बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का हेल्पलाइन नंबर क्या है? - badauda raajasthaan kshetreey graameen baink ka helpalain nambar kya hai?

Debit Cards

क्या करें/ DO’s:

  • आप अपने ATM सम्बंधित प्रयोग में पूर्ण सावधानी एवें गोपनीयता रखें.
  • ATM मशीन पर पिन (गुप्त कोड) का प्रयोग सावधानी से करें एवं ध्यान रक्खे कि कोई अन्य व्यक्ति आपके पीछे से आपका गुप्त कोड पिन देख ना रहा हो.
  • ATM मशीन लेनदेन पूर्ण होने के बाद अपना ATM कार्ड एवं रुपये पूरी तरह से सम्भाल लें एवं सुरक्षित रखे और ATM कार्ड किसी भी परिस्थिति में किसी अन्य व्यक्ति को ना दें. यदि ATM मशीन से आपने निकले हुए रूपए नहीं लिया तो मशीन रुपयों को वापस नहीं लेता.
  • ATM मशीन से रुपये निकलने के पूर्व यह देख लें कि ATM मशीन में कोई अन्य उपकरण तो नहीं लगा रखा है, यदि आपको ऐसा कुछ संदिग्ध प्रतीत होता है तो इसकी सूचना बैंक को दे, और इस ATM मशीन का प्रयोग न करें.
  • ATM मशीन पर आपका लेनदेन पूर्ण होने के बाद और ATM परिसर से जाने से पूर्व यह सुनिश्चित कर ले कि ATM मशीन में WELCOME स्क्रीन दिख रहा है.
  • ATM कार्ड से सम्बंधित लेनदेन का विवरण एवं मोबाइल अलर्ट के लिये अपना मोबाइल नंबर अपने बैंक खाते से लिंक/ पंजीकृत कराएँ. यदि आपके मोबाइल पर ATM सम्बंधित ऐसे लेनदेन का अलर्ट आता है जिसे आपने नहीं किया है तो अपनी बैंक शाखा से सम्पर्क करके अपने खाते पर जारी ATM कार्ड को बन्द (ब्लॉक) कराने का अनुरोध करें. इसके लिये आप TOLL Free नंबर 1800 229 779 अथवा मोबाइल नंबर +91 93239 90644 तथा फ़ोन न० 022- 2676 3671 पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से सम्पर्क करके भी अपना कार्ड ब्लाक करा सकतें हैं.
  • ATM कार्ड चोरी होने गुम होने अथवा ATM मशीन में फँस जाने की सूचना तत्काल अपनी बैंक शाखा को लिखित पत्र द्वारा प्रदान करें और हमारे Toll Free नंबर 1800 229 779, अथवा मोबाइल नंबर +91 93239 90644 तथा फ़ोन न० 022- 2676 3671 पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से सम्पर्क करके अपना ATM Card बंद (BLOCK) कराएँ यह सेवा चौबीस घंटे उपलब्ध है.
  • ATM मशीन के आसपास संदिग्ध लोगों से सावधान रहे और यदि अनजान व्यक्ति आपको बातचीत में उलझाने का प्रयास करता है तो उनसे सतर्क रहे एवं दूरी बनाये रखें.
  • यदि आप अपने ATM कार्ड की अवधि समाप्त होने या खाता बन्द होने पर कार्ड नष्ट करना चाहते हैं तो मैग्नेटिक स्ट्रिप के बीच में से कार्ड को चार टुकड़ों में काट कर स्वयं नष्ट करें.
  • यदि ATM मशीन से कैश बाहर नहीं आया है और आपके खाते से डेबिट हो गया है तो बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक ग्राहकों को शिकायत फॉर्म भरकर शाखा में प्रस्तुत करना चाहिए एवं टोल फ्री नंबर 1800 229 779 & 022-2676 3671 पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से शिकायत दर्ज करा सकते है या अपने रजिस्टर्ड e-mail से निम्न पते पर e-mail कर सकते हैं. ‘’

क्या ना करें/ DON’Ts :

  • अपना ATM कार्ड कभी भी किसी दूसरे को ना दे.
  • अपने ATM का पिन ATM कार्ड के साथ कभी लिखकर ना रखें.
  • शाखा द्वारा ATM पिन प्राप्त होते ही निकटतम ATM मशीन पर अपना ATM पिन परिवर्तित कर ले और नया ATM पिन याद कर ले इसे कभी भी लिखकर ना रखें.
  • अपने ATM का पिन कभी भी किसी को न बताएं और किसी को पिन बताकर ATM कार्ड का प्रयोग ना करने दें.
  • ATM मशीन पर पिन का इस्तेमाल करते ध्यान रखें कि कोई आपका ATM पिन ना देख पाए.
  • अपना पिन ऐसा रखें जिसे आसानी से अनुमान न लगाया जा सके जैसे आपका या आपके परिवार के किसी सदस्य का जन्म दिवस कि तारीख , वाहन नंबर , या टेलीफोन नंबर.
  • अपना ATM कार्ड सदैव सुरक्षित रखें अथवा लॉक करके रखें.
  • अपना ATM कार्ड नंबर , गुप्त कोड पिन ,CVV नंबर या मोबाइल पर आया हुआ OTP (One Time Password ) कभी किसी को ना बताये. बैंक का कोई कर्मचारी आपके ATM का विवरण पिन या CVV नंबर पूछने के लिए अधिकृत नहीं है.

