अभी इंस्टाग्राम पर क्या ट्रेंड चल रहा है? - abhee instaagraam par kya trend chal raha hai?

how to check Instagram trending hashtags: इंस्टाग्राम ने इस साल अपने यूजर्स को कई बेहतरीन फीचर्स दिए हैं. हाल ही में क्लोज फ्रेंड लिस्ट फीचर, 90 सैकेंड वीडियो से लेकर कई फीचर्स कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म पर ऐड किए है. इसमें से एक है ट्रेंडिंग हैशटैग (Trending Hashtags), जो यूजर्स को उनकी पोस्ट रील्स, स्टोरीज को बूस्ट करने में हेल्प करता है. आइए जानते हैं आप कैसे ट्रेंडिंग हैशटैग्स को सर्च कर सकते हैं.

इंस्टा एक ऐसा प्लेटफॉर्म हैं, जहां आप अपनी मेमोरीज या फिर अच्छे मोमेंट को पोस्ट, रील और स्टोरीज के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच पहुंचाते हैं. ताकि उन्हें अच्छे व्यूज मिले. लेकिन कई यूजर्स ऐसे हैं जिनकी पोस्ट पर हैशटैग नहीं होने पर पोस्ट को इतना नहीं देखा जाता. ऐसे में आपको शेयर करने से पहले कैप्शन के एंड में Hashtags का यूज जरूर करना चाहिए, जिससे कंटेंट और प्रोफाइल को ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच पहुंचाया जा सके.

सोच-समझकर हैशटैग करें यूज

अपने फॉलोअर्स और ऑडियंस बढ़ाने का सबसे अच्छा और आसान तरीका हैशटैग हैं. हालांकि, कंटेंट के साथ लगाया गया हर टैग सही हो, यह जरूरी नहीं है. यूजर्स को बहुत सोच-समझकर हैशटैग का यूज करना चाहिए, जो एक बड़ी संख्या में लोगों तक उनका पोस्ट पहुंचा सके. यहां जानिए कि किस तरह से आप ट्रेडिंग हैशटैग कर सकते हैं सर्च

इंस्टाग्राम पोस्ट की रीच बढ़ाने के लिए हैशटैग बहुत जरूरी होते हैं. हैशटैग पर क्लिक करने से लोगों को उससा जुड़ा सारा कंटेंट दिखने लगता है. (How to check and add trending Hashtags on Instagram) इस कारण अगर आप भी अपनी स्टोरी या फिर पोस्ट में ट्रेंडिंग हैशटैग लगाएंगे तो आसानी से ज्यादा लोग आपके पोस्ट तक पहुंच पाएंगे.

इस तरह सर्च करें ट्रेडिंग हैशटैग

  • अगर आपको ट्रैडिंग हैशटैग सर्च करना है तो सबसे पहले आपने डिवाइस में Instagram ओपन करें.
  • उसके बाद होम पेज पर आ रहे सर्च बार पर क्लिक करें.
  • अब आपको अपने पोस्ट के हिसाब से कोई भी हैशटैग के लिए सर्च करें.
  • जैसे कि अगर आप Salman Khan से संबंधित पोस्ट डाल रहे हैं तो #Salman लिखें.
  • ऐसा करते ही आपके सामने Salman Khan के नाम वाले कई हैशटैग बनकर आने लगेंगे.
  • उसमें से जिसकी पोस्ट संख्या सबसे ज्यादा हौ और जो आपके पोस्ट के अनुसार सही है, उसे सिलेक्ट कर लें

इस तरह पोस्ट पर लगाएं हैशटैग

  • होम पेज पर आ रहे प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें. उसके बाद ऊपर + आइनक पर क्लिक करें.
  • अब स्टोरी या पोस्ट पर क्लिक करें. फिर फोटो सिलेक्ट करके Done करने के बाद
  • पोस्ट करने से पहले कैप्शन डालें और वही, Hashtag ऐड कर दें.
  • यहां पर भी हैशटैग डालते समय आपको दिखेगा, कि उसे कितने पोस्ट में यूज किया गया है. उसके अनुसार आप सही हैशटैग चुन सकते हैं.

