फैशन डिजाइनिंग कोर्स के लिए क्या करना होता है? - phaishan dijaining kors ke lie kya karana hota hai?

Career In Fashion Designing: फैशन इंडस्ट्री बहुत तेजी से ग्रो कर रही है. इसके साथ ही इसमें करियर की संभावनाएं भी बढ़ती जा रही हैं (Career In Fashion Designing). अगर आप क्रिएटिव हैं, आपको नए रंग, डिजाइन और स्टाइल लुभाते हैं तो फैशन डिजाइनिंग एक बेहतरीन करियर ऑप्शन साबित हो सकता है.

Career In Fashion Designing: फैशन डिजाइनिंग (Fashion Designing) का क्षेत्र बेहद ही ग्लैमरस से भरा हुआ. इस क्षेत्र का चार्म बढ़ रहा है. युवा वर्ग फैशन डिजाइनिंग के रुचि दिखा रहे हैं. फैशन के क्षेत्र में एक सफल करियर (Career Tips) बना सकते हैं. अनुभव, ब्रांड या अपने नाम के बलबूते इसमें कमाई के मौके बढ़ाए जा सकते हैं. फैशन डिजाइनिंग कोर्स करने के बाद कई अच्छी कंपनियों के साथ जुड़ सकते हैं. खुद का ब्रांड बना सकते हैं. इसके लिए आपके अंदर कुछ क्वाइलिटी की भी जरूरत पड़ेगी. अगर आप फैशन डिजाइनर बनना चाहते हैं तो आपका क्रिएटिव होना जरूरी है. साथ ही प्रेशर में काम करना भी आना चाहिए.

Show

डिजाइनिंग या आर्ट एंड क्राफ्ट जैसे चीजों में लगता इच्छा रखने वाले स्टूडेंट्स बैचलर इन फैशन डिजाइनिंग (Fashion Designing Course) का कोर्स कर सकते हैं. भारत में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) यह कोर्स काफी बड़े स्तर पर कराता है. आट्स के बाद आप ये कोर्स आसानी से कर सकते हैं. सरकारी कॉलेज सहित कई प्राइवेट कॉलेज ये कोर्स करवाते हैं. अपने हिसाब से आप कोर्स का चुनाव कर सकते हैं

फैशन इंडस्ट्री बहुत तेजी से ग्रो कर रही है. इसके साथ ही इसमें करियर की संभावनाएं भी बढ़ती जा रही हैं. अगर आप क्रिएटिव हैं, आपको नए रंग, डिजाइन और स्टाइल लुभाते हैं तो फैशन डिजाइनिंग एक बेहतरीन करियर ऑप्शन साबित हो सकता है (Fashion Designer Skills) भारत के साथ-साथ विदेशों में भी फैशन डिजाइनिंग का व्यापक दायरा है.

क्या होनी चाहिए योग्यता ( eligibility requirements)

12वीं के बाद फैशन डिजाइनिंग कोर्स कर सकते हैं.फैशन डिजाइन/फैशन टेक्नोलॉजी/टेक्सटाइल डिजाइन या संबंधित क्षेत्रों में डिप्लोमा या डिग्री होना अनिवार्य है. 12वीं के बाद फैशन डिजाइनर बनने के लिए एनआईडी परीक्षा/यूसीईईडी/सीईईडी/निफ्ट एंट्रेंस एग्जाम निकालना पड़ेगा. इसके साथ ही प्राइवेट कॉलेज से भी सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं. वहीं पोस्टग्रेजुएट लेवल कोर्स के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री या कोई अन्य समान क्वालिफिकेशन होना जरूरी है.

ये भी पढ़ें-Career Option: आर्ट्स स्ट्रीम से 12वीं करने के बाद इन क्षेत्र में बनाएं करियर, अच्छी सैलरी के साथ मिलेगी कई सुविधाएं

क्या-क्या है स्कोप

फैशन स्टाइलिस्ट, टेक्सटाइल डिजाइनर, टेक्सटाइल डिजाइनर, पर्सनल शॉपर, मेकअप आर्टिस्ट, फैशन मॉडल, जैसे जॉब्स कर सकते हैं.

