आठवीं कक्षा को संस्कृत में क्या बोलते हैं? - aathaveen kaksha ko sanskrt mein kya bolate hain?

(A) अष्टमः
(B) नवमः
(C) पंचनवतिः
(D) अष्टानवतिः

8 (Eight) को संस्कृत में अष्टमः कहते हैं। संस्कृत (Sanskrit) विश्व की सबसे प्राचीन भाषा है। इसी से आधुनिक भारतीय भाषाएँ हिंदी, मराठी, सिन्धी, पंजाबी, नेपाली आदि उत्पन्न हुई हैं। भारत के संविधान की आठवीं अनुसूची में संस्कृत को भी सम्मिलित किया गया है। यह उत्तराखंड की द्वितीय राजभाषा है। डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने इसे देश की आधिकारिक भाषा बनाने का सुझाव दिया था।....अगला सवाल पढ़े

Tags : संस्कृत

Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams

Latest Questions

आठवीं कक्षा को संस्कृत में क्या कहते हैं?

संस्कृत अनुवाद : अहं अष्टमकक्षायां पठामि।

संस्कृत में कक्षा को क्या कहते हैं?

अत: कक्षा' को संस्कृत में कक्षः या कक्ष्या कहते हैं

Eight को संस्कृत में क्या कहते हैं?

1 से 10 तक संस्कृत में गिनती.

संस्कृत की पढ़ाई कैसे करें?

संस्कृत की पढ़ाई करने का टिप्स.
गद्यांश को केवल पढ़कर समझे का प्रयास करे, लिखने की प्रक्रिया आप बाद में करेंगे..
महत्वपूर्ण टॉपिक या प्रश्न को अलग नोट बुक में अंकित करे ताकि बाद में आप उसपर विस्तार से शिक्षक से परामर्श प्राप्त कर सके..
खण्ड (क) के सभी लेखक का नाम स्मरण रखे..
वाक्य अनुवाद करते समय असान शब्दों का प्रयोग करे..