2022 में पाकिस्तान का प्रधानमंत्री कौन है - 2022 mein paakistaan ka pradhaanamantree kaun hai

ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है कि कार्यकाल पूरा करने से पहले ही किसी पीएम की कुर्सी जा रही है. पाकिस्तान में शुरुआत से लेकर अब तक जितने भी प्रधानमंत्री हुए हैं, उनमें से कोई भी अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए हैं.

2022 में पाकिस्तान का प्रधानमंत्री कौन है - 2022 mein paakistaan ka pradhaanamantree kaun hai

पाकिस्तान के नए पीएम शाहबाज शरीफ और उनके बेटे पर 14 अरब की मनी लॉन्‍ड्रिग के एक मामले में एफआई दर्ज है. (File Photo)

Image Credit source: Twitter

पाकिस्तान में जारी सियासी संकट के बीच प्रधानमंत्री इमरान खान (Prime Minister Imran Khan) की कुर्सी जानी तय है. ऐसी खबरें आ रही हैं कि अविश्वास प्रस्ताव (No-Confidence Motion) से पहले ही इमरान खान इस्तीफा दे देंगे. बुधवार की दोपहर उन्होंने कैबिनेट की आपात बैठक (Cabinet Meeting) भी बुलाई थी. उनका दावा है कि उनकी सरकार गिराने की साजिश में विदेशी ताकतों का हाथ है. प्रधानमंत्री के तौर पर इमरान खान के कार्यकाल के करीब 3 साल 10 महीने हुए हैं और ऐसा कोई पहली बार नहीं हो रहा है कि कार्यकाल पूरा करने से पहले ही किसी पीएम की कुर्सी जा रही है. पाकिस्तान में शुरुआत से लेकर अब तक जितने भी प्रधानमंत्री हुए हैं, उनमें से कोई भी अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए हैं.

बहरहाल नए प्रधानमंत्री के तौर पर शाहबाज शरीफ के नाम की चर्चा हो रही है. उन्हें ‘नेक्‍स्‍ट पीएम ऑफ पाकिस्‍तान’ बताया जा रहा है. शाहबाज शरीफ ने कुछ दिन पहले कहा है कि पाकिस्तानी सेना पाकिस्तान में चल रहे सियासी संकट में किसी का पक्ष नहीं ले रही है. शाहबाज पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई हैं. खबर है कि उनके घर पर हलचल बढ़ गई है. बताया जा रहा है कि उन्हें पीएम का प्रोटोकॉल देने की तैयारी शुरू हो चुकी है.

2018 में हुए आम चुनाव में भी PML-N की ओर से शाहबाज को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया. हालांकि, इस चुनाव में इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) की जीत हुई थी और इमरान खान प्रधानमंत्री बने. शाहबाज शरीफ को विपक्ष का नेता चुना गया था. आइए जानते हैं उनके बारे में विस्तार से.

एक कुशल प्रशासक कहे जाते हैं शाहबाज

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन (Pakistan Muslim League-N) के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई शाहबाज शरीफ को एक कुशल प्रशासक के तौर पर जाना जाता रहा है. वर्तमान में वे पाकिस्तान में विपक्ष के नेता हैं और कई मुद्दों पर इमरान सरकार की आलोचना करते रहे हैं. वे तीन बार पंजाब प्रांत (पाकिस्‍तान) के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. पहली बार फरवरी 1997 में उन्होंने पंजाब के मुख्‍यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी और अक्टूबर 1999 तक सीएम रहे थे. इसके बाद दूसरे टर्म में जून 2008 से मार्च 2013 तक वे पंजाब के मुख्यमंत्री रहे थे और फिर तीसरी बार 2013 से 2018 तक वे सीएम रहे.

1951 में लाहौर में जन्मे शाहबाज शरीफ का पूरा नाम मियां मुहम्मद शाहबाज शरीफ है. उनके पिता का नाम मरहूम मियां मुहम्मद शरीफ है. उनके बड़े भाई नवाज शरीफ भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रह चुके हैं, जिन्हें पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने अयोग्य करार दिया था और वे भी अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए थे.