आज का युग फैशन का युग है, आए दिन चाहे बच्चे हो या बड़े सब फैशन के अनुसार चलना चाहते हैं। फैशन की जब बात की जाती है तो सबसे पहले कपड़ो का ज़िक्र होता है। हर दिन बॉलीवुड अभिनेता और अभिनेत्री हो या इन्फ्लुएंसर्स सभी किसी न किसी ट्रेंड को फॉलो करते देखने को मिलते है। नए-नए ट्रेंड के और यूनिक फैशन के कपड़े फैशन इंडस्ट्री का बहुत एहम हिस्सा है। जिसे कई बार हम देखकर दंग रह जाते हैं कि कपड़ों को इस तरह से डिज़ाइन भी किया जा सकता है। क्या आप भी नए-नए फैशन को देख यह सोचते हैं कि काश मैं भी फैशन डिज़ाइनर बन सकूं? या किसी डिज़ाइन को देखकर ये लगा हो की ये डिज़ाइन मै अच्छा डिज़ाइन कर सकती/सकता थी/था? आइए इस ब्लॉग में बताते हैं आपको कि fashion designer kaise bane ।

फैशन डिजाइनिंग कोर्स के लिए क्या करना होता है? - phaishan dijaining kors ke lie kya karana hota hai?

फैशन डिजाइनिंग कोर्स के लिए क्या करना होता है? - phaishan dijaining kors ke lie kya karana hota hai?

This Blog Includes:
  1. फैशन डिज़ाइनिंग क्या है?
  2. फैशन डिज़ाइनर की ज़िम्मेदारियां
  3. फैशन डिज़ाइनर कैसे करें?-स्टेप बाए स्टेप गाइड
  4. क्या फैशन डिज़ाइनिंग एक अच्छा करियर है?
  5. फैशन डिज़ाइनिंग कोर्सेज़
  6. फैशन डिज़ाइनिंग कोर्स के विषय
  7. फैशन डिजाइनिंग के लिए टॉप फॉरेन यूनिवर्सिटीज़
  8. टॉप इंडियन कॉलेज
  9. फैशन डिज़ाइनर बनने के लिए योग्यता
  10. आवेदन प्रक्रिया 
  11. आवश्यक दस्तावेज़  
  12. एंट्रेंस एग्ज़ाम
  13. फैशन डिजाइनिंग में करियर के अवसर
  14. टॉप 10 इंडियन फैशन डिज़ाइनर
  15. दुनिया के टॉप 10 फैशन डिज़ाइनर
  16. टॉप रिक्रूटिंग कम्पनीज़
  17. फैशन डिज़ाइनर स्कोप और सैलरी
  18. FAQs

फैशन डिज़ाइनिंग क्या है?

किसी ग्राहक की विशेष मांग के अनुसार वस्त्र, जीवनशैली और सम्पूर्ण लुक को बनाने में जुड़े सामान को डिज़ाइन करना उसे एक क्रिएटिव लुक देने की कला को फैशन डिज़ाइनिंग कहते हैं। इस कला को समय के साथ एक उभरते हुए प्रोफेशन का रूप दिया गया है। यह पेशा रचनात्मक होने के साथ-साथ शोबिज़ से भरे क्षेत्र में अच्छा वेतन भी प्रदान करता है।

हालांकि, यह क्षेत्र एक रचनात्मक क्षेत्र होने के साथ साथ एक ज़िम्मेदारी का काम भी है जिसमें आपको नियमित तौर पे मार्किट रिसर्च और समय के अनुसार चलना आना चाहिए। इसमें प्रवेश करने वाले हर एक इंसान में क्रिएटिव स्किल्स के साथ मैनेजमेंट के गुण होना भी अनिवार्य है। अगर आप साइज़ , डिज़ाइन , कट्स , शेड्स व टेक्सटाइल का इस्तेमाल करके कुछ आकर्षक बनाने की क्षमता रखते हैं, तो आप एक सफल फैशन डिज़ाइनर बन सकते हैं।

Source: FIFI Style

फैशन डिज़ाइनर की ज़िम्मेदारियां

fashion designer kaise bane और उसकी जिम्मेदारियां इस प्रकार हैं:

  • मार्किट रिसर्च , पॉप्युलर व फैशन में चल रहे कपड़े, तरीके व डिज़ाइन से मोटिवेशन लेने की प्रक्रिया से जुड़ना।
  • मार्किट में मौजूद डिज़ाइन को और बेहतर बनाना व नए डिज़ाइन बनाना।
  • डिज़ाइन के आधार पर सही कपड़े का सिलेक्शन करना।
  • विशेष मांग पर तैयार होने वाले पैकेजेस के डिज़ाइन तैयार करना।
  • प्रस्तुत करने से पहले प्रोडक्ट या पैकेज की थीम, स्टोरी व सीज़न को ग्राहक के सामने प्रस्तुत करना।

