आधार कार्ड से पीएफ का पैसा कैसे चेक करें? - aadhaar kaard se peeeph ka paisa kaise chek karen?

आधार कार्ड से पीएफ का पैसा कैसे चेक करें? - aadhaar kaard se peeeph ka paisa kaise chek karen?

UAN-Aadhaar Linking 1 सितंबर, 2021 से अनिवार्य हो चुकी है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली:

अगर आप कर्मचारी भविष्य निधि (Employee Provident Fund) के सब्सक्राइबर हैं तो बहुत संभव है कि आपको अब तक EPF अकाउंट से आधार लिंकिंग (Aadhaar Linking Mendatory) कराने की अनिवार्यता का पता होगा या फिर आपने अबतक लिंक करा भी लिया होगा. अगर आपने नहीं कराया है तो जल्दी करा लीजिए क्योंकि EPFO ने कहा है कि 1 सितंबर से पीएफ की राशि उन्हीं कर्मचारियों के खाते में भेजी जाएगी, जिनका आधार नंबर पीएफ के यूनीवर्सल अकाउंट नंबर (Universal Account Number) से लिंक हुआ होगा.

यह भी पढ़ें

  • आधार कार्ड से पीएफ का पैसा कैसे चेक करें? - aadhaar kaard se peeeph ka paisa kaise chek karen?
    अगस्त में EPFO ​से जुड़े 9.85 लाख सदस्य, ESIC में 14.62 लाख कामगार
  • आधार कार्ड से पीएफ का पैसा कैसे चेक करें? - aadhaar kaard se peeeph ka paisa kaise chek karen?
    UPSC EPFO 2022 Final Result Declared: ईपीएफओ पर नई अपडेट, लेखा अधिकारी पद पर होगी तीन से एक साल की ट्रेनिंग 
  • आधार कार्ड से पीएफ का पैसा कैसे चेक करें? - aadhaar kaard se peeeph ka paisa kaise chek karen?
    क्या है Provident Fund, यानी क्या है PF - जानें प्रॉविडेंट फंड से जुड़े सभी सवालों के जवाब...

ईपीएफओ ने कहा है कि यूएएन (UAN) को आधार को लिंक कराना अंशधारकों के लिए अनिवार्य है, वर्ना पीएफ खाताधारकों को अकाउंट में पीएफ राशि हस्तांतरित होने के अलावा, एडवांस निकालने जैसी कई सुविधाओं से वंचित होना पड़ेगा. ऐसे में न तो कर्मचारियों और ना ही कंपनियों का पीएफ योगदान खाते में जाएगा.याद रखें आधार पैन कार्ड को इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने, बैंक खाते को सक्रिय रखने के साथ शेयर बाजार में निवेश के लिए भी लिंक कराना जरूरी है. सेबी ने स्टॉक मार्केट निवेशकों को इसके लिए 30 सितंबर तक की मोहलत दी है.

अब अगर आपको याद नहीं है कि आपने आधार-यूएन लिंकिंग कराई है या नहीं, तो वो पता लगाने का तरीका भी हम आपको यहां बता रहे हैं. 

ऐसे करें चेक

  1. EPFO के मेंबर सेवा पोर्टल पर जाइए. इस लिंक पर क्लिक करें- unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/
  2. यूएन और पासवर्ड डालकर अपने अकाउंट को लॉग इन करें.
  3. लॉग इन होने के बाद 'Manage' टैब के नीचे दिए गए 'KYC'विकल्प पर क्लिक करें.
  4. वेरिफाइड डॉक्यूमेंट्स टैब के नीचे देखिए कि कौन से डॉक्यूमेंट्स वेरिफाइड दिख रहे हैं. अगर आपका आधार नंबर इसमें दिख रहा है, तो इसका मतलब है कि आधार यूएन से लिंक्ड है. अगर नहीं, तो आपको यूएन से आधार लिंक कराना होगा.

1 September Rules Change : आज से लागू हो रहे हैं ये नए नियम, आपकी जेब पर डालेंगे असर, तैयार रहें

ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि आधार कार्ड अपने ईपीएफ अकाउंट से कैसे लिंक करना है-

अच्छी बात है कि लिंकिंग की प्रक्रिया के लिए आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही विकल्प मिले हुए हैं.

