एयरपोर्ट के लिए कौन कौन सी योग्यता होनी चाहिए? - eyaraport ke lie kaun kaun see yogyata honee chaahie?

हवाई अड्डे में नौकरी कैसे पाए | How to apply and get a job at the Airport?

Show

Airport Me Job Kaise Paye? आज के समय में नौकरी करना सभी चाहते है यदि आप नौकरी के बारे में सोच रहे है और नौकरी करना चाहते है तब आपको एयरपोर्ट में नौकरी के बारे में जानना बहुत जरूरी है क्योंकि एयरपोर्ट में जॉब करने वालों की सैलरी अच्छी होती है व कम समय के जॉब में अधिक पैसा है लेकिन कम समय के जॉब में टाइट सेक्युरिटी होती है

ऐसे में आप एयरपोर्ट में जॉब करने के बारे में सोच रहे है तो आपको बता दु एयरपोर्ट ऐसा स्थान होता है जहॉ से विमान एक शहर से दूसरे शहर के एयरपोर्ट तक जाता है, एयरपोर्ट एक तरह का पार्किंग स्थल है कह सकते है लेकिन यह बहुत ही प्रतिबंधित क्षेत्र होता है, इसमें बाहर के लोगो को आना मना होता है इसमें सिर्फ एयरपोर्ट ऑथोरिटी के लोग या कर्मचारी आ सकते है।

  • एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया किसके अधीन आता है?
  • एयरपोर्ट में नौकरी कैसे मिलती है?
  • एयरपोर्ट में नौकरी के लिए आवेदन कैसे करें?
  • एयरपोर्ट अथॉरिटी में किस तरह के पद के लिए भर्ती होती है 
  • एयरपोर्ट अथॉरिटी में आवेदन के लिए पात्रता
  • एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में कितना सैलरी होता है?
  • एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में शामिल कैसे हो?
  • एयरपोर्ट पर जॉब्स पर विशेष पद तथा उसके लिए योग्यता तथा कोर्स
    • केबिन क्रू (Cabin Crew)
    • कमर्शियल पायलट लाइसेंस (Commercial pilot licence)
    • एरोनॉटिकल इंजीनियर (Aeronautical Engineer)
    • डॉक्टर (Doctor)
    • ग्राउंड स्टाफ (Ground Staff)
  • भारत के प्रमुख एविएशन कॉलेज
    • FAQ : 
      • एयरपोर्ट पर कौन कौन सी जॉब होती है?
      • एयरपोर्ट जॉब के लिए क्या करना पड़ता है?
      • एयरपोर्ट की सैलरी कितनी होती है?

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया किसके अधीन आता है?

एयरपोर्ट पूर्णतया भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधीन आता है, भारत सरकार ने 1 अप्रैल 1995 को राष्ट्रीय हवाई अड्डा प्राधिकरण की स्थापना कि गई, एअरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया कुल 137 एयरपोर्ट जिसमें 34 अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट हैँ, 81 घरेलु, 10 कस्टम एयरपोर्ट और 23 इनकलेव एयरपोर्ट को संचालित कर रही है 

यह एक समय है जहाँ कुछ घण्टे में हम देश के एक छोर से दूसरे छोर में आ जाते है। एयरपोर्ट पूर्णता भारत सरकार के अधीन है लेकिन समय के साथ कुछ प्राइवेट लिमिटेड कंपनी एयरपोर्ट के फ्रेंचाइजी खरीद रहे है, तथा भारत सरकार ने 25 एयरपोर्ट प्राइवेटाइजेशन करने का फैसला लिया है ऐसे मे एयरपोर्ट में कॉन्ट्रेक्ट बेसिस में भी जॉब मिलना असान हो गया है।

एयरपोर्ट में नौकरी कैसे मिलती है?

