फेशियल करने के बाद क्या क्या नहीं करना चाहिए? - pheshiyal karane ke baad kya kya nahin karana chaahie?

Skin Care Tips after Facial: किसी भी पार्टी या फंक्शन में जाने के लिए महिलाएं सबसे पहले पार्लर जाकर फेशियल कराती है. फेशियल अपनी स्किन के हिसाब से करवाया जाता है. फेशियल कराने से स्किन खूबसूरत और ग्लोइंग रहती है. 30 के बाद कम से कम महीने में एक बर फेशियल जरूर कराना चाहिए. यह स्किन की टैनिंग और गंदगी को हटाकर स्किन को स्वस्थ रखने में मदद करता है. आज हम आपको कुछ ऐसे कामों के बारे में बताने वाले हैं जिसे आपको फेशियल कराने के बाद करने से बचना चाहिए. इन गलतियों के कारण स्किन पर रिएक्शन की समस्या हो सकती है. तो चलिए जानते हैं  फेशियल करवाने के बाद आपको किन बातों का ध्यान रखने की जरूरत है-

1. 4 घंटे तक मुंह धोने से बचें
फेशियल करवाने के बाद इस बात का खास ख्याल रखें कि कम से कम चार से घंटे तक चेहरे को पानी या किसी भी फेस वॉश से ना धोएं. अगर चेहरे पर कुछ गंदगी लग गई है तो सादे पानी का स्प्रे करके कपड़े से उसे हल्के हाथ पोछ लें.  

2. धूप में जाने से बचें
फेशियल करवाने के तुरंत बाद कोशिश करें कि तुरंत धूप में न जाएं. धूप में जाने से स्किन पर कई तरह के रिएक्शन हो सकते हैं. अगर बाहर जाना बहुत ज्यादा जरूरी है तो चेहरे को किसी कपड़े से ढककर ही बाहर निकलें.

3. थ्रेडिंग करवाने से बचें
फेशियल करवाने के तुरंत बाद थ्रेडिंग करवाने से बचें. बता दें कि फेशियल करवाने के बाद स्किन बहुत स्फॉट हो जाती है और इस कारण थ्रेडिंग के दौरान स्किन पर कट लगने की संभावना होती है. इसलिए फेशियल करवाने से पहले ही थ्रेडिंग करवाएं.

4. तीन से चार दिन स्क्रब ना करें
फेशियल कराने के बाद इस बात का खास ख्याल रखें कि आप कम से कम तीन से चार दिन तक किसी तरह का स्क्रब ना करें. फेशियल कराने के बाद स्किन स्फॉट और  सेंसिटिव हो जाती है और स्क्रब करने के कारण यह छिल भी सकती है.

5. फेस मास्क ना लगाएं
फिशयल कराने के बाद यह अक्सर सलाह दी जाती है कि कम से म एक हफ्ते तक चेहरे पर किसी भी तरह का फेस मास्क का उपयोग न करें. इससे फेशियल का ग्लो खत्म हो जाता है और इससे चेहरे पर किसी तरह का रिएक्शन भी हो सकता है. 

ये भी पढ़ें-

जानिए Shweta Tiwari का फिटनेस सीक्रेट और बढ़ती उम्र में भी दिखें हमेशा जवां

Vitamin B12 Benefit: विटामिन बी-12 से भरपूर 5 प्राकृतिक खाद्य पदार्थ, शरीर को मिलेंगे ये 5 फायदे

After Facial Care Tips In Hindi: फेशियल करवाना सुंदर दिखने का सबसे लोकप्रिय तरीका है। यह त्वचा को साफ करके पोषण देने के साथ इसे मुलायम और तरोताजा बनाने में बहुत फायदेमंद है। लेकिन क्या आप जानते है की फेशियल के बाद फेस पर क्या लगाना चाहिए?

फेशियल त्वचा की गहराई में जाकर क्लीनिंग पर फोकस करता है और स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाता है। धूल, मिट्टी व प्रदूषण का असर हमारे चेहरे पर दिखाई देने लगता है। जिसकी वजह से दाग-धब्बे, कील-मुंहासे, डलनेस, झुर्रियां और काले घेरे जैसी परेशानियां होने लगती है।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको आफ्टर फेशियल केयर टिप्स के बारे में बताएंगे। आइये जानते है कि आपको फेशियल के बाद फेस पर क्या लगाना चाहिए।

