बालिका ने चाँद को क्या बीमारी बताई है * 1 Point? - baalika ne chaand ko kya beemaaree bataee hai * 1 point?

बालिका ने चाँद को क्या बीमारी बताई है * 1 Point? - baalika ne chaand ko kya beemaaree bataee hai * 1 point?

MCQ’s For All Chapters – Hindi Class 6th

1. चाँद से गप्पें कौन लड़ा रहा है?

Your comments:

Question 1 of 15

सफ़ेद वस्त्र

नीले रंग का पूरा आकाश

सारा आकाश वस्त्र की भाँति जो तारों से जड़ित है

सफ़ेद रंग का वस्त्र तारों से जड़ित

Your comments:

Question 2 of 15

3. चाँद को कैसी बीमारी है?

घटने की

बढ़ने की

दोनों की

इनमें से कोई नहीं

Your comments:

Question 3 of 15

4. ‘चाँद से थोड़ी-सी गप्पे’ कविता के कवि कौन हैं?

केदारनाथ अग्रवाल

शमशेर बहादुर सिंह

सुमित्रानंदन पंत

विनय महाजन

Your comments:

Question 4 of 15

5. बालिका ने चाँद को क्या बीमारी बताई है?

क्रोध करने की

लाल-पीला होने की

घटने-बढ़ने की

भूलने की

Your comments:

Question 5 of 15

6. गोल हैं खूब मगरआप तिरछे नज़र आते हैं ज़रा।आप पहने हुए हैं कुल आकाशतारों-जड़ा;सिर्फ मुँह खोले हुए हैं अपनागोरा-चिट्टागोल-मटोल,

उपर्युक्त काव्यांश में किसके बारे में बताया गया है?

Your comments:

Question 6 of 15

7. गोल हैं खूब मगरआप तिरछे नज़र आते हैं ज़रा।आप पहने हुए हैं कुल आकाशतारों-जड़ा;सिर्फ मुँह खोले हुए हैं अपनागोरा-चिट्टागोल-मटोल,

चाँद कैसा नज़र आता है?

Your comments:

Question 7 of 15

8. गोल हैं खूब मगरआप तिरछे नज़र आते हैं ज़रा।आप पहने हुए हैं कुल आकाशतारों-जड़ा;सिर्फ मुँह खोले हुए हैं अपनागोरा-चिट्टागोल-मटोल,

चाँद से बातें कौन कर रहा है?

Your comments:

Question 8 of 15

9. अपनी पोशाक को फैलाए हुए चारों सिम्त।आप कुछ तिरछे नज़र आते हैं जाने कैसेखूब हैं गोकि!वाह जी, वाह!हमको बुद्धू ही निरा समझा है!हम समझते ही नहीं जैसे किआपको बीमारी है:

चाँद ने अपनी पोशाक को कहाँ फैला रखा है?

आकाश की ओर

उत्तर की ओर

चारों दिशाओं में

दक्षिण की ओर

Your comments:

Question 9 of 15

10. अपनी पोशाक को फैलाए हुए चारों सिम्त।आप कुछ तिरछे नज़र आते हैं जाने कैसेखूब हैं गोकि!वाह जी, वाह!हमको बुद्धू ही निरा समझा है!हम समझते ही नहीं जैसे किआपको बीमारी है:

बीमारी किसे है?

लड़की को

चाँद को

कवि को

सभी को

Your comments:

Question 10 of 15

11. आप घटते हैं तो घटते ही चले जाते हैं,और बढ़ते हैं तो बस यानी किबढ़ते ही चले जाते हैं-दम नहीं लेते हैं जब तक बिलकुल हीगोल न हो जाएँ,बिलकुल गोल।यह मरज़ आपका अच्छा ही नहीं होने में …..आता है।

चाँद की विशेषता क्या है?

कभी पूरा गोल होता है।

कभी-कभी दिखाई नहीं देता।

कभी घटता और कभी बढ़ता रहता है।

उपर्युक्त सभी।

Your comments:

Question 11 of 15

12. आप घटते हैं तो घटते ही चले जाते हैं,और बढ़ते हैं तो बस यानी किबढ़ते ही चले जाते हैं-दम नहीं लेते हैं जब तक बिलकुल हीगोल न हो जाएँ,बिलकुल गोल।यह मरज़ आपका अच्छा ही नहीं होने में …..आता है।

चाँद कब घटते-घटते गायब हो जाता है?

Your comments:

Question 12 of 15

13. आप घटते हैं तो घटते ही चले जाते हैं,और बढ़ते हैं तो बस यानी किबढ़ते ही चले जाते हैं-दम नहीं लेते हैं जब तक बिलकुल हीगोल न हो जाएँ,बिलकुल गोल।यह मरज़ आपका अच्छा ही नहीं होने में …..आता है।

चाँद कब बढ़ते-बढ़ते गोल हो जाता है?

Your comments:

Question 13 of 15

14. हमको ......ही निरा समझा है। (पंक्ति को पूर्ण करो) ?

Question 14 of 15

15. चाँद का वस्त्र किस से जड़ा हुआ है ?

तारों से

मोतियों से

फूलों से

बेलों से

Question 15 of 15


बालिका ने चाँद का क्या बीमारी बताई है?

Answer. Explanation: कवि यह कहना चाहता है कि चाँद को कोई बीमारी है जो कि अच्छा होता हुआ प्रतीत नहीं होता क्योंकि जब ये घटते हैं तो केवल घटते ही चले जाते हैं और जब बढ़ते हैं तो बिना रूके दिन प्रतिदिन निरन्तर बढ़ते ही चले जाते हैं। तब-तक, जब-तक ये पूरे गोल न हो जाए।

यासू़की चांद को कौन सी बीमारी थी?

यासुकी-चान को पोलियो था, इसलिए वह न तो किसी पेड़ पर चढ़ पाता था और न किसी पेड़ को निजी संपत्ति मानता था। अत: तोत्तो-चान ने उसे अपने पेड़ पर आमंत्रित किया था।

बालिका ने चाँद को क्या बीमारी बताई है क्रोध करने की लाल पीला होने की घटने बढ़ने की भूलने की?

We have provided चाँद से थोड़ी-सी गप्पें Class 6 Hindi MCQs Questions with Answers to help students understand the concept very well. ... Primary Sidebar..