डेबिट का हिंदी अर्थ क्या होता है? - debit ka hindee arth kya hota hai?

Definition And Hindi Meaning Of Debit

जैसा की मैंने पहले ही बताया की debit और credit वर्ड का यूज़ बैंकिंग के क्षेत्र में बहुत ज्यादा किया जाता है। बैंक अकाउंट में डेबिट का मतलब होता है खाते से पैसा निकलना। यानि जब भी आपके खाते से पैसे निकाला जाता है तो इस चीज़ को बैंकिंग के क्षेत्र में debit कहते हैं।

अब तो हर किसी के बैंक खाते से उनका मोबाइल नंबर लिंक होता है और जैसे ही खाते से पैसे की निकासी की जाती है या खाते से पैसे काटी जाती है तो तुरंत मोबाइल में मेसेज प्राप्त होता है- “dear customer you account 123xxxxxxxxx is debited for rs 5000 on 1/02/2021 through net banking”

debit का ही verb form debited होता है। अतः इस message का मतलब हुवा की – प्रिय ग्राहक, आपके खाता 123xxxxxxxxx से नेट बैंकिंग के माध्यम से 1/02/2021 को 5000 रुपये के लिए डेबिट किया गया है।

जिंदगी में पैसों की जरूरत सभी को पड़ती है। हम जीवन पर्यंत अपनी बेसिक जरूरतों को पूरा करने के बाद रोजमर्रा के खर्चों को लेकर जोड़ते घटाते है। इस जोड़ घटाने में कभी कभी हम खर्चों के बढ़ जाने पर गिनती करना ही भूल जाते है। लेकिन अगर आप अपने घर को अच्छे से चलाना चाहते हो तो इसके लिए आपको एक बजट बना लेना चाहिए। और उसी के हिसाब से खर्च करना चाहिए।

आपने लोगो मुंह से भी सुना होगा की जितनी चादर हो उतना फैलाओ नही तो मुंह के बल गिरोगे कहने का अभिप्राय यह ही अधिक खर्च करने से आप आर्थिक संकट में आ सकते है।

जब भी बजट बनाने की बात आती है तो वर्ड उस समय दिमाग में आता है debit जोकि आपके खर्चे को इंगित करता है दूसरे अर्थ में कहे तो जब हम किसी से उधार लेते है तब भी प्रयोग करते है।

जब तक जीवन है तब तक पैसों की जरूरत पड़ती रहती है चाहते आपको अपने लिए पतलून ही क्यों न खरीदनी पड़े। यानी की डेबिट टर्म का का प्रयोग आपको जीवनभर करते रहना है।

एक छोटी सी कहानी के जरिए चलिए ये डेबिट की गुत्थी को समझते है

एक बार रोहन के दादाजी बैंक गए और उन्होंने 1000 रुपए बैंक से निकाला। और फिर कुछ दिनों बाद उन्होंने इसकी इंट्री पासबुक में कराई तो उसमे 1000 रुपए डेबिट लिख कर आया अब वे सोच में पड़ गए की आखिर debited का मतलब क्या होता है फिर उन्होंने एक बैंक के कर्मचारी से पूछा तो उसने बताया कि debited का मतलब आपने एक हजार रुपए अपने खर्च के लिए निकला था इसकी पुष्टि करने के लिए बैंक की ओर से एंट्री की जाती है की आपने 1000 रुपए बैंक से निकले अर्थात आपके अकाउंट से 1000 काट लिया गए।

अब दादा जी को समझ आ गया था कि खर्च किए गए पैसों को डेबिट में प्रदर्शित किया जाता है।

Word Forms / Inflections

  • debits (noun plural)
  • debits (verb present tense)
  • debiting (verb present participle)
  • debited (verb past tense)

Debit card meaning

आपने debit का मतलब तो समझ ही लिया पर अब बात आती है बैंक द्वार दी जाने वाली debit card की। डेबिट कार्ड की भूमिका बैंकिंग के क्षेत्र के लोगो की बहुत अधिक होती है।  प्लास्टिक से बना ये कार्ड आपके खर्चों के वहन करने में काफी सहायक है जब चाहे अपनी मर्जी के अनुसार नजदीकी  एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं। आपके सारे खर्च आपके डेबिट कार्ड में अवशेष होते जायेगे फिर उसे आप बाद में खर्च कर सकते है। इससे पहले हम चेक का इस्तेमाल किया करते है दूसरे शब्दों में कहें तो चेक को डेबिट कार्ड एक प्रकार से रिप्लेस किया है।

कम शब्दों में कहें तो डेबिट कार्ड प्लास्टिक से बना एक कार्ड होता है जो बैंक में जमा पैसे को atm machine या फिर अंत Internet माध्यम के जरिये पैसा निकासी, पैसे ट्रान्सफर करने में काम आता है।

