12 साइंस के बाद क्या करें? - 12 sains ke baad kya karen?

12th साइंस के बाद क्या करना चाहिए? यदि आप भी ये Article “Courses after 12th Science in Hindi” पढ़ रहे हैं तब जाहिर सी बात है की आपको भी ऐसे ही courses की तलाश है जिसे की आप अपना सकें अपने आगे के Future के लिए.

आज के इस article 12वीं Science के बाद क्या करें ये Courses में आपको वो सभी courses के विषय में जानकारी प्रदान की जाएँगी जिसके विषय में शायद आपको मालूम न हो।

वहीँ ये में दावे के साथ कह सकता हूँ की ऐसी detailed article 12वीं साइंस के बाद के courses के विषय में शायद ही आपको कहीं और प्राप्त होगी. तो फिर बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं सरकारी रिजल्ट.

12th Science Ke Baad Kya Kare

वैसे तो 12th Science के बाद आपके सामने बहुत से Courses होते हैं पढने के लिए. लेकिन आप सभी courses तो नहीं पढ़ सकते हैं, बल्कि आपको उन्हें में एक courses को चुनना होगा जिसमें की आपकी रूचि हो और जिसमें आप अपना career बनाने चाहते हो.

12th Science Ke Baad Kya Kare Hindi

  • 12th के बाद क्या करे
  • 10th के बाद क्या करे

इसी कारण मैंने वो सभी courses के बारे में बताया हुआ है जिसके विषय में आपको जानकारी होनी चाहिए. तो फिर चलिए PCM, PCB, PCMB के courses इन हिंदी जानते हैं.

सभी Available Science courses List in हिंदी

वहीँ आपको परेशान होने की कोई जरुरत नहीं क्योकि हम आपके लिए लेकर आए है List of Courses after 12th in Science in Hindi, पूरी डिटेल्स के साथ.

12th साइंस (PCB) करने के बाद क्या करे?

अब जबकि आपने अपनी पढाई 12th Science (PCB) में की हुई है इसलिए आपके सामने बहुत से Career Option मेह्जुद हैं. लेकिन चूँकि आपने Biology ली हुई है अपने 12th Science में इसलिए आपके सामने एक बहुत ही अच्छी choice है की आप Medical की पढाई कर सकते हैं.

वहीँ यदि आपको Medical पसंद नहीं हो तब भी आप बहुत से दुसरे विकल्प try कर सकते हैं. चलिए आपके सामने के सभी विकल्प के बारे में जानते हैं।

  • MBBS
  • BAMS (Ayurvedic)
  • BHMS (Homoeopathy)
  • BUMS (Unani)
  • BDS
  • Bachelor of Veterinary Science & Animal Husbandry (B.VSc AH)
  • Bachelor of Naturopathy & Yogic Science (BNYS)
  • Bachelor of Physiotherapy
  • Integrated M.Sc
  • B.Sc. Nursing
  • B.Sc. Dairy Technology
  • B.Sc. Home Science
  • Bachelor of Pharmacy
  • Biotechnology
  • BOT (Occupational Therapy)
  • General Nursing
  • BMLT (Medical Lab Technology)
  • Paramedical Courses
  • B.Sc. Degree
  • BA
  • LLB (Bachelor of Law)
  • Education/ Teaching
  • Travel & Tourism Courses
  • Environmental Science
  • Fashion Technology
  • Hotel Management
  • Designing Courses
  • Media/ Journalism Courses
  • Film/ Television Courses
  • CA Program
  • ICWA Program
  • CS Program
  • 12th साइंस (PCM) करने के बाद क्या करे?

    यदि आप भी उन students में से हैं जिन्होंने के अपनी 12th की Science PCM (Physics, Chemistry and Mathematics) में की हुई हैं, तब ऐसे में आपके Enginnering और Architecture जैसे दो मुख्य career option मेह्जुद हैं.

    वहीँ आप Medical की पढाई अब और नहीं कर सकते हैं क्यूंकि आपने 12th में Biology ही नहीं पढ़ा है. बल्कि उसके स्थान पर Computer Science या IT (Information Technology) पढ़ा होगा.