आपको बता देता हूं यदि आप एयरपोर्ट में नौकरी करने के इच्छुक है तो एयरपोर्ट में विभिन्न पदों में भर्ती होती है चपरासी से लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी डायरेक्टर तक के लिए भर्ती होती है, समय समय पर अलग अलग पोस्ट के लिए एयरपोर्ट ऑथरिटी ऑफ इंडिया वेकेंसी निकालती रहती है। आप नौकरी करना चाहते है तब आपको एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के विज्ञापन पर ध्यान देना होगा, व जिस वेकेंसी के लिए रिक्रूटमेंट निकाले है

उसके लिए आवेदन करना होगा, जितने भी पद निकलते है उसके लिए एग्जाम होता है, साथ ही इंटरवियू के माध्यम से सेलेक्शन होता है मेरिट लिस्ट के आधार पर भी सेलेक्शन होता है, आज के समय मे एयरपोर्ट अथॉरिटी में वर्क करना आसान हो गया है, पहले डिजिटल का जमाना नही था व विमान का चलन नही था, आज यात्री बढ़ रहा है साथ है विमान भी बढ़ रहा है ऐसे में रिक्रूटमेंट भी निकल रहा है।

एयरपोर्ट में जॉब ढूँढना कोई सरल कार्य नहीं है क्योंकि एयरपोर्ट कुछ ही शहरों में होते हैं और हर डिपार्टमेन्ट और हर पद के लिए अलग requirement और हाईरिंग प्रौसिजर होता है 

एयरपोर्ट में जॉब करने के लिए आपको पहले अपने आपको उस जॉब के योग्य बनाना होगा जिसके लिए आपको डिसाइड करना होगा कि आप किस फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं  फिर उस फील्ड के बारे रिसर्च करें उस पद के क्या क्या योग्यता की जरूरत है और अगर जरूरी हो तो डिप्लोमा, सर्टिफिकेट या डिग्री कोर्स भी कर सकते हैं तथा आप अपना आकर्षित resume बनाए और फिर अखिर में जॉब्स के लिए आवेदन करें 

एयरपोर्ट में नौकरी के लिए आवेदन कैसे करें?

• सर्वप्रथम आपको इस बात का ध्यान रखना है की आप किस पोस्ट के लिए आवेदन कर रहे है, उसके अनुरूप विज्ञापन में दिये गए जानकारी के अनुरूप आपको फॉर्म भरना होता है।

• एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा जारी विज्ञापन में अप्लाई फ़ॉर ऑनलाइन के लिए वेबसाइट का लिंक दिया होता है उसमें क्लिक करे।।

• आपको क्लिक करके, उस फॉर्म को अच्छे से पढ़कर रेजिस्ट्रेशन करना होगा।

• रेजिस्ट्रेशन करने के पश्चात आपको आई डी व पासवर्ड जनरेट हो जाएगा।

• आई डी व पासवर्ड जनरेट करने के बाद आप जिस पद के लिए अप्लाई करना है उस पद को सेलेक्ट करके, आवेदन करें।

• आवश्यक दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करें व साथ ही सिग्नेचर व फ़ोटो स्कैन करके अपलोड करें।

• रेजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान चेक, DD व ऑनलाइन आदि माध्यम में करके, फॉर्म को पूर्ण रूप से भरें।

• फॉर्म को भरके, सब्मिट करे व परीक्षा के तय सीमा के 15 दिन से 30 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी होता है, व परीक्षा का सेंटर आपको पता चलेगा।

एयरपोर्ट अथॉरिटी में किस तरह के पद के लिए भर्ती होती है 

एयरपोर्ट में आमतौर में अनेक पद होती है, चपरासी से लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी डायरेक्टर तक का पोस्ट होता है और समय समय पर रिक्रूटमेंट निकलते रहता है,एयरपोर्ट अथॉरिटी दो तरह के स्टाफ की भर्ती करती है जिसमें एक ग्राउंड स्टाफ और दूसरा क्रू स्टाफ होता है lग्राउंड स्टाफ को साधारण शब्दों में कह सकते कि ये वो कर्मचारी होते हैं जो हवाई यात्रा के दौरान विमान विमान में नहीं होते हैं

जैसे की जूनियर असिस्टेंट, सीनियर असिस्टेंट, सेक्युरिटी असिस्टेंट, टिकट कलेक्टर, लेखा लिपिक, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जूनियर एक्सक्यूटिव, सफाई कर्मचारी, नारकोटिक्स डिपार्टमेंट के पद, एयर ट्रैफिक कंट्रोल ऑफिसर, एयरपोर्ट पुलिस स्टाफ व सामान्य यातायात के कर्मचारी आदि पद एयरपोर्ट ऑथोरिटी में होते है। दूसरा क्रू स्टाफ होते हैं ये वो कर्मचारी होते हैं यात्रा के समय विमान में होते हैं जैसे कि पायलट,क्रू मेंबर, एयर होस्टेस आदि l

