गेहूं में कौन सी दवा डालनी चाहिए? - gehoon mein kaun see dava daalanee chaahie?

घर पर कैसे गेहूं को कीड़ों से बचाएं, अनाज भंडारण के कुछ अचूक उपाय!

    गेहूं में कौन सी दवा डालनी चाहिए? - gehoon mein kaun see dava daalanee chaahie?

घर पर कैसे गेहूं को कीड़ों से बचाएं, अनाज भंडारण के कुछ अचूक उपाय!

19 Mar, 2021

सही कहा है किसी ने खेती करना आसान नहीं होता। अगर आसान होता तो हर कोई किसान होता। फसल की बुवाई से लेकर कीटनाशकों के छिड़काव तक किसानों को अनेक समस्याओं से जूझना पड़ता है। लेकिन इसके बाद भी जो फसल पक जाती है,तब भी किसानों की समस्या खत्म नहीं होती। या यूं कहें कि तब तो उनकी असली परीक्षा शुरू होती है।

अनाजकाभंडारण हैमुख्यसमस्या!

फसल पकने के बाद भी किसानों के सामने अनेक समस्याएं रहती है।

जैसे समय पर कटाई, उचित मशीनों का प्रयोग, सही जगह फसलों का भण्डारण तथा फसलों को कीटो से बचाना।

लेकिन इसमें सबसे बड़ी समस्या है-

कटाई के बाद उनका प्रबंधन एव भंडारण की जानकारी की कमी का होना।

गेहूंकासुरक्षितभंडारणकरनेकेलिएरामबाणउपाय!

गेहूं में कौन सी दवा डालनी चाहिए? - gehoon mein kaun see dava daalanee chaahie?

●     सूखाकरकरेंगेंहूकाभंडारण

भंडारण करने से पहले गेहूं को अच्छी तरह से सूखा लें। अनाज में नमी नहीं होनी चाहिए। यदि गेहूं में अधिक नमी होगी तो कीड़े और फंगस लग जाता है। आमतौर पर बरसात के मौसम में गेहूं में सुरसी, खपरा, डोरा व जाल वाले कीड़े लगते हैं। ऐसा इसलिए होता है कि बारिश के मौसम में अधिक नमी होती है और इससे गेहूं नरम हो जाता है। जब गेहूं नरम होगा तो कीड़े उसको आसानी से काट लेते हैं। इसलिए बारिश में मौसम में अधिक कीड़े लगते हैं।

●     जिसटंकीमेंगेहूंरख रहेहो,उसकोभीधूपमें 3-4 दिनरखे!

गेहूं का भंडारण करने से पहले लोहे की टंकी को चार-पांच दिन तपती धूप में रखें। धूप में रखने से टंकी में मौजूद कीड़े नष्ट हो जाते हैं। जानकारों का कहना है कि जहां पर गेहूं का भंडारण किया जाना है कि उसके पास नमी न हो। यदि नमी होगी तो गेहूं खराब हो जाएगा। संभव हो सके तो गेंहू का भंडारण मकान से अलग करें। अगर ऐसा संभव न हो तो अनाज का स्टॉक एक कोने में करें।

●     टंकीमेंडालेनीमकीपत्तियांया एल्यूमिनियमफॉस्फाइडकीगोलियां।

एक किलो नीम की पत्तियों को छाया में सुखाकर भंडार करने से पहली टंकी की तली में बिछाना चाहिए। इससे गेहूं खराब नहीं होगा। यह तरीका कम मात्रा में गेहूं को भंडारित करने का है।

अगर पहले ही गेहूं में कीड़ा लगा हो तो एल्यूमिनियम फॉस्फाइड की 3 गोली प्रति 10 कुंतल बीज पर उपयोग कर सकते हैं।

●     पुरानीबोरियोंकाइस्तेमालनाकरेंऔरकरेंतोऐसेकरें!

गेहूं में कौन सी दवा डालनी चाहिए? - gehoon mein kaun see dava daalanee chaahie?

