8 लाख की गाड़ी कौन सी है? - 8 laakh kee gaadee kaun see hai?

Best Cars Under 8 Lakh In India: अगर आप कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और आपका बजट ज्यादा नहीं है तो चिंता की कोई बात नहीं है. आज हम आपको केवल 8 लाख रुपए तक के बजट में मिलने वाली शानदार कारों के बारे में बताने जा रहे हैं. मार्केट में कई ऐसी कारें हैं जो आपकी उम्मीदों पर कम बजट में भी खरी उतरेंगी. इनमें डैटसन गो प्लस (Datsun Go Plus), मारुति एर्टिगा  (Maruti Ertiga), हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue), टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) और Mahindra XUV300 (महिंद्रा एक्सयूवी300) सहित कई अन्य कारें भी शामिल हैं.

Show

डैटसन गो प्लस (Datsun Go Plus)
Datsun Go Plus एक 7 सीटर कार है, जो 22 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है। इसकी शुरुआत एक्स शोरूम बेस मॉडल कीमत 4,25,926 रुपये (दिल्ली) है जो टॉप मॉडल 7 लाख रुपये तक है. भारतीय बाजार में यह कार 0.8-लीटर और 1-लीटर इंजन में आती है. इसका 0.8-लीटर इंजन 54 PS की पावर और 72 Nm का टॉर्क पैदा करता है. वहीं, इसका 1-लीटर इंजन 68 PS की पावर और 91 Nm का टॉर्क पैदा करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड के साथ 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है.

मारुति एर्टिगा  (Maruti Ertiga)
मारुति सुजुकी की एर्टिगा (Maruti Ertiga) भी एक अच्छा विकल्प हो सकती है. यह एक 7 सीटर कार है, जो एक फैमिली कार के तौर पर आपकी उम्मीदों को कम बजट में पूरा कर सकती है. इस कार की दिल्ली एक्स शोरूम शुरुआती कीमत 7,96,500 रुपये है. इसे आप पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट में खरीद सकते हैं. यह कार पेट्रोल पर 17.99 से 19.01 किलोमीटर प्रति लीटर का, जबकि सीएनजी पर 26.08 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है. इस कार में 1462 cc, K15B SMART HYBRID BS6 इंजन लगा है, इसमें फ्यूल टैंक की क्षमता 45 लीटर है.

हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue)
8 लाख तक के बजट में ह्यूंदै मोटर्स (Hyundai Motors) की पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी Venue एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 6,99,200 रुपए है. इसमें आपको 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल, 1.0 लीटर कप्पा टर्बो जीडीआई पेट्रोल और 1.5 लीटर यू2 सीआरडीआई डीजल इंजन का वेरिएंट मिलेगा.

News Reels

टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon)
टाटा मोटर्स की पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) भी 8 लाख रुपए तक के बजट में एक जबरदस्त ऑप्शन है. यह भारत की पहली सबसे सेफ 5 स्टार रेटिंग कार है. Tata Nexon XE Manual Petrol वेरिएंट की दिल्ली में शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7.29 लाख रुपये है.  Tata Nexon XE, XM, XZ, XZ+ और XZ+(O) जैसे 5 ट्रिम लेवल के कई वेरिएंट्स में उपलब्ध है. डीजल और पेट्रोल के साथ ही मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन ऑप्शन में पेश इस एसयूवी का माइलेज 21.5 kmpl तक की है. टाटा मोटर्स की प्रीमियम हैचबैक कार Tata Altroz भी एक विकल्प हो सकती है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 5.85 रुपए (दिल्ली) से शुरू होती है.

Mahindra XUV300 (महिंद्रा एक्सयूवी300)
भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा की करें बेहद सेफ और आरामदायक मानी जाती हैं. महिंद्रा की गाड़ी Mahindra XUV300 को भी 5-स्टार रेटिंग मिली है यानि कि Mahindra XUV300 भी भारत की सबसे सेफ कार में से एक है. इस कार की शुरुआती पुणे एक्स-शोरूम कीमत 7,95,963 रुपए है. Mahindra XUV300 में 1.5-लीटर टर्बो डीजल और 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी है। इस कार में भी सुरक्षा के लिए दो एयरबैग हैं.

इनके अलावा आपके पास टाटा पंच (Tata Punch), मारुति विटारा ब्रेज़ा (Maruti Vitara Brezza), मारुति स्विफ्ट (Maruti Swift), हुंडई i20 (Hyundai i20), किआ सोनेट (Kia Sonet), मारुति बलेनो (Maruti Baleno), मारुति डिजायर (Maruti Dzire) और वोक्सवैगन पोलो (Volkswagen Polo) जैसे कई विकल्प भी हैं.

यह भी पढ़ें-
World's Most Expensive Bike: 81.75 करोड़ रुपये की है दुनिया की सबसे महंगी मोटरसाइकिल, इसके बारे में जानिए
Car Loan Tips: छोटा टेन्योर या लंबा, कौन सा ऑप्शन आपके लिए रहेगा सही?

Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI

Hyundai वेन्यू

8 लाख की गाड़ी कौन सी है? - 8 laakh kee gaadee kaun see hai?

इस बजट में Hyundai की कॉम्पैक्ट एसयूवी Venue एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इसकी शुरुआती दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 6,99,200 रुपये है. इसमें आपको 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल, 1.0 लीटर कप्पा टर्बो जीडीआई पेट्रोल, और 1.5 लीटर यू2 सीआरडीआई डीजल इंजन का वेरिएंट मिलेगा. 