  • फेशियल क्या है – What is facial in Hindi
  • फेशियल के बाद क्या करना चाहिए? – Do These Things After Facial In Hindi
    • फेशियल के बाद त्वचा को हाइड्रेट रखें –  Facial ke baad skin ko hydrated rakhe
    • फेशियल के बाद अपने चेहरे को छूने से बचें – Facial ke baad apne face ko chhune se bache
    • फेशियल के बाद वीकली एक्सफोलिएट करें – Exfoliate weekly after facials In Hindi
    • फेशियल के बाद चेहरे पर विटामिन सी सीरम का उपयोग करें – Use A Vitamin C Serum after facials In Hindi
    • फेशियल के बाद चेहरे को धोयें – Facials ke bad face ko dhoye
    • फेशियल के बाद फेस पर क्या लगाना चाहिए मॉइस्चराइजर – Apply moisturizer On The Face After Facial In Hindi

फेशियल क्या है – What is facial in Hindi

फेशियल करने के बाद क्या क्या नहीं करना चाहिए? - pheshiyal karane ke baad kya kya nahin karana chaahie?

फेशियल चेहरे पर किया जाने वाला एक मल्टी स्टेप, मल्टी पर्पज स्किन ट्रीटमेंट है, जिसमें स्टीम, फेस मास्क, एक्सफोलिएशन, क्लींजिंग, फेस मसाज और कई तरह की क्रीम और लोशन का उपयोग कर चेहरे को साफ और पोषित किया जाता है। आप चाहें, तो ब्यूटी पार्लर जाकर फेशियल करा सकते हैं या फिर घर पर भी इसे खुद से कर सकते हैं। कई तरह के फेशियल ट्रीटमेंट होते हैं, जिसे अपनी त्वचा के अनुसार आपको चुनना होता है।

फेशियल करने के बाद क्या क्या नहीं करना चाहिए? - pheshiyal karane ke baad kya kya nahin karana chaahie?

आप फेशियल करने के बाद निम्न बातों को करें। यह आपके चेहरे पर ग्लो बनाए रखने में मदद करता है।

(और पढ़ें – फेशियल करने का तरीका)

फेशियल के बाद त्वचा को हाइड्रेट रखें –  Facial ke baad skin ko hydrated rakhe

फेशियल करने के बाद क्या क्या नहीं करना चाहिए? - pheshiyal karane ke baad kya kya nahin karana chaahie?

जब भी आप फेशियल करते है तो उसके बाद आपको अधिक मात्रा में पानी पीना चाहिए। अधिक पानी पीने सी आपकी स्किन हाइड्रेट रहती है। पानी पीकर स्किन को ड्राई होने से रोका जा सकता है। जब आप पर्याप्त रूप से हाइड्रेटेड होते हैं, तो आपकी त्वचा की कोशिकाएं अधिक प्रभावी ढंग से कार्य करती हैं और विषाक्त पदार्थों को खत्म करने, पोषक तत्वों को अवशोषित करने और आपके चेहरे की चमक को बनाए रखने में मदद करने में बेहतर होती हैं। भरपूर पानी पीने के अलावा, ताजे फल और सब्जियों का सेवन बढ़ाएं।

फेशियल के बाद अपने चेहरे को छूने से बचें – Facial ke baad apne face ko chhune se bache

फेशियल करने के बाद क्या क्या नहीं करना चाहिए? - pheshiyal karane ke baad kya kya nahin karana chaahie?

आफ्टर फेशियल आप अपने चेहरे को बार बार छूने से बचें। शोधकर्ताओं के अनुसार मनुष्य औसतन प्रति घंटे 16 बार अपने चेहरे को छूता है। यह आपके हाथों से गंदगी और बैक्टीरिया को आपके चेहरे पर स्थानांतरित करता है। इसकी वजह से संवेदनशील चेहरे की त्वचा पर नए पिम्पल हो सकता है। इसलिए आप ध्यान रखें कि अपने हाथ से फेस को बार बार टच न करें और अपने हाथों को साफ रखें।

फेशियल के बाद वीकली एक्सफोलिएट करें – Exfoliate weekly after facials In Hindi

फेशियल करने के बाद क्या क्या नहीं करना चाहिए? - pheshiyal karane ke baad kya kya nahin karana chaahie?