कभी भी पुरानी बोरियों या कुठला इत्यादि को बिना उपचारित किए भंडारण के लिए उपयोग न करें| यदि सम्भव हो तो नई बोरियों का इस्तेमाल करें| यदि भंडारण में पुराने बोरों का प्रयोग करना है तो इन्हें एक प्रतिशत मैलाथियान के घोल में 10 मिनट तक डुबो दें और सुखाकर प्रयोग करें।

कुछ छोटीपरमोटीबातें!

●     पुराने गेहूं को नए भंडारित गेहूं के साथ कदापि न रखें।

●     भंडारण के लिए प्रयोग किए जाने वाले गोदाम, लोहे की टंकी या वायु रोधी कवर में किसी भी प्रकार की दरार या छेद को भंडारण से पूर्व ही बंद कर लें ताकि संक्रमण से बचा जा सके।

●     चूहों के नियंत्रण के लिए एल्युमिनियम फॉस्फाइड, चूहे दानी या एंटी कगुलेंट्स का प्रयोग करें।

●     भंडारण के आसपास गंदगी ना रखें।

खेती और ट्रैक्टर से जुड़ी इसी तरह की कीमती जानकारियों के लिए हमेशा जुड़े रहे ट्रैक्टर ज्ञान से।

जानकारीसही,मिलेगीयही

Read More

 
गेहूं में कौन सी दवा डालनी चाहिए? - gehoon mein kaun see dava daalanee chaahie?
      

महिंद्रा ट्रैक्टर प्राइस लिस्ट, फीचर व अन्य विशिष्टताएं 2021                                                            

  Read More  

 
गेहूं में कौन सी दवा डालनी चाहिए? - gehoon mein kaun see dava daalanee chaahie?
      

फरवरी में किस ट्रैक्टर कंपनी ने जमकर "PAWRI"(पार्टी) की, जानिए कौन से ट्रैक्टर सबसे ज्यादा बीके!  

Read More  

गेहूं में कौन सी दवा लेनी चाहिए?

इन खरपतवारों के कारण गेहूं की फसल में 30-45 प्रतिशत की हानि हो सकती है। इसलिए कृषकगण 2-4 डी सोडियम लवण 80 प्रतिशत डब्ल्यूपी 01 लीटर दवा 500-600 लीटर पानी में मिलाकर पहली सिंचाई के बाद स्प्रे करें।

गेहूं में कौन सा कीटनाशक डालें?

750-1000 ग्राम / हेक्टेयर की दर से कार्बारील 500 ग्राम / हेक्टेयर की दर से 750 ग्राम / हेक्टेयर / डिकोलोरोवोस की दर पर फ़ेंट्रीथिऑन. 400 ग्राम / हेक्टेयर की दर से क्वालिल्फोस / 750 ग्राम / हेक्टेयर की दर से त्रिचीलोफोॉन ऊपर छिड़काव 600- 700 लीटर पानी में इसे भंग करके किया जाना चाहिए.

गेहूं के कीड़े कैसे खत्म करें?

आप चाहें तो साबुत नमक डालकर भी रख सकते हैं. अगर गेहूं हैं तो उनमें नमक के टुकड़ों को कॉटन के कपड़े में बांधकर गेहूं में नीचे लगा दें. सूजी में लौंग डालने से कीड़े नहीं लगेंगे- सूजी को कीड़ों से बचाने के लिए उसे सूखा हल्का भून लें. इसके अलावा आप चाहें तो सूजी में 8 से 10 लौंग डालकर रख दें.

गेहूं को लंबे समय तक सुरक्षित कैसे रखें?

गेंहू को सुरक्षित कैसे रखें ऐसे में आप प्याज का इस्तेमाल कर सकते हैं. जो गेंहू को खराब होने से बचाएगी. इसके लिए आप एक क्विंटल गेंहू में लगभग आधा किलो प्याज का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसा करने से आपके गेहूं लंबे समय तक सुरक्षित रहेंगे.