एयरपोर्ट अथॉरिटी में आवेदन के लिए पात्रता

• 10 वी व 12 वी पास विद्यार्थी ग्रुप डी व ग्रुप सी के लिए आवेदन कर सकता है, इस बात का ध्यान रखे कि आपने किस विषय मे पढ़ाई किया है।

• ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन व पीएचडी होल्डर के लिए रिक्रूटमेंट निकलते रहता है, मैथ्स वालों का डिमांड ATC में अधिक होता है।

• ATC (Air traffic controller) का काम विमान को हवा में संचालित करने का होता है जिसके लिए लिखित परीक्षा और स्क्रीनिंग टेस्ट पास करना पड़ता है कुछ टॉप aviation college (जामिया मिल्लिया इस्लामिया ,श्रृष्टि जयंती महाविद्यालय, अमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा) ATC के लिए कोर्स संचालित करती हैं I

• इंजीनियर के लिए हमेशा वेकेंसी आते रहती है, विभिन्न पदों के लिए वेकेंसी निकलती है, खास कर इलेक्ट्रिक, एरोनॉटिकल, कंप्यूटर इंजीनियर आदि के लिए वेकेंसी आती रहती है।

• आवेदन करने के लिए मिनिमम 18 वर्ष का होना जरूरी है, बाकि पोस्ट में 21 वर्ष का होना बेहद जरूरी है, पोस्ट के अनुसार क्वालिफिकेशन व आयु सीमा का निर्धारण होता है।

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में कितना सैलरी होता है?

वैसे तो एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के लिए काम करना बेहतर माना जाता है क्योंकि वेतन आम नौकरी से अधिक व अच्छा होता है, ट्रांसफर होने का चांस भी कम होता है, अमूमन एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में काम करने वालों के सैलरी मिनिमम 10000 होती है, समय के साथ प्रोमोशन होने पर सैलरी में बढ़ोतरी होती है, अलग अलग पद का सैलरी अलग अलग होता है। वही मैनेजर के लिए 1 से 1.50 लाख तक सैलरी मिलती है

शुरुआती दौर में,जूनियर एक्जीक्यूटिव की सैलरी 40000-140000 रूपए होती है तथा ATC की सैलरी लगभग 72000 होती है जिसमें DA,perka और HRA भी शामिल रहते हैं वहीँ एयर होस्टेस की सैलरी 6 लाख से 7.5 प्रति वर्ष होती है तथा शहर और एयरपोर्ट की व्यवस्था के अनुसार सैलरी रहती है यह कहना उचित है, यदि आप नौकरी करने के इच्छुक है तो एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के लिए अप्लाई जरूर करे।

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में शामिल कैसे हो?

इसका समय समय मे परीक्षा होती है नौकरी में भर्ती के , साथ ही लिखित परीक्षा के साथ इंटरव्यू होता है, कॉन्ट्रेक्ट बेसिस पर भी भर्ती होने लगा है, ग्राउंड स्टाफ की भर्ती आज के समय मे डायरेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के माध्यम से होने लगा है, इसमें क्या होता है समय बचता है व काम सही से होता है, एयरपोर्ट अथॉरिटी में शामिल होने के लिए विज्ञापन समय समय पर निकलते रहता है, अच्छा खासा पोस्ट रहता है समय के साथ एयरपोर्ट बढ़ रहे है ऐसे में नौकरी करने का सोच रहे है तो एयरपोर्ट अथॉरिटी में जरूर कोशिश करे। 

एयरपोर्ट पर जॉब्स पर विशेष पद तथा उसके लिए योग्यता तथा कोर्स

केबिन क्रू (Cabin Crew)

यदि कोई केबिन क्रू बनने में रुझान रखते हैं तो वो 11 माह का सर्टिफिकेट course कर सकता है कैबिनेट क्रू एयर होस्टेस और फ्लाइट स्टीवर्ड (male) के प्रोग्राम को कवर करता है,जो कि विमान में यात्रियों के रक्षा, आराम, सहायता के लिए ज़िम्मेदार होते हैं l इसके लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या यूनिवर्सिटी से 12th या डिग्री होना चाहिए ,आयु 17-25 वर्ष होनी चाहिये तथा महिलाओं के लिए 155cm और पुरुषों के 170cm ऊचाई होना अनिवार्य है l यदि आप देश के टॉप एविएशन कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको AME CET की परीक्षा देनी होगी मेरिट में आने पर 100 पर्सेन्ट छात्रवृत्ति मिलतीं है 

