यूट्यूब पर से गाने कैसे डाउनलोड करें - yootyoob par se gaane kaise daunalod karen

यूट्यूब पर से गाने कैसे डाउनलोड करें - yootyoob par se gaane kaise daunalod karen
PDF डाउनलोड करें।

PDF डाउनलोड करें।

ये विकीहाउ लेख आपको यूट्यूब के द्वारा म्यूजिक फाइल्स को डाउनलोड करना सिखाएगा। हालाँकि ज्यादातर यूट्यूब मीडिया डाउनलोडर्स में कॉपीराइट कंटेंट, जैसे कि म्यूजिक को डाउनलोड करने की रोक होती है, आप चाहें तो किसी भी यूट्यूब वीडियो से म्यूजिक को पाने के लिए 4K वीडियो डाउनलोडर (4K Video Downloader) एप का इस्तेमाल कर सकते हैं। वैसे अगर किसी भी परिस्थिति में आपका 4K वीडियो डाउनलोडर एप काम नहीं करता है, तो फिर आप वीडियो की MP4 फाइल को डाउनलोड करने के लिए VLC Media Player का इस्तेमाल कर सकते हैं और फिर MP4 से ऑडियो को रिप (rip) कर सकते हैं। जैसे कि ज्यादातर वेब-बेस्ड डाउनलोडर या तो यूट्यूब से म्यूजिक डाउनलोड करने के काबिल नहीं हैं या फिर इतने ज्यादा लोकप्रिय नहीं हैं, तो फिर यूट्यूब से MP3s को डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट का इस्तेमाल करने से बचें। (YouTube se Music Download Kare)

  1. यूट्यूब पर से गाने कैसे डाउनलोड करें - yootyoob par se gaane kaise daunalod karen

    1

    4K वीडियो डाउनलोडर (Video Downloader) सेटअप फाइल को डाउनलोड और इंस्टॉल करें: आपके कंप्यूटर के वेब ब्राउज़र में https://www.4kdownload.com/products/product-videodownloader पर जाएँ, फिर पेज के बाँये तरफ Get 4K Video Downloader पर क्लिक करें। जैसे ही सेटअप फाइल डाउनलोड हो जाती है, फिर आपके कंप्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम के अनुसार ऐसा करें:

    • विंडोज (Windows) — सेटअप फाइल पर डबल-क्लिक करें, पूछे जाने पर Yes क्लिक करें और फिर स्क्रीन पर आने वाले सेटअप निर्देशों का पालन करें।
    • मैक (Mac) — सेटअप फाइल पर डबल-क्लिक करें, यदि जरूरत हो, तो इंस्टॉलेशन को वेरीफाई करें, 4K वीडियो डाउनलोडर एप आइकॉन को क्लिक और ड्रैग करके "Applications" फोल्डर पर ले आएँ और फिर स्क्रीन पर आने वाले निर्देशों का पालन करें।

  2. यूट्यूब पर से गाने कैसे डाउनलोड करें - yootyoob par se gaane kaise daunalod karen

    2

    आप जिस वीडियो को इस्तेमाल करना चाहते हैं, उस पर जाएँ: आपके कंप्यूटर के वेब ब्राउज़र में https://www.youtube.com/ से यूट्यूब पर जाएँ, फिर उस वीडियो को खोजें, या उस पर जाएँ, आप जिसके म्यूजिक को डाउनलोड करना चाहते हैं।

  3. यूट्यूब पर से गाने कैसे डाउनलोड करें - yootyoob par se gaane kaise daunalod karen

    3

    वीडियो के एड्रेस को कॉपी करें: आपके ब्राउज़र की विंडो में सबसे ऊपर मौजूद बार से वीडियो के पूरे एड्रेस को हाईलाईट करें, फिर इसे कॉपी करने के लिए Ctrl+C (विंडोज में) या Command+C (मैक में) दबाएँ।

  4. यूट्यूब पर से गाने कैसे डाउनलोड करें - yootyoob par se gaane kaise daunalod karen

    4

    4K Video Downloader को खोलें: या तो Start

    यूट्यूब पर से गाने कैसे डाउनलोड करें - yootyoob par se gaane kaise daunalod karen

