अभिनेता गोविंदा के कितने बच्चे हैं? - abhineta govinda ke kitane bachche hain?

कहने के लिए सुनीता आहूजा फिल्मी जगत का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन इनकी कश्मीरा शाह संग नोंकझोक के चर्चे दूर-दूर तक हैं. 15 जून को सुनीता अपना 51वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर हम आपको गोविंदा और सुनीता की लव स्टोरी के बारे में कुछ दिलचस्प किस्सा बताने जा रहे हैं. कम ही लोग इस बात को जानते हैं कि गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा बॉलीवुड एक्टर के मामा की साली हैं.

Contents show

1 अभिनेता गोविंदा का जीवन परिचय | Govinda Biography in Hindi

2 Govinda Biography in Hindi

2.1 गोविंदा का जन्म (Birth of Govinda )

2.2 गोविंदा का परिवार ( Govinda Family)

2.3 गोविंदा का परिवार ( Govinda Family)

2.4 गोविंदा की शादी (Govinda Marriage )

2.4.1 गोविंदा के बच्चे (Govinda children)

2.5 गोविंदा के अफेयर्स /गर्लफ्रेंड (Govinda Girlfriend /Affairs )

2.6 गोविंदा का करियर (Govindal career)

2.6.1 राजनीती में गोविंदा का करियर (Govinda career in politics)

2.7 गोविंदा के अवार्ड एवं पुरस्कार (Govinda Awards )

3 गोविंदा की संपत्ति (Govinda Net Worth)

3.1 गोविंदा ऑल मूवी लिस्ट एंड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (govinda all movie list and box office collection)

3.2 govinda On Social Media

4 FAQ

अभिनेता गोविंदा का जीवन परिचय | Govinda Biography in Hindi

 गोविंदा का जीवन परिचय – हिट फिल्म लिस्ट, परिवार, विवाद, अवार्ड , Govinda Biography in hindi , Age, Caste, Wife, Son, Family, Daughter, Hit movie list, Upcoming movie, Awards, Career, Politics 

 भारतीय इंडस्ट्री के एक जाने-माने चेहरे हैं जो बॉलीवुड में कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुके हैं गोविंदा अपनी बेहतरीन एक्टिंग और बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं गोविंदा को हम 90 के दशक से देखते हुए आ रहे हैं|

गोविंदा ने कॉमेडी फिल्मों से लोगों के दिलों पर राज किया है जिसकी वजह से लोग आज भी गोविंदा को देखने के लिए काफी बेताब रहते हैं| वहीं दुनियाभर में हर जगह पर गोविंदा की डांस स्टाइल की तारीफ और कॉपी किया जाता है|

Govinda Biography in Hindi

पूरा नाम (Fullname )गोविंद अरुण आहूजानिक नेम  (Nick Name)गोविंदा, ची ची, विरार का छोकराप्रसिद्द (प्रसिद्ध भूमिका)आंटी नम्बर वन में आंटी की भूमिका ,अपने डांस के लिएजन्मदिन (Birthday)21 दिसंबर 1963जन्म स्थान (Birth Place)विरार, महाराष्ट्र, भारतउम्र (Age )59 साल (साल 2022 )शिक्षा (Education )वाणिज्य स्नातकस्कूल का नामअण्णासाहेब वर्तक कॉलेज, वसई, महाराष्ट्रधर्म (Religion)हिन्दूलम्बाई (Height)5 फीट 7 इन्चशुरुआती करियर (Debut )फ़िल्म (अभिनेता): इलज़ाम (1986)
फिल्म (निर्माता): सुख (2005)गर्लफ्रेंड के नाम (Girlfriends)नीलम कोठारी (अभिनेत्री)
रानी मुखर्जी (अभिनेत्री)वैवाहिक स्थिति Marital Statusविवाहित

गोविंदा का जन्म (Birth of Govinda )

बॉलीवुड इंडस्ट्री के डांसर कहे जाने वाले गोविंदा का जन्म 21 दिसंबर 1963 को महाराष्ट्र में हुआ था गोविंदा का धर्म हिंदू है गोविंदा की लंबाई 5 फिट 7 इंच है वर्तमान में गोविंदा की उम्र 59 साल है|

गोविंदा का परिवार ( Govinda Family)

