्षित होम्योपैथिक डॉक्टर के पास जाएं। ऐसे डॉक्टर को चुनें जिन्हें गर्भवती महिलाओं के उपचार का अनुभव हो और आपके चिकित्सकीय इतिहास के बारे में भी जानते हों।

जुकाम और खांसी से राहत के लिए कौन से घरेलू उपचार सही हैं?

अपने लक्षणों को देखते हुए आप सर्दी-जुकाम में आराम के लिए नीचे दिए गए कुछ नुस्खों को भी आजमा सकती हैं:

बंद नाक। भाप लेने की मशीन (स्टीमर) या गर्म पानी के प्याले में नीलगीरि (यूकेलिप्टस) तेल की दो या तीन बूंदे डालें। अपने सिर पर तौलिया ढककर प्याले पर आगे की ओर झुकें और सांस के जरिये भाप अंदर लें। इससे आपकी बंद नाक खुलने में मदद मिलेगी।

तुरंत आराम। रात के समय या जब आप बाहर जा रहे हों, तो एक रुमाल पर नीलगीरि के तेल की कुछ बूंदे डाल लें और उसे सूंघे। आप पुदीने के सत वाली कैंडी (मैंथॉल लॉज़ेंजज) भी लेकर देख सकती हैं।

गले में दर्द या खांसी। हल्के गर्म पानी में शहद, अदरक और नींबू डालकर पिएं। कुछ महिलाएं तुलसी या अदरक की चाय को भी फायदेमंद मानती हैं। हालांकि, गर्भावस्था में अन्य पेयों की तरह इन्हें भी सीमित मात्रा में ही पीएं।

सैलाइन पानी से धोएं। नमके के पानी का स्प्रे नाक में अंदर डालकर अपने नथुने धोने का प्रयास करें। इसे बंद नाक खुलने में मदद मिल सकती है। योग की तकनीक जल नेती से भी बंद नाक से राहत में मिल सकती है। हालांकि, आपको यह तकनीक गर्भावस्था योग में प्रशिक्षित गुरु से ही सीखनी चाहिए और हमेशा उनकी निगरानी में ही इसे आजमाना चाहिए।

अपने शरीर का ऊपरी हिस्सा ऊंचा उठाएं। जब आप आराम करने या सोने के लिए लेटें तो अतिरिक्त तकिये लगाकर शरीर के ऊपरी हिस्से को थोड़ा  ऊंचा उठाने का प्रयास करें। इससे बंद नाक खुलने और बहने में मदद मिलती है। कुछ महिलाएं इसके लिए वेज आकार के तकिये का इस्तेमाल करती हैं। यदि आपके पास यह नहीं है तो आप कुशन या तकियों से तिकोना आकार बना लें, ताकि आपको सही सहारा मिल सके। ध्यान दें कि शरीर का ऊपरी हिस्सा उठा होना चाहिए, यदि आप केवल सिर को ऊंचा करेंगी तो आपको आराम से सांस लेने में दिक्कत होगी।

Click here to see the English version of this article!

हमारे लेख पढ़ें:

  • गर्भावस्था के इन लक्षणों को न करें अनदेखा
  • गर्भावस्था में अल्ट्रासाउंड स्कैन
  • गर्भावस्था के दौरान होने वाले संभावित संक्रमण

References

BNF. 2017. British National Formulary. www.evidence.nhs.uk

Hemilä H, Chalker E. 2013. Vitamin C for preventing and treating the common cold. Cochrane Database of Systematic Reviews(1):CD000980. onlinelibrary.wiley.com

Li S, Yue J, Dong BR, et al. 2013. Acetaminophen (paracetamol) for the common cold in adults. Cochrane Database of Systematic Reviews ( 7):CD008800. onlinelibrary.wiley.com

Moore RA, Derry S, Wiffen PJ, et al. 2015. Overview review: Comparative efficacy of oral ibuprofen and paracetamol (acetaminophen) across acute and chronic pain conditions. Eur J Pain 19(9):1213-23. onlinelibrary.wiley.com

Moore A. 2016. Paracetamol: widely used and largely ineffective. Evidently Cochrane. www.evidentlycochrane.net

Mosley AT. 2013. Drugs in pregnancy: Do the benefits outweigh the risks? US Pharmacist. 38(9):43-6. www.medscape.com