    (विंडोज) या फिर Spotlight

    यूट्यूब पर से गाने कैसे डाउनलोड करें - yootyoob par se gaane kaise daunalod karen

    (मैक) क्लिक करें, फिर 4k video downloader लिखें और 4K Video Downloader सर्च रिजल्ट को क्लिक (या मैक में डबल-क्लिक) करें। अब आप देखेंगे कि एक छोटी सी 4K Video Downloader विंडो सामने आएगी।

    • यदि 4K Video Downloader ऑटोमेटिकली खुल जाए, तो फिर इस स्टेप को छोड़ दें।

  5. यूट्यूब पर से गाने कैसे डाउनलोड करें - yootyoob par se gaane kaise daunalod karen

    5

    Paste Link क्लिक करें: ये विंडो के ऊपरी-बाँये कोने में होगा।

  6. यूट्यूब पर से गाने कैसे डाउनलोड करें - yootyoob par se gaane kaise daunalod karen

    6

    वीडियो पार्सिंग (parsing) पूरा होने का इंतजार करें: अब जैसे ही 4K Video Downloader विंडो में क्वालिटी विकल्प दिखाई देने लगें, फिर आप आगे बढ़ सकते हैं।

  7. यूट्यूब पर से गाने कैसे डाउनलोड करें - yootyoob par se gaane kaise daunalod karen

    7

    ऑडियो एक्सट्रैक्शन (audio extraction) पर जाएँ: "Download Video" ड्रॉप-डाउन बॉक्स, जो विंडो के ऊपरी-बाँये तरफ होगा, को क्लिक करें, फिर सामने आने वाले ड्रॉप-डाउन मेन्यू से Extract Audio को क्लिक करें।

  8. यूट्यूब पर से गाने कैसे डाउनलोड करें - yootyoob par se gaane kaise daunalod karen

    8

    यदि जरूरत हो, तो ऑडियो फाइल टाइप को बदलें: वैसे तो डिफ़ॉल्ट MP3 फॉर्मेट सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली ऑडियो फाइल है, आप अगर MP4 को भी इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं, तो विंडो के ऊपरी-दाँये तरफ मौजूद ड्रॉप-डाउन बॉक्स से "Format" को क्लिक करके एक अलग फाइल फॉर्मेट चुन सकते हैं।

  9. यूट्यूब पर से गाने कैसे डाउनलोड करें - yootyoob par se gaane kaise daunalod karen

    9

    क्वालिटी चुनें: वैसे तो बाय-डिफ़ॉल्ट सर्वश्रेष्ठ क्वालिटी ही चुनी जाएगी, लेकिन यदि आप चाहें तो विंडो में मौजूद विकल्पों के सामने बाँये तरफ मौजूद बॉक्स को चेक करके, आपकी ऑडियो फाइल की क्वालिटी या बिटरेट (bitrate) को बदल सकते हैं।

  10. यूट्यूब पर से गाने कैसे डाउनलोड करें - yootyoob par se gaane kaise daunalod karen

    10

    सेव करने के लिए एक लोकेशन चुनें: विंडो में नीचे Browse क्लिक करें, फिर आप इस एक्सट्रेक्ट की हुई फाइल को जिस फोल्डर (जैसे कि, Desktop) पर सेव करना चाहते हैं, उसे चुनें और फिर Save क्लिक करें।

    • मैक में, आप इसकी जगह पर आपके चुनाव की पुष्टि के लिए Choose को क्लिक कर सकते हैं।

  11. यूट्यूब पर से गाने कैसे डाउनलोड करें - yootyoob par se gaane kaise daunalod karen

    11

    Extract क्लिक करें: ये विंडो में सबसे नीचे मौजूद होगा। ऐसा करते ही आपके वीडियो का ऑडियो आपके द्वारा चुने हुए फॉर्मेट में डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा। जैसे ही ये डाउनलोड खत्म होगा, आप आपकी इस फाइल को, आपके द्वारा चुनी हुई सेव लोकेशन पर पाएँगे।

    • डाउनलोड हुई फाइल को डबल-क्लिक करते ही, ये आपके कंप्यूटर के डिफ़ॉल्ट ऑडियो प्लेयर में प्ले होने लगेगी।