कमर्शियल पायलट लाइसेंस (Commercial pilot licence)

ये एक लाइसेंस लेवल का सिविल एविएशन का कोर्स होता है जिसके द्वारा एक पायलट को विमान उड़ाने का लाइसेंस प्राप्त होता है, यह किसी भी फ्लाइ स्कूल से करा जा सकता है, इसमे एडमिशन मेरिट या एंट्रेंस पर आधारित होता है l एक कमर्शियल पायलट लाइसेंस की न्यूनतम आयु 17 वर्ष और अधिकतम 60-65 वर्ष होनी चाहिए, CPL पास करने के लिए 50 प्रतिशत अंक अनिवार्य है साथ ही 2 मेडिकल जांच में भी पास होना ज़रूरी है 

एरोनॉटिकल इंजीनियर (Aeronautical Engineer)

एयरोनॉटिकल इंजीनियर का काम विमान का रखरखाव और तकनीकी खराबी को सही करना होता है l इसमे एडमिशन के AME CET की प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य है तथा 12th में math,physics,chemistry (PCM) या biology,chemistry (PCB) मुख्य विषय होना चाहिए l एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग 4 साल का कोर्स होता है जिसमें आपको विमान का प्रैक्टिकल और theoretical सिखाया जाता है तथा इसका 3 साल का डिप्लोमा कोर्स भी कराया जाता है l

डॉक्टर (Doctor)

एयरपोर्ट पर मेडिकल सेवाएं भी रहती है emergency के समय डॉक्टर को बुलाया जाता है डॉक्टर के लिए जरूरी योग्यता MBBS,MD है l और साथ ही 5 साल का अनुभव अनिवार्य है डॉक्टर को पहले 6 घंटे की सैलरी 3000 प्रति घंटे के हिसाब से मिलती है l

ग्राउंड स्टाफ (Ground Staff)

ग्राउंड स्टाफ में अलग अलग डिपार्टमेंट होते हैं तथा हर डिपार्टमेन्ट की अलग नौकरियां निकलती हैं l ग्राउंड स्टाफ सिक्युरिटी ग्राउंड स्टाफ , मैनेजिंग डिपार्टमेंट, HR डिपार्टमेंट, ट्रैफिक डिपार्टमेंट आदि होते हैं जिसके लिए अलग अलग योग्यता होना चाहिए l जैसे कि HR डिपार्टमेंट का काम लोगो की सहायता करना है तो उन्हें नरम व्यवहार का होना चाहिए जबकि सिक्योरिटी डिपार्टमेंट के कर्मचारियों को सख्त होना चाहिए

इसके लिए लिए ग्राउंड स्टाफ सर्टिफिकेट कोर्स होता है जो कि हॉस्पिटैलिटी, समान की चेकिंग, लोगों की तलाशी, यात्रियों का स्वागत, उनकी समस्याओं का निराकरण, रिजर्वेशन, टिकट जारी करने आदि से संबंध रखता हैl इसके लिए अगर पोस्ट requirement टेक्निकल है तो इंजीनियरिंग की डिग्री या बी टेक् की डिग्री होना चाहिए तथा डिपार्टमेंट के अनुसार योग्यता होनी चाहिए 

भारत के प्रमुख एविएशन कॉलेज

• Pilot Training Centre -India (PWC Trust), New Delhi
• Indian Aviation Academy, New Delhi
• IIAHM Bhopal | Air Hostess training institute
• National Flying Training Institute, Maharashtra
• Government Aviation Training Institute, New Delhi
• All India Aviation Academy | Commercial Pilot Licence | Air Hostess | Airport Management | IATA Foundation / Consultant Coaching | Coaching Class | Institute, Aviation training institute · Gujarat
• STAARS Aviation Academy, Nagpur | Best Aviation Institute Nagpur I Best Aviation Academy Nagpur I Aviation College, Gujarat
• Aerodreams Aviation Academy, Aviation training institute · Indore, Madhya Pradesh
• Civil Aviation Training College, Uttar Pradesh
• Fly Bhaarath International Aviation College, Tamil Nadu
• Rajiv Gandhi Aviation Academy, Aviation training institute · Hyderabad, Telangana
• INDIAN PILOT CENTER, Aviation training institute · Navi Mumbai, Maharashtra
• SHA-SHIB AVIATION ACADEMY, (Approved by Govt. of India, DGCA)Aviation training institute · Kochi, Kerala
• Government Aviation Training Institute, Aviation training institute · Bhubaneswar, Odisha
• Telangana State Aviation Academy, Aviation training institute · Hyderabad, Telangana
• Telangana State Aviation Academy, Aviation training institute · Hyderabad, Telangana
• Rajiv Gandhi Academy for Aviation Technology (RAGAAT), Flight school · Thiruvananthapuram, Kerala

FAQ : 

एयरपोर्ट पर कौन कौन सी जॉब होती है?