ऑनलाइन लिंकिग का क्या है प्रोसेस

आप नीचे दिए गए स्टेप में अपना आधार ईपीएफ अकाउंट से लिंक कर सकते हैं-

  1. ईपीएफ की वेबसाइट EPFO Member e-SEWA पर जाएं.
  2. अपना UAN नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें.
  3. यहां ‘KYC' ऑप्शन पर जाइए, यहां इसके नीचे आपको ‘Manage' टैब दिखेगा, इस पर क्लिक करें.
  4. नया पेज खुलेगा. यहां आपको ‘Add KYC' पर अपना आधार नंबर और पैन नंबर डालकर सबमिट करना होगा. इसके बाद आपको ‘Pending KYC tab' में अपनी डिटेल्स नजर आएंगी.
  5. यहां से EPFO लिंकिंग को अप्रूव करेगा, जिसके बाद आपके आधार की जानकारी ‘Approved KYC' टैब में आ जाएगी और इस तरह आपका आधार ईपीएफ से लिंक हो गया.

UADAI ने बंद की Aadhaar से जुड़ी ये दो सेवाएं, कार्डहोल्डर्स पर पड़ेगा असर, जानिए अब क्या करना है

ऑफलाइन कैसे कराना है लिंक

इसके लिए आपको अपने नजदीकी EPFO ऑफिस जाना होगा. यहां आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा. अब इसमें क्या करना होगा, वो देखिए-

  1. फॉर्म में जहां पूछा जाएगा, वहां अपना नाम, आधार नंबर और UAN नंबर डालना होगा.
  2. बाकी भी कुछ डिटेल्स पूछी जाएंगी, वो भी भरना होगा.
  3. इसके बाद आपको इस फॉर्म के साथ अपने पैन कार्ड, यूएएन कार्ड (जो आप ईपीएफ की साइट से डाउनलोड कर सकते हैं) और आधार कार्ड की फोटोकॉपी जमा करा देनी होगी.
  4. आपकी डिटेल्स वेरिफाई हो जाने के बाद आपका आधार आपके UAN से लिंक कर दिया जाएगा. इसकी जानकारी आपको ईपीएफ के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसज के जरिए भेज दी जाएगी.​

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें कि अगर आपका आधार कार्ड आपके ईपीएफ अकाउंट से लिंक होगा तो आपको अपने पीएफ से ऑनलाइन पैसे निकालने में आसानी होगी. आपको इसके लिए लिए अपने एंप्लॉयर से रिक्वेस्ट अटेस्ट नहीं कराना पड़ेगा और बिना झंझट के ऑनलाइन काम होगा जाएगा. वहीं आपका ईपीएफ अकाउंट और ज्यादा सुरक्षित रहेगा क्योंकि इससे डुप्लीकेट अकाउंट बनाए जाने का खतरा कम होगा. इसके अलावा ईपीएफ और UAN से आधार लिंक रहने पर आपके डेटा में गड़बड़ी होने की आशंका भी कम हो जाएगी.

UAN Aadhaar LinkUAN-AadhaarEPFO

टिप्पणियां

पढ़ें देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरें अब हिन्दी में (Hindi News) | शिक्षा समाचार (Education News), शहर (City News), बॉलीवुड, चुनाव 2022 और राजनीति के समाचार at NDTV.in

आधार कार्ड से पीएफ अकाउंट कैसे चेक करें?

कैसे जानें कि आपका आधार आपके EPF अकाउंट से लिंक है या नहीं!.
EPF पोर्टल पर जाएं.
अपना UAN और पासवर्ड डालकर लॉग-इन करें.
अब आपका अकाउंट खुलेगा, वहां “AADHAR” ढूँढें.
अगर आपको अपने आधार नंबर के आगे “Verified ( DEMOGRAPHIC)” लिखा मिलता है तो, इसका मतलब है कि आपका आधार आपके EPF अकाउंट से लिंक है।.

अपने मोबाइल से पीएफ कैसे चेक करें?

SMS के जरिए ईपीएफ बैलेंस कैसे चेक करें मोबाइल नंबर के अलावा, यूएएन पोर्टल पर पंजीकृत सदस्य अपने पंजीकृत मोबाइल नंबरों से एक एसएमएस भेजकर अपने पीएफ विवरण प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको 'EPFOHO UAN' लिखकर 7738299899 पर एसएमएस करना होगा।

मैं यूएएन के माध्यम से अपना पीएफ बैलेंस कैसे चेक कर सकता हूं?

आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से EPFOHO UAN.. लिखकर 77382-99899 नंबर पर एसएमएस करना होगा. मैसेज भेजने के बाद ईपीएफओ आपको जवाब देगा और आपका बैलेंस बताएगा. आप मिस्ड कॉल के जरिए ईपीएफओ बैलेंस चेक कर सकते हैं.

पीएफ चेक करने के लिए मोबाइल नंबर क्या है?

रजिस्टर्ड मोबाइल से SMS भेजकर: आप फोन नंबर 7738299899 पर SMS करके भी आप अपना EPF balance चेक कर सकते हैं। इस नंबर पर आपको EPFOHO UAN HIN लिखकर मैसेज भेजना होगा। थोड़ी देर में आपके मोबाइल पर EPF balance की जानकारी आ जाएगी।