14 फरवर क कन स जयंत है - 14 pharavar ka kan sa jayant hai

  • Hindi News
  • Local
  • Chandigarh
  • Punjab Election Voting Date 2022 Extended; All Party Of Punjab To EC India Guru Shri Ravidas Jayanti 2022

चंडीगढ़7 महीने पहले

  • कॉपी लिंक
  • वीडियो

पंजाब में विधानसभा चुनाव टाल दिए गए हैं। गुरु रविदास जयंती के चलते अब पंजाब में 14 फरवरी को वोट नहीं पड़ेंगे। 20 फरवरी को सभी 117 सीटों पर मतदान होगा। 25 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। 1 फरवरी तक दावेदार नामांकन दाखिल कर सकेंगे।

16 फरवरी को श्री गुरु रविदास जी की जयंती है। जिसके चलते पंजाब से लाखों श्रद्धालु गुरु के जन्मस्थान के दर्शन के लिए उत्तर प्रदेश के बनारस में जाते हैं। ऐसे में चुनाव टालने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव आयोग से अपील की थी। कहा था कि करीब 20 लाख आबादी को मतदान से जुड़ी दिक्कत हो सकती है।

पंजाब विधानसभा चुनाव का नया शेड्यूल

  • 25 जनवरी को शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया
  • 1 फरवरी नामांकन का अंतिम दिन
  • 2 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच
  • 4 फरवरी नाम वापसी का अंतिम दिन
  • 20 फरवरी को 117 विधानसभा सीटों पर मतदान
  • 10 मार्च को मतगणना होगी

13 से UP रवाना होंगे श्रद्धालु

पंजाब में 32% अनुसूचित जाति भाईचारा है। 16 फरवरी को श्री गुरु रविदास जी की 645वीं जयंती है। ऐसे में लाखों लोग उनके जन्मस्थान गोवर्धनपुर जाते हैं। यह स्थान उत्तर प्रदेश के बनारस में है। जयंती के दिन दर्शन की इच्छा से पंजाब के लोग 13-14 फरवरी को ही स्पेशल ट्रेनों के जरिए पंजाब से रवाना हो जाएंगे। लोग 16 के एक-दो दिन बाद तक वापस लौटते रहेंगे। ऐसे में वह मतदान में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

यह पार्टियां लिख चुकीं पत्र

पंजाब में चुनाव की तारीख टालने की मांग सबसे पहले बहुजन समाज पार्टी ने उठाई। बसपा के पंजाब प्रधान जसबीर गढ़ी ने कहा कि यह तारीख 20 फरवरी की जानी चाहिए। इसके बाद कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी ने पत्र लिखकर चुनाव टालने को कहा। हालात देख भाजपा, कैप्टन अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस और सुखदेव ढींढसा की शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) ने भी चुनाव टालने की मांग की है।

अब समुदाय भी विरोध में था
पंजाब का दोआबा क्षेत्र और खासकर जालंधर में श्री गुरु रविदास जी के सबसे ज्यादा श्रद्धालु हैं। वह भी चुनाव की तारीख के विरोध में थे। श्रद्धालुओं का कहना है कि वह लोकतंत्र के इस अहम पड़ाव में योगदान देना चाहते हैं, लेकिन आयोग की दूरदर्शिता में कमी की वजह से वह वोट देने से वंचित रह सकते हैं। इसी वजह से श्रद्धालुओं ने वोटिंग की तारीख को एक हफ्ते के लिए टालने की अपील की थी।

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 14 February 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

14 फरवर क कन स जयंत है - 14 pharavar ka kan sa jayant hai
14 February 2022 Current Affairs in Hindi