    तो फिर चलिए जानते हैं की आगे आपके सामने पढने के लिए कौन कौन के Courses मेह्जुद हैं.

    Courses after 12th Science with PCM in Hindi

    चलिए अब जानते हैं की 12वीं में PCM लेने के बाद आप आगे ऐसे कौन से courses को join कर सकते हैं. इससे आपको एक अंदाजा हो जायेगा की आपके सामने वो सभी courses क्या हैं जिनका आप चुनाव कर सकते हैं.

  • Engineering (B.E/ B.Tech)
  • B.Arch
  • Integrated M.Sc
  • BCA
  • B.Com
  • Defence (Navy, Army, Air force)
  • B.Sc. Degree
  • B.Des
  • BA
  • LLB (Bachelor of Law)
  • Education/ Teaching
  • Travel & Tourism Courses
  • Environmental Science
  • Fashion Technology
  • Hotel Management
  • Designing Courses
  • Media/ Journalism Courses
  • Film/ Television Courses
  • CA Program
  • CWA Program
  • 12th साइंस (PCMB) करने के बाद क्या करे?

    अब जबकि आपने 12th Science PCMB से की हुई है इसलिए आपके सामने सबसे जादा Courses के options हैं. मतलब की आप चाहें तो PCB के courses भी पढ़ सकते हैं, वहीँ आप चाहें तो PCM के courses भी पढ़ सकते हैं. तो फिर चलिए इनके विषय में अच्छे तरीके से पढ़ते हैं.

    Medical

    आप चाहें तो Medical की पढाई कर सकते हैं. जिसके लिए आपको कुछ Medical Entrances देने पड़ सकते हैं.

    B.Sc (Botany, Botany, Physics, Chemistry, Zoology, Nursing, Dairy Technology, Home Science, Anthropology, Agriculture, Bio-Technology)

    आप चाहें तो normal B.Sc भी कर सकते हैं. वहीँ यहाँ ऊपर मैंने कुछ ऐसे subjects के विषय में बताया है जिसे की आप चाहें तो ले सकते हैं अपने B.Sc के course में.

    Microbiology

    Microbiology एक बहुत ही बड़ी discipline होती है biology की जिसमें आपको Microscopic Organism की function, structure, uses, और उनके existence की विषय में पढाई करते हैं.

    Bio Medical Sciences

    Bio Medical science ज्यादातर focus करता है की कैसे cells, organs और systems function करते हैं एक इंसानी शरीर में; यह एक बहुत ही exciting और dynamic area है जो की काफी relevant होता है इंसानी बिमारियों को समझने के लिए और उसकी treatment करने के लिए.

    Medical Lab technician

    Medical Laboratory Technology एक ऐसा branch होता है medical science की जो की responsible होता है वो सभी laboratory investigations को perform करने के लिए जो की सम्बंधित होते हैं किसी एक रोग के diagnosis, treatment और prevention में.

    Para Medical

    Paramedical courses अक्सर सम्बंधित होते हैं allied healthcare sector के साथ. ये courses काफी useful और job oriented होते हैं. क्यूंकि ये courses directly सम्बंधित होते हैं healthcare के field से.

    Nursing

    Nursing एक ऐसा branch होता है medical science का जो की मुख्य रूप से मरीजों की देखभाल करता है. जहाँ Doctors मरीजों का इलाज करते हैं वहीँ ये nurses उनकी सभी responsibilities का ख्याल रकते हैं. साथ में उन्हें medication देते हैं और emotional support भी.

    Pharmacy (B.Pharma)

    Pharmacists बहुत से range of industries में काम करते हैं जिनके अंतर्गत आते हैं medicine की prescription, manufacture और उनकी provision करना.

    Life sciences

    Life Science एक ऐसा branch होता है science का जो की focus करता है living organisms पर. वहीँ ये एक ऐसी study है जो की Life के improvement के ऊपर काम करती हैम जिससे की वो पर्यावरण की रक्षा कर सकें. Life sciences में आते हैं biology, medicine और बहुत से सम्बंधित subfields.