NHS. 2014a. Coping with colds and flu. NHS Choices, Live well. www.nhs.uk

NHS. 2014b. Cold or flu? NHS Choices, Live well. www.nhs.uk

NHS. 2014c. Preventing colds and flu. NHS Choices, Live well. www.nhs.uk

NHS. 2015a. Common cold. NHS Choices, Health A-Z. www.nhs.uk

NHS 2015b. Cough. NHS Choices, Health A-Z. www.nhs.uk

NHS. 2015c. Can I take paracetamol when I'm pregnant? NHS Choices. www.nhs.uk [Accessed March 2017NHS. 2016. Decongestants. NHS Choices, Health A-Z. www.nhs.uk

NICE. 2015a. Influenza - seasonal. National Institute for Health and Care Excellence,Clinical Knowledge Summaries. cks.nice.org.uk

NICE. 2015b. Analgesia – mild-to-moderate pain. National Institute for Health and Care Excellence, Clinical Knowledge Summaries. cks.nice.org.uk

NICE. 2016. Common cold. National Institute for Health and Care Excellence,Clinical Knowledge Summaries. cks.nice.org.uk

OTIS. 2016. Pseudoephedrineand phenylephrine. Organization of Teratology Information Specialists, MotherToBaby. mothertobaby.org

Smith SM, Schroeder K, Fahey T. 2014 Over-the-counter (OTC) medications for acute cough in children and adults in community settings. Cochrane Database of Systematic Reviews (11):CD001831. onlinelibrary.wiley.com

UKTIS. 2014. Decongestants. UK Teratology Information Service, Bumps. www.medicinesinpregnancy.org

West M. 2016. Pregnancy – red flag symptoms. GP. www.gponline.com

Yau WP, Mitchell AA, Lin KJ et al. 2013. Use of decongestants during pregnancy and the risk of birth defects. Am J Epidemiol 178(2):198-208. www.ncbi.nlm.nih.gov

प्रेग्नेंसी में सर्दी जुकाम कैसे ठीक करें?

प्रेगनेंसी में सर्दी-जुकाम की रोकथाम.
प्रेगनेंसी में सर्दी-जुकाम की रोकथाम अमर उजाला ... .
शरीर को गर्म रखें प्रेगनेंसी के समय सर्दी-खांसी से हुए बुखार में आप अपने शरीर को जितना गर्म रखेंगी उतना आराम मिलेगा ... .
भाप लेना सर्दी-जुकाम का सबसे अच्छा उपाय है भाप लेना. ... .
लहसुन ... .
संतुलित आहार ... .
पर्याप्त आराम करें ... .
ह्यूमिडिफायर ... .
डॉक्टर परामर्श.

1 दिन में जुकाम कैसे ठीक करें?

1- लौंग और शहद खाएं- खांसी या जुकाम होने पर आप लौंग का सेवन करें. लौंग को पीसकर इसे शहद के साथ मिलाकर दिन में 2-3 बार खा लें. इससे आपको खांसी में काफी राहत मिलेगी. 2- तुलसी अदरक की चाय- अगर आप बहती नांक और खांसी से परेशान हैं तो आपको गर्म तासीर की चीजों का सेवन करना चाहिए.

प्रेगनेंसी में सर्दी जुकाम क्यों होता है?

गर्भावस्‍था के दौरान शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता में बदलाव आने की वजह से प्रेगनेंट महिलाओं को आसानी से सर्दी-जुकाम हो जाता है। प्रेग्‍नेंसी से पहले जुकाम या फ्लू होने पर आप डॉक्‍टर के पर्चे के बिना दवा ले सकती हैं लेकिन गर्भावस्‍था में ऐसा नहीं है क्‍योंकि ये दवाएं आपके गर्भस्‍थ शिशु को नुकसान पहुंचा सकती हैं।

प्रेगनेंसी में कौन सा काढ़ा पीना चाहिए?

प्रेग्नेंसी में बुखार आने पर भी काढ़ा पीना फायदेमंद होता है. इसके लिए आप अदरक, दालचीनी, लौंग, काली मिर्च आदि का काढ़ा बनाकर पी सकते हैं. इसके अलावा तुलसी-अदरक की चाय पीना भी लाभकारी होता है.