आईफोन में सबसे महंगा कौन सा है? - aaeephon mein sabase mahanga kaun sa hai?

Author: Saurabh VermaPublish Date: Fri, 24 Dec 2021 04:11 PM (IST)Updated Date: Sat, 25 Dec 2021 08:25 AM (IST)

Show
आईफोन में सबसे महंगा कौन सा है? - aaeephon mein sabase mahanga kaun sa hai?

इस साल 360 करोड़ रुपये की कीमत का सबसे महंगा फोन लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन का नाम है फॉलकन सुपरनोवा आईफोन पिंक डायमंड (Falcon Supernova iPhone 6 Pink Diamon) ऐसे ही करीब 10 स्मार्टफोन हैं जिन्होंने साल 2021 में दस्तक दी। आइए देखते हैं लिस्ट

नई दिल्ली, टेक डेस्क। कहते हैं ना शौक बड़ी चीज होती है। शौक के आगे पैसा भी मायने नहीं रखता है। ऐसा ही कुछ इस साल 2021 में देखने को मिला, जब सबसे महंगे फोन को दुनिया के सामने पेश किया गया। इस साल 360 करोड़ रुपये की कीमत का सबसे महंगा फोन लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन का नाम है फॉलकन सुपरनोवा आईफोन पिंक डायमंड (Falcon Supernova iPhone 6 Pink Diamon) ऐसे ही करीब 10 स्मार्टफोन हैं, जिन्होंने साल 2021 में दस्तक दी। आइए देखते हैं लिस्ट

Virtue Signature Cobra

  • कीमत – 310,000 डॉलर (2.32 करोड़ रुपये)

साल दुनिया का दसवां सबसे महंगा स्मार्टफोन है। इसे फ्रेंच ज्वैलरी कंपनी Boucheron ने डिजाइन किया है। इसमें 5.2 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। इसका रेजॉल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है। फोन में 21MP रियर कैमरा दिया गया है।

Goldvish Revolution

  • कीमत - 488,150 डॉलर (3.5 करोड़ रुपये)

इसे 29 कैरेट VVS-1 ग्रेडेड डायमंड और 18 कैरेट पिंक और व्हाइट गोल्ड से बनाया गया है।

Goldvish Le Million

  • कीमत - 1 मिलियन डॉलर

फोन में 2MP रियर कैमरा दिया गया है। इसका रेजॉल्यूशन 1600x1200 पिक्सल है। फोन को येलो, व्हाइट और गोल्ड कलर ऑप्शन में आता है।

Gresso Luxor Las Vegas Jackpot

  • कीमत - 1 मिलियन डॉलर (करीब 7 करोड़ रुपये)

इस 108 ग्राम गोल्ड और ब्लैक डायमंड से बनाया गया है। जो प्रत्येक 45.5 कैरेट मौजूद है। इसके की-बोर्ड को 17 मैन्युअलर पॉलिस्ड और लेजर बेस्ड शैपहायर से बनाया गया है।

Diamond Crypto Smartphone

  • कीमत - 1.3 मिलियन डॉलर (करीब 10 करोड़ रुपये)

यह दुनिया का सबसे सुरक्षित स्मार्टफोन है। इसकी वॉइस और मैसेज कम्यूनिकेशन एन्क्रिप्टेड होते हैं। इस स्मार्टफोन का सारा सिस्टम एन्क्रिप्टेड है। इसे 18 कैरेट रोज गोल्ड से बनाया गया है।

iPhone 3G Kings Button

  • कीमत - 2.5 मिलियन डॉलर (करीब 18 करोड़ रुपये)

इसे 18 कैरेट येलो गोल्ड, व्हाइट गोल्ड और रोज गोल्ड से बनाया गया है। इसके चारो तरफ 138 शानदार क्वॉलिटी के डायमंड लगाए गए हैं। होम बटन में 6.6 कैरेट डायमंड लगाया गया है।

Goldstriker iPhone 3GS Supreme

  • कीमत - 3.2 मिलियन डॉलर (करीब 24 करोड़ रुपये)

इसे 330 डायमंड और 71 ग्राम 22 कैरगेड गोल्ड से बनाया गया है।

iPhone 4 Diamond Rose Edition

  • कीमत - 8 मिलियन डॉलर (करीब 60 करोड़ रुपये )

इसे 500 से ज्यादा रोड गोल्ड से बनाया गया है। Apple लोगो में 53 डायमंड का इस्तेमाल किया गया है।

iPhone 4s Elite Gold

  • कीमत - 9.4 मिलियन डॉल (करीब 74 करोड़ रुपये)

इसे बनाने में 500 से ज्यादा रोड गोल्ड का इस्तेमाल किया गया है। फोन के रियर में 24 कैरेट गोल्ड और लोगो में 24 कैरेट गोल्ड और 53 डायमंड का इस्तेमाल किया गया है। इस फोन के केवल दो मॉडल बनाए गए हैं।

Falcon Supernova iPhone 6 Pink Diamond

  • कीमत - 48.5 मिलियन डॉलर (करीब 360 करोड़ रुपये )

यह दुनिया का सबसे महंगा स्मार्टफोन है। इसे अमेरिकी लग्जरी ब्रांड FALCON ने साल 2021 में बनाया है। इस बनाने में प्लैटिनम, 24 कैरेट गोल्ड और रोज गोल्ड का इस्तेमाल किया गया है।

Edited By: Saurabh Verma

  • # technology
  • # tech news
  • # Top 10 expensive phones
  • # Expensive Phone in world
  • # Year Ender 2021
  • # Computers and Technology
  • # Science and Technology
  • # News

फैलकॉन सुपरनोवा iPhone 6 पिंक डायमंड

आईफोन में सबसे महंगा कौन सा है? - aaeephon mein sabase mahanga kaun sa hai?