भारत से पाकिस्तान आकर बस गया था परिवार

शाहबाज शरीफ के पिता मुहम्मद शरीफ एक कारोबारी थे. उनकी मां पुलवामा की रहने वाली थीं. कारोबार के सिलसिले में वे अक्सर कश्मीर आया-जाया करते थे. बाद में उनका परिवार पंजाब के अमृतसर में जाकर बस गया. ब्रिटिश राज से आजादी के समय 1947 में जब भारत-पाकिस्तान बंटवारा हुआ तो मुहम्मद शरीफ अपने परिवार के साथ लाहौर में आकर बस गए. नवाज शरीफ के अलावा शाहबाज के एक और बड़े भाई अब्बास शरीफ हैं. शाहबाज ने 1973 में अपनी कजिन से शादी की, जिनसे उनके चार बच्चे हैं. 2003 में उन्होंने दूसरी शादी की है.

बिजनेसमैन के तौर पर शुरू किया था करियर

शाहबाज शरीफ ने लाहौर गवर्नमेंट कॉलेज से स्नातक पूरा करने के बाद एक बिजनेसमैन के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्‍होंने अपना फैमिली बिजनेस संभाल लिया और वर्ष 1985 में वे लाहौर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रेसिडेंट बने थे. हालांकि बाद में वे राजनीति में चले आए. 1987-88 तक उन्होंने सक्रिय राजनीति शुरू कर दी थी. अपने राजनीतिक करियर में उन्होंने बहुत उतार-चढ़ाव देखे हैं. 1988 से 1990 तक वे पंजाब विधानसभा के सदस्य रहे, जबकि 1990 से 1993 तक शाहबाज नेशनल असेंबली के भी सदस्य रह चुके हैं.

मनी लॉन्ड्रिंग केस में जा चुके हैं जेल भी

शाहबाज शरीफ करोड़ों रुपये की हेराफेरी के आरोप में जेल भी जा चुके हैं. सितंबर 2020 में शहबाज शरीफ को मनी लॉन्ड्रिंग केस में एनएबी द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था. तब उनकी पार्टी ने सरकार पर आरोप लगाए थे कि विरोधों के चलते सियासी रंजिश में यह कार्रवाई की गई है. लाहौर हाईकोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद उन्हें कोर्टरूम से ही गिरफ्तार कर लिया गया था. अप्रैल 2021 में उन्हें लाहौर हाईकोर्ट से ही जमानत मिल गई. हालांकि उनपर अभी भी यह केस चल रहा है.

यह भी पढ़ें: मॉब लिंचिंग के खिलाफ अमेरिका में बन रहे कानून ‘एमेट टिल एंटी लिंचिंग एक्ट’ के पीछे की पूरी कहानी क्या है?