फैशन डिज़ाइनर कैसे करें?-स्टेप बाए स्टेप गाइड

किसी भी आर्टिस्टिक फील्ड में कोर्स करने से पहले आपको कुछ बातों का ख़ास ध्यान रखने की आवश्यकता होती है। fashion designer kaise bane ये जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से अपनी बारहवीं पास करें। बीएससी फैशन डिजाइनिंग के लिए आप किसी भी स्ट्रीम से बारहवीं पास कर सकते हैं।
  • अपनी स्किल्स को पहचानें। फैशन डिजाइनिंग एक क्रिएटिव फील्ड होने के कारण एक विशेष कला की मांग रखता है जिसके होने से आपके कोर्स का सफर बेहतरीन हो सकता है।
  • फैशन डिजाइनिंग उपलब्ध करा रहे कॉलेजेस और युनिवर्सिटीज़ की लिस्ट बनाए और अपने लिए बेहतर विकल्प चुनें।
  • चुनी गयी युनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाईट को ध्यान से देखें और योग्यताओं पर ध्यान दें।
  • fashion designer kaise bane के लिए युनिवर्सिटी द्वारा दी गई आवेदन प्रक्रिया पर ध्यान दें और रजिस्टर करें।
  • विदेश की युनिवर्सिटी में अप्लाई कर रहे विद्यार्थी आवेदन प्रक्रिया के सभी स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें और फॉलो करें।
ये भी देखें : फैशन एंड ब्यूटी

क्या फैशन डिज़ाइनिंग एक अच्छा करियर है?

आज fashion designing in Hindi दुनिया में सबसे अधिक मांग वाले करियर में से एक है। एक अत्यधिक क्रिएटिव फील्ड होने के नाते, यह आपको संस्कृतियों को मिश्रित करने, समकालीन और वही सिमिलर ट्रेंड को पार करने और यहां तक ​​कि कलर थीम के साथ प्रयोग करने का अवसर दे सकता है। हर कॉस्ट्यूम की अपनी कहानी होती है जो समय ,हालात ,लोकेशन और ऐसी कई बातो पर आधारित होती है । क्यों है fashion designing in Hindi एक बेहतरीन करियर ऑप्शन ? यह शीर्ष कारण हैं जो फैशन डिजाइनिंग को एक सूपर करियर ऑप्शन बनाते हैं:

  • फैशन डिज़ाइनिंग में करियर आपको अधिकतम संभव संतुष्टि प्रदान करेगा।
  • चाहें तो अपना खुद का ब्रांड शुरू कर सकते हैं।
  • यह आपके दुनिया को देखने के तरीके को बदल देगा क्योंकि यह क्षेत्र क्रिएटिविटी और प्रयोगों से भरा है।
  • फैशन डिज़ाइनिंग इंडस्ट्री आपको लगभग हर उत्पाद पर भारी मार्जिन देगा।
  • fashion designing in Hindi में करियर आपको अपने काम के लिए प्रसिद्धि हासिल करने का मौका देता है।
  • आपके पास दुनिया भर में यात्रा करने के बहुत सारे अवसर होंगे क्योंकि ग्राहक दुनिया के किसी भी हिस्से से हो सकते हैं।
  • एक ही वर्कप्लेस पर आने वाले सभी प्रकार के कार्यों का सामना करने के लिए तैयार हो जाइए।
  • यदि आप इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपको मशहूर हस्तियों और अन्य लोगों से मिलने का मौका मिल सकता है, जिन्हें आपकी तरह ही फैशन डिज़ाइनिंग का शौक है।

फैशन डिज़ाइनिंग कोर्सेज़

फैशन डिज़ाइनिंग में कोर्सेज़ इस प्रकार हैं:

10वीं के बाद फैशन डिज़ाइनर डिप्लोमा कोर्स

  • Diploma in Fashion Designing
  • Diploma in Fashion Technician
  • Diploma in Fashion Stylist
  • Diploma in Vogue Fashion Certificate
  • Diploma in Fashion Stylist and Image Consultant
  • Diploma in Fashion and Textile Design

