आवेदन पत्र का मतलब क्या होता है? - aavedan patr ka matalab kya hota hai?

Avedan Patra - Matlab in Hindi

Here is meaning of Avedan Patra in hindi. Get definition and hindi meaning of Avedan Patra. What is Hindi definition and meaning of Avedan Patra ? (hindi matlab - arth kya hai?).

हिंदी व्याकरण में आवेदन पत्र क्या होते हैं उदाहरण सहित समझिये | Avedan Patra (Application Letter) in Hindi Vyakarana explain with Examples

आवेदन पत्र आप किसी को तब लिखते है जब आपको किसी भी व्यक्ति से कोई आग्रह या कोई निवेदन करना हो अथवा जब हम किसी व्यक्ति को किसी भी चीज के लिए आवेदन करते है, तब आवेदन पत्र लिखे जाते है.

आप कई तरह से आवेदन पत्र लिख सकते है जैसे की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र, नौकरी के लिए आवेदन पत्र, किसी समस्या को सुधारने के लिए आवेदन आदि. आवेदन पत्र कई प्रकार के हो सकते है जैसे- स्कूल संबंधित, कॉलेज संबंधित, व्यवसाय संबंधित, समस्या संबंधित आदि. आइए हम आपको बताते है की आवेदन पत्र किस तरह से लिखे जाते है. आवेदन पत्र का विषय कुछ भी हो सकता है आप किसी भी विषय को लेकर इन पत्रों के माध्यम से आवेदन पत्र लिख सकते है.

आवेदन पत्र के उदाहरण (Avedan Patra ke Udaharan)

आवेदन पत्र कई तरह के हो सकते है जैसे- 

  • अवकाश लेने हेतु आवेदन पत्र
  • छात्रवृति लेने हेतु आवेदन पत्र
  • विषय परिवर्तन हेतु आवेदन पत्र
  • नौकरी पाने हेतु आवेदन पत्र
  • स्थानांतरण पत्र हेतु आवेदन पत्र
  • त्याग पत्र हेतु आवेदन पत्र
  • शिकायत हेतु आवेदन पत्र
  • कर्मचारी सम्बंधित आवेदन पत्र 
  • प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र
  • सहायता हेतु आवेदन पत्र

इस तरह से आप कई विषयों पर आवेदन पत्र लिख सकते है.

आवेदन पत्र कैसे लिखे (How to write Application Letter {Avedan Patra})

आइए देखते है कुछ पत्र जिससे आपको आवेदन पत्र लिखने में आसानी होगी और उम्मीद है यह आवेदन पत्र आपकी सहायता ज़रुर करेंगे.

छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र या आवेदन पत्र (Application for seek leave)

सेवा में,

श्रीमान प्राचार्य महोदय/ श्रीमति प्राचार्या महोदय,

(…स्कूल का नाम…)

(…सिटी का नाम…)

विषय- अवकाश हेतु आवेदन पत्र/ प्रार्थना पत्र 

महोदय/ महोदया,

विनम्र निवेदन है मेरा नाम (…..) है. मैं आपके विद्यालय में कक्षा (…..) में अध्ययनरत हूँ. मुझे कल रात से ही तेज बुखार है. डॉक्टर ने मुझे 2 दिन का आराम करने की सलाह दी है. इसीलिए आपसे में निवेदन करता हूँ/ करती हूँ की मुझे दिनांक (….) से दिनांक (….) तक का अवकाश देने का कष्ट करे, इसके लिए में आपका हमेशा आभारी रहूँगा/ रहूंगी.

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी छात्र/ छात्रा

(…नाम…)

(…दिनांक…)

****

नौकरी पाने के लिए आवेदन पत्र (Job application letter)

सेवा में,

श्रीमान प्रबंधक महोदय,

(…कंपनी का पूरा पता…)

इंदौर, (म.प्र)

विषय- (…पद का नाम…) हेतु आवेदन पत्र

महोदय/महोदया, 

कुछ सूत्रों के माध्यम से मुझे पता चला है कि आपकी कंपनी में (…पद का नाम..) की आवश्यकता है.मैं इस पद के लिए आवेदन करना चाहता हूँ. मेरी शैक्षणिक योग्यता और अनुभव का विवरण इस प्रकार है-

शैक्षणिक योग्यता

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से बी. कॉम.(2012)

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से एम.कॉम.(2014) 

मार्केटिंग में डिप्लोमा

बी.कॉम. में प्रथम स्थान 

(…..अन्य…..)

अनुभव

(……अपना अनुभव यंहा लिखे……)

अतः श्रीमान मैं आपसे निवेदन करता हूँ की मुझे (..पद का नाम..) पर नियुक्त करे. मैं आपको यह विश्वास दिलाता हूँ, की पूरी ईमानदारी, निष्ठा से में आपको कार्य में संतुष्ट कर दूँगा.

धन्यवाद..