क्रमाँकनामकार्यकाल (1) लियाकत अली खान (अगस्त 14, 1947 to अक्टूबर 16, 1951) ( 2) खवाजा नज़ीमुद्दीन (अक्टूबर 17, 1951 - अप्रैल 17, 1953) ( 3) महामद अली बोगरा (अप्रैल 17, 1953 - अगस्त 12, 1955) ( 4) चौधरी महामद अली (अगस्त 12, 1955 - सितंबर 12, 1956) ( 5) हुसेन शहीद सुहरावर्दी (सितंबर 12, 1956 - अक्टूबर 17, 1957) ( 6) इब्राहीम इस्मैल चुन्द्रिगर (अक्टूबर 17, 1957 - दिसम्बर 16, 1957) ( 7) फीरोज़ खान नून (दिसम्बर 16, 1957 - अक्टूबर 7, 1958) ( 8) महामद अयूब खान (अक्टूबर 7, 1958 - अक्टूबर 28, 1958) (चीफ़ मार्शल लॉ प्रशासक 24 अक्टूबर 1958 तक) 1958 से 1973 तक, सैनिक शासन के कारण प्रधानमंत्री के पद रिक्त रहा। ( 9) नूरुल अमीन (दिसम्बर 7, 1971 - दिसम्बर 20, 1971) ( 10) ज़ुल्फिकार अली भुट्टो (अगस्त 14, 1973 - जुलाई 5, 1977) जुलाई 5, 1977 से मार्च 24, 1985 तक सैनिक शासन के कारण प्रधानमंत्री का पद नहीं रहा। ( 11) महामद ज़िया-उल-हक (जुलाई 5, 1977 - मार्च 24, 1985) (चीफ़ मार्शल लॉ प्रशासक) ( 12) महामद खान जुनेजो (मार्च 24, 1985 - May 29, 1988) (पुनः) मुहम्मद ज़िया-उल-हक़, (जून 9, 1988 - अगस्त 17, 1988) ( 13) बेनज़ीर भुट्टो (दिसम्बर 2, 1988 - अगस्त 6, 1990) ( 14) गुलाम मुस्तफा जतोई (अगस्तt 6, 1990 - नवंबर 6, 1990) ( 15) नवाज़ शरीफ (नवंबर 6, 1990 - अप्रैल 18, 1993) ( 16) बलख शेर मज़ारी (अप्रैल 18, 1993 - May 26, 1993) (पुनः प्रतिष्ठित) नवाज़ शरीफ़ (May 26, 1993 - जुलाई 18, 1993) ( 17) मोइन कुरेशी (जुलाई 18, 1993 - अक्टूबर 19, 1993) (पुनः) बेनज़ीर भुट्टो (अक्टूबर 19, 1993 - नवंबर 5, 1996) ( 18) मिराज खालिद, (interim) (नवंबर 5, 1996 - फ़रवरी 17, 1997) (पुनः) नवाज़ शरीफ़ (फ़रवरी 17, 1997 - अक्टूबर 12, 1999) October 12, 1999, को परवेज़ मुशर्रफ़ नवाज़ शरीफ़ को हटा कर चीफ़ एग्ज़ीक्यूटिव बन बैठे और जून 20, 2001 को वे पाकिस्तान के राष्ट्रपति बन गए। ( 19) परवेज़ मुशर्रफ (अक्टूबर 12, 1999 - नवंबर 23, 2002), (12 Oct 1999, से 14 Oct 1999 तक चीफ़ एग्ज़ीक्यूटिव के रूप में) 10 अक्टूबर 2002 को प्रधानमंत्री के पद के लिए चुनाव हुए। (20) ज़फरुल्लाह खान जमाली 21 नवम्बर 2002 - 26 जून 2004 ( 21) चौधरी शुजात हुसेन - 30 जून 2004 से 28 अगस्त 2004 तक ( 22) शौकत अज़ीज़ - 20 अगस्त 2004 से 16 नवम्बर 2007 तक ( 23) मुहम्मद मियां सूम्रो - 16 नवम्बर 2007 से 25 मार्च 2008 तक 18 फ़रवरी 2008 को देश के आम चुनाव हुए। ( 24) यूसुफ रजा गिलानी - 25 मार्च 2008 से 19 जून 2012 तक ( 25) राजा परवेज़ अशरफ़ - 19 जून 2012 से 25 मार्च 2013 तक ( 26) मीर हज़ार ख़ान खोसो - 25 मार्च 2013 से 5 जून 2013 तक 11 मई 2013 को देश के आम चुनाव हुए। ( 27) नवाज़ शरीफ़ - 5 जून 2013 से ०१ अगस्त २०१७ (28) शाहिद खाकन अब्बासी 01 अगस्त 2017 से 01 जून 2018 नासिर-उल-मुल्क
(अंतरिम प्रधानमंत्री) 01 जून 2018 - 17 अगस्त 2018 25 जुलाई 2018 को देश के आम चुनाव हुए। (29) इमरान ख़ान 18 अगस्त 2018 से 10 अप्रैल 2022 तक (30) शाहबाज़ शरीफ़ 11 अप्रैल 2022 से वर्तमान

2022 में पाकिस्तान का पीएम कौन है?

पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों की सूची.

आज की तारीख में पाकिस्तान का प्रधानमंत्री कौन है?

Shehbaz Sharif बने पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री. Pakistan New PM: शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं. शहबाज शरीफ को नेशनल असेंबली में निर्विरोध देश का नया प्रधानमंत्री चुना गया.

पाकिस्तान का प्रधानमंत्री कौन बना है?

Shehbaz Shari पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं. शहबाज शरीफ को नेशनल असेंबली में निर्विरोध देश का नया प्रधानमंत्री चुना गया. इससे पहले इमरान की पार्टी के सभी सदस्यों ने नेशनल असेंबली से वॉकआउट कर दिया.

पाकिस्तान के कुल कितने राज्य हैं?

पाकिस्तान के चार सूबे हैं: पंजाब, सिंध, बलोचिस्तान और ख़ैबर​-पख़्तूनख़्वा। क़बाइली इलाक़े और इस्लामाबाद भी पाकिस्तान में शामिल हैं। इन के अलावा आज़ाद कश्मीर और गिलगित-बल्तिस्तान भी पाकिस्तान द्वारा नियंत्रित हैंपाकिस्तान का जन्म सन् 1947 में भारत के विभाजन के फलस्वरूप हुआ था।