आपको डेबिट टर्म सबसे अधिक बैंक जाने पर सुनने को मिलता होता या फिर जब आप अपने पासबुक के पन्ने पलटते होगे तो आपकी खर्च और बकाया रकम के साथ डेबिट लिखा होगा debit से जुड़े और भी वर्ड की जानकारी आपको है तो अच्छी बात है अगर नही है तो आपकी जानकारी बढ़ाने के लिए नीचे कुछ वर्ड दिए गए है।

जब कभी आपसे डेबिट के antonyms के बारे में पूछना है तो आपकी जुबां पर होता है credit लेकिन इसके अलावा भी और बहुत से वर्ड opposites यानि कि antonyms के रूप में यूज किया जाता है जोकि नीचे दिया गया है।

ऊपर दिए गए एग्जांपल से आपको डेबिट के बारे में काफी कुछ क्लियर हो गया होगा। जिनमे इसकी मीनिंग क्या है इसका क्या और कब इस्तेमाल किया जाता है।

डियर स्टूडेंट हम लोग जीवन में कुछ न कुछ सीखते रहते है और इसी क्रम में हम लोग रोज का रोज नए नए वर्ड मीनिंग से भी परिचित होते रहते है फिर वो चाहे न्यूज़पेपर हो या टीवी चैनल आपको नए नए वर्ड मिलते रहेंगे इसलिए आपके लिए जरूरी है कि आप इसकी मीनिंग और यूसेज भी जाने तभी तो आप किसी को बता सकेगे। आज आपको डेबिट के बारे में कई जरूरी जानकारी दी गई अगर आपको इससे संबधी कोई और भी जानकारी चाहिए तो आप कॉमेंट के जरिए हमसे जुड़ सकते है।

DEBIT MEANING IN HINDI - EXACT MATCHES

debit     डेबिट / डैबिट / ड़ेबिट

DEBIT = नामे [pr.{name} ](Noun)

Usage : We pay all our bills by direct debit .
उदाहरण : हम आपके सभी बिलों का भुगतान प्रत्यक्ष डेबिट द्वारा करते हैं।

DEBIT = जमा [pr.{jama} ](Noun)

उदाहरण : क़ृपया मेरे खाते में 500 .00 रुपए जमा कराने की व्यवस्था करें ।

DEBIT = नामे डालना [pr.{name Dalana} ](Noun)

उदाहरण : मैं अपने बिजली बिल का भुगतान प्रत्यक्ष नामे डालना द्वारा करता हूं।

DEBIT BALANCE = नामे शेष [pr.{name sheSh} ](Noun)

Usage : All asset accounts normally have debit balance.
उदाहरण : सभी एसेट खातों में सामान्य रूप से नामे शेष होता है।

डेबिट का अर्थ क्या है हिंदी में?

एक नाम (डेबिट) लेन-देन एक परिसंपत्ति (ऐसेट) या किसी खर्च के लेन-देन, कोइ जमा (क्रेडिट) एक ऐसे लेन-देन की ओर संकेत करता है जो देयता या लाभ का कारण होगा। एक डेबिट लेन-देन का किसी जमा शेष राशि को कम करने अथवा किसी डेबिट शेष राशि को बढ़ाने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

डेबिट और क्रेडिट का मतलब क्या होता है?

डेबिट और क्रेडिट मीनिंग इन हिंदी | Debit Card And Credit Card Meaning In Hindi. डेबिट की बात करे तो इसका मतलब कटना होता है वही क्रेडिट का मीनिंग जमा करना होता हैं। जब आपके अकाउंट में पैसे जमा होता है तो आपको क्रेडिट का मैसेज मिलता है जबकि पैसे कटने पर डेबिट का मैसेज प्राप्त होता हैं।

क्रेडिट को हिंदी में क्या कहते हैं?

इसका मतलब होता है खाते में जमा करना, पैसे जमा करना। जब भी किसी के बैंक अकाउंट में पैसे जमा की जाती है तो इस चीज़ को banking के क्षेत्र में में credit कहते हैं।

बैंक में क्रेडिट का मतलब क्या होता है?

बैंक खाते में क्रेडिट का मतलब जमा (deposit)होता है। इसका मतलबयह है कि किसी भी प्रकार से आपके खाते में राशि जमा की गई। दूसरे शब्दों में कहें तो credit होने का अर्थ है कि आपने अपने बैंक खाते में राशि जमा की है,कही से पैसे आपके बैंक अकाउंट में पैसे आए हैं अथवा किसी और व्यक्ति ने आपको पैसे भेजे है।