गोविंदा का परिवार काफी लंबा चौड़ा रहा है और उनके परिवार का बॉलीवुड इंडस्ट्री से गहरा नाता भी रहा है गोविंदा के पिता जी का नाम अरुण कुमार अहूजा था जो कि एक बॉलीवुड अभिनेता रह चुके हैं गोविंदा के पिता जी गुजरांवाला के रहने वाले थे . जो कि विभाजन के बाद पाकिस्तान में चला गया|

गुजरांवाला से गोविंदा के पिता जी एक्टर बनने के लिए मुंबई चले आए और यहां पर उन्होंने कई फिल्मों में काम किया साथ ही उन्होंने बतौर निर्देशक भी कई फिल्मों में काम किया|

गोविंदा की माता जी का नाम निर्जला देवी है निर्जला देवी शादी से पहले एक मुस्लिम महिला की जिनका नाम नजीम था लेकिन शादी के बाद उन्होंने अपना धर्म मुस्लिम से हिंदू बदल लिया|

गोविंदा के पिताजी बॉलीवुड इंडस्ट्री में 15 साल तक कार्य कर चुके हैं उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1939 से की थी जिसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में 1954 तक कार्य किया|

जहां पर उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में काम किया जिसके बाद गोविंदा के पिता जी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में फिल्म निर्देशन का कार्य करने की सोची लेकिन वे वहां पर असफल साबित हुई|

जिसके बाद गोविंदा के पिताजी को यहां पर काफी नुकसान हुआ जिसके कारण उन्हें मुंबई में स्थित अपना घर बेचना पड़ा और वहां से सब कुछ बेच कर महाराष्ट्र विरार आ गए जहां पर गोविंदा का जन्म हुआ|

इसके अलावा गोविंदा के एक भाई भी है जिनका नाम कीर्ति कुमार है जो कि एक अभिनेता है इसके अलावा गोविंदा की बहन का नाम कामिनी खन्ना है जो कि एक लेखक संगीत निर्देशक और सिंगर है| गोविंदा इन सभी में सबसे छोटे थे जिसके कारण सभी ने ची ची कहकर बुलाते थे|

गोविंदा का परिवार ( Govinda Family)

पिता अरुण कुमार आहूजा (अभिनेता)माता निर्मला आहूजाभाई कीर्ति कुमार (अभिनेता)बहन कामिनी खन्ना (लेखक,संगीत निर्देशक और गायिका)भांजे कृष्णा अभिषेक (अभिनेता)भांजी आरती सिंह (अभिनेत्री)पत्नी सुनीता आहूजाबेटेयशवर्धन आहूजाबेटी नर्मदा आहूजा (प्यार से टीना भी बुलाया जाता है )

गोविंदा की शादी (Govinda Marriage )

गोविंदा की पत्नी का नाम सुनीता मुंजाल है दोनों की शादी 11 मार्च 1987 को हुई थी| लेकिन दोनों ने ही इस शादी को लगभग 4 साल तक छुपा कर रहा इसके पीछे के बहुत बड़े कारण रह चुके हैं|

हालांकि आपको बता दें की सुनीता की बड़ी बहन की शादी गोविंदा के मामा जी से हुई थी जिसके कारण अक्सर सुनीता अपनी बहन से मिलने आया करती थी गोविंदा भी उसी वक्त अपने मामा जी के पास ही रहा करते थे क्योंकि उस वक्त गोविंदा बॉलीवुड में स्ट्रगल कर रहे थे|

उस समय सुनीता और गोविंदा बहुत छोटे थे जिसके कारण दोनों काफी लड़ा करते थे क्योंकि दोनों के खयाल एक दूसरे से नहीं मिलते थे सुनीता एक मॉडर्न टाइप की लड़की थी, जबकि गोविंदा देसी टाइप के लड़के थे जिसके कारण दोनों के विचार नहीं मिलते थे लेकिन दोनों के बीच धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ती चली गई|

जिसके बाद सुनीता जब 18 साल की थी उस वक्त गोविंदा 24 साल के थे दोनों ने शादी कर ली हालांकि इस शादी को 4 साल तक छुपाने की वजह यह रही, क्योंकि गोविंदा उस वक्त बॉलीवुड में नए थे और अच्छा काम कर रहे थे और उनकी फैन फॉलोइंग धीरे-धीरे बढ़ रही थी और उनकी उस वक्त फीमेल फॉलोइंग काफी अच्छी थी |

जिसके कारण गोविंदा ने इस बात को छुपा कर रखा क्योंकि अगर वह उस वक्त यह बात दुनिया के सामने रख देते तो उनकी फीमेल फॉलोइंग  कम हो सकती थी|