हम जानते है कि फेशियल बाद स्किन को एक्सफोलिएट नहीं करना चाहिए। लेकिन आप वीकली चेहरे को एक्सफोलिएट कर सकते हैं, इससे आपके फेस की त्वचा नरम और चिकनी रहेगी और साथ ही तेल और मृत त्वचा को हटाने में भी यह आपकी मदद करता है। हफ्ते में एक बार एक्सफोलिएट कर सकते है।

फेशियल के बाद चेहरे पर विटामिन सी सीरम का उपयोग करें – Use A Vitamin C Serum after facials In Hindi

फेशियल करने के बाद क्या क्या नहीं करना चाहिए? - pheshiyal karane ke baad kya kya nahin karana chaahie?

विटामिन सी सीरम का उपयोग फेशियल के बाद चेहरे पर करना फायदेमंद होता है। अत्यधिक तापमान और वायु प्रदूषण आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचाता है, इसकी वजह से स्किन सुस्त, डिहाइड्रेट और झुर्रियों के विकास होने लगता है। इस सब से बचने के लिए आप फेशियल के बाद चेहरे पर विटामिन सी सीरम का उपयोग करें।

फेशियल के बाद चेहरे को धोयें – Facials ke bad face ko dhoye

फेशियल करने के बाद क्या क्या नहीं करना चाहिए? - pheshiyal karane ke baad kya kya nahin karana chaahie?

जब आप फेशियल करते है तो उसके 24 घंटे तक आपको फेस को नहीं धोना चाहिए। 24 घंटे के बाद आप अपना चेहरा धो सकते हैं, लेकिन याद रखें कि एक नॉन-कॉमेडोजेनिक (non-pore-blocking), सौम्य और खुशबू से मुक्त फेसवॉश का उपयोग करें। संवेदनशील होने पर आप वॉशक्लॉथ या एक्सफ़ोलीएटिंग ब्रश के बजाय गुनगुने पानी और अपनी उंगलियों का उपयोग करें।

फेशियल के बाद फेस पर क्या लगाना चाहिए मॉइस्चराइजर – Apply moisturizer On The Face After Facial In Hindi

फेशियल करने के बाद क्या क्या नहीं करना चाहिए? - pheshiyal karane ke baad kya kya nahin karana chaahie?

फेशियल के बाद फेस पर मॉइस्चराइजर लगाना चाहिए। अगर आपकी त्वचा तैलीय है, तो भी आपकी त्वचा की नमी के स्तर को संतुलित करने में मॉइस्चराइजर मदद कर सकता है। चेहरे को धोने के बाद मॉइस्चराइज करना अनिवार्य है। जलन को रोकने और आपकी त्वचा को चमकदार बनाए रखने के लिए एक हल्के, गैर-कॉमेडोजेनिक, खुशबू से मुक्त मॉइस्चराइज़र आज़माएं।

(और पढ़ें – फेशियल के बाद क्या नहीं करना चाहिए?)

फेशियल के बाद फेस पर क्या लगाना चाहिए (Do These Things After Facial In Hindi) का यह लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट्स कर जरूर बताएं।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

फेशियल कराने के बाद चेहरे पर क्या लगाना चाहिए?

इसलिए जब भी फेशियल करवाने जाएं तो कोशिश करें कि आपके पास हैट, सनस्क्रीन या फिर कुछ ऐसी चीजों का साथ हो, जो आपको धूप से बचाएं। फेशियल के बाद कुछ दिन सनस्क्रीन चेहरे और गर्दन पर जरूर लगाए रखें।

फेशियल कराने के कितने दिन बाद ग्लो आता है?

फेशियल करवाने के दो से तीन दिन के बाद ही चेहरे पर ग्लो नजर आता है। इसलिए फेशिय़ल के बाद भी चेहरे की खास देखभाल की सलाह दी जाती है।

फेशियल के बाद क्या करें और क्या न करें?

फेशियल के बाद स्किन हेल्दी बनाएं रखने के लिए इन 5 बातों का जरूर रखें ध्यान.
धूप से बचें.
चेहरा धोएं पर फेस वॉश न करें इस्तेमाल.
स्किन केयर प्रोडक्ट्स से भी करें परहेज.
स्ट्रेस से दूर रहें.

फेशियल के बाद कौन सा क्रीम लगाना चाहिए?

Skin Care Tips : फेशियल के बाद इन 5 तरह से करें चेहरे की केयर.
फेशियल के बाद फेस वॉश ना करें - दरअसल फेशियल से कुछ घंटों बाद फेस वॉश कर सकते हैं। ... .
अधिक पानी पिएं - दरअसल फेशियल के दौरान चेहरे पर कई तरह की क्रीम लगाए जाते हैं और मसाज की जाती है इसके बाद चेहरे पर भाप भी दी जाती है।.