नई दिल्ली: इंस्टाग्राम पर हर कोई फेमस होना चाहता है. इस प्लेटफार्म पर हर कोई अपनी पोस्ट को ट्रेंड कराने की हसरत रखता है. देश और दुनिया में इंस्टाग्राम के करोड़ों यूजर्स हैं. ज्यादा फॉलोअर्स पाने के लिए लोग हर तरह की टेक्निक अपनाते हैं. लेकिन ज्यादातर लोगों को नहीं पता कि इंस्टाग्राम पर पोस्ट को ट्रेंड कराने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है. अगर आप इन ट्रिक्स को अपनाएंगे तो आप आसानी से अपनी पोस्ट की रीच को काफी बढ़ा सकते हैं.

पोस्ट में सही हैशटैग यूज करें

अगर आप अपनी पोस्ट में अच्छे और सही हैशटैग यूज करेंगे तो उसकी रीच काफी बढ़ जाएगी. इस प्लेटफार्म पर हैशटैग का काफी महत्व होता है. हर दिन नए हैशटैग इंस्टाग्राम पर ट्रेंड करते हैं और लाखों लोग उनके बारे में पोस्ट करते हैं. ऐसे में इंस्टा पर कोई भी फोटो या वीडियो अपलोड करने से पहले ट्रेंडिंग हैशटैग के बारे में जरूर जान लें. इससे आपकी पहुंच बढ़ेगी और फॉलोअर्स भी बढ़ने की संभावना है.

करेंट टॉपिक से सम्बंधित पोस्ट करें

News Reels

इंस्टाग्राम पर अगर आप वर्तमान में चल रहे मुद्दों पर पोस्ट करेंगे तो उसकी रीच ज्यादा होगी. ज्यादा से ज्यादा लोग उसमें दिलचस्पी लेंगे. अगर उन्हें पसंद आएगी तो वह लाइक और शेयर भी करेंगे. इससे आपके फॉलोअर बढ़ने की संभावना काफी बढ़ जाती है. अगर आप ज्वलंत मुद्दों से सम्बंधित कंटेंट पोस्ट करेंगे, तो लोग आपकी पोस्ट को पसंद करेंगे.

पोस्ट करने का समय जान लें 

इंस्टाग्राम आपको कुछ ऐसे फीचर्स देता है, जिससे आप जान सकते हैं कि आपकी कौन सी पोस्ट को सबसे ज्यादा पसंद किया गया. इंटरनेट पर आप यह भी सर्च कर सकते हैं कि इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा एक्टिव यूजर्स की संख्या किस समय रहती है. जब आपको यह पता चल जाए कि एक निश्चित समय पर इंस्टा पर सबसे ज्यादा यूजर्स एक्टिव रहते हैं उसी समय आपको पोस्ट अपलोड करनी चाहिए. इससे आपकी पोस्ट से ज्यादा से ज्यादा लोग इंगेज होंगे.

अन्य यूजर्स को करें टैग

आप जिस जगह पर अपना फोटो या वीडियो शूट कर रहे हैं, उस लोकेशन को पोस्ट के साथ टैग करना ना भूलें. इससे आपकी पोस्ट की पहुंच बढ़ेगी और उस जगह के नाम से सर्च करने पर आपकी पोस्ट दिखाई देगी. साथ ही कई सेलिब्रिटी या फेमस लोगों को अगर आप अपनी पोस्ट टैग करेंगे तो आपकी पोस्ट की रीच बढ़ जाएगी. अगर उस सेलिब्रिटी ने आपकी पोस्ट को लाइक कर दिया तो आपकी पोस्ट तुरंत ट्रेंडिंग में आ जाएगी.