    12th Science के बाद Diploma Course

    यदि आप जल्द से जल्द अपनी career की शुरुवात करना चाहते हैं. वहीँ आपको ज्यादा लम्बी courses करने की कोई भी इच्छा नहीं है तब आप ऐसे में short term courses का चुनाव कर सकते हैं.

    ऐसे courses में सबसे ज्यादा जो प्रचलित हैं वो हैं Diploma Courses. 12th Science के बाद Diploma Courses अक्सर short term के होते हैं, वहीँ इसमें आपको courses को ज्यादा details में न पढ़ाकर, ज्यादा practical तरीके से पढाई जाती है. इसमें आपको अच्छी job भी मिलती हैं वहीँ आपके लिए future में काफी scope भी होते हैं.

    अब चलिए उन सभी diploma courses के विषय में जानकारी प्राप्त करते हैं जो की आप 12th Science के बाद कर सकते हैं।

  • Diploma in Beauty Culture & Hair Dressing
  • Computer Hardware
  • Fashion Designing – DFD
  • Dress Designing – DDD
  • Drawing and Painting
  • Cutting and Tailoring
  • Web Designing
  • Graphic Designing
  • Information Technology
  • Application Software Development – DASD
  • Textile Designing – DTD
  • Hospital & Health Care Management
  • Physical Medicine and Rehabilitation
  • Film Arts & A/V Editing
  • Animation and Multimedia
  • Print Media Journalism & Communications
  • Film Making & Digital Video Production
  • Mass Communication
  • Mass Media and Creative Writing
  • Animation Film Making
  • Air Hostess
  • Air Crew
  • Event Management
  • Foreign Language Courses
  • आज आपने क्या सीखा

    मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख 12th साइंस के बाद क्या करे (Courses after 12th Science in Hindi) जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को 12th में Science पढने के बाद क्या करें के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

    यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं.

    यदि आपको यह post 12th ke baad kya kare Science student पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.

    12वीं साइंस के बाद कौन सा कोर्स बेस्ट है?

    12th Science (PCM) Ke Baad Best Course.
    सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग.
    एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग.
    ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग.
    सिविल एंड स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग.
    इलेक्ट्रॉनिक्स &कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग.
    केमिकल इंजीनियरिंग.
    बायोटेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग.
    इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी.

    साइंस में क्या क्या बन सकते हैं?

    पीसीएम वाले इंजीनियर, साइंटिस्ट, टीचर, आर्मी ऑफिसर, बैंक मैनेजर, सॉफ्टवेयर डेवलपर, वेब डिजाइनर आदि बन सकते हैं। जबकि साइंस पीसीबी लेकर डॉक्टर, फार्मेसिस्ट, फिजियोथैरेपिस्ट, डेंटिस्ट, नर्स, लैब टेक्नीशियन आदि बन सकते हैं

    लड़कियों के लिए सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?

    कॉस्मेटोलॉजी में डिप्लोमा एक शॉर्ट टर्म प्रैक्टिकल पाठ्यक्रम है जो ब्यूटी और त्वचा देखभाल के अध्ययन से संबंधित है। यह 10 वीं के बाद लड़कियों के लिए सबसे फेमस कोर्सों में से एक है, क्योंकि यह एक ब्यूटीशियन कोर्स है और लड़कियों को ब्यूटीशियन में बहुत दिलचस्पी होती है।

    12वीं पास करने के बाद क्या करना चाहिए?

    आप 12वीं के बाद इंजिनियरिंग या मेडिकल कोर्स भी कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए एंट्रेंस एग्जाम को पास करना जरूरी है। कॉमर्स के फील्ड में भी काफी विकल्प हैं, जिनमें से छात्र अपनी पसंद से चुन सकते हैं। इस स्ट्रीम के छात्र भविष्य में एमबीए, सीएस, सीए, फाइनैंशल ऐनालिस्ट जैसे क्षेत्रों में सुनहरा करियर बना सकते हैं।