Hyundai आई20

8 लाख की गाड़ी कौन सी है? - 8 laakh kee gaadee kaun see hai?

Hyundai की परखी हुई हैचबैक है Hyundai i20. यह कार भी इस बजट में आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगी. इसकी भी शुरुआती दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 6,91,200 रुपये है. इसमें भी 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल, 1.0 लीटर कप्पा टर्बो जीडीआई पेट्रोल और 1.5 लीटर यू2 डीजल इंजन का वेरिएंट मिलेगा. 

महिंद्रा एक्सयूवी300

8 लाख की गाड़ी कौन सी है? - 8 laakh kee gaadee kaun see hai?

महिंद्रा की काफी दमदार कॉम्पैक्ट एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी300 (Mahindra XUV300) भी 8 लाख रुपये के बजट में शानदार ऑप्शन हो सकती है. इसकी पुणे में एक्सशोरूम कीमत 7.96 लाख रुपये है. सेफ्टी के मामले में इस कार को 5 स्टार रेटिंग मिली है.

फॉक्सवैगन पोलो

8 लाख की गाड़ी कौन सी है? - 8 laakh kee gaadee kaun see hai?

फॉक्सवैगन की पोलो (Volkswagen Polo) इस बजट में एक अच्छी हैचबैक है. इसकी एक्सशोरूम शुरुआती कीमत 6.32 लाख रुपये है. इसमें 1.0L MPI Engine मौजूद है.

टाटा नेक्सॉन

8 लाख की गाड़ी कौन सी है? - 8 laakh kee gaadee kaun see hai?

टाटा मोटर्स की बेहद पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा नेक्सॉन इस बजट में एक जबरदस्त ऑप्शन है. यह भारत की पहली सबसे सेफ 5 स्टार रेटिंग कार है. इसकी दिल्ली में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.29 लाख रुपये है.

होंडा न्यू जैज़

8 लाख की गाड़ी कौन सी है? - 8 laakh kee gaadee kaun see hai?

होंडा कार्स की कॉम्पैक्ट एसयूवी होंडा जैज़ को भी आप चाहें तो खरीद सकते हैं. इसकी दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 7,65,106 रुपये है. 

होंडा अमेज

8 लाख की गाड़ी कौन सी है? - 8 laakh kee gaadee kaun see hai?

होंडा कार्स की सेडान कार होंडा अमेज भी एक अच्छी कार है. मार्केट में इसकी अच्छी पॉपुलरिटी है. इसे आप दिल्ली में 6.32 लाख रुपये की शुरुआती एक्शशोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं.

टोयोटा ग्लांजा

8 लाख की गाड़ी कौन सी है? - 8 laakh kee gaadee kaun see hai?

टोयोटा की हैचबैक ग्लांज का ऑप्शन भी आपके लिए इस बजट में अच्छा है. इसकी एक्सशोरूम कीमत 7.49 लाख रुपये है. प्रीमियम हैचबैक में आप इसे भी चुन सकते हैं.   

6 लाख के अंदर कौन सी कार सबसे अच्छी है?

ये हैं 6 लाख रुपये के बजट में सबसे अच्छी कारें.
डैटसन गो कीमत : 4.49 लाख रुपये इस कार में हैचबैक से जुड़ी सभी खामियां दूर कर दी गई हैं. ... .
फोर्ड फ्रीस्टाइल कीमत : 5.23 लाख रुपये ... .
मारुति सुजुकी डिजायर कीमत : 5.6 लाख रुपये ... .
टाटा टियागो कीमत : 5.92 लाख रुपये ... .
हुंडई ग्रैंड आई10. कीमत : 6 लाख रुपये.

5 लाख के अंदर कौन सी कार सबसे अच्छी है?

Cars Under 5 Lakh की तुलना करें.
Renault Kwid. ₹ 4.64 लाख VS. मारुति सुज़ुकी ऑल्टो k10. ₹ 3.99 लाख से शुरु ... .
Maruti Suzuki S-Presso. ₹ 4.25 लाख VS. मारुति सुज़ुकी ऑल्टो k10. ₹ 3.99 लाख ... .
मारुति सुज़ुकी ऑल्टो k10. ₹ 3.99 लाख VS. मारुति सुज़ुकी ऑल्टो 800. ₹ 3.39 लाख ... .
Hyundai Santro. ₹ 4.89 लाख VS. मारुति सुज़ुकी सिलेरियो ₹ 5.23 लाख.

10 लाख के अंदर सबसे अच्छी कार कौन सी है?

Top 10 Cars Under 10 Lakh The prices for the top 5 popular cars under 10 lakh are:टोयोटा अर्बन क्रूज़र हायराइडर Price is ₹ 10.00 लाख, हुंडई वरना Price is ₹ 9.43 लाख, महिंद्रा xuv300 Price is ₹ 8.41 लाख, टोयोटा अर्बन क्रूज़र Price is ₹ 9.02 लाख और किआ कारेन्स Price is ₹ 10.00 लाख.

12 लाख की गाड़ी कौन सी है?

Maruti Suzuki Grand Vitara इस कार के सिग्मा और डेल्टा वैरिएंट 12 लाख रुपये से कम कीमत में मिल सकता है.