  • Hindi News
  • Tech
  • Gadgets News
  • instagram top indian trends this year

| Updated: Dec 14, 2018, 10:33 AM

2018 खत्म होने की कगार पर है और हमेशा की तरह ही सोशल मीडिया पर क्या ट्रेंड छाया रहा, इसकी रिपोर्ट्स आनी शुरू हो गईं हैं। आइये आपको बताते हैं कि Instagram पर क्या रहे टॉप ट्रेंड।

अभी इंस्टाग्राम पर क्या ट्रेंड चल रहा है? - abhee instaagraam par kya trend chal raha hai?

नई दिल्ली
सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर साल 2018 में शोषण के खिलाफ महिलाओं की आवाज उठाने वाले अभियान- मीटू को सबसे ज्यादा समर्थन मिला। दुनियाभर में 15 लाख से ज्यादा लोगों ने #metoo के साथ पोस्ट किया। दूसरे नंबर पर अभियान #timesup रहा। इसके समर्थन में करीब 6 लाख पोस्ट किए गए।

दूसरी ओर, इंस्टाग्राम पर भारतीयों ने पूरे साल प्यार और खुशी से भरे पोस्ट किए। हैशटैग की कैटिगरी में भारतीयों ने #love का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया। साथ ही दिल का स्टिकर सबसे ज्यादा बार पोस्ट किया। हमारे देश के यूजर्स के बीच सबसे ज्यादा लाइक की गई फोटो विराट-अनुष्का की रही। विराट के अकाउंट से पोस्ट की गई इस फोटो को 36 लाख से ज्यादा लाइक मिले। दूसरी सबसे ज्यादा पसंद की गई तस्वीर भी विराट-अनुष्का (28 लाख से ज्यादा) की ही है। फर्क इतना है कि इस फोटो को अनुष्का ने पोस्ट किया था। तीसरे नंबर की पॉप्युलर फोटो धोनी फैमिली की रही।

अभी इंस्टाग्राम पर क्या ट्रेंड चल रहा है? - abhee instaagraam par kya trend chal raha hai?


- इंस्टाग्राम की बात करें तो पूरे साल Meetoo (मीटू) से जुड़ी पोस्ट सबसे ज्यादा देखीं गईं।
- इंस्टाग्राम पर 2018 में टॉप ट्रेंड में विरुष्का (विराट और अनुष्का) की फोटो सबसे ज्यादा पसंदीदा रही।
- दुनिया के ट्रेंड की बात करें तो फेस फिल्टर के तौर पर हार्ट आइज का सबसे ज्यादा इस्तेमाल हुआ। इसे 140 करोड़ बार से ज्यादा इस्तेमाल किया गया।

- दुनिया में सबसे खुशी वाली जगह: डिजनीलैंड, टोकियो
- टॉप कम्युनिटी ट्रेंड : ASMR (मानसिक आराम देने वाले पोस्ट, विडियो)
- वायरल डांस चैलेंज : #inmyfeelingschallenge
- भारत में सबसे ज्यादा पोस्ट कहां से : मुंबई (पहला), दिल्ली (दूसरा), बेंगलुरु (तीसरा)
- भारत में टॉप तीन हैशटैग: #love #instagood #fashion

ट्रेंड दुनिया में भारत में
स्टिकर/इमोजी दिल (Arata) दिल
फेस फिल्टर हार्ट आइज (140 करोड़ बार) हार्ट आइज
हैशटैग #love #love


Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

रेकमेंडेड खबरें

  • अभी इंस्टाग्राम पर क्या ट्रेंड चल रहा है? - abhee instaagraam par kya trend chal raha hai?
    हेयर केयर इन Shampoos से हेयर फॉल होगा कम और बाल बनेंगे मजबूत, हेल्दी स्कैल्प के लिए भी करें यूज
  • अभी इंस्टाग्राम पर क्या ट्रेंड चल रहा है? - abhee instaagraam par kya trend chal raha hai?
    Adv: टॉप ब्रैंड के हेडफोन्स, स्पीकर्स पर बंपर ऑफर, 60% तक की छूट
  • अभी इंस्टाग्राम पर क्या ट्रेंड चल रहा है? - abhee instaagraam par kya trend chal raha hai?
    अन्य फिटनेस ट्रैकिंग से लेकर फोन कॉल तक के लिए बेस्ट हैं ये स्मार्टवॉच, ₹1699 से शुरू है रेंज
  • अभी इंस्टाग्राम पर क्या ट्रेंड चल रहा है? - abhee instaagraam par kya trend chal raha hai?
    हायो रब्‍बा बब्बर शेर के पीछे डंडा लेकर दौड़ा शख्स, आगे जो हुआ वह तो आप सोच भी नहीं सकते
  • अभी इंस्टाग्राम पर क्या ट्रेंड चल रहा है? - abhee instaagraam par kya trend chal raha hai?
    उपयोगकर्ताओं का दावा! रोजाना कपिवा गेट स्लिम जूस लेने से 10 किलो वजन कम करने में मदद मिली
  • अभी इंस्टाग्राम पर क्या ट्रेंड चल रहा है? - abhee instaagraam par kya trend chal raha hai?
    बिग बॉस BB 16 LIVE: शालीन भनोट-एमसी स्टैन की लगेगी क्लास, सुम्बुल तौकीर से सलमान खान पूछेंगे तीखे सवाल
  • अभी इंस्टाग्राम पर क्या ट्रेंड चल रहा है? - abhee instaagraam par kya trend chal raha hai?
    फिल्मी खबरें किरण बाला सचदेव से ऐसे बनीं तबस्सुम, फिल्मों से लेकर फैमिली तक, जानिए सबकुछ
  • अभी इंस्टाग्राम पर क्या ट्रेंड चल रहा है? - abhee instaagraam par kya trend chal raha hai?
    कार/बाइक इस नवंबर खरीदने जा रहे Hero की नई मोटरसाइकिल? 2 मिनट में पढ़ें सभी 14 बाइक्स की प्राइस लिस्ट
  • अभी इंस्टाग्राम पर क्या ट्रेंड चल रहा है? - abhee instaagraam par kya trend chal raha hai?
    हेल्थ Heart Attack से जंग है आसान बस देना होगा इन 12 संकेतों पर ध्यान
  • अभी इंस्टाग्राम पर क्या ट्रेंड चल रहा है? - abhee instaagraam par kya trend chal raha hai?
    मनी&करियर आर्थिक राशिफल 20 नवंबर : तुला राशिवालों को निवेश से मिलेगा लाभ, जानें कैसी रहेगी आपकी आर्थिक स्थिति
  • अभी इंस्टाग्राम पर क्या ट्रेंड चल रहा है? - abhee instaagraam par kya trend chal raha hai?
    खबरें पूरी तरह स्वस्थ थीं तबस्सुम, पर 2 मिनट में दो बार आया हार्ट अटैक और चली गई जान
  • अभी इंस्टाग्राम पर क्या ट्रेंड चल रहा है? - abhee instaagraam par kya trend chal raha hai?
    खबरें धोनी से हो गई भूल! सीएसके से निकलते ही यह खिलाड़ी बरसा रहा है आग, विजय हजारे में जड़ दिए 4 शतक
  • अभी इंस्टाग्राम पर क्या ट्रेंड चल रहा है? - abhee instaagraam par kya trend chal raha hai?
    Live इस चुनाव में जीत का नया इतिहास रचने जा रही BJP, वलसाड में गरजे मोदी...गुजरात चुनाव का जानिए हर अपडेट
  • अभी इंस्टाग्राम पर क्या ट्रेंड चल रहा है? - abhee instaagraam par kya trend chal raha hai?
    कोलकाता राशनकार्ड में 'दत्ता' की जगह हो गया 'कुत्ता'... अधिकारी के सामने भौंककर जताया विरोध
  • अभी इंस्टाग्राम पर क्या ट्रेंड चल रहा है? - abhee instaagraam par kya trend chal raha hai?
    मेरठ शिवम बनकर मुजम्मिल ने किया युवती का शोषण, पोल खुली तो श्रद्धा जैसे 32 टुकड़े करने की दी धमकी, गिरफ्तार

देश-दुनिया की बड़ी खबरें मिस हो जाती हैं?

धन्यवाद