  1. यूट्यूब पर से गाने कैसे डाउनलोड करें - yootyoob par se gaane kaise daunalod karen

    1

    आप जिस वीडियो को इस्तेमाल करना चाहते हैं, उस पर जाएँ: आपके कंप्यूटर के वेब ब्राउज़र में https://www.youtube.com/ से यूट्यूब पर जाएँ, फिर उस वीडियो को खोजें, या उस पर जाएँ, आप जिसके म्यूजिक को डाउनलोड करना चाहते हैं।

  2. यूट्यूब पर से गाने कैसे डाउनलोड करें - yootyoob par se gaane kaise daunalod karen

    2

    वीडियो के एड्रेस को कॉपी करें: आपके ब्राउज़र की विंडो में सबसे ऊपर मौजूद बार से वीडियो के पूरे एड्रेस को हाईलाईट करें, फिर इसे कॉपी करने के लिए Ctrl+C (विंडोज में) या Command+C (मैक में) दबाएँ।

  3. यूट्यूब पर से गाने कैसे डाउनलोड करें - yootyoob par se gaane kaise daunalod karen

    3

    VLC मीडिया प्लेयर को खोलें: इस एप का आइकॉन एक नारंगी रंग की ट्रैफिक कोन की तरह दिखाई देगा।

    • यदि आपके पास में पहले से VLC नहीं है, तो आप इसे https://www.videolan.org पर जाकर, मुफ्त में पा सकते हैं।

  4. यूट्यूब पर से गाने कैसे डाउनलोड करें - yootyoob par se gaane kaise daunalod karen

    4

    एक नई नेटवर्क (Network) स्ट्रीम खोलें: नेटवर्क स्ट्रीम आपको वेब ब्राउज़र से किसी कंटेंट को VLC में प्ले करने की अनुमति देती है:

    • विंडोज (Windows) — Media क्लिक करें, फिर Open Network Stream... क्लिक करें।
    • मैक (Mac) — File क्लिक करें, फिर Open Network क्लिक करें।

  5. यूट्यूब पर से गाने कैसे डाउनलोड करें - yootyoob par se gaane kaise daunalod karen

    5

    यूट्यूब के वीडियो एड्रेस को पेस्ट करें: "Please enter a network URL" टेक्स्ट बॉक्स को क्लिक करें, फिर Ctrl+V (विंडोज में) या Command+V (मैक में) दबाएँ।

  6. यूट्यूब पर से गाने कैसे डाउनलोड करें - yootyoob par se gaane kaise daunalod karen

    6

    वीडियो को खोलें: विंडो में सबसे नीचे या तो Play (विंडोज) या फिर Open (मैक) क्लिक करें। ऐसा करते ही वीडियो पेज खुल जाएगा।

  7. यूट्यूब पर से गाने कैसे डाउनलोड करें - yootyoob par se gaane kaise daunalod karen

    7

    वीडियो के "Codec" पेज को खोलें: ये विकल्प आपके कंप्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम पर निर्भर करेगा:

    • विंडोज (Windows) — Tools क्लिक करें, फिर Codec Information क्लिक करें।
    • मैक (Mac) — Window क्लिक करें, फिर Media Information क्लिक करें।

  8. यूट्यूब पर से गाने कैसे डाउनलोड करें - yootyoob par se gaane kaise daunalod karen

    8

    "Location" फील्ड को कॉपी कर लें: विंडो में सबसे नीचे, आप एक लम्बा सा एड्रेस देखेंगे; आपको इसी एड्रेस को कॉपी करना है, इसके लिए ऐसा करें:

    • विंडोज (Windows) — "Location" टेक्स्ट फील्ड को राईट-क्लिक करें, फिर Select All क्लिक करें और फिर इस पर फिर से राईट-क्लिक करें और फिर Copy क्लिक करें।
    • मैक (Mac) — "Location" टेक्स्ट फील्ड को राईट-क्लिक (या Control-क्लिक) करें और फिर Open URL क्लिक करें।

  9. यूट्यूब पर से गाने कैसे डाउनलोड करें - yootyoob par se gaane kaise daunalod karen

