आई ए एस इंटरव्यू में पूछे प्रश्न - aaee e es intaravyoo mein poochhe prashn

IAS Interview Questions-Answers: देश की सबसे मुश्किल परीक्षा माने जाने वाली UPSC IAS की की परीक्षा में पास होने के बाद भी इंटरव्यू राउंड क्लियर करना पड़ता है, जहां अधिकारीयों द्वारा पूछे जाने वाले लॉजिकल और सामान्य ज्ञान के सवालों के जवाब देने में ही बड़े-बड़े पढ़ाकू लोगों की बुद्धि फिर जाती है. लेकिन जो लोग इन उटपटांग लॉजिकल प्रश्नों के उत्तर देने में सफल हो जाते हैं वो सबसे बड़े प्रशासनिक अधिकारी बनते है.

तो बिना समय बर्बाद किए चलिए जानते हैं IAS इंटरव्यू में कैसे सवाल किए जाते हैं. और हां खुद भी इन सवालों का जवाब बताने की कोशिश करियेगा बाकी उत्तर तो लिखें हुए हैं

सवाल- किसी व्यक्ति के सामने अगर दो पीली और दो नीली गोली रखी जाए और उसे इनमें से दोनों रंग की एक-एक गेली खानी है, तो वह क्या करेगा?

जवाब- वह चारों गोली को आधा-आधा तोड़कर खा लेगा.

सवाल- उस जीव का क्या नाम है, जो एक बार सोने के बाद दोबारा नहीं जागता

जवाब- चींटी एक बार सोने के बाद दोबारा नहीं जागती.

सवाल- चाय का सेवन करने के बाद पानी क्यों नहीं पीना चाहिए?

जवाब- इससे दांतों में पायरिया रोग की आशंका बढ़ जाती है और पाचन क्रिया खराब होती है.

सवाल- साढ़ूभाई कौन होते हैं और अंग्रेजी में उन्हें क्या कहा जाता है?

जवाब- पत्नी की बहन के पति को साढ़ूभाई कहा जाता है, इन्हें अंग्रेजी में ब्रदर इन लॉ कहते हैं.

सवाल- लोहा किस तरह बनाया जाता है?

जवाब- लोहा लोह अयस्क से बनाया जाता है और इसे धरती से खनिज के रूप में निकाला जाता है.

सवाल- जब हमारे पास दो आंखें हैं, तो हम एक समय पर एक ही चीज क्यों देखते हैं?

जवाब- दिमाग के हिसाब से आंखें काम करती हैं और हम अपनी आंखों से नहीं बल्कि दिमाग से चीजों को देख पाते हैं. पहले दोनों आंखें एक ही चीज को टार्गेट करती हैं, फिर उस चीज की धुंधली तस्वीर बनती है, जिसके बाद दिमाग उसे सही रूप में एक करके दिखाता है.

सवाल- दिन में लगातार दो बार गायब होने वाले मंदिर का नाम बताइए?

जवाब- श्री स्तंभेश्वर महादेव मंदिर.

सवाल- इंसान को खूबसूरत बनाने वाला डर कौन सा है?

जवाब- पाउडर.

सवाल- खाने से पहले तोड़ी जाने वाली चीज कौन सी है?

जवाब- अंडा.

सवाल- उस देश का नाम क्या है, जहां केवल 27 लोग रहते हैं?

जवाब- इस देश का नाम सीलैंड है, जो इंग्लैंड के सफोल समुद्र तट से करीब 10-12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यहां का पूरा क्षेत्रफल महज एक टेनिस कोर्ट के बराबर है. जबकि इस देश की कुल आबादी 27 लोगों की है.

अच्छा लगा? ऐसी ही दिमाग खोल देने वाले सवालों, और अपना GK बढ़ाने के साथ दुनिया-दारी, इतिहास, टेक और साइंस की ख़बरें पढ़ने के लिए RewaRiyasat.com को पढ़ते रहिये

सिविल सेवा परीक्षा के विषय में कहा जाता है कि ये सबसे अनिश्चित परीक्षा है। इस परीक्षा में किस तरह के प्रश्न पूछे जाएंगे इसका आइडिया शायद ही किसी को हो। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (UPSC Civil Services Exam) तीन चरणों प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू के रूप में संपन्न होती है। जहां प्रीलिम्स ऑब्जेक्टिव वहीं मेन्स सब्जेक्टिव और इंटरव्यू में पर्सनैलिटी टेस्ट होता है। इंटरव्यू में बढ़िया प्रदर्शन से चयन की उम्मीद काफी बढ़ जाती है। आपको आईएएस के इंटरव्यू में पूछे जाने वाले कुछ सवालों के बारे में बताएंगे, जिन्हें सुनकर आप हैरान रह जाएंगे।