For ATM/Debit Card Users

Call 24X7 numbers for any kind of supoort and reports us for any loss / theft or For any ATM CARD Block.

बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक नंबर, Baroda rajasthan kshetriya gramin bank mini statement number, Baroda rajasthan kshetriya gramin bank balance check toll free number

बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक राजस्थान के ग्रामीण भाग में काम करने वाला बैंक है। इसका मुख्यालय राजस्थान के अजमेर जिले में स्थित है और पुरे राजस्थान में इसके 800 से अधिक शाखा है।

यह बैंक पुरे राजस्थान में अपने ग्राहकों को अच्छी सुविधा प्रदान करने के लिए जाना जाता है।

तो हम इस पोस्ट में बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक नंबर के बारेमे जानकारी देखने वाले है। तो आप ये पोस्ट अंत तक जरूर पढ़े।

बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का हेल्पलाइन नंबर क्या है? - badauda raajasthaan kshetreey graameen baink ka helpalain nambar kya hai?
Baroda rajasthan kshetriya gramin bank balance check number

  • बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक नंबर
    • मिस कॉल से बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक करे
    • SMS से बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक करे
  • FAQs
    • राजस्थान ग्रामीण बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें?
    • राजस्थान ग्रामीण बैंक में मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर करे?

बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक नंबर

आप आपका बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक बैलेंस मिस कॉल और SMS दोनों के जरिये पता कर सकते है। अभी हम एक एक करके देखते है।

मिस कॉल से बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक करे

आप मिस कॉल से अपने बैंक बैलेंस पता करना चाहते है तो आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाता के साथ रजिस्टर होना जरुरी है। तभी आप मिस कॉल से अपने बैंक अकाउंट बैलेंस पता कर सकते है।

अगर आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर नहीं तो आपको बैंक शाखा में जाकर मोबाइल नंबर रजिस्टर करना होता है।

बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक बैलेंस इन्क्वारी नंबर:

8880094411 

मिस्ड कॉल से बैलेंस पता करने के लिए आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर से 8880094411 इस नंबर पर कॉल करना है। जैसे ही आपका लगता है अगले दो रिंग के बाद आपका कॉल अपने आप कट हो जाता है। थोड़ी देर में आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर SMS प्राप्त होता है उसमे आपके बैंक बैलेंस की जानकारी दी होती है।

SMS से बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक करे

आप SMS से भी आपके बैंक का बैलेंस चेक कर सकते है। उसके लिए आपको आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर मैसेज टाइप करना है जैसे की “BAL Customer ID PIN Account number” और आपको इस मैसेज को 180030009975 इस नंबर पर भेजना है।

1800 3000 9975

उसके बाद कुछ समय में आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आपको एक SMS प्राप्त होगा जिसमे आपको आपके बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक बैलेंस की जानकारी दी होती है।

बीआरकेजीबी बैंक बैलेंस आप अन्य तरीको से भी पता कर सकते है जैसे की आप इंटरनेट बैंकिंग, फ़ोन बैंकिंग, एटीएम और आप बीआरकेजीबी बैंक के शाखा में जाकर भी आपके बैंक का बैलेंस पता कर सकते है।

FAQs

राजस्थान ग्रामीण बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें?

आप मिस्ड कॉल, SMS बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, फ़ोन बैंकिंग और एटीएम के जरिये भी राजस्थान ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक कर सकते है।

राजस्थान ग्रामीण बैंक में मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर करे?

राजस्थान ग्रामीण बैंक में आप शाखा में जाकर मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन का फॉर्म भर सकते है।

निष्कर्ष: उम्मीद है दोस्तों आपको बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक नंबर, Baroda rajasthan kshetriya gramin bank mini statement number, Baroda rajasthan kshetriya gramin bank balance check toll free number के बारेमे पूरी जानकारी मिली होगी।

बडौदा राजस्थान छेत्री ग्रामीण बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें?

Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin bank अपने खाताधारकों को SMS से बैलेंस चेक करने की सुविधा देता है। आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 180030009975 पर SMS करके अपने खाते की जाँच कर सकते है। अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से “BAL <space> CustomerID PIN <space> Account number” लिखकर 180030009975 नंबर पर SMS करना होगा।

बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक का कस्टमर केयर नंबर क्या है?

यदि ATM मशीन से कैश बाहर नहीं आया है और आपके खाते से डेबिट हो गया है तो बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक ग्राहकों को शिकायत फॉर्म भरकर शाखा में प्रस्तुत करना चाहिए एवं टोल फ्री नंबर 1800 229 779 & 022-2676 3671 पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से शिकायत दर्ज करा सकते है या अपने रजिस्टर्ड e-mail से निम्न पते पर e-mail कर सकते ...