    9

    आपके ब्राउज़र पर वीडियो को खोलें: किसी एक वेब ब्राउज़र में, विंडो में सबसे ऊपर मौजूद एड्रेस बार को क्लिक करें, एड्रेस बार में लिखे हुए किसी और टेक्स्ट को मिटा दें, फिर यूआरएल को पेस्ट करने के लिए Ctrl+V दबाएँ और फिर Enter दबाएँ। ऐसा करते ही वो वीडियो आपके ब्राउज़र में खुल जाएगा।

    • अगर आप मैक इस्तेमाल कर रहे हैं, तो फिर इस स्टेप को छोड़ दें।

  10. यूट्यूब पर से गाने कैसे डाउनलोड करें - yootyoob par se gaane kaise daunalod karen

    10

    वीडियो को डाउनलोड करें: आपके ब्राउज़र में वीडियो पर राईट-क्लिक करें, और फिर सामने आने वाले ड्रॉप-डाउन मेन्यू में Save video as क्लिक करें। अब वीडियो डाउनलोड होने लगेगा।

    • आपके ब्राउज़र की सेटिंग्स के अनुसार हो सकता है कि आपको पहले एक सेव लोकेशन चुनना पड़े और इसे डाउनलोड करने से पहले फाइल के लिए एक नाम एंटर करना पड़े।

  11. यूट्यूब पर से गाने कैसे डाउनलोड करें - yootyoob par se gaane kaise daunalod karen

    11

    यदि जरूरत हो, तो आपके VLC मीडिया प्लेयर को फिर से खोलें: आपने यदि VLC मीडिया प्लेयर को बंद कर दिया है; तो फिर आगे बढ़ने से पहले इसे फिर से खोल लें।

  12. यूट्यूब पर से गाने कैसे डाउनलोड करें - yootyoob par se gaane kaise daunalod karen

    12

    "Convert" मेन्यू में आपके इस डाउनलोड हुए वीडियो को खोलें: इसके लिए:

    • Media (विंडोज में) या File (मैक में) क्लिक करें।
    • ड्रॉप-डाउन मेन्यू में Convert / Save क्लिक करें।
    • File टैब क्लिक करें।
    • Add क्लिक करें फिर आपके डाउनलोड हुए वीडियो को चुनें और फिर Open या Choose क्लिक करें।

  13. यूट्यूब पर से गाने कैसे डाउनलोड करें - yootyoob par se gaane kaise daunalod karen

    13

    Convert / Save क्लिक करें: ये विंडो में सबसे नीचे मौजूद होगा।

  14. यूट्यूब पर से गाने कैसे डाउनलोड करें - yootyoob par se gaane kaise daunalod karen

    14

    प्रोफाइल को एक MP3 में बदल दें: "Profile" ड्रॉप-डाउन बॉक्स को क्लिक करें, फिर नीचे स्क्रॉल करें और फिर सामने आने वाले ड्रॉप-डाउन मेन्यू में Audio - MP3 क्लिक करें।

  15. यूट्यूब पर से गाने कैसे डाउनलोड करें - yootyoob par se gaane kaise daunalod karen

    15

    एक नाम और सेव लोकेशन चुनें: विंडो में नीचे Browse क्लिक करें, फिर फाइल के लिए एक नाम लिखें, आप जिस फोल्डर में इस ऑडियो फाइल को सेव करना चाहते हैं, उसे क्लिक करें और फिर Save क्लिक करें।

  16. यूट्यूब पर से गाने कैसे डाउनलोड करें - yootyoob par se gaane kaise daunalod karen

    16

    Start क्लिक करें: ये विंडो में सबसे नीचे मौजूद होगा। ऐसा करते ही आपकी फाइल का MP3 वर्जन, आपके द्वारा चुनी हुई लोकेशन पर सेव हो जाएगा।

    • जैसे ही ये कन्वर्ट हो जाती है, आप आपकी फाइल पर डबल-क्लिक करके इसे सुन सकते हैं।

  17. यूट्यूब पर से गाने कैसे डाउनलोड करें - yootyoob par se gaane kaise daunalod karen