गोविंदा की पत्नी सुनीता की माताजी नेपाल से थी जबकि उनके पिताजी पंजाब से थे इसलिए सुनीता आधी नेपाली और आधी पंजाबी है|

गोविंदा के बच्चे (Govinda children)

गोविंदा के एक बेटा और एक बेटी है गोविंदा की बेटी का नाम नर्मदा आहूजा है जिनका जन्म 16 जुलाई 1988 को हुआ था लेकिन लोग उन्हें प्यार से टीना के नाम से भी जानते हैं | टीना बॉलीवुड अभिनेत्री है|

वही गोविंदा के बेटे का नाम यशवर्धन आहूजा है जिनका जन्म 1 March 1997 में हुआ था|

गोविंदा के अफेयर्स /गर्लफ्रेंड (Govinda Girlfriend /Affairs )

गोविंदा अपने समय के एक बेहतरीन एक्टर रह चुके हैं और उनका कई अभिनेत्रियों के साथ नाम भी जुड़ चुका है गोविंदा का नाम बॉलीवुड अभिनेत्री नीलम कोठारी के साथ जुड़ चुका है |इसके अलावा गोविंदा का नाम बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी के साथ भी जोड़ा जा चुका है|

गोविंदा का करियर (Govindal career)

गोविंदा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1986 में आई फिल्म इल्जाम से की थी इस फिल्म में गोविंदा को शशि कपूर, शत्रुघन सिन्हा,राज किरन, अनीता राज, नीलम और प्रेम चोपड़ा जैसे बड़े कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिला था हालांकि इस फिल्म में उन्हें बड़े किरदार में नहीं देखा गया |

इसके बाद मुख्य किरदार के रूप में गोविंदा को पहली फिल्म साल 1986 में तन बदन मिली थी इसके बाद गोविंदा को 1987 में खुदगर्ज 1988 में दरिया दिल, घर घर की कहानी, हटिया जीते हैं शान से में काम करने का मौका मिला इसके बाद गोविंदा को 1989 में जंगबाज में काम करने का मौका मिला|

गोविंदा को 1990 में विनोद खन्ना, आदित्य पंचोली ,माधुरी दीक्षित, रजनीकांत ,अमिताभ बच्चन जैसे बड़े अभिनेताओं के साथ काम करने का मौका भी मिला| इसके बाद गोविंदा को 1990 से 2005 तक कई फिल्मों में काम किया हालांकि उनकी कोई भी फिल्म इतनी बड़ी हिट साबित नहीं हुई यह गोविंदा के लिए एक बुरा दो रहा|

जिसके बाद गोविंदा को 2006 में एक कॉमेडी फिल्म जिसका नाम भागम भाग था इस फिल्म में वे अब अक्षय कुमार परेश रावल और लारा दत्ता के साथ काम कर रहे थे यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी बड़ी हिट साबित हुई |

इसके बाद 2007 में उन्हें कई फिल्मों में काम करने का मौका मिला| जिसके बाद साल 2007 में गोविंदा को सलमान खान ,प्रियंका चोपड़ा ,अनिल कपूर ,जूही चावला ,अक्षय खन्ना ,जॉन इब्राहिम ,विद्या बालन, सोहेल खान के साथ काम करने का मौका मिला लेकिन उनकी अधिकतर फिल्में फ्लॉप ही साबित हुई|

जिसके बाद साल 2007 में गोविंदा को सलमान खान , कैटरीना कैफ के साथ पार्टनर फिल्म में काम करने का मौका मिला यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट साबित हुई |

इसके बाद गोविंदा को साल 2008 में मनी है तो हनी है, फिल्म चल चला चल मैं अक्षय कुमार, राजपाल यादव के साथ काम करने का मौका मिला|

इसके बाद गोविंदा को साल 2008 से अब तक कुछ फिल्मों में काम करने का मौका मिला है हालांकि उनकी कोई भी फिल्म इस दौरान हिट साबित नहीं हुई जिसके बाद गोविंदा लगातार फिल्म इंडस्ट्री से दूर होते चले गए|

राजनीती में गोविंदा का करियर (Govinda career in politics)

साल 2004 में गोविंदा को राजनीतिक पार्टी ज्वाइन करने का काफी भूत सवार हो चुका था साल 2004 में वे कांग्रेस में शामिल हुए जिसके बाद फिर लोकसभा के चुनाव में भाग भी लिया जहां पर उन्होंने भाजपा के राम नाईक को हराकर संसद भवन के साथ भी सदस्य के रूप में चुने गए |