कीमत- 360 करोड़ रुपए Falcon Supernova iPhone 6 स्मार्टफोन की मैन्युफैक्चरिंग Apple कर रही है. हालांकि, इसकी डिजाइनिंग फैलकॉन ने की है. ये दुनिया का सबसे महंगा और लग्जरी फोन है. यह आईफोन 6 का कस्टमाइज मॉडल है. इसे 24 कैरेट गोल्ड से बनाया गया है, जिसमें हीरे लगे है, इसका केस भी रोज गोल्ड और प्लेटिनम से बनाया गया है.

iPhone 4S Elite Gold

आईफोन में सबसे महंगा कौन सा है? - aaeephon mein sabase mahanga kaun sa hai?

कीमत- 64 करोड़ रुपए iPhone 4S Elite Gold को Stuart Hughes ने डिजाइन किया है. इसमें करीब 500 हीरे लगाए गए हैं. यह पूरी तरह से 24 कैरेट गोल्ड का बना है. वहीं, रियर में Apple के logo को भी 53 हीरों से कवर किया गया है. इसमें प्लेटिनम के साथ डायनासोर के हड्डी का असली टुकड़ा भी इस्तेमाल किया गया है. 

iPhone 4 Diamond rose

आईफोन में सबसे महंगा कौन सा है? - aaeephon mein sabase mahanga kaun sa hai?

कीमत- 35.2 करोड़ रुपए iPhone 4 Diamond rose को भी Stuart Hughes ने बनाया है. इसमें भी करीब 500 हीरे लगे हैं. फोन के स्टार्ट बटन के आसपास 7.4 कैरेट के सिंगल कट हीरों से कवर किया गया था.

Goldstriker iPhone 3GS Supreme

आईफोन में सबसे महंगा कौन सा है? - aaeephon mein sabase mahanga kaun sa hai?

कीमत - 23.8 करोड़ रुपए   Goldstriker iPhone 3GS Supreme स्मार्टफोन को ब्रिटिश डिजायनर Stuart Hughe और उनकी कंपनी Goldstriker ने बनाया है. इसे 271 ग्राम के 22 कैरेट के सॉलिड गोल्ड और 200 हीरों के साथ तैयार किया था. Apple के logo को भी 53 हीरों व स्टार्ट बटन में भी पूरा एक हीरा ही लगाया था. 

iPhone 3G Kings Button

आईफोन में सबसे महंगा कौन सा है? - aaeephon mein sabase mahanga kaun sa hai?

कीमत- 17.8 करोड़ रुपए  आस्ट्रेलियन ज्वेलर Peter Alisson ने iPhone 3G Kings Button को बनाया है. इसके स्टार्ट बटन को एक बड़े हीरे के तौर पर लगाया गया है. साथ ही इसमें 18 कैरेट के पीले, सफेद और रोज गोल्ड हीरे लगाए गए. फोन की साइड स्ट्रिप में 138 हीरे लगाए गए हैं.

सबसे महंगा आईफोन कौन सा है?

आईफोन के फीचर्स वाला Caviar iPhone 12 Pro Pure Gold दुनिया के सबसे महंगे स्मार्टफोन में से एक है. Caviar iPhone 12 Pro Pure Gold के सिर्फ 7 फोन्स ही बनाए गए हैं. इस फोन की कीमत 122,000 डॉलर (91 लाख रुपये) है.

एप्पल का सबसे महंगा फोन कितने का है?

अमेजन पर आईफोन 12 128 जीबी वेरिएंट को 59,999 रुपये में बेचा जा रहा है लेकिन अगर आप पुराना फोन देते हैं तो 11050 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। अगर पूरी एक्सचेंज वैल्यू आपको मिल जाती है तो ये मॉडल आपको 48,949 रुपये में पड़ेगा।

दुनिया का सबसे बढ़िया फोन कौन सा है?

इस लिस्ट में पहले स्थान पर आता है डायमंड क्रिप्टो स्मार्टफोन जिसकी भारतीय मुद्रा में कीमत 9.3 करोड़ रुपये हैं। उड़ गए न हौस। जी हाँ, इसकी कीमत सच में 9.3 करोड़ रुपये हैं। अब अगर इसकी खासियत की बात करें, तो यह मोबाइल फोन 50 हीरों और 18 कैरेट के सोने से बनाया गया है।

भारत में सबसे महंगा मोबाइल कौन सा है?

वनप्लस 10 प्रो वॉल्कैनिक ब्लैक और एमराल्ड फॉरेस्ट कलर में खरीदा जा सकेगा. यह भारत में कंपनी का सबसे महंगा स्मार्टफोन है. इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 71999 रुपये है वहीं दूसरे वैरिएंट की कीमत 66999 रुपये है.