भवदीय 

(…आपकी हस्ताक्षर…)

(…आपका नाम…)

(…आपका पूरा पता…)

(…आपका मो.नंबर…)

(…दिनांक…)

****

स्थानांतरण हेतु आवेदन पत्र/ प्रार्थना पत्र (Application of transfer certificate)

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय

(…स्कूल का नाम…)

(…सिटी का नाम…)

विषय- स्थानांतरण प्रमाण पत्र (TC) हेतु आवेदन पत्र/ प्रार्थना पत्र 

महोदय,

विनम्र निवेदन है की मेरे पिताजी का तबादला भोपाल में हो गया है, इस वजह से मैं और मेरा पूरा परिवार वंहा जा रहा है. मुझे अब वंहा के विद्यालय में प्रवेश लेना होगा, जिसके लिए मुझे स्थानांतरण पत्र की जरुरत होगी. अतः आपसे मैं निवेदन करता हूँ की मुझे जल्द से जल्द स्थानांतरण पत्र देने की कृपा करे, जिससे में भोपाल के विद्यालय में प्रवेश ले सकूँ.

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी छात्र

(…आपका नाम…)

(…कक्षा…)

(…दिनांक…)

****

छात्रवृति पाने हेतु आवेदन पत्र/ प्रार्थना पत्र (Application for a scholarship) 

सेवा में, 

श्रीमान प्राचार्य महोदय,

(…विद्यालय का नाम…)

(…सिटी का नाम…)

विषय- छात्रवृति हेतु आवेदन पत्र/प्रार्थना पत्र 

महोदय, 

सविनय निवेदन है मेरा नाम (…आपका नाम…) है.मैं कक्षा (….) के वर्ग (अ,ब) में पढता हूँ. मेरे पिताजी की आर्थिक स्थिति बहुत ख़राब है. घर का खर्च बड़े मुश्किल से चल पा रहा है.हम घर में कुल 4 बच्चे है. परिवार का गुजारा बड़ी कठिनाई से गुजर रहा है. मैंने पिछली कक्षा यानि कक्षा 9वी में सभी विषय में बहुत अच्छे अंक प्राप्त किये थे और मुझे विद्यालय से पुरूस्कार भी मिल चूका है. अतः मैं आपसे नम्रतापूर्वक यह निवेदन करता हूँ कि मुझे छात्रवृति देने का कष्ट करे जिससे मेरी पढाई में कोई रूकावट ना आ पाए, इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा. 

धन्यवाद 

आपका आज्ञाकारी छात्र

(….आपका नाम….)

(….आपकी कक्षा….)

(….दिनांक….)

****

विषय परिवर्तन के लिए आवेदन/ प्रार्थना पत्र (Application for change of subjects)

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय, 

(…स्कूल का नाम…)

(…सिटी का नाम…)

विषय- विषय परिवर्तन के लिए प्रार्थना पत्र 

महोदय,

सविनय निवेदन है मेरा नाम (…आपका नाम…) है. मैं कक्षा 11वी का विद्यार्थी हूँ. मैंने “पी.सी.एम.” विषय लिया था लेकिन कुछ कारणवश मैं अपना विषय परिवर्तित करके “कॉमर्स” करना चाहता हूँ. इसीलिए श्रीमान आपसे निवेदन है की कृपया आप मेरा विषय परिवर्तन की अनुमति दे, जिससे मेरी पढ़ाई सुचारु रूप से चल सके. मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा. 

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी छात्र

(….आपका नाम….)

(….आपकी कक्षा….)

(…. आपका अनुक्रमांक….)

(….दिनांक….)

धन्यवाद मित्रों, आपको यह लेख कैसा लगा, हमे कमेंट बॉक्स में ज़रुर बताए. हमे यकीन है यह पत्र आपके ज़रुर काम आएँगे. यदि आप हमसे किसी विषय पर आवेदन पत्र लिखवाना चाहते है तो हमे नीचे कमेंट ज़रुर करे.

इसे भी पढ़े :

  • अपने मित्र को सेहत के बारे में पत्र
  • मृदा संरक्षण विषय पर भाई को पत्र
  • क्रेडिट कार्ड बंद कराने के लिए पत्र

आवेदन पत्र का क्या अर्थ है?

आवेदन पत्र मतलब [सं-पु.] - प्रार्थना-पत्र; अर्ज़ी; वह पत्र जिसपर कोई अपनी प्रार्थना या निवेदन लिखकर किसी को सूचित करे।

आवेदन पत्र कैसे लिखा जाता है?

आवेदन पत्र के आरंभ में स्थान (जहां से आप पत्र लिख रहे हैं), दिनांक, संबोधन, पदनाम, संस्था का नाम एवं पता और विषय लिखा जाता है। अंतिम भाग – आज्ञाकारी, नाम एवं पता, मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस. हाशिये की पर्याप्त मात्रा छोड़ने के साथ-साथ आवेदन पत्र में विषय को मोटे अक्षरों में लिखना चाहिए।

एप्लीकेशन का हिंदी में अर्थ क्या होता है?

[सं-पु.] - आवेदन; अर्जी; प्रार्थनापत्र।

आवेदन और प्रार्थना पत्र में क्या अंतर है?

1. प्रार्थना पत्र – विद्यालय में किसी भी प्रकार की समस्या से संबंधित प्रार्थना पत्र लिखा जाता है। 2. आवेदन पत्र – किसी भी कंपनी यह संस्था में नौकरी के लिए आवेदन पत्र लिखा जाता है।