12वीं के बाद बैचलर्स कोर्स

  • Bachelor in Fashion Design
  • Bachelor in Textile Design
  • BSc Fashion Designing
  • Bachelor of Fashion Technology
  • Bachelor of Fashion Design and Technology
  • BA Honors in Fashion Design and Manufacturing
  • Bachelor in Design and Fashion Management
  • Bachelor in Fashion Design and Management
  • BA Honors (Fashion Journalism)
  • BA Honors in Fashion Design and Creative Direction

मास्टर्स कोर्स

  • Master in Fashion Design
  • Master in Sustainable Fashion Design
  • Master of Fashion Management
  • Master’s Program in Fashion, Textile and Textile Design
  • Master in Fashion Collection Management
  • Master in Styling, Image and Fashion Communication
  • Master in Fashion Brand Management
  • Master in Fashion Technology
  • MA Fashion Design Technology
  • MA Fashion Photography

Leverage Edu

फैशन डिज़ाइनिंग कोर्स के विषय

fashion designing in Hindi के अंदर आने वाले कुछ विषय के नाम इस प्रकार हैं:

  • पैटर्न मेकिंग एंड गारमेंट कंस्ट्रक्शन
  • एलिमेंट ऑफ़ फैशन एंड डिज़ाइन
  • टेक्सटाइल वैट प्रोसेसिंग
  • फैशन इलस्ट्रेशन एंड डिज़ाइन
  • टेक्सटाइल एंड एप्रिल टेस्टिंग
  • फैशन डिज़ाइन
  • फैशन मार्केटिंग
  • एप्रिल कंप्यूटर एडिड डिज़ाइन
  • ड्रैपिंग एंड नीडल क्राफ्ट
  • बिज़नेस डेवलपमेंट
  • क्लोथिंग क्वालिटी मैनेजमेंट
  • कल्चर एंड फैशन कम्युनिकेशन
  • फैशन पोर्टफोलियो और डिज़ाइन कलेक्शन
ये भी ज़रूर देखें : फैशन डिजाइनिंग सब्जेक्ट्स 

फैशन डिजाइनिंग के लिए टॉप फॉरेन यूनिवर्सिटीज़

fashion designing in Hindi की पढ़ाई प्रदान करने वाली दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज के नाम इस प्रकार हैं:

  • कार्डिफ़ मेट्रोपॉलिटन युनिवर्सिटी
  • विक्टोरिया युनिवर्सिटी ऑफ़ वेलिंगटन
  • क्वींसलैंड युनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी
  • युनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी सिडनी
  • RMIT युनिवर्सिटी
  • युनिवर्सिटी ऑफ़ वेस्टमिनिस्टर
  • युनिवर्सिटी ऑफ़ सॉउथैंप्टन
  • बिली ब्लू कॉलेज ऑफ़ डिज़ाइन
  • मेनचेस्टर मेट्रोपोलिटन युनिवर्सिटी
  • बर्मिंघम सिटी युनिवर्सिटी
  • ग्रिफ्ट युनिवर्सिटी
  • युनिवर्सिटी ऑफ़ लीडस्
  • युनिवर्सिटी ऑफ़ आर्ट्स ,लंदन
  • IOWA स्टेट युनिवर्सिटी
ये भी पढ़ें : बेस्ट फैशन डिजाइनिंग कॉलेज इन इंडिया 

टॉप इंडियन कॉलेज

फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई करने के लिए कॉलेज की लिस्ट इस प्रकार है:

  • नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी
  • पर्ल अकादमी
  • वोग इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी
  • एमिटी स्कूल ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी
  • नॉर्थर्न इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी मोहाली
  • आर्मी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन एंड डिज़ाइन
  • सिम्बायोसिस ऐटिट्यूड ऑफ़ डिज़ाइन
  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिज़ाइन
  • जे.डी. इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी
  • इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन डिज़ाइन
  • ARCH कॉलेज ऑफ़ डिज़ाइन एंड बिज़नेस

फैशन डिज़ाइनर बनने के लिए योग्यता

फैशन डिजाइनिंग कोर्स के लिए क्या करना होता है? - phaishan dijaining kors ke lie kya karana hota hai?

फैशन डिजाइनिंग कोर्स के लिए क्या करना होता है? - phaishan dijaining kors ke lie kya karana hota hai?

FAQs

फैशन डिज़ाइनर बनने के लिए क्या क्या करना पड़ता है?