Today Current Affairs 14 February 2022 in Hindi

गीता मित्तल बनी भारतीय टेबल टेनिस महासंघ की नई अध्यक्ष

  • गीता मित्तल को भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (TTFI) की नई अध्यक्ष बनाया गया है । उन्होनें दुष्यंत चौटाला का स्थान लिया है ।
  • टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया :-
  • 🔸स्थापना- 1926
    🔸मुख्यालय – नई दिल्ली
    🔸अध्यक्ष – गीता मित्तल
    🔸सचिव – अरुण कुमार बनर्जी

पंकज त्रिपाठी बने कृषि नेटवर्क के नए ब्रांड एंबेसडर

  • बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी को एग्री टेक स्टार्टअप कृषि नेटवर्क का नया ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है ।
  • एग्रीटेक स्टार्टअप ऐसी कंपनियों को कहा जाता है जो फसल की पैदावार बढ़ाने, गुणवत्ता सुधारने और लागत को कम करने के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती है ।

राष्ट्रीय महिला दिवस

  • सरोजिनी नायडू का जन्म 13 फरवरी 1879 को हुआ था । उनकी 135वीं जयंती के अवसर पर 13 फरवरी 2014 से देश में राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने की शुरुआत की गई ।
  • सरोजिनी नायडू को ‘भारत कोकिला’ के नाम से भी जाना जाता है । वे देश की पहली महिला राज्यपाल भी रही ।
  • इस वर्ष उनकी 143वीं जयंती है ।

नासा के पार्कर सोलर प्रोब ने शुक्र ग्रह के चित्र लिए

नासा के पार्कर सोलर प्रोब ने हाल ही में अंतरिक्ष से शुक्र ग्रह के सतह के चित्र लिए हैं । यह चित्र सतह से 1 फीकी चमक को प्रकट करता है, जो महाद्वीपीय क्षेत्रों, पठार और मैदानी जैसे विशिष्ट विशेषताओं को उजागर करता है ।

सेबी ने निवेशक सरंक्षण और शिक्षा कोष पर सलाहकार समिति का पुनर्गठन किया

  • भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने हाल ही में जी महालिंगम की अध्यक्षता में निवेशक संरक्षण और शिक्षा कोष पर सलाहकार समिति का पुनर्गठन किया है ।
  • इस कोष पर सलाहकार समिति 8 सदस्य समिति है , जो सेबी के पूर्व पूर्णकालिक सदस्य जी महालिंगम को अपना नया अध्यक्ष बनाएगी ।
  • 13 फरवरी 2022 करंट अफेयर्स

14 फरवरी को कौन सा त्यौहार मनाया जाता है?

Valentine's Day 2022: 14 फरवरी के दिन ही क्यों मनाया जाता है वैलेंटाइन डे, बड़ी दिलचस्प है कहानी

14 फरवरी 2022 कौन सा त्यौहार है?

चंद्रमा दिन रात कर्क राशि पर संचार करेगा। आज के व्रत त्योहार : सोम प्रदोष व्रत, वैलेंटाइन डे। सूर्योदय का समय 14 फरवरी 2022 : सुबह 7 बजकर 1 मिनट पर। सूर्यास्त का समय 14 फरवरी 2022 : शाम 6 बजकर 10 मिनट पर।

14 फरवरी भारत में कौन सा दिन मनाया जाता है?

वेलेंटाइन डे 14 फरवरी काे ही क्यों मनाया जाता है, जानिए हिंदू जनजागृति समिति इसे क्यों मानती है वैचारिक धर्मांतरण

14 फरवरी का मतलब क्या होता है?

आखिर क्लॉडियस ने 14 फरवरी सन् 269 को संत वेलेंटाइन को फांसी पर चढ़वा दिया। तब से उनकी स्मृति में प्रेम दिवस मनाया जाता है। कहा जाता है कि सेंट वेलेंटाइन ने अपनी मृत्यु के समय जेलर की नेत्रहीन बेटी जैकोबस को नेत्रदान किया व जेकोबस को एक पत्र लिखा, जिसमें अंत में उन्होंने लिखा था 'तुम्हारा वेलेंटाइन'।