प्रश्न 1- इंसान के बाद सबसे समझदार जीव कौन सा माना जाता है?
उत्तर- डॉल्फिन मछली को इंसान के बाद काफी समझदार माना जाता है।

प्रश्न 2- सेब का रंग काटने के कुछ घंटों बाद क्यों बदल जाता है?
उत्तर- सेब में कैटीचिन, पॉलीफिनॉल और कैफीटेनिन एसिड होते हैं. जब सेब काटते हैं, तो उसमें उपस्थित एसिड हवा के साथ मिल जाते हैं. इसकी वजह से रंग लाल हो जाता है।

प्रश्न 3- ऐसी कौन सी चीज है, जिसे काटते हैं, पीसते हैं और बांटते हैं, लेकिन खाते नहीं हैं?
उत्तर- ताश के पत्ते। खेलते समय पत्तों को काटा, पीसा और बांटा जाता है।

प्रश्न 4- अगर कोई बच्चा मई में पैदा हुआ, लेकिन उसका जन्मदिन जून महीने में है यह कैसे हो सकता है?
उत्तर- बच्चा जिस जगह पैदा हुआ, उस जगह का नाम मई है और वह जून में पैदा हुआ।

प्रश्न 5- किस चीज का सिर और पूंछ होती है, लेकिन बाकी हिस्सा नहीं होता?
उत्तर- इसका उत्तर है सिक्का। सिक्के में हेड भी होता है और टेल भी, लेकिन बाकी कुछ नहीं होता।

प्रश्न 6- ऐसी कौन सी चीज है, जिसके कटने पर लोग जश्न मनाते हैं?
उत्तर- केक कटने पर लोग खुशी मनाते हैं।

प्रश्न 7- ऐसी कौन सी दुकान है, जहां लोगों को सामान और पैसे दोनों देने पड़ते हैं?
उत्तर- नाई की दुकान पर लोगों को समान के साथ-साथ पैसे भी देने पड़ते हैं।

प्रश्न 8- औरत का कौन सा रूप उसका पति कभी नहीं देख सकता?
उत्तर- एक औरत का विधवा रूप उसका पति कभी नहीं देख सकता।

प्रश्न 9- आधा कटा हुआ सेब कैसा नजर आता है?
उत्तर- आधे कटे सेब की तरह।

प्रश्न 10- एक व्यक्ति 24 घंटे में कितनी बार सांस लेता है?
उत्तर- एक व्यक्ति दिन में 17 से 30 हजार बार सांस लेता है।

UPSC Interview Questions: यूपीएससी इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ऐसे सर चकरा देने वाले सवाल

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

आईएएस इंटरव्यू में कौन कौन से सवाल पूछे जाते हैं?

इन सवालों से आपको अंदाजा लग सकता है कि किस तरह के सवाल Interview में पूछे जा सकते हैं. सवाल: वह कौन सा चीज है जो हर चीज का स्वाद जीभ से नहीं अपने पैरों से लेता है? सवाल: मनुष्य के शरीर का कौन सा अंग है जो हर दो महीने में बदलता रहता है? सवाल: ऐसा कौन सा जीव है, जिसका सर कट जाने के बाद भी वह कई दिनों तक जिंदा रह सकता है?

Interview में पूछा गया सवाल 5 रूपए में ऐसा क्या खरीदा जाए की उससे पूरा गांव वालो की भूख मिट जाए?

जवाबः 5 रुपये में ऐसी कोई चीज नहीं खरीदी जा सकती जिससे पूरे गांव की भूख मिट जाए, आज महंगाई के इस दौर में कोई भी चीज इतनी सस्ती नहीं है कि 5 रुपये में मिल जाए. पांच रुपये से एक व्यक्ति का पेट नहीं भर पाएगा, पूरा गांव कैसे अपना पेट भरेगा.

₹ 10 में ऐसा क्या खरीदा जाए जिससे?

सवाल: 10 रुपए में ऐसा क्या खरीदा जाए कि पूरा कमरा भर जाए? जवाब: 10 रुपए में धूपबत्ती या फिर मोमबत्ती खरीदूंगा जिससे उसकी रोशनी और सुगंध से पूरा घर भर जाएगा.

इंटरव्यू में क्या पूछा जाता है?

आपका ड्रीम जॉब क्या है यह प्रश्न भी ज्‍यादातर फ्रेशर्स से पूछा जाता है। इसके माध्‍यम से सामने वाला यह समझने की कोशिश करता है कि उम्मीदवार के लक्ष्य क्या हैं और क्या है जो उन्हें क्‍या प्रेरित करता है। ध्‍यान रखें कि इस प्रश्‍न का उत्‍तर आप जिस जॉब के लिए गए हैं उसी से सम्बंधित दें।