एयरपोर्ट पर जॉब की बात करें तो ऐसे बहुत सरे जॉब है जैसे केविन क्रू ,एरोनॉटिकल इंजीनियर, टिकट कलेक्टर ,डाटा एंट्री ऑपरेटर, सेक्युरिटी असिस्टेंट, जूनियर एक्सक्यूटिव, सफाई कर्मचारी, नारकोटिक्स डिपार्टमेंट के पद, एयर ट्रैफिक कंट्रोल ऑफिसर, एयरपोर्ट पुलिस स्टाफ आदि

एयरपोर्ट जॉब के लिए क्या करना पड़ता है?

एयरपोर्ट जॉब करने के लिए आपको पहले अपने आपको उस जॉब के योग्य बनाना होगा और डिप्लोमा, सर्टिफिकेट या डिग्री कोर्स करना होगा इसके बाद जॉब अप्लाई करने के लिए कंपनी की वेबसाइट में जाकर आवेदन करना होगा जैसे आपको एयर इंडिया के लिए अप्लाई करना है तो उनकी वेबसाइट airindia.in पर जाना है और career का ऑप्शन में क्लिक कर वहा से अप्लाई कर सकते है

एयरपोर्ट की सैलरी कितनी होती है?

एयरपोर्ट में काम करने वालो की सैलरी अलग अलग होता है मिनिमम 10000 से 1 से 1.50 लाख तक सैलरी मिलती है

अन्य पढ़े :

सरकारी बैंक में जॉब कैसे पाए

जानिए विदेश में नौकरी कैसे पाएं

सरकारी नौकरी पाने के लिए क्या करें

एयरपोर्ट पर कौन कौन से पद होते हैं?

AirPort Me Kitne Pad Hote Hai.
केबिन क्रू.
अपरेंटिस.
जूनियर असिस्टेंट.
सीनियर असिस्टेंट.
टिकेट कलेक्टर.
अकाउंटेंट क्लर्क.
डाटा एंट्री ऑपरेटर.
जूनियर एग्जीक्यूटिव.

एयरपोर्ट के लिए क्या करना पड़ता है?

Airport Me Kaise Jaye एयरपोर्ट में जॉब पाने के लिए आपको 12th पास होना बहुत जरुरी है उसके बाद आप एयरपोर्ट की जॉब के लिए apply कर सकते हो . आप चाहो तो डायरेक्ट एयरपोर्ट की वेबसाइट पर जा कर भी apply कर सकते हो. आप linkdin और indeed जैसी ऑनलाइन वेबसाइट का सहारा ले सकते हो.

एयरपोर्ट में क्या काम होता है?

हवाई जहाज के एयरपोर्ट पर उतरने के बाद पैसेंजरों की सुविधा और उनकी जिम्मेदारी ग्राउंड स्टाफ पर होती है। ग्राउंड स्टाफ एयरपोर्ट पर यात्रियों के सामान ढुलाई से लेकर माल के स्टॉक का कार्य करता है। ग्राउंड स्टाफ एयरपोर्ट पर अलग-अलग तरह से अपनी सेवाएं देते हैं। आधुनिक होते भारत में हवाई सेवाएं भी बढ़ने लगी हैं।

मुंबई में काम कैसे मिलेगा?

एक अच्छी शुरुआत एक जॉब वेबसाइट हो सकती है जैसे मुंबई में Naukri.com or मुंबई में नौकरियों के लिए ओएलएक्स. आप मुंबई में भर्ती एजेंसियों या रोजगार एजेंसियों की तलाश कर सकते हैं। और आप मुंबई में फेसबुक ग्रुप्स पर भी जॉब ढूंढ सकते हैं। एक बार जब आपको नौकरी मिल जाती है, तो आपको वर्क परमिट की आवश्यकता हो सकती है।