बैंकिंग में कौन कौन से सब्जेक्ट होते है? - bainking mein kaun kaun se sabjekt hote hai?

12वीं के बाद बैंक में जॉब कैसे करें | 12th ke baad Bank me job kaise kare आज के इस लेख के माध्यम से हम इसी के ऊपर बात करने वाले हैं और साथ ही बैंक से संबंधित सभी प्रकार के सवालों का जवाब जानने वाले हैं। 

सभी छात्र छात्राएं दसवीं और बारहवीं तक तो आराम से पढ़ाई कर लेते हैं लेकिन उसके बाद किस क्षेत्र में वह कैरियर बनाना चाहते हैं यह सोचना उसके लिए बेहद मुश्किल हो जाती है।

उसमें से कुछ छात्र-छात्राएं बैंक में जॉब करना चाहते हैं लेकिन उन लोगों को यह पता नहीं रहता है कि बैंक में जॉब करने के लिए क्या क्या करें?

आज इस लेख के माध्यम से हम जानने वाले हैं कि बैंक में जॉब करने के लिए आपको क्या करना है तथा इसके लिए क्या योग्यता चाहिए एवं कौन से कोर्स करने के बाद आप बैंक में जॉब कर सकते हैं।

बहुत लोग बैंक में जॉब करना चाहते हैं लेकिन उन्हें सही जानकारी नहीं मिल पाती है कि उसे बैंक में जॉब करने के लिए क्या-क्या करना होता है और कौन सी पढ़ाई करने के बाद वह बैंक में जॉब कर सकते हैं।

बैंकिंग में कौन कौन से सब्जेक्ट होते है? - bainking mein kaun kaun se sabjekt hote hai?
12वीं के बाद बैंक में जॉब कैसे करें | 12th ke baad Bank me job kaise kare

बैंक में जॉब करने के लिए सबसे पहले आपको यह चुनना होगा कि आप किस पद पर बैंक में जॉब करना चाहते हैं क्योंकि बैंक में बहुत सारे पद होते हैं तो सबसे पहले आपको यह चुनना है कि अब बैंक में किस पद पर रहना चाहते हैं।

उसके बाद आप जिस पथ पर जॉब करना चाहते हैं उसके अनुसार आपको तैयारी करना होता है, और उस पद के लिए फॉर्म अप्लाई करना होता है उसके बाद परीक्षा और इंटरव्यू क्लियर करने के बाद आप जॉब कर सकते हैं।

चलिए आज के इस लेख के माध्यम से हम जानते हैं कि 12वीं के बाद बैंक में जॉब कैसे करें | 12th ke baad Bank me job kaise kare यदि आपको इसके बारे में संपूर्ण जानकारी चाहिए तो आप इस लेख को पूरा अंत तक पढ़े ताकि आप अच्छे से समझ सकें।

  • 12वीं के बाद बैंक में जॉब कैसे करें | 12th ke baad Bank me job kaise kare
    • 12वीं के बाद बैंकिंग के लिए कौन सा कोर्स सबसे अच्छा है?
    • बैंक मैनेजर बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए?
    • बैंकिंग में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं? (Banking main kon kon se subject hote hai)
    • बैंक परीक्षा की तैयारी कैसे करें? (Bank Pariksha Ki Taiyari Kaise Kare)
    • CONCLUSION:-

बैंक के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह होती है कि बैंकिंग क्षेत्र में कभी भी जॉब्स की कमी नहीं होती है जिसकी वजह से बैंक में हमेशा अनुभवी और योग्यता पूर्ण लोगों को जॉब पर रखती है।

बैंकिंग के क्षेत्र में तेज़ी से विकास होने के कारण, banking में अलग- अलग प्रकार के पदों पर होने वाले भर्तियों में बहुत तेज़ी आयी है। शायद आप पहले से ही customer service representative और clerk जैसे पदों को जानते होंगे जो बहुत पहले से ही इस फ़ील्ड में अपनी सेवाएं देते आए हैं।

चलिए अब हम जानते हैं कि बैंक में कौन-कौन से पद होते हैं आज के दौर में बैंक में बहुत सारे पोस्ट हो गए हैं जिन पर बैंक तेजी से भर्तियां करने में लगे हैं उन सारे पदों का लिस्ट निम्नलिखित है।

  • bank PO
  • forex officer
  • Computer programmer 
  • marketing officer
  • cyber Security officer
  • accounting consultant
  • human resource executive 
  • security officer
  • public relation manager
  • investment banker

यदि आप बैंक में क्लर्क का जॉब पाना चाहते हैं तो आप बारहवीं करके भी क्लर्क का जॉब पा सकते हैं लेकिन यदि आप इससे भी बड़ा पद में जॉब करना चाहते हैं तो आपको स्नातक (graduation) की पढ़ाई करने अनिवार्य होती है।

