बड़े भाई की स्वभाव गत विशेषताओं में क्या शामिल नहीं है? - bade bhaee kee svabhaav gat visheshataon mein kya shaamil nahin hai?

Open in App

Solution

बड़े भाई साहब अध्ययनशील हैं, हमेशा किताबें खोले बैठे रहते हैं, घोर परिश्रमी हैं। चाहे उन्हें समझ में न भी आए परिश्रम करते रहते हैं । वे वाकपटु भी हैं, छोटेभाई को तरह-तरह से समझाते हैं। उन्हें बड़प्पन का अहसास है। इसलिए वे छोटे भाई को भी समझाते हैं। अनुभवी होने से जीवन में अनुभव की महत्ता समझाते हैं।

Suggest Corrections

3

Same exercise questions

Q.

निम्नलिखित के आशय स्पष्ट कीजिए -

उनके गीत भाव-प्रवण थे दुरूह नहीं।

Q.

निम्नलिखित प्रश्न के उत्तर (50-60 शब्दों में) लिखिए

लेखक की पत्नी को खिड़की मे जाली क्यों लगवानी पड़ी?

Q.

निम्नलिखित के आशय स्पष्ट कीजिए

सभी क्रियाएँ इतनी गरिमापूर्ण ढंग से कीं कि उसकी हर भंगिमा से लगता था मानो जयजयवंती के सुर गूँज रहे हों।

Q.

एक दिन जब गुल्ली-डंडा खेलने के बाद छोटे भाई बड़े भाई साहब के सामने पहुँचा तो उनकी क्या प्रतिक्रिया हुई?

Q.

बड़े भाई की डाँट-फटकार अगर न मिलती, तो क्या छोटा भाई कक्षा में अव्वल आता? अपने विचार प्रकट कीजिए ।

View More

बड़े भाई साहब के स्वभाव की क्या विशेषता थी?

बड़े भाई की स्वभावगत विशेषताएँ बताइए? बड़े भाई साहब परिश्रमी विद्यार्थी थे। एक ही कक्षा में तीन बार फेल हो जाने के बाद भी पढाई से उन्होंने अपना नाता नहीं तोड़ा। वे गंभीर तथा संयमी किस्म का व्यक्तित्व रखते थे अर्थात् हर समय अपने छोटे भाई के सामने आदर्श उदाहरण प्रस्तुत करने के लिए खेल-कूद से दूर और अध्ययनशील बने रहते थे।

इनमें से कौन सी विशेषता बड़े भाई साहब की नहीं है?

बड़े भाई साहब फिजूलखर्ची पसंद नहीं थी। जब उन का छोटा भाई किसी तरह की फिजूलखर्ची करता अथवा पढ़ाई से ध्यान हटाकर खेलकूद में अपना ध्यान लगाता तो वह उसे डांटते रहते थे। बड़े भाई साहब अपने छोटे भाई से 5 साल में उम्र में बड़े थे। इसीलिए वे अपने को ज्यादा अनुभवी समझ कर अपने अनुभव का ज्ञान अपने छोटे भाई को देते रहते थे।

बड़े भाई के स्वभाव का कौन सा पक्ष आपको सर्वाधिक प्रभावित करता है और क्यों?

बड़ा भाई उपदेश की कला में बहुत माहिर है इसलिए वह अपने छोटे भाई को उपदेश ही देता रहता है, क्योंकि वह अपने छोटे भाई को एक नेक इंसान बनाना चाहता है। 4. वह अनुशासनप्रिय है, सिद्धांतप्रिय है, आत्मनियंत्रण करना जानता है। वह आदर्शवादी बनकर छोटे भाई के सामने एक उदाहरण प्रस्तुत करना चाहता है।

बड़े भाई साहब के मूलतः कितने मुख्य चरित्र है?

गंभीर- बड़े भाई साहब गंभीर प्रवृत्ति के हैं। वे हर समय किताबों में खोए रहते हैं। मैं अपने छोटे भाई के सामने एक उदाहरण प्रस्तुत करना चाहते हैं इसलिए वे सदा अध्ययनशील रहते हैं। उनका गंभीर स्वभाव ही उन्हें विशिष्टता प्रदान करता है।