तो इसके लिए आपको फैशन डिजाइनिंग से जुड़े कोर्स करना चाहिए। इसके बाद आप फैशन डिजाइनिंग इंटर्नशिप पूरी करें। इसके बाद आप फैशन डिज़ाइनर के तौर पर इस क्षेत्र में कैरियर बना सकते हैं। आजकल बहुत सारे फैशन डिजाइनिंग के कॉलेज में फैशन डिजाइनिंग के कोर्स संचालित किये जा रहे हैं।

फैशन डिजाइनिंग कोर्स की फीस कितनी होती है?

फैशन डिजाइनिंग कोर्स की एडमिशन प्रक्रिया , रिक्वायरमेंट और फ़ीस, सभी अलग-अलग होते है, अगर आप इसी कोर्स को किसी सामान्य इंस्टिट्यूट से करते है तो उनका सामान्य फ़ीस 20,000 से 50,000 तक होता है

फैशन डिजाइनर की सैलरी कितनी होती है?

फैशन डिज़ाइनर की शुरूआती सैलरी 15,000 रूपये से 20,000 रूपये प्रतिमाह होती है।

फैशन डिजाइनिंग में क्या होता है?

फैशन डिजाइनिंग हम उसे कह सकते हैं, जिसमें कई किस्म के कपड़ों, रंगों और ट्रेंड्स का इस्तेमाल कर हम नए स्टाइल्स को तैयार करते हैं। फैशन डिजाइनिंग की आर्ट केवल कपड़ों की डिजाइनिंग तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसमें हैंडबैग, फुटवियर, ज्‍वैलरी आदि भी आता है।

फैशन का महत्व क्या है?

फैशन हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है जिसे हम नकार नहीं सकते। आजकल लोग फैशन में सिर्फ कपड़ों को शामिल करते हैं, लेकिन फैशन का असल मतलब थोड़ा व्यापक है। इसमें आपका सामान ले जाने का तरीका, बात करने का तरीका, जूते, शिक्षा सबकुछ शामिल है। असल में, फैशन हमें जीना सिखाता है और हमारे जीवन स्तर को बेहतर बनाता है।

उम्मीद है कि इस ब्लॉग से आपको Fashion designer kaise bane की जानकारी मिली होगी। यदि आप विदेश में फैशन डिज़ाइनर की पढ़ाई करना चाहते हैं तो हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट से 1800 572 000 पर कॉल करके आज ही 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कीजिए।

फैशन डिजाइनर बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी चाहिए?

फैशन डिजाइन/फैशन टेक्नोलॉजी/टेक्सटाइल डिजाइन या संबंधित क्षेत्रों में डिप्लोमा या डिग्री होना अनिवार्य है. 12वीं के बाद फैशन डिजाइनर बनने के लिए एनआईडी परीक्षा/यूसीईईडी/सीईईडी/निफ्ट एंट्रेंस एग्जाम निकालना पड़ेगा. इसके साथ ही प्राइवेट कॉलेज से भी सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं.

फैशन डिजाइनर के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना पड़ता है?

फैशन डिजाइनिंग में करियर बनाने के लिए फैशन डिजाइन/फैशन टेक्नोलॉजी/टेक्सटाइल डिजाइन या संबंधित क्षेत्रों में डिप्लोमा या डिग्री होना अनिवार्य है (Fashion Designing Course). 12वीं के बाद फैशन डिजाइनर बनने के लिए आपको भारत में स्नातक पाठ्यक्रमों में एनआईडी परीक्षा/यूसीईईडी/सीईईडी/निफ्ट प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी.

फैशन डिजाइनर के कोर्स के लिए क्या करना पड़ता है?

फैशन डिजाइनिंग कोर्स में एडमिशन के लिए छात्रों को NID, DAT, UCEED और NIFT जैसी एंट्रेंस एग्जामिनेशन को भी क्वालीफाई करना पड़ता है. फैशन डिजाइनिंग में बैचलर ऑफ फैशन डिजाइनिंग, बीएससी इन फैशन डिजाइनिंग, बैचलर ऑफ फैशन कम्युनिकेशन, डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग जैसे कोर्स किए जा सकते है.

फैशन डिज़ाइनर की फीस कितनी होती है?

इस कोर्स की फीस सालाना 30000 रूपए से दो लाख रूपए तक हो सकती है। यह कोर्स एक साल से लेकर तीन साल तक का हो सकता है। फैशन डिजाइनिंग के डिप्लोमा कोर्स में दाखिला लेने के लिए कैंडीडेट का 12वीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए। इस कोर्स के लिए आपको सालाना 60000 से 80000 रूपए कोर्स फीस देने होंगे।