आप ग्रेजुएशन किसी भी स्ट्रीम से करके भी बैंक में जॉब पा सकते हैं लेकिन बैंक में कॉमर्स वाले को प्राथमिकता मिलती है क्योंकि कॉमर्स से रिलेटेड ही बैंक में कार्य होते हैं इसलिए आप कॉमर्स स्ट्रीम करके ही पढ़ाई करें।

ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन करके आप बैंकिंग के लिए कुछ कोर्स कर सकते हैं जिससे आप बैंकिंग में जॉब करने के लिए एलिजिबल होते हैं, वह कोर्सेज निम्नलिखित है।

  • BBA in banking
  • bachelor in banking and finance
  • bachelor in finance and accounting
  • bachelor’s in analytical finance
  • master’s in financial mathematics 
  • master’s in finance and accounting
  • banking management 
  • retail banking
  • PGDM in banking

अभी तक आपने देखा कि बैंक में कौन-कौन से पद होती है और कौन-कौन से कोर्स करने के बाद आप बैंक में जॉब पा सकते हैं तो चलिए अब हम जानते हैं कि बैंक में जॉब पाने के लिए किस-किस प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है।

भारत में किसी भी बैंक में job पाने के लिए आपको एक प्रकार की प्रवेश परीक्षा से होकर गुजरना पड़ता है। ये परीक्षाएँ मुख्यतः IBPS ( Institute of banking and personal Selection) के द्वारा आयोजित करवायी जाती हैं।

इस परीक्षा के द्वारा योग्य परीक्षार्थियों का banks में चयन (selection) कर लिया जाता है। देश के कुछ बड़े बैंक जैसे SBI (State Bank of India) और Punjab National Bank (PNB) हैं जो अपनी खुद की परीक्षाएँ अलग से आयोजित करवाते हैं।

IBPS की प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए आपको सबसे पहले आईबीपीएस की official website पर जाकर आवेदन करना होता है जिसके बाद परीक्षा में शामिल होकर, उत्तीर्ण होना होता है उसके बाद ही आप बैंक में जॉब पा सकते हैं।

जरुर पढ़ें :-बैंक में कौन-कौन सी जॉब होती है?

12वीं के बाद बैंकिंग के लिए कौन सा कोर्स सबसे अच्छा है?

यदि आप 12वीं के बाद डायरेक्ट बैंक में जॉब करना चाहते हैं तो आपको बैंक में क्लर्क की नौकरी मिलती है लेकिन यदि आप इससे भी बड़ा जॉब पाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले ग्रेजुएशन करना होता है।

ग्रेजुएशन ऑफ कॉमर्स स्ट्रीम लेकर करें तो आपके लिए बेहतर होगा क्योंकि बैंक में कॉमर्स स्ट्रीम वाले छात्रों को ज्यादा प्राथमिकता मिलती है।

ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद कुछ कोर्सेस होते हैं जिसको आप कर सकते हैं और बैंक में ऊंचे से ऊंचे पद में जब आप जा सकते हैं वह सब कोर्सेस निम्नलिखित है।:-

  • BBA in banking
  • bachelor in banking and finance
  • bachelor in finance and accounting
  • bachelor’s in analytical finance
  • master’s in financial mathematics 
  • master’s in finance and accounting
  • banking management 
  • retail banking
  • PGDM in banking

जरुर पढ़ें :-जीएसटी में करियर कैसे बनाएं 

बैंक मैनेजर बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए?

यदि आप बैंक मैनेजर का जॉब करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन करना होगा।

ग्रेजुएशन अथवा पोस्ट ग्रेजुएशन का मार्क्स कम से कम 60% होना आवश्यक है इससे कम होने पर आप बैंकिंग का फॉर्म अप्लाई नहीं कर सकेंगे इसलिए आप ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई ध्यान से करें।

आपको बैंकिंग का अनुभव होना चाहिए कि बैंक के में किस प्रकार के कार्य होते हैं तथा आपका उम्र कम से कम 21 वर्ष होना चाहिए इसके बाद आप बैंक मैनेजर का फॉर्म अप्लाई करके और इंटरव्यू पास करके बैंक मैनेजर बन सकते हैं।

जरुर पढ़ें :-12 वीं के बाद कंप्यूटर कोर्स सूची

बैंकिंग में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं? (Banking main kon kon se subject hote hai)

बैंकिंग के क्षेत्र में मुख्य रूप से 5 सब्जेक्ट होते हैं जिसमें से

बैंकिंग के परीक्षा में कंप्यूटर अवेयरनेस के केवल बेसिक सवाल ही पूछे जाते हैं, तथा अंतिम में इंटरव्यू के द्वारा क्लियर किया जाता है।

अगर आप बैंक परीक्षाओं जैसे कि बैंक क्लर्क या बैंक पीओ की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको कुछ सब्जैक्ट्स और टॉपिक्स पर खास ध्यान देना होगा।

परीक्षा में मुख्य रूप से 5 खंड होते हैं:

  • रीज़निंग एबिलिटी (मेन्स एंड प्रीलिम्स)
  • अंग्रेजी भाषा (मेन्स एंड प्रीलिम्स)
  • मात्रात्मक योग्यता (मेन्स एंड प्रीलिम्स)
  • सामान्य / अर्थव्यवस्था / वित्तीय / बैंकिंग जागरूकता (मेन्स)
  • कंप्यूटर एप्टीट्यूड (मेन्स)

बैंकिंग से संबंधित सभी प्रकार के परीक्षाओं में इन्हीं 5 सब्जेक्ट से क्वेश्चन पूछे जाते हैं यदि आप इन 5 सब्जेक्ट पर अपना कमांड बना लिए तो बैंकिंग का परीक्षा आपके लिए सरल हो जाएगा।

जरुर पढ़ें :- इसरो में वैज्ञानिक कैसे बने?

बैंक परीक्षा की तैयारी कैसे करें? (Bank Pariksha Ki Taiyari Kaise Kare)

बैंक परीक्षा की तैयारी करना ज्यादा कठिन नहीं होती है लेकिन यदि आप ध्यान से तैयारी नहीं करते हैं तो यह आपके लिए बहुत ज्यादा कठिन हो जाती है।

बैंक परीक्षा की तैयारी करने के लिए सबसे पहले आपको एक योजना बनाना पड़ेगा कि आप किस समय में किस सब्जेक्ट को और कितना समय देकर एक सब्जेक्ट की पढ़ाई करते हैं।

योजना के तहत आपको प्रत्येक सब्जेक्ट का अलग-अलग समय फिक्स करना होगा और जिस सब्जेक्ट में आप ज्यादा कमजोर हैं उस सब्जेक्ट में आपको ज्यादा समय देना पड़ेगा।

सबसे पहले आप एक सारणी बनाए हैं कि आप किस सब्जेक्ट में कमजोर हैं तथा किन-किन सब्जेक्ट में तेज है इससे यह होगा कि जिन सब्जेक्ट में आप कमजोर है उन पर ज्यादा ध्यान देकर पढ़ाई करने में सुविधा होगी।

सबसे महत्वपूर्ण बात यह कि आप प्रीवियस ईयर के सवालों को देखें कि पिछले वर्ष किस प्रकार के सवाल पूछे गए हैं और आप चाहे तो पिछले 5 साल के पेपर को देख सकते हैं इससे यह यह होगा कि जिस प्रकार के सवाल पूछे जाते हैं वह आपको अच्छे से समझ में आ जाएगा और आप उस हिसाब से अपना तैयारी कर सकते हैं।

यह सब के अलावा भी आप कोचिंग ज्वाइन कर सकते हैं अथवा ऑनलाइन पढ़ाई भी कर सकते हैं या आप चाहे तो यूट्यूब का भी मदद ले सकते हैं तथा अधिक से अधिक अभ्यास करके अपनी पढ़ाई को पूरा कर सकते हैं।

जरुर पढ़ें :- 12वीं के बाद शिक्षक (Teacher) कैसे बने?

CONCLUSION:-

दोस्तों, हम उम्मीद करते है कि आज के इस लेख (article) के माध्यम से आप लोग समझ गए होंगे कि “12वीं के बाद बैंक में जॉब कैसे करें | 12th ke baad Bank me job kaise kare” जिसकी पुरी जानकारी इस लेख के माध्यम से देने का कोशिश किया हूं।

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो “12वीं के बाद बैंक में जॉब कैसे करें | 12th ke baad Bank me job kaise kare” तो आप  WhatsApp, Facebook के जरिये Share भी कर सकते हे ताकि और भी Students को जानकारी मिल पाए।

आपके मन में कोई सवाल एवं सुझाव हो तो Comments Box में आप पोस्ट कर के हमे पूछ सकते हैं, जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देने का प्रयास करूंगा, धन्यवाद।

यह भी पढ़ें :-

  • कॉमर्स में कौन-कौन सी जॉब होती है?
  • जीएसटी सेवा केंद्र कैसे खोलें
  • डाटा एंट्री कोर्स कितने साल का होता है
  • इंडियन आर्मी की सैलरी कितनी होती है

बैंकिंग के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना पड़ता है?

बैंकिंग सेक्टर के लिए आप - बैंकिंग एंड फाइनेंशियल अवेयरनेस, करंट अफेयर्स और स्टेटिक जीके पर ज्यादा ध्यान दें। रीजनिंग पर अगर आपकी पकड़ अच्छी है तो यह भी बहुत स्कोरिंग सब्जैक्ट है।

बैंकिंग के लिए कौन सी पढ़ाई करनी चाहिए?

12वीं पास उम्मीदवार आईबीपीएस की ओर से आयोजित परीक्षा को पास कर बैंक में नौकरी हासिल कर सकते हैं। क्लर्क और डाटा एंट्री ऑपरेटर की जॉब मिलती है। जिसके लिए 12वीं पास होने के साथ साथ कंम्प्यूटर और टाइंपिंग का ज्ञान होना ज़रूरी है।