    17

    VLC को फ़ोर्स क्विट करें: MP4 वीडियो को एक MP3 फाइल में कन्वर्ट करने की वजह से एक तरह की एरर पैदा होती है, जिसकी वजह से VLC बार-बार MP3 फाइल को ओवरराईट करता रहेगा। इस एरर को ठीक करने के लिए आप VLC को फ़ोर्स क्विट कर सकते हैं:

    • विंडोज (Windows) — Ctrl+ Shift+Esc को एक-साथ दबाएँ, Processes टैब में VLC को चुनें, VLC क्लिक करें और फिर निचले-दाँये कोने में End task क्लिक करें।
    • मैक (Mac) — Apple menu

      यूट्यूब पर से गाने कैसे डाउनलोड करें - yootyoob par se gaane kaise daunalod karen

      क्लिक करें, Force Quit क्लिक करें, VLC विकल्प को क्लिक करें, फिर Force Quit करें और पूछे जाने पर आपके निर्णय की पुष्टि करें।

सलाह

  • 4K वीडियो डाउनलोडर VEVO और अन्य म्यूजिक प्रोवाइडर्स के द्वारा वीडियो डाउनलोड करने पर लगाई हुई रोक को हटाने के लिए, एक अल्गोरिथम का इस्तेमाल करते हैं, तो इसी वजह से ये हमेशा ही यूट्यूब म्यूजिक को डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध रहते हैं।
  • यदि 4K Video Downloader किसी गाने को डाउनलोड नहीं कर पा रहा है, तो आपके द्वारा उसे डाउनलोड करने की पहली कोशिश के 12 घंटे के अंदर ही दोबारा इसे डाउनलोड करने की कोशिश कर लें।

चेतावनी

  • यूट्यूब से म्यूजिक डाउनलोड करना—भले ही व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए—भी गूगल (Google) के नियमों और शर्तों का उल्लंघन माना जाता है और हो सकता है कि इसे आपके क्षेत्र में गैर-कानूनी माना जाता हो।
  • डाउनलोड की हुई म्यूजिक को लाभ के लिए बाँटना भी गैर-कानूनी है।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,२७,०४५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?

यूट्यूब से गाना डाउनलोड कैसे किया जा सकता है?

वीडियो के एड्रेस को कॉपी करें: आपके ब्राउज़र की विंडो में सबसे ऊपर मौजूद बार से वीडियो के पूरे एड्रेस को हाईलाईट करें, फिर इसे कॉपी करने के लिए Ctrl + C (विंडोज में) या ⌘ Command + C (मैक में) दबाएँ। (मैक) क्लिक करें, फिर 4k video downloader लिखें और 4K Video Downloader सर्च रिजल्ट को क्लिक (या मैक में डबल-क्लिक) करें

यूट्यूब से वीडियो गैलरी में कैसे डाउनलोड करें?

यूट्यूब की वीडियो गैलरी में कैसे ले? आपको en.savefrom.net वाली वेबसाइट पर क्लिक करना है। अब आपके सामने आपकी मनपसन्द यूट्यूब video को डाउनलोड करने का option मिल जायेगा ,अब आपको download के option पर क्लिक करना है उसके बाद आपकी वीडियो आपके gallery में सेव हो जाएगी।

कोई भी गाना कैसे डाउनलोड करें?

सबसे पहले Gana.com वेबसाइट को ओपन करें।.
सर्च बॉक्स में अपना मनपंसद गाने का नाम डालकर सर्च करें।.
अब आपके सामने गानों की एक लिस्ट शो हो जाएगी।.
आप जिस क्वालिटी में गाना डाउनलोड करना चाहते हैं, उसे चुनें।.
अब डाउनलोड बटन पर क्लिक कर दें।.
कुछ ही सेकंड में आपका गाना डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।.

वीडियो में गाने डाउनलोड कैसे करें?

यू-ट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने के लिए आपको एक सॉफ्टवेयर जिसका नाम है फ्री यूट्यूब वीडियो डौन्लोडेर (free youtube video downloader) है, उसे डाउनलोड करना होगा। सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करने के उपरांत कॉपी किये गए यूआरएल को इस सॉफ्टवेयर में पेस्ट करें और डाउनलोड पर क्लिक करें