हालांकि 2008 में गोविंदा ने राजनीति पार्टी को छोड़कर अपने आगे का करियर बॉलीवुड में फोकस करने की सूची| क्योंकि उस समय उनका बॉलीवुड करियर काफी पिछड़ रहा था|

गोविंदा के अवार्ड एवं पुरस्कार (Govinda Awards )

  •  1997 – फिल्म साजन चले ससुराल – एक विशेष पुरस्कार मिल चुका है
  •  साल 2000-हसीना मान जाएगी फिल्म – सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता का पुरस्कार
  • साल 1998 – फिल्म दुल्हे राजा – गोविंदा को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड
  • साल 1999 – फिल्म बड़े मियां छोटे मियां -गोविंदा को बेस्ट एक्टर का अवार्ड
  • साल 2000 – फिल्म हसीना मान जाएगी – गोविंदा को बेस्ट एक्टर का अवार्ड
  • साल 2008 – आई फिल्म पार्टनर – गोविंदा को श्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड

 गोविंदा की संपत्ति  (Govinda Net Worth)

Net Worth In Indian Rupees133 Crore INRMonthly Income And Salary1 Crore +yearly Income10 to 12 Crore +

 गोविंदा ऑल मूवी लिस्ट एंड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (govinda all movie list and box office collection)

Movie NameVerdictRangeela RajaFlopFryDayFlopAagaya HeroFlopDeewana Main DeewanaFlopLootFlopNaughty @ 40FlopDo Knot DisturbFlopLife PartnerFlopPartnerHitChal Chala ChalFlopMoney Hai Toh Honey HaiFlopBhagam BhagHitEk Aur Ek GyarahFlopChalo Ishq LadaayePendingWaah! Tera Kya KehnaFlopAnkhiyon Se Goli MaareFlopAamdani Athanni Kharcha RupaiyaFlopKyonkii Main Jhuth Nahi boltaFlopAlbelaFlopJodi No.1HitJis Desh Mein Ganga Rehta HaiFlopKunwaraFlopJoru Ka GhulamFlopShikariFlopHadh Kar Di AapneAverageHum Tum Pe Marte HainFlopHaseena Maan JaayegiHitRajajiFlopAnari No. 1Semi-HitBade Miyan Chote MiyanHitMaharajaFlopDulhe RajaHitAchanakFlopAunty No. 1FlopDeewana MastanaHitDo Aankhen Barah HaathFlopHero No.1HitBanarasi BabuFlopLohaFlopSaajan Chale SasuralSemi-HitChhote SarkarFlopGamblerAverageCoolie No 1HitKismatFlopHathkadiAverageAndolanAverageAagFlopEkka Raja RaniFlopKhuddarAverageDulaaraAverageRaja BabuHitBhagyawanFlopAankhenBlockbusterTeri Payal Mere GeetFlopShola Aur ShabnamHitHumAverageKhudgarzHit

गोविंदा एक्टर के कितने बच्चे हैं?

सुनीता आहूजा और गोविंदा साल 1987 में शादी के बंधन में बंधे. आज गोविंदा और सुनीता के दो बच्चे हैं.

गोविंदा के कितने बेटे और बेटियां हैं?

दो बच्चों के पिता हैं गोविंदा बेटी नर्मदा, जिन्होंने फिल्मों में आने के लिए अपना नाम टीना अहुजा रख लिया है। हालांकि, उनकी पहली फिल्म 'सेकंड हैंड हसबैंड कब आई और चली गई, पता ही नहीं चला। गोविंदा के बेटे का नाम है यशवर्धन आहूजा, जो जल्दी ही फिल्मों में एंट्री ले सकते हैं

गोविंदा के कितने भाई हैं?

गोविंदा छह भाई बहनों में सबसे छोटे है और उन्हें प्यार से ची ची बुलाया जाता था।

गोविंदा के पास कितना पैसा है?

एक रिपोर्ट के मुताबिक बॉलीवुड के नंबर वन हीरो गोविंदा की कुल संपत्ति करीब 151 करोड़ रुपये हैं। उनके पास मुंबई और उसके आस पास के इलाके में 3 बंगले भी हैं। गोविंदा अपने परिवार के साथ जुहू वाले बंगले में रहते हैं। गोविंदा के पास मर्सिडीज बेंज जैसी महंगी कारों का कलेक्शन है।